Posts

कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में ब्रुसली को किया याद, आज किया जाएगा प्रतियोगिता का समापन

Image
  भारत सागर न्यूजसीहोर/रायसिंह मालवीय। शहर के इंदौर नाका स्थित मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के तत्वाधान में कराते अकादमी के द्वारा तीन दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता का समापन किया जाएगा। कराटे के इतिहास में सदैव प्रसिद्ध रहने वाले बु्रसली के जन्म दिन के मौके पर यहां पर उपस्थित खिलाडिय़ों ने श्रद्धा सुमन भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर और श्रीमती विमला ठाकुर ने कहा कि मास्टर ब्रुसली आधुनिक मार्शल आर्ट्स के जन्मदाता माने जाते है तथा ब्रुसली आज पूरे दुनिया में जिस मिक्स मार्शल की लोकप्रियता है उसकी सर्वप्रथम नींव मास्टर ब्रुसली ने ही रखी थी। आज ब्रुसली हमारे बीच नहीं है परंतु पूरे दुनिया में आज भी उन्हें याद किया जाता है। इसे भी पढे -  कलेक्टर सिंह ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की इस संबंध में जानकारी देते हुए मास्टर आफ ताओ कराटे एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि एसोसिएशन के कोच लखन ठाकुर के मार्गदर्शन में तीन दिवसीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। जिसका समापन बुधवार को किया जाएगा। प्रतियोगिता में प्

कलेक्टर सिंह ने मतगणना तैयारियों की समीक्षा की

Image
भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय - विधानसभा निर्वाचन-2023 के तहत जिले की चारो विधानसभा में हुए मतदान की मतगणना 3 दिसम्बर को जिला मुख्यालय स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय में होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रवीण सिंह ने कलेक्ट्रेट कार्यालय में मतगणना की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की। बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि मतगणना प्रक्रिया में पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें। इसे भी पढ़े -  जिले में ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिंग के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्‍त        कलेक्टर सिंह ने कहा कि मतगणना स्थल पर पर्याप्त बैरिकेटिंग के साथ ही सुरक्षा से संबंधित सभी तैयारियां संबंधित अधिकारी अपनी देखरेख में पूरी कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतगणना परिसर में बिना पास के किसी को भी प्रवेश न दिया जाए तथा पासधारी व्यक्तियों को भी गेट पर तलाशी के बाद ही प्रवेश दिया जाए। प्रत्याशियों के एजेंट भी बिना पास के अंदर नहीं जाएंगे। उन्होंने मतगणना स्थल पर मीडिया कक्ष, मंच, लाइट, लाउडस

जिले में ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिंग के लिए सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्‍त

Image
भारत सागर न्यूज/देवास - विधानसभा निर्वाचन-2023 में ईटीपीबीएस की प्री-काउंटिंग के लिए रिटर्निंग अधिकारी की सहायता के लिए कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋषव गुप्‍ता ने सहायक रिटर्निंग अधिकारी एवं सहायक नियुक्‍त किये है। जिसमें विधानसभा सोनकच्‍छ-170 के लिए अनुविभागीय अधिकारी टोंकखुर्द कन्‍हैयालाल तिलवारी, विधानसभा देवास-171 के लिए नायब तहसीलदार देवास सुश्री पूजा भाटी, विधानसभा हाटपीपल्‍या-172 के लिए तहसीलदार हाटपीपल्‍या श्रीमती संगीता गोलिया,  विधानसभा खातेगांव-173 के लिए प्रभारी तहसीलदार कन्‍नौद रवि शर्मा, नायब तहसीलदार कन्‍नौद योगेन्‍द्र सिंह राठौर तथा विधानसभा बागली-174 के लिए तहसीलदार बागली नीरज प्रजापति को सहायक रिटर्निंग अधिकारी बनाया है। कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी गुप्‍ता ने सभी संबंधितों को केन्‍द्रीय विद्यालय बैंक नोट प्रेस परिसर में प्रात: 06 बजे उपस्थित होने के निर्देश दिये है। इसे भी पढ़े -  घायल ड्रायवर के ऑपरेशन हेतु ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ भारत ने की 50 हजार रुपए की सहायता इसे भी पढ़े -  कलेक्टर ने निर्वाचन के कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण तराना के सेक्टर

घायल ड्रायवर के ऑपरेशन हेतु ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ भारत ने की 50 हजार रुपए की सहायता

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ भारत के देवास जिले के सदस्य का विगत दिनों एक्सीडेंट होने पर संघ द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की गई। संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीवन सिंह परिहार एवं देवास जिलाध्यक्ष सुभाष पुरी गोस्वामी ने बताया कि टोंकखुर्द तहसील के ग्राम रंधनखेडी निवासी पवन कुमार पटेल वाहन चलाते समय गिर गए थे। जिसस उनके दोनो पैर फेक्चर हो गए। इसे भी पढे -  कलेक्टर ने निर्वाचन के कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण तराना के सेक्टर अधिकारी मरमट से लिखित में जवाब तलब किया है ड्रायवर पवन पटेल की वाहन मालिक द्वारा किसी प्रकार की सहायता नही की गई। पवन पटेल की आर्थिक स्थिति काफी खराब होने के कारण ऑल इंडिया ड्राइवर कल्याण संघ के सदस्य मदद के लिए आगे आए और संघ के समस्त ड्रायवरों ने मिलकर पवन पटेल को 50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता भेंट करते हुए पैरो का ऑपरेशन कराया। साथ ही संघ ने आगे भी आर्थिक मदद करने का भरोसा दिलाया। इसे भी पढे -  मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित घायल पवन का इलाज इंदौर के इंडेक्स अस्पताल में चल रहा है। ड्रायवर संघ द्वारा की गई आर्थिक मदद से पवन पटेल शीघ्र

कलेक्टर ने निर्वाचन के कार्य में गंभीर लापरवाही के कारण तराना के सेक्टर अधिकारी मरमट से लिखित में जवाब तलब किया है

Image
  भारत सागर न्यूज/उज्जैन - विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-214 तराना में सेक्टर अधिकारी के रूप में कृषि उपज मंडी तराना के सचिव श्री विजय मरमट को नियुक्त किया गया था। आरओ तराना द्वारा प्रतिवेदन के माध्यम से अवगत कराया कि मतदान दल की सामग्री के संचालन की निर्धारित प्रक्रिया अनुसार नहीं किया। इसमें निर्वाचन की प्रक्रिया के संचालन में त्रुटि हुई और आरओ, एआरओ एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी को समय पर श्री मरमट ने अवगत भी नहीं कराया। इसे भी पढे - मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित निर्वाचन जैसे अतिमहत्वपूर्ण कार्य में गंभीर लापरवाही एवं पदीय दायित्वों के प्रति उदासीनता बरतने के कारण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री कुमार पुरुषोत्तम ने लोकप्रतिनिधित्व अधिनियम के अन्तर्गत प्रत्युत्तर तत्काल लिखित में समक्ष में उपस्थित होकर देने के निर्देश दिये हैं। जवाब प्रस्तुत न होने पर सम्बन्धित के विरूद्ध एकपक्षीय कार्यवाही की जायेगी, जिसका उत्तरदायी स्वयं श्री मरमट का होगा। इस सम्बन्ध में कलेक्टर ने आदेश जारी कर दिये हैं। इसे भी पढे - झाड़ियों के बीच मिला नवजात, इलाज के दौरान बच्चे की मौत इसे भ

अंतर जिला अंडर-22 क्रिकेट प्रतियोगिता में देवास विजयी

Image
अंतर जिला अंडर-22 क्रिकेट प्रतियोगिता में देवास विजयी भारत सागर न्यूज़/देवास।  उज्जैन संभागीय क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा अंतर जिला अंडर-22 स्वर्गीय श्यामसिंह रघुवंशी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन रतलाम में किया गया। टूर्नामेंट के फाइनल में देवास जिले ने उज्जैन जिले को परास्त कर जीत हासिल की।  प्रतियोगिता में 7 जिले की टीमें शामिल हुई। प्रतियोगिता के सभी मैच दो दिवसीय खेले गए।  प्रतियोगिता का फाइनल देवास व उज्जैन के बीच खेला गया। देवास ने टॉस जीतकर उज्जैन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। उज्जैन की पूरी टीम 221 रन पर आउट हो गई।  इसे भी पढ़े -  मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित दे वास की ओर से प्रणव परिहार ने जबरदस्त गेंदबाजी करते हुए 6 और दीपेंद्र ने 4 विकेट हासिल किए। बाद में बल्लेबाजी करते हुए देवास की ओर से शिवम यादव ने 23, करण शर्मा ने 32, दीपक ने 25, यश जगताप ने 65 रन बनाए, जबकि दीपेंद्र 65 रन पर नॉट आउट रहे। देवास ने 7 विकेट पर 236 रन बनाए। पहली इनिंग की लीड के आधार पर देवास विजयी रहा। प्रणव परिहार ने अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन से तीन मैचों में 150 रन बनाए और 10 विकेट लिए। व

मतगणना के दिन 3 दिसम्बर को शुष्क दिवस घोषित

Image
भारत सागर न्यूज/ इंदौर - जिले में मतगणना के दिन शुष्क दिवस घोषित किया गया है। इस दिन मदिरा की सभी दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. इलैयाराजा टी ने आदेश जारी किये हैं। उन्होंने इस आदेश के प्रभावी पालन कराने के निर्देश दिये है। इसे भी पढ़े - झाड़ियों के बीच मिला नवजात, इलाज के दौरान बच्चे की मौत जारी आदेश के अनुसार विधानसभा निर्वाचन 2023 के मतगणना के दिन 03 दिसम्बर 2023 को सम्पूर्ण दिवस की अवधि के लिये सम्पूर्ण जिले में शुष्क अवधि/दिवस रहेगा। इस दौरान इन्दौर जिले की समस्त कंपोजिट मदिरा दुकानें, आहारगृह यथा एफएल 2, 3, 4 एवं एफएल 6, 7, 8, 9, 10 ए एवं 10 बी, बी.-3, बी.-3 में एफएल-9क, वाईन के फुटकर बिक्री (रिटेल आउटलेट), एफएलएपीसी तथा देशी/विदेशी मद्य भाण्डागार को बन्द करने के आदेश दिये गये हैं। इस अवधि में मदिरा की दुकानें, होटल, रेस्टारेन्ट, क्लब एण्ड अन्य सेलिंग पाईंट/सर्विंग पाईंट आदि में किसी को भी शराब की बिक्री/सेवा करना पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। इसे भी पढ़े - जगतगुरु तत्वदर्शी संत रामपाल महाराज जी के सानिध्य मे