विश्व एड्स दिवस पर व्याख्यान के साथ रेड रिबन  की आकृति का निर्माण


श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के रेड रिबन क्लब के द्वारा, आज विश्व एड्स दिवस पर एड्स जागरूकता हेतु व्याख्यान का आयोजन किया गया।
व्याख्यान में प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने बी एस डव्लू के उपस्थित सभी छात्र-छात्रओं से कहा कि,एड्स को लेकर जन जागृति के लिए ही,1दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है।इस भयावह बीमारी को लेकर अबतक स्थापित तथ्य यही है कि मानव शरीर मे एक बार इसके प्रवेश के बाद ,इसको बाहर निकलना असंभव है।दुनिया मे तमाम बीमारियों का इलाज है पर एड्स को मिटाने के लिए अभी तक कोई खोज नही हो पाई।जन जागरूकता ही इस बीमारी का कारगर बचाव माना जाता है।
डॉ श्याम सुंदर चौधरी ने एड्स किन कारणो से होता है एवं इसके बचाव के बारे में जानकारी दी।
इसके बाद सभी उपस्थित छात्र-छात्राओं ने रेड रिबिन  की आकृति जन जागरूकता के लिए बनाई। इस अवसर पर डॉ कमल जटिया, प्रज्ञा मिश्रा,नेहा तिवारी,अनिल पीपाड़ा, आशीष राठौर,संगीत प्रजापत,प्रियंका शर्मा,दीपिका पाठक, राजेन्द्र सोलंकी,अनिल , नीलेश मालवीय,अंकित पांचाल, पूजा पांचाल, अभिषेक जायसवाल, दीपक सोनी, रचना सोलंकी, हीना सोनी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवक उपस्थित थे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय