कैमिकल से होती जा रही है खेती बंजड ,दुनिया की लगभग जमीन दम तोड़ चुकी है 



मिट्टी की उर्वरक शक्ति बढ़ाने के लिए जैविक खेती जरूरी 

आज कैमिकल का उपयोग खेतो में अधिक मात्रा में होने लगा है जिससे जमीन में कड़कपन आने लगा। कैमिकल खेती से बहुत सारे नुकसान भी है कैमिकल के कारण जमीन की उर्वरक शक्ति नष्ट होने लगी। मिट्टी कम मात्रा में पानी को लेती है जमीन कड़क पन से पानी जमीन के अंदर नही जा पाता है कैमिकल खेती से उत्पादन होता है वो इंसान के लिए भी हानिकारक होता है कैमिकल युक्त आनाज शरीर के लिए कई प्रकार की बीमारिया लेकर आता है भरपूर पोषण नही मिल पाता है खेतो में जो रासायनिक पदार्थ का उपयोग से कुछ समय के लिए उर्वरक शक्ति को बनाया रखता है पर जमीन के जो उर्वरक जीव जो होते है उन्हें वो नष्ट कर देता है और जो रसायन खेतो में डाला जाता है फिर पानी दिया जाता है वो जमीन के नीचे नही जाते हुए पानी के द्वारा कुँए में जाकर मिल जाता है फिर वही पानी मनुष्य पीता है जमीन की उर्वरक शक्ति को बढ़ाने के लिए किसानों को जैविक खेती की ओर आकर्षित होना पड़ेगा। क्योंकि दुनिया की  लगभग जमीन रसायन से खराब हो गयी है 

जैविक खेती करने के फायदे 

किसानों को जैविक खेती को पुनः स्थापित करने की जरूरत है जैविक खेती करने से बहुत सारे फायदे है जैविक खेती से भूमि की उपजाऊ क्षमता में वर्द्धि होती है सिंचाई के अंतराल में वर्द्धि होती है जैविक खेती के उपयोग से रसायनिक खाद का उपयोग कम होता है जिससे खेती की लागत में कमी होती है फसल उत्पादन मे व्रद्धि होती है अगर मिट्टी की ओर से देखा जाए तो जमीन की गुणवता में सुधार होता है जमीन की जल को ग्रहण करने की क्षमता बढ़ जाती है ओर जमीन से पानी का वाष्पीकरण भी कम हो जाता है जैविक खेती की विधि रासायनिक खेती की विधि से तुलना में जैविक खेती अधिक उत्पादन देता है 

 

मिट्टी की जाँच अभियान 

 

मिट्टी के गिरते स्तर को देखते हुए ओर उसे सुधारने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 2015 में मृदा हेल्प कार्ड जारी करने के निर्देश जारी किए थे इस अभियान के तहत देश भर के किसानों के खेतों की मिट्टी की जाँच कर उन्हें मृदा स्वास्थ्य कार्ड उपलब्ध करना है ताकि किसान को खेती में वैज्ञानिक द्वारा बताए गए खाद का उपयोग करे।


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय