Posts

मां नर्मदा का हर घाट संतों की तपोस्थली

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । मां नर्मदा के पावन तट पर संत, महात्माओं, ऋषि मुनियों द्वारा किए गए तप अनुष्ठान और साधना के विभिन्न प्रसंग सुनाए,जिसमें ओंकारेश्वर, महेश्वर ,नेमावर नाभिकुंड क्षेत्र प्रसंग के माध्यम से बताया। सन्दलपुर में नर्मदा पुराण के छठवें दिन पंडित नटवरलाल शर्मा ने प्रवचन में कहा कि नर्मदा का हर घाट पूजनीय है और सभी घाटों की महिमा अनुपम और निराली हैl जिस तरह गंगा में स्नान से मानव के पाप नष्ट जाते हैं वही फल मां नर्मदा के दर्शन मात्र से श्रद्धालुओं को मिलता हैl ग्राम संदलपुर में नर्मदा पुराण का आयोजन गंगराड़े परिवार की ओर से किया जा रहा है रविवार को नर्मदा पुराण की पूर्णाहुति होगी हवन पूजन के बाद प्रसाद वितरण होगा। कथा आयोजन पंडित ओमप्रकाश गंगराड़े शास्त्री ने बताया कि नर्मदा पुराण का आयोजन अनिल गंगराड़े द्वारा नर्मदा पैदल परिक्रमा पूर्ण की जाने के उपलक्ष में नर्मदा पुराण का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को आशीर्वाद देने नेमावर से परम पूज्य ब्रह्मचारीजी शास्त्रीजी समेत संत महात्मा पहुंचे। इस दौरान बड़ी संख्या में ग्राम संदलपुर समेत आसपास के क्षेत्र से भी श्रद्धालु नर्

संगीत निशा से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । लोकसभा निर्वाचन 2024 मे स्वीप गतिविधि के अन्तर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान के लिए जागरूक किये जाने हेतु विभिन्न गतिविधियां की जा रही है। इसी कडी मे शनिवार 4 मई को जिला प्रशासन द्वारा सयाजी द्वार पर 'देवास करेगा 100 प्रतिशत मतदान' के अन्तर्गत संगीत निशा का आयोजन किया गया। संगीत निशा का उद्देश्य मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किये जाने के लिए आयोजन किया गया।  संगीत निशा मे देवेंद्र पण्डित ,मनोज, दुबे, सलीमशेख, अजय सोलंकी,पूजा साहू, सुनिल मालवीय,जुगल किशोर राठौर,मोहन वर्मा —के द्वारा अपनी प्रस्तुती दी गई। जिसमे लोकतंत्र के इस महापर्व पर देवास करेगा सो प्रतिशत मतदान को लेकर देश प्रेमी गीत  की प्रस्तुति दी , जैसे हर करम अपना करेंगे ऐ वतन तेरे लिए,जैसे,गीत, इस अवसर पर सहायकपरियोजना अधिकारी स्मिता रावल, वा सैकड़ो—नागरिक, उपस्थित रहे।

वर्षाकाल के पूर्व बडे व छोटे नालों की सफाई का कार्य प्रारंभ

Image
भारत सागर न्यूज/देवास। आगामी वर्षा ऋतु के मौसम को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम स्वास्थ्य अधिकारी जितेन्द्र सिसोदिया को निगम सीमा क्षेत्र के नालो एवं शहर मे स्थित छोटे नालों, नालियों की सफाई के निर्देश दिये गये। निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बडे नालों की सफाई जेसीबी मशीन से की जा रही है साथ ही शहर मे स्थित छोटे नालों व नालियों की भी सफाई की जावेगी।  आयुक्त ने बताया कि वर्षा पूर्व शहर मे स्थित छोटे नालों एवं नालियों के उपर जो फर्सीयां रखी गई है उन्हें हटाया जाकर सफाई करवाई जावेगी। छोटे नालों एवं नालियों मे अनुपयोगी कचरा डालने से छोटे नाले बारिश दिनों मे चौक हो जाते है जिससे शहर मे स्थित सडको पर जल जमाव जैसी स्थिती उत्पन्न हो जाती है। जल जमाव से निपटान के लिए शहर के मुख्य बाजारों से निकलने वाले छोटे नाले एवं नालियों की सफाई की जावेगी जिससे वर्षाकाल मे जल जमाव की स्थिती उत्पन्न नही होगी।

शासकीय कन्या विद्यालय एवं निजी मकान की दीवार तोडकर किया जा रहा अवैध निर्माण

Image
आयुक्त, एसपी, एसडीएम एवं थाना प्रभारी से की शिकायत, नही हो रहा निराकरण भारत सागर न्यूज़/देवास । पडोसी द्वारा मीरा बावड़ी स्थित शासकीय चिमनाबाई कन्या विद्यालय एवं अन्य व्यक्ति के निजी मकान की दीवार तोडकर अवैध रूप से कब्जा एक माह से अधिक समय से किया जा रहा है। शिकायत के पश्चात पडोसी अपना निर्माण नही रोक रहा है और ना ही संबंधित विभाग द्वारा किसी प्रकार की कार्यवाही की जा रही है। मीरा बावडी निवासी देवेन्द्र सोनी ने बताया कि मेरा खरीदा हुआ मकान मीरा बावडी से लगा हुआ है। जहां पर मेरे वाहन खडे रहते है और मकान पर ताला लगा रहता है। मकान सुना होने का फायदा उठाते हुए बाला पलसे तथा प्रकाश पलसे निवासी भगत सिंह मार्ग, देवास ने मीरा बावडी स्थित मेरे मकान की रसोई घर की दीवार तोडकर, चद्दर के पतरे उखाडकर, पाईप काटकर दो फीट अवैध रूप से कब्जा कर लिया है। वही घर से लगी शासकीय चिमनाबाई कन्या विद्यालय की दीवार को भी इनके द्वारा तोडकर दीवार के स्थान पर बीम कालम खडे कर अवैध निर्माण को अंजाम दिया जा रहा है। सोनी ने बताया कि जब मुझे अवैध निर्माण की जानकारी लगी तो मैंने इसका विरोध कर बातचीत करना चाही, किंतु अति

प्रकृति का साहचर्य शुभ संकल्प प्रदान करता है - स्वामी संगम गिरी महाराज

Image
देव भूमि कश्मीर भारत की संस्कृति का अभिन्न अंग है। भारत सागर न्यूज़/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941 । पवित्र मन से प्रकृति के साहचर्य में रहिये आपका पर्यटन तीर्थाटन का रूप ले लेगा । कल्हण की भूमि कश्मीर भारत का मुकुट है पर्वतों पर देवताओं का वास होता है । देव भूमि कश्मीर शंकराचार्य जी की तप और कर्म भूमि रही है यहां से निकली चेतना ने भारत की समृद्ध विरासत को अनेक रूपों में आगे बढ़ाया है । प्रकृति ईश्वर का ही अंश है कश्मीर का नैसर्गिक सौंदर्य स्वर्गिक सुख प्रदान करता है यह हमारे कालुष्य को हरने में सक्षम है यह आशीर्वचन जूना पीठाधीश्वर स्वामी अवधेशानन्द गिरी जी महाराज के स्नेहिल आचार्य स्वामी संगम गिरी जी महाराज ने दिए । श्री नगर काश्मीर में विराजित संत संगम गिरी जी महाराज के दर्शनार्थ नगर के युवा दम्पति सपरिवार पहुंचे थे । पूज्य संगम गिरी जी महाराज ने कहा कि प्रकृति सदैव नवाचार के लिए प्रेरित करती है नवीन विचार और शुभ संकल्प भी आपको यहां प्राप्त होंगे जो पुरुषार्थ करके जीवन मे सफल होने के लिए आवश्यक हैं । पूज्य श्री ने कहा कि भारत के सांस्कृतिक वैविध्य को परस्पर मेलजोल और सम्मान से ही

उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारंभ, महिलाओं को देंगे 45 दिन का प्रशिक्षण

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । उद्यम विकास कार्यक्रम का शुभारम्भ भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (सिडबी ) द्वारा किया गया। जिसका वित्तपोषण सिडबी एवं संचालन संस्था दशमेश सोशल एंड एजुकेशनल सोसाइटी द्वारा किया जायेगा। संस्था प्रमुख सन्मीत सिंह खनूजा ने बताया कि कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रामीण और शहरी महिलाओ को गाय के गोबर से विभिन्न प्रकार के उत्पाद कैसे तैयार किये जाये इसका 45 दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाता है। इसके पश्चात कुशल प्रशिक्षणार्थियों को उद्यमिता की ओर अग्रसर किया जाता है।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सिडबी इंदौर के उप महाप्रबंधक ललित कुमार मींच, खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के पूर्व प्रबंधक दिनेश श्रीवास रहे। कार्यक्रम में जिला उद्योग केंद्र के राजेश डामोर, सुधीर चौधरी और म.प्र. जन अभियान परिषद् के जिला समन्वयक सचिन शीम्पी, पुष्पेंद्र तिवारी, रामेश्वर माली, गुरप्रीत सोखी, विशाल जगथाप, अनिल जैन एवं मातृशक्ति आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम में सुरभि जोशी, महिमा आलेकर, सुभास सोलंकी, अमित जोशी, मयंक पाठक, मोहन सोनगरा, भरत चौधरी का विशेष सहयोग रहा। आभार संस्था कोषाध्यक्ष दीपक विश्वकर्मा ने मान

मोदी जी की राम-राम पहुंचा कर किया जा रहा है घर-घर संपर्क

Image
  भारत सागर न्यूज़/देवास । भारतीय जनता पार्टी लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के समर्थकों द्वारा देवास शहर के सभी वार्डों में घर-घर संपर्क हर घर संपर्क अभियान के तहत संपर्क किया जा रहा है। इस अभियान के तहत बुधवार को शहर के वार्ड क्रमांक 34 कृष्णापुर व 35 रेवाबाग, गुरुवार को वार्ड क्रमांक 15 अमोना, 16 संजय नगर के मंदिरों पर पूजा अर्चना कर जनसंपर्क की शुरुआत की गई।प्रत्येक घरों पर मोदी जी की राम-राम पहुंचते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी महेंद्र सिंह सोलंकी के पक्ष में जनसंपर्क करते हुए कार्यकर्ताओं ने 13 तारीख को राष्ट्र हित में मतदान आवश्यक रूप से करने का निवेदन किया तो वहीं युवा और बुजुर्गों मतदाताओं ने भी कार्यकर्ताओं को जोश दिलाते हुए हर-हर मोदी-घर घर मोदी, अबकी बार 400 पार के नारे लगा कर वातावरण को मोदी मय कर दिया। इस अभियान के दौरान स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता अजब सिंह ठाकुर, महेश चौहान, रामदयाल यादव, सोनू परमार, भूपेश ठाकुर, अजय तोमर, प्रवीण वर्मा, गोपाल खत्री, निलेश वर्मा, संजय दायमा, संजय ठाकुर, शिव शर्मा, भोजराज सिंह ठाकुर, लक्की मक्कड, शशांक शर्