Posts

बैंक नोट मुद्रणालय से सेवानिवृत्त होने पर मालवीय का डॉ. अंबेडकर उद्यान विकास समिति ने किया सम्मान !

Image
देवास।  नूतन नगर स्थित डॉक्टर अंबेडकर उद्यान में डॉक्टर अंबेडकर उद्यान विकास समिति द्वारा अनुसूचित जाति, जनजाति, पिछड़ा वर्ग कर्मचारी संघ बैंक नोट मुद्रणालय महासचिव गंगाराम मालवीय का सेवानिवृत्ति पर स्वागत व सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मालवीय ने इस उपलक्ष्य में डॉक्टर अंबेडकर उद्यान द्वार पर प्रकाश हेतु दो एलईडी व दो पोल भेंटकर पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मालवीय एवं भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी पंकज वर्मा ने बाबा साहब डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर किया। तत्पश्चात दीप प्रज्वलन व बुद्ध वंदना गणेशराम मड़ामे व रामचंद्र चौकीकर द्वारा की गई। भारतीय संविधान की प्रस्तावना का वाचन भीम आर्मी जिलाध्यक्ष एड. हीरो सोलंकी ने किया। इसे भी पढ़े -  राज्य स्तरीय सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता एवं रैफरी सेमिनार का आयोजन सम्पन्न ! मालवीय का शाल, साफा-श्रीफल भेंट कर व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत और सम्मान किया गया। समारोह का संचालन अजय रेकवाल ने किया। मालवीय के सेवाकाल के सफर पर प्रकाश डालते हुए डॉ. अंबेडकर उद्यान विकास समिति के संस्थापक बाबूलाल रेकवाल, संस्थापक सदस्

माता टेकरी पर 50 पौधों का वरिष्ठजनों ने किया रोपण, दर्शनार्थियों को पौधारोपण हेतु किया प्रेरित !

Image
देवास।  वरिष्ठ नागरिक संस्था एवं पेंशनर्स एसोसिएशन द्वारा संयुक्त रूप से पर्यावरण पखवाड़ा अंतर्गत चामुण्डा माता टेकरी पर वृहद पौधारोपण अभियान चलाया गया। देवास जिले में 20 जून तक पौधारोपण का अभियान चलाया जा रहा है। जिलेभर में प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि पौधारोपण कर अधिक से अधिक पौधा लगाने की अपील कर रहे है। इसी के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिक संस्था एवं पेंशनर्स एसोसिएशन के वरिष्ठ सदस्यों ने विश्व प्रसिद्ध माता टेकरी पर 50 प्रजातियों के औषधीय, छायादार एवं फलदार पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया। साथ ही दर्शनार्थियों से अधिक मात्रा में पौधे लगाने की अपील की।  इसे भी पढ़े -  राज्य स्तरीय सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता एवं रैफरी सेमिनार का आयोजन सम्पन्न ! वरिष्ठ नागरिक संस्था अध्यक्ष ओ.पी. पाराशर एवं पेंशनर्स एसोसिएशन अध्यक्ष गंगासिंह सोलंकी ने कहा कि पर्यावरण पखवाडा में अधिक से अधिक नागरिक पौधा रोपण करें। अभियान के सफल क्रियान्वयन में सभी नागरिकों की भूमिका अहम रहेगी। सभी नागरिक पौधा रोपण कर देवास को हर भरा बनाने में सहयोग प्रदान करे। इस अवसर पर संस्था संवरक्षक डॉ. एम.व्ही. भाले,

खेलो इंडिया के लिए भुवनेश्वर एवं सीनियर नेशनल पुणे के लिए रग्बी टीमें रवाना !

Image
देवास।  भुवनेश्वर (ओडिशा) में 9 से 12 जून तक आयोजित होने वाले खेलों इंडिया अनुसूचित जनजाति खेल के लिए मध्यप्रदेश की रग्बी महिला और पुरुष टीम एवं पुणे (महाराष्ट्र) में 9 से 10 जून तक आयोजित होने वाले सीनियर नेशनल रग्बी चैंपियनशिप के लिए मध्यप्रदेश की महिला टीम रवाना। रग्बी फुटबॉल एसोसिएशन मध्यप्रदेश सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि 29 मई से 1 जून तक भोपाल में आयोजित हुए प्री नेशनल केम्प से चयनित खिलाड़ी किट यूनिवर्सिटी भुवनेश्वर (ओडि़शा) में 9 से 12 जून तक आयोजित होने वाले खेलो इंडिया अनुसूचित जनजाति खेल में मध्यप्रदेश की महिला और पुरुष रग्बी टीम प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगी। इसे भी पढ़े -  मुख्यमंत्री चौहान का लाड़ली बहना के नाम से भेजे गये संदेश का किया वाचन ! वहीं रग्बी इंडिया द्वारा पुणे (महाराष्ट्र) में 9 से 10 जून तक आयोजित सीनियर नेशनल में मध्यप्रदेश की महिला टीम पुणे रवाना हुई। मध्यप्रदेश रग्बी टीम में शामिल खिलाडिय़ों में खेलो इंडिया पुरुष टीम में संजय बंडोड, निमिष कटारे, सूरज बामनिया, लालू मनसारे, राहुल मोरे, समीर इरपाचे, विकास मीणा, तरुण धुर्वे, मुकेश उईके, सारांश उईके, रितेश

विवाह सहायता योजना से काशीराम को बेटी प्रभा की शादी के लिए मिली 51 हजार रूपये की राशि !

Image
राशि मिलने पर काशीराम ने प्रधानमंत्री श्री मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री चौहान को दिया धन्यवाद देवास - राज्य शासन द्वारा संचालित म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल अंतर्गत विवाह सहायता योजना जो कि गरीब एवं मजदूर वर्ग के कल्याण हेतु विशेष ध्यान दिया जा रहा है गरीब एवं मजदूर वर्ग को अधिक से अधिक शासन की लाभान्वित योजनाओं का लाभ मिले। इन्हीं योजनाओं मे श्रम विभाग अंतर्गत म.प्र. भवन एवं अन्य संनिर्माण कर्मकार कल्याण मण्डल की विवाह सहायता योजना में श्रमिक वर्ग के व्यक्तियों को लाभ मिल रहा है। इसे भी पढ़े -  ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ज्ञापन सौंपा !  इस योजना के माध्यम से देवास निवासी श्रमिक काशीराम वर्मा को अपनी बेटी प्रभा की शादी के लिए 51 हजार रूपये की सहायता राशि प्राप्‍त हुई है। जिससे वे तथा उनका पूरा परिवार बहुत खुश है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को ह्दय से धन्यवाद दे रहे हैं। श्रमिक काशीराम ने बताया कि वे श्रमिक होकर भवन निर्माण कार्य मे मजदूरी करते है तथा जो मजदूरी प्राप्त होती है उससे अपने पूरे परिवार का पालन-पो

ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर ज्ञापन सौंपा !

Image
संजू सिसोदिया - मनापिपलिया के ग्रामीण जनों ने गुरुवार को जनपद पंचायत कार्यालय बागली में मुख्य कार्यपालन अधिकारी के नाम ज्ञापन सौंपा ।  जनपद पंचायत कर्मचारी सतीश नागर को ज्ञापन सोपते हुए ग्रामीणों ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत लाभान्वित होने के लिए हमारे द्वारा ग्राम पंचायत मना पिपलिया आवेदन दिए गए थे, लेकिन कई माह बीतने के बाद भी अभी तक उपरोक्त योजना का लाभ नहीं मिल पाया है ।  इसे भी पढ़े -  राज्य स्तरीय सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता एवं रैफरी सेमिनार का आयोजन सम्पन्न ! गत माह हमें बताया गया था कि प्रधानमंत्री आवास की सूची में नाम आ चुके हैं ।  मकान तोड़ लीजिए अब बारिश का समय आ गया, लेकिन अभी तक किसत नही डाली गई अब हम कहां रहे ।  ग्रामीण जनों ने मांग करते हुए कहा कि हमें बारिश के पूर्व प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिले ताकि हम पक्का घर बना सके। इस दौरान जितेंद्र परमार बिजेंद्र मालवीय, जगदीश मेहरबान, सुनील मेहरबान महेंद्र धाकड़ दयाराम आदि लोग शामिल हुए । इसे भी पढ़े -  भाजपा अजा मोर्चा जूनियर मंडल की बैठक में हुई पदाधिकारियों की नियुक्ति ! इसे भी पढ़े -  10 जून को जबलपुर

राज्य स्तरीय सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता एवं रैफरी सेमिनार का आयोजन सम्पन्न !

Image
  देवास बना ओवर ऑल चैंपियन देवास। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के तत्वाधान में होशंगाबाद जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा दिनाक 6 और 7 जून को सी.एम.राइस हॉल पंचमढ़ी में नवी राज्य स्तरीय सीनियर पेंचक सिलाट प्रतियोगिता एवम रैफरी सेमिनार का आयोजन किया गया। इसे भी पढ़े -  भाजपा अजा मोर्चा जूनियर मंडल की बैठक में हुई पदाधिकारियों की नियुक्ति ! पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्य प्रदेश के अध्यक्ष अबरार अहमद शेख व महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि इस प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश के देवास, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, शिवपुरी, रायसेन, विदिशा, सीहोर, जबलपुर,सतना,रीवा, बालाघाट, खंडवा, ग्वालियर, होशंगाबाद, 15 जिलों के 140 खिलाडियों ओर रेफरियो ने भाग लिया। इसे भी पढ़े -  10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from Jabalpur on 10th June! इस प्रतियोगिता में देवास जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन के सीनियर खिलाड़ियों ने भाग लेकर 12 स्वर्ण पदक जीतकर ओवरऑल चैंपियन का खिताब जीता। इस प्रतियोगिता में देवास के खिलाडियों ने अपना शानदार प्रदर्शन कर आने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता म

भाजपा अजा मोर्चा जूनियर मंडल की बैठक में हुई पदाधिकारियों की नियुक्ति !

Image
देवास। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी अजा मोर्चा जूनियर मंडल की बैठक अध्यक्ष प्रेम बालोदिया के नेतृत्व में मंडल कार्यालय पर संपन्न हुई। बालोदिया ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं बचा है। हमें तन मन से लगना है और जन-जन तक पहुंचकर शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को पहुंचाना है। चुनाव से पहले कई चुनौती आएगी, उनसे हमें लड़कर देवास में पुनः भाजपा का परचम लहराना है।  इसे भी पढ़े -  नेपाल से स्वर्ण पदक जीतकर आई खिलाड़ी मानवी बैरागी का किया सम्मान ! विधायक गायत्रीराजे पवार, जिलाध्यक्ष राजीव खण्डेलवाल की अनुशंसा एवं जूनियर मंडल महामंत्री गणेश पटेल, सीनियर मंडल महामंत्री संतोष पंचोली, जूनियर मंडल अध्यक्ष सचिन जोशी व अनुसूचित जाति मोर्चा जिलाध्यक्ष संजय दायमा की सहमति पर अजा मोर्चा जूनियर मंडल में पदाधिकारियों की घोषणा की गई, जिसमें कार्यालय मंत्री रितेश चौहान, नगर मंत्री राजा बामनिया एवं मीडिया प्रभारी राकेश मालवीय को नियुक्त किया गया।  इसे भी पढ़े -  10 जून को जबलपुर से होगा लाडली बहना का लाईव प्रसारण ! Ladli Bahna will be telecast live from