Posts

नेपाली समाज ने सम्पूर्ण भारतवर्ष में मिठास घोल दी- सांसद ललवानी

Image
गोरखाली समाज के दशहरा मिलन एवं टिका समारोह में सांसद, विधायक सहित सर्वसमाज के प्रतिनिधि हुए शामिल।  भारत सागर न्यूज/देवास।  भारत और नेपाल के रिश्ते आज के नहीं, बल्कि सदियों पुराने है। अब ये रिश्ते और भी मजबूत होते जा रहे है। भारत के प्रत्येक हिस्से में नेपाली समाज के लोग निवास करते है। नेपाली समाज शकर की तरह है जो दूध में घूलते ही मिठास छोड़ देती है। नेपाली समाज ने भारत में ऐसी ही मिठास घोल रखी है। उक्त बात गोरखाली (नेपाली) समाज द्वारा दशहरा मिलन, टीका व आशीर्वाद समारोह में इंदौर सांसद शंकर ललवानी ने कहीं। कार्यक्रम की अध्यक्षता देवास विधायक गायत्रीराजे पवार ने की। विशेष अतिथि के रूप में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, योगगुरू राजेश बैरागी, केशशिल्पी निगम अध्यक्ष नंदकिशोर वर्मा, राष्ट्रीय कवि शशिकांत यादव, श्री इशबासरकर उपस्थित थे। विजय ज्योति एकेडमी में गोरखाली समाज द्वारा आयोजित दशहरा मिलन समारोह की शुरूआत अतिथियों ने भगवान राम दरबार के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की। इसे भी पढे -  आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार

भव्य सुंदरकांड व पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया।

Image
भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव - भौरासा बस स्टैंड स्थित न्यू लाइंस क्लब द्वारा नवरात्रि में गरबा प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। नवरात्रि के नो ही दिन बालिकाएं माता रानी की भक्ति में लीन नजर आई। न्यू लायंस क्लब द्वारा रविवार को भव्य सुंदरकांड व पुरुस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया, जिसमे गरबा करने वाली बालिकाओं को उपहार स्वरूप पुरुस्कार वितरण किया गया। सुंदरकांड समापन के पश्चात् भव्य आरती व प्रसादी का वितरण किया गया।  इसे भी पढे -  आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार इसे भी पढे -  बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक।

सच्चे सतगुरु के बिना किया गया दान भी व्यर्थ रहता है - सन्त रामपाल महाराज

Image
भारत सागर न्यूज/देवास/संजू सिसोदिया - देवास जिले की तहसील सतवास के ग्राम बेडगांव में रविवार को LED के माध्यम से हाटपिपल्या,कन्नौद, खातेगांव, सतवास, उदयनगर 5 तहसीलों का तहसील स्तरीय सत्संग कार्यक्रम संपन्न हुआ। LED के माध्यम से संत रामपाल जी महाराज के प्रवचनों को दिखाया गया, जिसमे सैकडो श्रद्धालु सत्संग सुनने पहुंचे सत्संग में संत रामपाल जी महाराज ने युवा पीढ़ी में बढ़ते नशे व समाज में फैला पाखंडवाद पर जोर दिया।  इसे भी पढे -  बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक। शुभ संदेश मानव जाति को सुनाया सन्त रामपाल जी महाराज ने अपने प्रवचनों में धर्म शास्त्रों को आधार बता कर मानव को संदेश दिया कि शास्त्र अनुकूल भक्ति से ही मनुष्य की मुक्ति सभव है सत्संग के पश्चात सत्संग सुनने आए श्रद्धालुओं को "ज्ञान गंगा" नामक पवित्र पुस्तक वितरित की गई जिस पुस्तक को पड़ने से आज लाखों लोग सुखी जीवन जी रहे है। अधिक जानकारी के लिए Play Store से   Sant Rampal Ji Maharaj App Download  करना न भूलें। इसे भी पढे -  आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर ब

Yes Bank स्टॉफ ने रोपे सौ फलदार पौधे।

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास/मोहन वर्मा ।  यस बैंक की देवास शाखा द्वारा सहयोगी संस्था संकल्प सेतु के साथ मिलकर औद्योगिक शेत्र में सौ से अधिक फलदार पौधों का रोपण किया गया। पौधारोपण के साथ स्टाफ के कर्मचारियों द्वारा इनके संरक्षण का संकल्प भी लिया गया ।           बैंक के शाखा प्रबंधक नीलेश सूर्यवंशी ने बताया कि  सामाजिक सरोकार के तहत बेहतर पर्यावरण के लिए  समस्त स्टाफ द्वारा एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज द्वारा मेंटेन किए जा रहे। पर्यावरण पार्क में सौ से अधिक पौधों का रोपण किया गया। बैंक स्टॉफ द्वारा इस अवसर पर इन पौधों को आगामी तीस वर्षों तक संरक्षित करने और देखरेख करने का संकल्प भी लिया गया। इसे भी पढे -  बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक       इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार और समाजसेवी मोहन वर्मा, उद्योगपति संजय तलाटी, संस्था एक्ट ईव फाउंडेशन के किशोर असनानी के साथ बैंक के अनुराग सोनी, शुभम द्विवेदी, मोक्ष जैन, मोहित राठौड़, प्रगति रघुवंशी तथा अंकित चौहान उपस्थित थे । इसे भी पढे -  बेयरलॉकर उद्योग के नए प्लांट का शुभारंभ, उद्योग ने अपनी स्थापना के 200 वर्ष किये पूरे।

बेयरलॉकर उद्योग के नए प्लांट का शुभारंभ, उद्योग ने अपनी स्थापना के 200 वर्ष किये पूरे।

Image
भारत सागर न्यूज/देवास । शहर के जाने माने उद्योग बेयरलॉकर लिमिटेड के नए प्लांट का शुभारंभ विगत दिवस हुआ । कम्पनी ने इसी वर्ष अपनी स्थापना के दो सौ वर्ष पूरे किए है । कम्पनी के इस नए प्लांट के शुभारंभ के अवसर पर विश्वभर में चल रहे 15 से अधिक प्लांट्स के विदेशी मेहमानों ने देवास में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई । बेयरलॉकर लिमिटेड के इंडिया ऑपरेशन हेड हितेश कंवर तथा प्लांट हेड सौरभ सिंह चौहान ने बताया कि भारत और देवास में उद्योग अपनी स्थापना के 25 वर्ष पूरे कर चुका है। कम्पनी में पीवीसी, सीपीवीसी,पॉलीलेफिंस के लिए एडिटिव्स सॉल्यूशंस के उत्पाद निर्मित किए जाते है।  इसे भी पढे -  बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक देवास के नए प्लांट का शुभारंभ कम्पनी के चेयरमैन डॉ माइकल रोसेनथल ,डॉ टोबियास रोसेनथल, तथा सीईओ आरने शूले के हाथों संपन्न हुआ। इस अवसर पर बेयरलॉकर उद्योग के चेयरमैन, सीईओ के साथ एम डी जयेन मोदी ने शिलालेख का अनावरण  किया। इस अवसर पर अतिथियों ने कहा कि देवास प्लांट स्मूह की सभी इकाइयों में उत्कृष्ठ है जहां हमने पर्यावरण और सुरक्षा मानकों को प्राथमिकता प

बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन सम्पन्न, कई मॉडल ने किया रैम्प वॉक।

Image
  भारत सागर न्यूज/देवास।  बिग ब्यूटी फेयर ऑर्गनाइज का आयोजन हमारे बढ़ते कदम चाइल्ड एण्ड वूमेन वेलफेयर सोसायटी एवं जे.सी. मार्केटिंग के द्वारा देवास में सम्पन्न हुआ। जिसमें ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़ी तमाम हस्तियों ने शिरकत की। ब्राइडल शो, मॉडल रैम्प वॉक के साथ क्रिएटिव मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर कट, हेयर स्टाइल लाइव हुआ। देवास में इस टीम ने मोना मालवीय के साथ देवास के डागा पैलेस में सितारें जमीं पर उतरे हुए नजर आए। मॉडल ने जब रैम्प वॉक किया तो सभी की सांसे थम गई। इडल शो, मॉडल रैम्प वॉक के साथ क्रिएटिव मेकअप, ब्राइडल मेकअप, हेयर कट, हेयर स्टाइल की बारिकियां सिखाई गई।  इसे भी पढे -  आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार मेकअप आर्टिस्ट ने लाइव डेमो दिया। कार्यक्रम में देवास और आसपास के शहरों से सैकड़ों ब्यूटी इंडस्ट्री से जुड़े हुए लोग पहुंचे थे। देवास के समाजसेवी किंग फ्लेक्स प्रिंटिंग के ऑनर परवेज फेमस, बंटी शिमला और विनय ठाकुर चीफ गेस्ट के रूप में पहुंचे थे। इन्होंने शो को इस्पांसर भी किया। देवास में यह अब तक का सबसे बड़ा प्रोग्

आपका स्नेह आशीर्वाद मेरा संबल बढ़ाता है, विकास के लिए कोई कसर बाकी नहीं रखूंगी- गायत्री राजे पवार

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी गायत्री राजे पवार ने शनिवार को वार्ड क्रमांक 15, 16 एवं 17 में जनसंपर्क किया। इस दौरान रहवासियों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। इस अवसर सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, कि आप लोगों का जो प्रेम एवं आशीर्वाद मुझे मिलता है, उससे मेरा संबल बढ़ता है। मेरी हर समय यह कोशिश रहेगी कि आपके क्षेत्र में विकास के कार्यों में कोई कसर बाकी नहीं रहे। उन्होंने कहा, कि आपके क्षेत्र में गली-गली में सीसी रोड का जाल बिछ गया है। संजीवनी क्लिनिक तैयार हो गए हैं। साथ ही पक्की नालियों का निर्माण हुआ है। माता-बहनों को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान की जनहितकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा है। अगर हम बात करें लाडली बहना योजना की तो लगभग सभी परिवारों में महिलाओं को इस योजना का लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत हजारों मकानों का निर्माण आपके वार्डों में हुआ है। मैं आशा करती हूं, कि इस बार भी आपका आशीर्वाद मुझे मिलेगा। इसे भी पढे -  भाजपा प्रत्याशी गायत्री राजे पवार का जनसंपर्क के दौरान जगह-जगह हुआ स्वागत। जनसंपर्क के दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग