सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा साप्ताहिक अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर की गई रंगोली गतिविधि



रायसिंह मालवीय/7828750941

जिले के आष्टा ब्लाक के ग्राम टांडा, लोरास और बागेर में सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा साप्ताहिक अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर   रंगोली गतिविधि का आयोजन रखा गया । गतिविधि के माध्यम से महिलाओं को महिला नेतृत्व और देश व समाज में अपनी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया । संस्था का लक्ष्य है कि हम अपनी परियोजनाओं और कार्यक्रम के माध्यम से लिंग आधारित भेद में बदलाव ला सकें क्योंकि संस्था का मानना है कि महिलाओं को यदि उचित संसाधन और बराबर मौके मिले तो वह पूरे परिवार और समुदाय को गरीबी से मुक्ति दिलाने  में सक्षम हो सकती है। संस्था के क्षेत्रीय समन्वयक संदीप सिंह के मार्गदर्शन में ट्रेनर कशिश मालवीय ने गतिविधि आयोजित की जिसमें समुदाय प्रेरक किरण मालवीय, सजन बाई और कविता मालवीय और अन्य ग्राम के ट्रेनर माया मालवीय, सोनू बैरागी ,राधेश्याम , युवराज छतरी का योगदान रहा। 

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय