शिवपुरी की घटना से देश शर्मसार, देश व प्रदेश की सरकारें नियंत्रण करने में असफल

देवास। बहुजन समाज पार्टी ने शिवपुरी जिले की घटना के दोषियो को फांसी एवं मृतको को उचित न्याय व सहायता की देने की मांग को लेकर जिलाध्यक्ष दरयावसिंह मालवीय एवं विधायक कोषाध्यक्ष प्यारेलाल बंजारे के नेतृत्व में राष्टपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि सितंबर 2019 में शिवपुरी जिले के ग्राम भावखेड़ी में अनुसूचित जाति वाल्मीकि के पुत्र-पुत्री नाबालिकों की वही के दबंगों द्वारा हीन भावना वश, बुरी नियत से कृत्य कर दिलदहला देने वाली निर्मम हत्या कर दी गई। जिससे पूरा देश शर्मसार हुआ है, ऐसी घटनाएं पूरे देश में नित्य प्रतिदिन हो रही है। जिससे अराजकता का माहौल बन रहा है। भूख, भ्रष्टाचार व्याप्त है, देश व प्रदेशों की सरकारें इसे नियंत्रण करने में असफल हो रही है और बुद्ध की धरती पर ऋषि-मुनियों रविदास साहब, बाबा साहब अंबेडकर व संविधान को अपमानित कर अंधविश्वास जातिवाद को फैलाने में वर्तमान सरकारे मशगूल है, जगह-जगह मूर्तियां खंडित की जा रही है। सरकारी मूखदर्शी होकर आरोपियों को श्रय दे रही है। निजी कारण से पूरे देश को बेचा जा रहा है, ईवीएम अविश्वसनीय प्रक्रिया से लोकतंत्र खत्म किया जा रहा है। सरकारी लोगों के विश्वास खो चुकी है। जिससे ग्रह युद्ध जैसे हालात निर्मित हो रहे हैं। ऐसी सरकार को तत्काल बर्खास्त किया जाना चाहिए। बसपा ने मांग की है कि शिवपुरी की घटना के आरोपियों को सजा ए मौत फांसी दी जाए एवं मृतक परिजनों को 15-15 लाख रूपए तत्काल आर्थिक सहायता देकर परिजनों को स्थाई नौकरी, पेंशन व परिवार के बच्चो को निशुल्क शिक्षा दी जाए। ज्ञापन देते समय कल्याणसिंह अवलादिया, निर्भयसिंह गोंड, संजय सांगतेे भैय्या जी, विक्की मालवीय, हेमंत मालवीय, सचिन परमार, गजेन्द्र बामनिया, राजेश कारपेंटर, गब्बरसिंह परमार, रामप्रसाद मालवीय, चेतनसिंह बैरागी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व समाजजन उपस्थित थे। 



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय