केयर इंडिया ने शासन की योजनाओं से ग्रामीणों को कराया अवगत

 


धार।  केयर इंडिया (महिला एण्ड पानी परियोजना) द्वारा जनपद पंचायत हॉल नालछा  में प्रशिक्षार्थी ग्रामीणों की इंटरफेस मीटिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष अतिथि पीएचई के प्रेम हटिला , डिस्ट्रिक लीगल ऑफिसर मिस्टर मुकेश कोशल  , महिला बाल विकास CDPO-मिस्टर. संजय तिवारी, कार्ड संस्था से मिस पूजा, वॉटर एड से शीतल सिवले और असिस्टेंट एजुकेशन ऑफिसर -महेंद्र शर्मा  थे। अतिथियों ने सर्वप्रथम माँ सरस्वती जी के समक्ष दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में नालछा एवं उमरबान के लगभग 40 से 50 गांव से आए केयर के पेस चैम्पियन एवं मेल चैम्पियन प्रशिक्षणार्थी का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। अतिथियों ने उपस्थितजनों को शासन एवं शासन की योजनाओं से अवगत कराया तथा जल संरक्षण, स्वच्छता, वित्तीय साक्षरता आदि पर विस्तार से चर्चा कर प्रशिक्षणार्थियों की जिज्ञासाओं का समाधान किया। प्रशिक्षणार्थियों ने मीटिंग में बताया कि संस्था केयर इंडिया से जुडऩे पर हमारे जीवन में काफी परिवर्तन आया है। आर्थिक स्थिति में भी सुधार आने के साथ गांव की स्वच्छता एवं पानी संबंधि समस्याओं के समाधान होने लगे है। 

केयर इंडिया मोनिटरिंग ऑफिसर  शलभ जोशी और फील्ड कोआर्डिनेटर मिस कंचन कोचर  ने पेस प्रोग्राम पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस अवसर पर केयर के ट्रेनर अफसाना खान दिनेश भवर, कारण गीरवाल, वर्लिया सस्ते, रूबीना शाह, माया नलवाया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन कंचन कोचुरे ने किया और सभी का आभार  माना। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय