Posts

ब्रिज पर पोस्टर से यातायात विभाग हाशिए पर ? बन रहे मीम पर मीम ! memes on dewas bridge

Image
नवनिर्मित ब्रिज पर पोस्टर से यातायात विभाग पर क्यों कसे जा रहे तंज ? निर्माण से लेकर चालू होने तक विवाद ?   राहुल परमार, देवास । शहर के नवनिर्मित ब्रिज से विवादों की समाप्ति नही हो रही है। निर्माण से लेकर इसके चालू होने तक में ब्रिज विवादास्पद हो चुका है। पूर्व में इसके डिजाइन और निर्माण के स्थान को लेकर देवास के नेताओं और आसपास के व्यापारियों द्वारा विरोध किया गया। इसके बाद देवास के कांग्रेसियों ने इसका नाम जबरन ब्रिज तक रख दिया। यही नही इसके निर्माण के बाद भी कई दिनों तक इस ब्रिज का उद्घाटन नही किया गया। अब जब यह ब्रिज शुरु हो चुका है तो यहां दुर्घटनाओं का सिलसिला शुरु हो गया। इसके बाद प्रशासन ने देवास के रामनगर से बावड़िया तक बने इस ब्रिज पर दोपहिया वाहनों के चलने से रोक संबंधी पोस्टर लगा दिये।            इसके बाद तो देवास की जनता ने ब्रिज पर चौपाटी खोलने तक की बात कह दी, कोई यातायात विभाग को अप्रत्याशित गाली खाने वाला बना रहा है तो कोई ब्रिज पर हाथ ठेला चार पहिया बनाकर ले जाने वाले तंज कस रहा है। कुल मिलाकर देवास के यातायात विभाग को शहर की जनता ने हाशिए पर ले जाकर खड़ा कर दिया है। ह

लाडली बहना योजना के लिए मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली निकाली गई !

Image
देवास - 10 जून शनिवार को लाडली बहनो के खातो मे 1 हजार रूपये की राशि का वितरण जबलपुर से किया जावेगा। लाडली बहना को मुख्यमंत्री द्वारा राशि डाली जाने के उपलक्ष्य मे मुख्यमंत्री धन्यवाद रैली लाडली बहनो द्वारा नगर निगम के सहयोग से एक रैली सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर शहर के प्रमुख मार्गो से निकाली गई  इसे भी पढ़े -  10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June! जिसमे सैकडो लाडली बहनो ने रैली मे भाग लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराजसिह चौहान को रैली के रूप मे धन्यवाद प्रेषित किया गया। इसे भी पढ़े -  महापौर जनसुनवाई मे आवेदनो का हुआ त्वरित निराकरण ! Quick disposal of applications in Mayor's public hearing! इसे भी पढ़े -  लाडली बहना स्वीकृति पत्र वितरण को लेकर आयुक्त ने की समीक्षा ! Ladli Bahna Commissioner reviewed regarding the distribution of acceptance letters! इसे भी पढ़े -  नवनिर्मित ब्रिज पर आए दिन हो रही दुर्घटनाएं, डिवाइडर निर्माण को लेकर सौंपा आवेदन ! Accidents are happening on the newly constructed bridge, app

पर्यावरण पखवाड़े के तहत पौधारोपण किया ! Planted saplings under Environment Fortnight!

Image
देवास - विश्व पर्यावरण दिवस से चल रहे पर्यावरण पखवाड़े के अंतर्गत शासकीय अध्यापक शिक्षा महाविद्यालय के  छात्र अध्यापकों और डाइट प्राचार्य राजेंद्र सक्सेना  के मार्गदर्शन में पर्यावरण पखवाड़े के तहत दिनांक 9 जून 2023 को शंकरगढ़ की पहाड़ी पर लगभग 500 पौधे लगाए गए   ।  पर्यावरण संरक्षण हेतु शासकीय अध्यापक महाविद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक बनवारीलाल बैरागी,दीपक पाटीदार,मेघा पवार,अनिल जाधव कार्यालय प्रमुख राजेंद्र शाह ,अभिजीत सिंह बेस,  साक्षरता मिशन के जिला समन्वयक शेलेष पाटीदार, ,कल्पना  कस्तूरे ,निशा शिर्के महाविद्यालय के छात्र  अध्यापक जितेंद्र सिंह बघेल, जितेंद्र देथलिया,अशोक राठोर,उमेश सिंह खिंची,अश्विन मिश्रा,संजय सिंह गुर्जर,  इसे भी पढ़े -  हाटपिपल्या थाने पर बाल मित्र कक्ष का शुभारंभ हुआ ! राजेंद्र अंसल,जीवन पटेल,बंसती मंडलोई, बबीता करवाड़िया,अनुसूया कुराडिया,रीना पटेल, ज्योति कलम, कर्मा परमार, विजेन्द्र शर्मा, संगीता बैरागी, इंदु बारेला,सहित लगभग 200 छात्र छात्राओं ने शंकरगढ़ की पहाड़ी पर वृहद वृक्षारोपण कर पर्यावरण पखवाड़े के तहत यह संकल्प लिया है कि पूरी पहाड़ी को हरा भरा बनाना है औ

जाट शिवसेना बागली-हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी नियुक्त !

Image
देवास।  रेस्ट हाउस में युवा शिवसेना प्रदेशाध्यक्ष अनुराग सोनार की अध्यक्षता में शिवसेना की बैठक आयोजित की गई। जिसमें नई जिम्मेदारियां दी गई, जिला स्तर पर कई अहम निर्णय लिए गए। जिसमे शिवसेना जिला उपाध्यक्ष दशरथ जाट को हाटपिपलिया बागली विधानसभा क्षेत्र का प्रभारी नियुक्त किया। शिवसेना राष्ट्रीय अध्यक्ष मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे, राष्ट्रीय महासचिव विधायक कैप्टन अभिजीत अडसूल, शिवसेना युवा सांसद श्रीकांत शिंदे, युवा शिवसेना राष्ट्रीय महासचिव पुर्वेश प्रताप सरनाईक, मध्यप्रदेश प्रभारी सुरेश गुर्जर, मध्यप्रदेश अध्यक्ष राजीव चतुर्वेदी, युवा शिवसेना प्रदेश अध्यक्ष अनुराग सोनार के निर्देश पर शिवसेना जिलाध्यक्ष  सुनील वर्मा ने दशरथ जाट को नियुक्ति पत्र प्रदान कर जिम्मेदारी दी।  इसे भी पढ़े -  हाटपिपल्या थाने पर बाल मित्र कक्ष का शुभारंभ हुआ ! जाट की नियुक्ति पर शिवसेना ग्रामीण जिलाध्यक्ष ठा. श्रवण सिंह बैस, जिला संयोजक कृष्णाराव परखे, युवासेना जिलाध्यक्ष तरुण देशमुख, शहर प्रभारी लालू डांगी, जिला उपाध्यक्ष शेरसिंह परमार, जिला महामंत्री संजू भाटी, जिलामंत्री विनोद पटेल, ग्रामीण जिला उपाध्यक्ष लखन टिपा

हाटपिपल्या थाने पर बाल मित्र कक्ष का शुभारंभ हुआ !

Image
हाटपिपल्या संजू सिसोदिया - पुलिस विभाग और जन साहस संस्था के संयुक्त प्रयासों से हाटपिपलिया थाना परिसर में बाल मित्र कक्ष और महिला ऊर्जा डेस्क का शुभारंभ हुवा जिसमे मुख्य अतिथि  SDOP संजीव मुले थे मुले सर ने फीता काट कर बाल मित्र थाने का शुभारंभ किया और उन्होंने  बताया कि बाल मित्र कछ में बच्चो से संबंधित प्रत्येक मामले देखे जाएंगे बच्चो की काउसलिंग  की जाएगी  बच्चो में किसी भी तरह का भय का माहौल न हो,   इसके बाद में थाना प्रभारी श्री सज्जन मुकाती ने बाल मित्र कक्ष के बारे में बताया कि बच्चो और महिलाओं के पुनर्वास और उनकी सुरक्षा भी बहुत जरूरी है जन साहस संस्था  के साथ  में और भी बच्चो को मदद करेंगे ।  इसे भी पढ़े -  11 गांव के 1145 घरेलू विधुत उपभोक्ताओं की विधुत सप्लाई सुचारू रूप से चालू की गई ! जन साहस संस्था के जिला समन्वयक दिनेश राठौर ने कार्यक्रम का संचालन किया और जन साहस संस्था किस तरह से आगे भी बच्चो के हित में काम करेगी उसको लेके बताया गया ।रीना डोंगरे ने जन साहस के बारे में बताया गया और हम बेहतर क्या कर सकते है उसको लेके उन्होंने अपने सुझाव बताए, बाल मित्र कक्ष में जन साहस संस

11 गांव के 1145 घरेलू विधुत उपभोक्ताओं की विधुत सप्लाई सुचारू रूप से चालू की !

Image
 सोनकच्छ संभाग के वितरण केन्द्र टोंकखुर्द में बिजली कर्मचारियों व STC टीम द्वारा देर रात तक कार्य कर विद्युत आपूर्ति की! देवास - सोनकच्छ संभाग के वितरण केन्द्र टोंकखुर्द के बिजली कर्मचारियों व STC टीम द्वारा देर रात 2 बजे तक कार्य कर विद्युत आपूर्ति की गई। विद्युत कम्पनी की तत्परता से तेज हवा तूफान से 33 kv के टूटे 3 पोल रात्रि में ही बदले। अधीक्षण यंत्री आरसी जैन ने बताया कि 08 जून को शाम को 5 बजे आए तेज तूफान ने 33 केवी टोंकखुर्द फीडर के 3 पोल ग्राम बर्दू के पास टूट गए थे।  इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से बना प्रदेश में उत्सवी माहौल ! जिससे 11 गांव के 1145 घरेलू विद्युत उपभोक्ताओं की विधुत सप्लाई बाधित हुई थी। संभाग प्रभारी आनंद अहिरवार ने देवास एसटीसी कार्यपालन यंत्री आरपी सिंह के साथ आपसी सामंजस्य स्थापित कर रात में ही पोल भिजवाए गए। जिसको टोंकखुर्द वितरण केंद्र कर्मचारियों द्वारा रात में ही आंधी तूफान के दौरान ही पोल खड़े करके 11 गांव के 1145 घरेलू विधुत उपभोक्ताओं की विधुत सप्लाई सुचारू रूप से चालू की गई और गर्मी से राहत दी गई। इसे भी पढ़े -  माता टेकरी पर 50 पौधों

मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना से बना प्रदेश में उत्सवी माहौल !

Image
देवास - मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बहन-बेटियों की बेहतरी के लिए प्रतिबद्धता मन,वचन और कर्म से निरंतर प्रकट होती है। महिलाओं के जीवन की कठिनाइयों और हीनता की स्थिति को जिस असाधारण संवेदनशीलता से मुख्यमंत्री श्री चौहान ने महसूस किया, वह अहसास सिम्पैथी (सहानुभूति) से बढ़ कर एम्पैथी (आत्मानुभूति) के स्तर को स्पर्श करता है। इस वेदना और तड़प से उपजे महिलाओं का जीवन बदलने के भाव की अभिव्यक्ति मुख्यमंत्री श्री चौहान के इन शब्दों में होती है- "मैं बहन- बेटियों के सारे आँसू पी जाना चाहता हूँ। मैं चाहता हूँ कि उनका जीवन सुख- आनंद और प्रसन्नता से भरा हो, उन्हें आगे बढ़ने के सारे मौके मिलें।" रोजमर्रा के जीवन की छोटी-मोटी जरूरतों और मन की इच्छा का खर्चा, बहनें बिना चिक-चिक, बिना रोका-टोकी और बिना कठिनाई के कर सकें, इसीलिए उन्हें हर महीने 1000 रूपए उपलब्ध कराने के लिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना आरंभ की गई। श्री चौहान कहते हैं कि " यह मेरे दिल से निकली योजना है।" बहनों को दिए इस पैसे से उनका आत्म-सम्मान भी बढ़ेगा और आत्म-विश्वास भी। निश्चित ही योजना की यह राशि परिवार के कल्याण