अमलतास अस्पताल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन 187 फ्रंट लाइन योद्धाओं को कोरोना वैक्सीन के टीके लगाए गए




देवास। अमलतास अस्पताल में कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के दूसरे चरण के पहले दिन सुबह 9:00 बजे से तीन केंद्रों पर टीकाकरण प्रारम्भ हुआ। पीआरओ सन्तोष वर्मा ने बताया आज पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में पदस्थ अधिकारियो और कर्मचारियों को कोरोना वैक्सीन का टीका लगाया गया।

कोरोना वैक्सीन टीकाकरण अभियान के दुसरे चरण में फ्रंट लाइन योद्धाओं को 8 फरवरी से 13 फरवरी तक वैक्‍सीन लगाई जायेगी।

अमलतास अस्पताल के तीनों केंद्रो पर आज पहले दिन पुलिस विभाग से ट्रैफिक डीएसपी श्रीकिरण कुमार शर्मा, अजाक डीएसपी  राहुल खरे, सीएसपी  विवेक सिंह चौहान, बीएनपी थाना प्रभारी   मुकेश इजारदार, सिविल लाइन थाना प्रभारी  संजय सिंह, बरोठा थाना प्रभारी शैलेंद्र मुकाती,  वीरेंद्र प्रकाश शर्मा पुलिस लाइन देवास,  अविनाश सिंह सेंगर पुलिस लाइन देवास, इंस्पेक्टर श्रीमती शेलजा सिंह भदोरिया, एसआई पवन यादव, एसआई श्रीमती शहनाज़ खान, आरक्षक रवि गरोडा आदि ने टिका लगवाया।

इसके साथ ही राजस्व विभाग से प्रवीण पाटीदार नायब तहसीलदार, लाखनसिंह पुरबिया राजस्व निरीक्षक, राधेश्याम वगेन, अनिल सोलंकी, अनिल गोयल, सुरेंद्र मुकाती, सुनील परिहार, अखिलेश मालवीय, मनीष पॉल, लक्ष्मणसिंह आसके आदि भी टीका लगवाया।

ब्लाक नोडल अधिकारी डॉ. एम. के. धाकड़ के नेतृत्व में उनकी पुरी टीम के सदस्यीय मोजुद थे। अमलतास के संस्थापक सुरेश सिंह भदोरिया एवम् चेयरमेन मयंकराज सिंह भदोरिया के मार्गदर्शन में अमलतास अस्पताल के सीओओ डॉ. जगत बी. रावत, नर्सिंग  अधीक्षक  मनीष शर्मा सहित नर्सिंग स्टाफ के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय