सांसद ने चौराहे पर लगाई झाड़ू, स्कूल में रोपे पौधे, किसानों के साथ काटी सोयाबीन भी

देवास। गांधी संकल्प यात्रा 2019 शुक्रवार को हाटपिपल्या विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पहुंची। सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी के नेतृत्व में निकल रही यात्रा के तीसरे दिन राजोदा में सुबह सांसद सोलंकी ने मंदिर चैक में झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और इसके बाद स्कूल परिसर में पौधारोपण कर पर्यावरण सहेजने के लिए जागरूकता भी फैलाई। सांसद ने पूरी यात्रा के दौरान विभिन्न स्थानों पर उनसे मिलेे दिव्यांगों को सांसद स्वेच्छानुदान निधि देने का आश्वासन भी दिया।
भाजपा जिला प्रवक्ता शंभू अग्रवाल ने बताया कि शुक्रवार को यात्रा राजोदा से प्रारंभ होकर बालोदा होते हुए लसुड़िया फाटा पहुंची, जहां सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी ने किसानों के साथ खेतों में जाकर सोयाबीन काटी और इकट्ठा करवाए। यहां सोलंकी ने किसानों व ग्रामीणों को प्लास्टिक का उपयोग न करने की शपथ भी दिलवाई। ग्राम बांगरदा स्थित धर्मशाला में ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में पहुंचकर सांसद सोलंकी व अन्य सभी अतिथियों का स्वागत किया।
370 खत्म करने पर मोदी जी का आभार
बांगरदा में ग्रामीणों ने मोदी जी द्वारा कश्मीर में धारा 370 खत्म करने के फैसले पर हर्ष व्यक्त किया। ग्रामीणों ने सांसद सोलंकी के माध्यम से प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का आभार माना। बांगरदा से यात्रा कैलोद पहुंची, जहां विभिन्न स्थानों पर स्वागत के बाद धर्मशाला में सभा हुई। सभा में सोलंकी ने गांधी जी के संस्कारों पर चलते हुए सभी से ग्राम स्वच्छता एवं पौधारोपण करने का आग्रह किया। कैलोद से सिरोल्या जाते समय भारी बारिश के बाद भी यात्रा निरंतर जारी रही। सिरोल्या में यात्रा का विश्राम हुआ। यात्रा अब 9 अक्टूबर को सिरोल्या से बरोठा होते हुए कांकड़दा पहुंचेगी। इस दौरान जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार एवं कई अन्य नेता सांसद के साथ थे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय