Posts

पितृो की सेवा के बगैर दानवीर कर्ण को भी नहीं मिली थी स्वर्ग में जगह - जोशी

Image
 श्राद्ध पक्ष विशेष - श्राद्ध पक्ष की पूर्णिमा पर  हुआ सामूहिक पिंडदान एवं अपने पूर्वजों को लिया श्राद्ध मे।  भारत सागर न्यूज/भौंरासा निप्र/चेतन यादव - नगर में बाबा भवॅरनाथ मंदिर प्रागंण में श्राद्ध पक्ष के चलते अपने पूर्वजो को याद करते हुए सभी समाज के लोगो ने सामुहिक पिंडदान किया। यह पिंडदान अपने पूर्वजो की आत्माओ की शांति के लिए 3,5 या 7 वर्ष में अपनी श्रृद्वा अनुसार किया जाता है। माना जाता है कि इसमें लोगो को अपने पूर्वजो के प्रति आस्था एंव संस्कृति के अनूरूप यह कार्य करना पड़ता है। पुरानी मान्यताओ व परम्पराओ के अनुसार यह श्राद्ध पक्ष अपने पितृो की याद में 16 दिन तक लोग उन्हे धूप ध्यान पूजन पाठ कर उन्हे प्रसन्न करने के लिये किया करते है और मान्यता रखते है कि उनके पूर्वज प्रसन्न होकर उन पर दया दृष्टी बनाये रखे। इसी में एक पुरानी मान्यता बताते हुए पंडित मनोज जोशी परसाई महाराज ने बताया कि जब दानवीर कर्ण की मृत्यु हुई थी तो उन्हें नर्क लोग भेजा गया था। तब उनके द्वारा भगवान से वार्तालाप कर पूछा गया था कि मैंने मेरी जिंदगी भर जितनी भी धन दौलत कमाई दान किया है। मुझसे बड़ा दानवीर धरती पर कोई

विकास रथ गांव-गांव प्रदर्शित कर रहे है महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना, कृषि, स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - शासन द्वारा देवास जिले में भ्रमण के लिए भेजे गए विकास रथ प्रतिदिन निर्धारित रूट अनुसार शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे है। विकास रथ जिले के ग्रामों में भ्रमण कर रहे है। विकास पर केन्द्रित फिल्म दिखाई गई। विकास रथ “विकास किया है, विकास करेंगे”थीम पर जिले में गांवों का भ्रमण कर शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास गतिविधियों का एलईडी के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर रहे है। इसे भी पढे -  गांधी जयंती पर ठा. विजय बहादुर सिंह राठौड़ जयपुर में होंगे सम्मानित।      जिले के विभिन्न ग्रामों में विकास रथ लगातार भ्रमण कर रहे है तथा एलईडी के माध्यम से शासन की योजनाओं की जानकारी दे रहे है। गांवों के भ्रमण दौरान विकास रथ मध्य प्रदेश तब और अब, मध्य प्रदेश में महिला सशक्तिकरण, लाड़ली बहना सेना, कृषि, सिंचाई, स्वयं सहायता समूह, मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना पर आधारित वीडियो फिल्में भी प्रदर्शित की जा रही है। इसे भी पढे -  जिला योग आयोग का गठन, अनंत जोशी बने समिति अध्यक्ष। इसे भी पढे -  पवार राज्य स्तरीय विनय उजाला सम्मान से सम्मा

पवार राज्य स्तरीय विनय उजाला सम्मान से सम्मानित।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - इंदौर के जाल सभाग्रह में आयोजित राज्य स्तरीय विनय उजाला सम्मान समारोह में समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए देवास नगर पालिका निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर और युवालेखक अमित राव पवार को सम्मानित किया गया। श्री पवार ने बताया कि प्रदेशभर से अलग-अलग बारह कैटेगरी में सैकड़ो आवेदन गत दो माह पूर्व चयनित किये गए थे।उनमे से कुछ लोगो का चयन प्रक्रिया के माध्यम हुआ। जिसमें  मेरा चयन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश के ग्रहमंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा जी, विशेष अतिथि इंदौर महापौर पुष्पमित्र भार्गव जी एवं वीरेंद्र मिश्रा जी थे।  इसे भी पढे -  गांधी जयंती पर ठा. विजय बहादुर सिंह राठौड़ जयपुर में होंगे सम्मानित। पवार को रक्तदान, स्वास्थ्य एवं पर्यावरण जागरूकता अभियान, कोरोना काल में सेवा कार्य, स्वच्छता में लागतार जागरूकता फैलाने के लिए, मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के माध्यम से आओ बनाए मध्यप्रदेश मे सक्रिय भूमिका, शिक्षा, खेल, निर्धन बच्चों की मदद आदि में संलग्न पवार को भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त मानव अधिकार ब्यौरों द्वारा पूर्व में सम्मानित किया जा

गांधी जयंती पर ठा. विजय बहादुर सिंह राठौड़ जयपुर में होंगे सम्मानित।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  मास्टर सेफ ऑफ रॉयल रेसिपीज द्वारा अपनी पाक कला के माध्यम से स्वादिष्ट, स्वास्थ्य वर्धक व्यंजनों का सृजन करने में माहिर एवं मिट्टी के श्री गणेश जी की मूर्ति का स्वयं निर्माण करने के उत्कृष्ट प्रदर्शन कार्य पर ठाकुर विजय बहादुर सिंह राठौड़ को जयपुर में संस्था श्री सत्य इंदिरा फाऊंडेशन द्वारा सम्मानित किया जाएगा। राठौड़ को महात्मा गांधी जयंती के अवसर पर 2 अक्टूबर को सम्मानित किया जाएगा। इसे भी पढे -  वातावरण शुध्द होगा इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों से - आनंद परमार राठौड एक मल्टी टैलेंट व्यक्तित्व के धनी है जो संगीत, लेखन एवं मंच संचालन के क्षेत्र में भी अपनी अहम भूमिका निभाते आ रहे है। व्यावसायिक रूप से एलआईसी ऑफ इंडिया में चीफ लाइफ इंश्योरेंस एडवाइजर के रूप में अपने अर्धशतक अभिकर्ताओं के टीम (युवाओं को रोजगार प्रदान किया। साथ ही श्री राठौड़ अप्रदर्शित समाजसेवी के रूप में भी समर्पित भाव से अपना कर्तव्य निभाते है। इसे भी पढे -  अभियोजन अधिकारी-कर्मचारीगण ने पर्यावरण जागरूकता के लिये मिट्टी की शपथ ली। इसे भी पढे -  आज से होगा वीर शहीदों के नाम का विष्णु सहस्त्रनाम पाठ।

जैन धर्म एक पुर्ण विज्ञान है, तप का अनुमोदन धर्म लाभ प्रदान करता है - पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार

Image
भारत सागर न्यूज/आष्टा - आत्म कल्याण के लिए धर्म के अनुपालन में त्याग , तपस्या और व्रतों को अंगीकार करके जैन समाज हमे प्रेरणा प्रदान करता है । पूज्य आर्यिका माँ विज्ञान मति माता जी की शिष्या आर्यिका चरणमति माताजी के संघस्थ सानिध्य में जैन समुदाय में अभूतपूर्व धर्म  प्रभावना देखने को मिली । जैन समाज के पर्युषण पर्व में यह देखने को भी मिला कि त्याग के लिए भी उत्साह और उत्सव का वातावरण निर्मित हो सकता है । यह कहा जाता है कि तपस्चर्या के अनुमोदन से भी धर्म लाभ प्राप्त होता है हम इस लाभ को लेने के लिए लालायित हैं । जैन धर्म के विज्ञान को समझ कर तदनुरूप आचरण की सदैव भावना रहती है। मैँ पावन वर्षा योग और पर्युषण पर्व के बीच जैन श्रावक श्राविकाओं के तप और त्याग की अनुमोदना करता हूँ तथा विगत वर्ष में हुई ज्ञात अज्ञात त्रुटियों के लिए समाजजन से क्षमा याचना करता हूँ।  इसे भी पढे -  वातावरण शुध्द होगा इलेक्ट्रॉनिक गाड़ियों से - आनंद परमार यह उद्गार मध्यप्रदेश कांग्रेस के महासचिव तथा पूर्व नपाध्यक्ष कैलाश परमार ने श्री पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन मन्दिर किला पर तपस्वियों के सामूहिक पारणा तथा क्षमा पर्व के