अधिक से अधिक लोगो मिले आयुष्मान योजना का लाभ सभी जिलों में लागू करे आयुष्मान मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री

शासकीय चिकित्सालयो में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश के सभी जिलों में आयुष्मान मध्यप्रदेश योजना का विस्तार करने के निर्देश दिए। जिससे निकटतम स्वास्थ्य केंद्रों पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना निश्चित किया जाए। मुख्यमंत्री ने भोपाल मंत्रालय में आयुष्मान मध्यप्रदेश योजना की बैठक की। बैठक में लोक स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट उपस्थित थे मुख्यमंत्री ने सेवानिवृत्त एवं सेवारत शासकीय कर्मचारियों को स्वास्थ्य सुरक्षा का प्रारुप जल्द ही प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। 

सभी जिलों में लागू करें ''आयुष्मान मध्यप्रदेश'' योजना 

 मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ ने कर्मचारियों व पेंषनरों की स्वास्थ्य सुरक्षा योजना बनाने के दिए निर्देश

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि योजना में प्रत्येक जिले के निजी अस्पतालों को संबंद्ध करने के लिए राज्य स्वास्थ्य एजेंसी के जरिए उत्कृष्ट गुणवत्ता वाले अस्पतालों को प्राथमिकता दी जाए। इसके लिए मार्गदर्शिका बनाई जाए। उन्होंने कहा कि जिन चिकित्सालयों को इस योजना में शामिल किया गया है, उन पर सतत् निगरानी रखी जाए, जिससे कोई गड़बड़ी न हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि गड़बड़ी करने वाले चिकित्सा संस्थानों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने सभी योग्य हितग्राहियों को अगले 6 माह में गोल्डन कार्ड दिए जाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने आयुष्मान भारत ''निरामयम'' योजना में हितग्राहियों के उपचार में आ रही कठिनाईयों को ध्यान में रखते हुए शासकीय अस्पतालों के लिए आरक्षित पैकेजेस पर पुनर्विचार करने को कहा।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय