Sehore - बिल्केश्वर महादेव का अभिषेक कर मेले का शुभारंभ हुआ!

  • मां नेवज नदी के उद्गम स्थल पर मेले का शुभारंभ 
  • बिल्केश्वर महादेव के अभिषेक के बाद आरती 
  • तीन दिवसीय मेले में क्षेत्रवासियों का रहेगा तांता
  • अवसर पर परम पूज्य संत जितेंद्र गुरुजी की कथा 



रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340

मां नेवज नदी के उद्गम स्थल व पुरातात्विक धरोहर देवांचल धाम देव बड़ला बिलपान में आज विधि विधान से बिल्केश्वर महादेव के अभिषेक पूजन एवं आरती कर तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ हुआ आज की कथा में परम पूज्य संत जितेंद्र गुरुजी खामखेड़ा बैजनाथ ने आकाशे तारक लिंगम पाताले हटकेश्वरम मृत्यु लोके महाकालेश्वर तीनो लोग में बाबा भोलेनाथ का ही राज्य चलता है बाबा भोलेनाथ सरल स्वभाव के धनी हैं मनुष्य को बाबा भोलेनाथ के जैसे भावना रखनी चाहिए भोला रहना चाहिए भोले बाबा को ना तो महल हवेली मंदिरों की जरूरत है ना ही सुंदर वस्त्रों की जरूरत है वह तो हमेशा ही पर्वतों पर रहते हैं रंगशाला उड़े भभूति रमाए सर्पों की माला पहने सदा भक्तों का भला करते रहते हैं मनुष्य को अपने जीवन में कभी बुढ़ापे का इंतजार नहीं करना चाहिए बाल्यावस्था से लेकर वृद्धावस्था तक भगवान का नाम जगते रहना चाहिए ऐसी अनेक जन कल्याण की बातें आज की कथा में गुरु जी ने बताई । इस अवसर पर मंदिर समिति के अध्यक्ष  ओंकार सिंह भगत जी,  सहित सैकड़ों धर्मप्रेमी लोग शामिल होकर धर्म लाभ लें रहे है।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय