सरकारी डाॅक्टर इंदाैर में घर-घर मशीन ले जाकर जांचता था भ्रूण लिंग, देवास में थाने के सामने करता था यही काम

भ्रूण लिंग परीक्षण रोकने के लिए तमाम सख्ती के बावजूद शहर में डॉक्टर 25 से 30 हजार रुपए में यह काम कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला  सिलिकॉन सिटी स्थित पालीताणा अपार्टमेंट में सामने अाया। एक शिकायत पर प्रशासन की टीम ने साेमवार रात वहां छापा मारा ताे देवास के कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं अस्पताल का एमबीबीएस डॉक्टर भ्रूण लिंग परीक्षण करता मिला। यह डाॅक्टर सौदा होने के बाद जांच मशीन लेकर महिला के घर ही पहुंच जाता था। टीम ने मशीन जब्त कर केस बनाया। डाॅक्टर सहित तीन आरोपियाें काे राजेंद्र नगर थाने में अभिरक्षा में लिया गया।



प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार, पीसीपीएनडीटी सेल को कर्इ दिनाें से शिकायत मिल रही थी कि सिलिकॉन सिटी के पालीताणा अपार्टमेंट में फ्लैट नंबर 405 में भ्रूण लिंग परीक्षण किया जाता है। इस पर पीसीपीएनडीटी एक्ट प्रभारी एडीएम पवन जैन के निर्देश पर प्रियदर्शनी पांडे, सतीश जोशी, प्रशांत कुशवाहा, सुशील शाक्य और अमरनाथ कौशल ने रात में वहां दबिश दी। मौके पर देवास के कर्मचारी राज्य बीमा सेवाएं अस्पताल में कार्यरत 58 वर्षीय डॉक्टर मुकेश राठौर सोनोग्राफी करते हुए मिला। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय