Posts

वार्ड 40 में सीमेंट क्रांकीट मार्ग का निर्माण कार्य शुरू

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  वार्ड क्रमांक 40 में 10 लाख रुपए की लागत से बाबूजी हलवाई की दुकान के सामने वाली गली के साथ वार्ड विभिन्न गलियों को सीमेंट क्रांकीट का कार्य प्रारंभ हुआ। जिसका भूमिपूजन विधायक गायत्रीराजे पावर, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, एवं क्षेत्रीय पार्षद व नगर निगम स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्रसिंह बैस ने कुछ समय पूर्व किया गया था। जिसके फलस्वरूप निर्माण की शुरूआत शुक्रवार से की गई।  इसे भी पढे -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा सीमेंट क्रांकीट मार्ग का कार्य प्रारंभ होने से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर भाजपा नेता प्रेमसिंह चावड़ा, अनिल चावड़ा, महामंत्री नयन कानूनगो, विष्णु जलोदिया, विजय जलोदिया, योगेन्द्र चावड़ा, पप्पू सोनी, आशिक शेख, गोलु राजानी, सत्यनारायण जलोदिया, दिलीप योगी, ओम योगी, अभिषेक जलोदिया, अमित जलोदिया, जावेद शेख आदि वार्डवासी उपस्थित थे। इसे भी पढे -  मुंबई से अयोध्या तक पैदल जा रहे राम भक्तो का भौरासा फाटा पर स्वागत किया इसे भी पढे -  जिले में परिवहन विभाग ने कार्यवाही कर 44 हजार रूपये से अधि

स्कॉच अवार्ड 2023 से नगर निगम हुआ सम्मानित

Image
  नगर निगम को प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रेष्ठ कार्य करने पर मिला सम्मान भारत सागर न्यूज/देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना में शासन के नियमानुसार एवं निर्देशानुसार देवास नगर निगम द्वारा सफल क्रियान्वयन किया जिससे देवास के हितग्राहियों को इस योजना का लाभ मिला है। गत वर्ष भी नगर निगम के द्वारा प्रधानमंत्री की इस जन कल्याणकारी योजना के सफल क्रियान्वयन में दिए गए लक्ष्य को पूरा करने पर शासन की ओर से अवार्ड मिला था। स्कॉच ग्रुप इन श्रेष्ठ कार्यों के लिए अवार्ड प्रदान करता है। नगर निगम द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना में श्रेष्ठ कार्य एवं सफल क्रियान्वयन पर स्कॉच ग्रुप द्वारा स्कॉच अवार्ड 2023 प्रदान कर देवास नगर निगम को सम्मानित किया गया। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने नगर निगम की पूरी टीम को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के सफल क्रियान्वयन पर निगम की टीम द्वारा अथक प्रयास किए गए थे, जिसके परिणाम स्वरूप हमें अवार्ड प्राप्त हुआ है। इसे भी पढे -  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पात्र हितग्राहियों के ऋणों के लक्ष्य पूर्ति को लेकर आयुक्त ने ली बैठक नगर निगम के सभी अधिकारी-कर्मचारी बधा

प्रधानमंत्री आवास योजना के 820 हितग्राहियों को मिली अंतिम किश्त की राशि

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। प्रधानमंत्री आवास योजना के बीएलसी घटक हितग्राहियों को आवास योजना में अंतिम किश्त का भुगतान शुक्रवार काे नगर निगम ने किया। ये वे हितग्राही हैं, जिन्होंने डीपीआर क्रमांक 1951 में 30 जून 2023 तक अपने भवनों का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया था। योजना अंतर्गत शासन से प्राप्त राशि 4 करोड़ 10 लाख रुपए प्राप्त होने पर लाभान्वित प्रति हितग्राही के खाते में 50 हजार रुपए ऑनलाइन पहुंचाए गए हैं।  इसे भी पढे -  प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पात्र हितग्राहियों के ऋणों के लक्ष्य पूर्ति को लेकर आयुक्त ने ली बैठक लाभान्वित हितग्राहियों को निगम द्वारा राशि दी जाने पर विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार ने कहा कि केंद्र एवं राज्य शासन की इस महत्वपूर्ण जन कल्याणकारी योजना का लाभ लाभान्वित हितग्राही को मिल रहा है। जिससे आवासहीन हितग्राहियों को प्रधानमंत्री की इस योजना से स्वयं का घर होने का सपना साकार हुआ है। महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल ने बताया शहर में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ बड़ी संख्या में हितग्राहियों को अब तक प्राप्त हुआ है।  इसे भी पढे -  कुबेरेश्वरधाम पर पहुंचकर मंत्री लखन पटेल

जमीन को लेकर की गई हत्या के दो आरोपी को आजीवन कारावास व अर्थदंड

Image
घटना की दूसरे पक्ष आरोपीगण को 1-1 वर्ष का कारावास व अर्थदंड भारत सागर न्यूज/देवास।   जमीन को लेकर की गई हत्या के दो आरोपी को आजीवन कारावास व अर्थदंड की सजा न्यायालय ने सुनाई है। प्रभारी जिला लोक अभियोजक जयन्ती पुराणिक द्वारा दी गई जानकारी अनुसार पुलिस थाना पीपलरावां अंतर्गत ग्राम जमोड़ी में दिनांक 29/6/2021 को रात्रि 10 बजे हनुमान मंदिर के सामने अभियुक्तगण एवं फरियादी के मध्य जमीन को लेकर विवाद में अभियुक्त जितेन्द्र सैंधव, मांगीलाल सेंधव द्वारा बलवान की मृत्यु कारित करने के आरोप में अपराध क 251/2021 धारा 302, 324, 323 34 भारतीय दण्ड संहिता अंतर्गत आरोपीगण के विरूद्ध पंजीबद्ध किया था। इसे भी पढे -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा     माननीय द्वितीय अपर सत्र न्यायाधीश देवास श्रीमती सोनल पटेल ने सम्पूर्ण प्रकरण के विचारण के बाद आरोपी मांगीलाल, जितेन्द्र को धारा 302, भा.द.स. के अपराध में आजीवन कारावास 5000/रु अर्थदंड एंव धारा 323, भा.द.स के अपराध में 3 माह का साधारण कारावास व 500 रु अर्थदंड के अपराध से दोषसिद्ध किया गया। प्रकरण की क्रास रिपोर्ट

कलेक्टर गुप्ता ने गुरूवार को देर रात्रि जिला अस्‍पताल का किया आकस्मिक निरीक्षण

Image
जिला अस्‍पताल में मरीज के साथ केवल एक अडेंडर रहने के लिए पास जारी करने के दिए निर्देश भारत सागर न्यूज/देवास - कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने गुरूवार को देर रात्रि जिला अस्‍पताल का आकस्मिक निरीक्षण किया। कलेक्टर गुप्ता ने जिला अस्‍पताल में इमरजेंसी वार्ड सहित प्रथम और दूसरी मंजिल के विभिन्न वार्डो का निरीक्षण किया। अत्याधिक भीड़ होने पर नाराजगी व्यक्त की और सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों को निर्देश दिए की एक मरीज के साथ केवल एक अडेंडर साथ रहे। इनको मरीज के साथ रहने पास दिया जाये। इसे भी पढे -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा                         कलेक्‍टर गुप्‍ता ने ड्यूटी पर सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारियों को निर्धारित ड्रेस में रहने के निर्देश दिए। जिला अस्पताल में सुरक्षा के लिए पुलिस विभाग से चौकी में ड्यूटी पर पुलिस निरंतर रात्रि कालीन गस्त कर जिला अस्पताल के विभिन्न वार्ड में राउंड लगाए। मरीज के परिजनों को जानकारी दे की परिवारजन परिसर में बने रैन बसेरा में रुके, न्यूनतम दर पर रुकने की व्यवस्था और केंटिंग में नास्ते/भोजन की व्यवस्था है।    

जिले में परिवहन विभाग ने कार्यवाही कर 44 हजार रूपये से अधिक शमन शुल्क वसूला

Image
  देवास -  जिले में परिवहन विभाग के दल द्वारा यात्री वाहनों के विरूद्ध विशेष चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग अभियान में देवास के भोपाल एवं मक्सी मार्ग पर पर यात्री बसों की चैकिंग कार्यवाही की गई है। जिला परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी तथा परिवहन दल के द्वारा मार्ग पर सघन जांच कर लगभग 41 यात्री बसों को चैक किया।  इसे भी पढे -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा जिसमें एक स्कूल बस बिना परमिट एवं बिना फिटनेस के जप्त की जाकर उससे 25 हजार रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया एवं अन्य वाहनों में अनियमिता पाए जाने पर 19 हजार 500 रूपये शमन शुल्‍क वसूला। इस प्रकार कुल 44 हजार 500 रूपये शमन शुल्क वसूल किया गया। देवास जिले में यात्री वाहनों के विरूद्ध चैंकिंग अभियान निरन्तर जारी रहेगा। इसे भी पढे -  मुंबई से अयोध्या तक पैदल जा रहे राम भक्तो का भौरासा फाटा पर स्वागत किया

श्री राम मंदिर कुलाला में 5 किलो की घंटी समिति को दान दी गई

Image
    भारत सागर न्यूज/भौरासा/चेतन यादव -  ग्राम कुलाला में श्री राम मंदिर का भव्य निर्माणकार्य चल रहा है राम मंदिर कुलाला में भौरासा के शर्मा बर्तन भंडार के संचालक सुरेशचंद्र पिता नानूराम शर्मा ने 5 किलो की घंटी दान दी गई। इस दौरान समिति के कैलाशचंद्र यादव पटेल, कांतिलाल यादव, केदार यादव, कांतिलाल पटेल, प्रेम सिंह यादव, रुप सिंह यादव आदि समिति के सदस्य मौजूद रहे।  इसे भी पढे -  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी की हुई घोषणा इसे भी पढे -  मुंबई से अयोध्या तक पैदल जा रहे राम भक्तो का भौरासा फाटा पर स्वागत किया