भारत ज्ञान विज्ञान समिति ब्लॉक इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी का गठन



आष्टा जनपद में भारत ज्ञान विज्ञान समिति ब्लॉक इकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया जिसमें अध्यक्ष चेतन सिंह ठाकुर,एवं सचिव विनोद जावरिया, उपाध्यक्ष शबाना अंसारी, सह सचिव प्रदीप बामनिया, कोषाध्यक्ष बहादुर सिंह ठाकुर एवं मीडिया प्रभारी जसपाल गोस्वामी को बनाया गया । भारत ज्ञान विज्ञान समिति बहुत दिनों से देश में सामाजिक कार्य करते आ रही हैं और अब जो नवीन कार्यकारिणी बैठक हुई है उसमें कार्यकारिणी के सभी सदस्य एवं पूरी टीम ने शपथ ली है कि जिस प्रकार भारत ज्ञान विज्ञान समिति सालों से काम करते आ रही है उसी प्रकार काम करेंगे एवं सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी अहम भूमिका निभाएंगे । वहीं भारत ज्ञान विज्ञान समिति ब्लाक ईकाई आष्टा की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया । इस अवसर पर भारत ज्ञान विज्ञान समिति के राष्ट्रीय कार्यकारिणीय के सदस्य पवन पंवार जी ने समिति के बारे में विस्तार से जानकारी दी। वहीं समिति के जिला सचिव मुकेश पंवार ने भी जिला ईकाई सीहोर के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही समिति के जिला उपाध्यक्ष बलवान सिंह ठाकुर ने आष्टा ब्लाक में समिति द्वारा किए गए । कार्यों की जानकारी उपस्थित सदस्यों को दी गई। जिसमें सलाहकार फुल सिंह मालवीय एवं डॉ हेमराज बामणिया, ओम गोस्वामी, अंजना ठाकुर आदि उपस्थित थे । जिसमें कुछ नए सदस्य बने नरेंद्र सोलंकी, संतोष विश्वकर्मा, जितेंद्र करोरिया, लाड सिंह सोलंकी, महेश मालवीय, माखन सिंह, अरविंद ठाकुर, प्रहलाद सिंह, दीपक गोस्वामी, इंदर सिंह, गायत्री, सरिता मालवीय, फरहा नाज़ मंसूरी, रचना परमार, निलेश परमार आदि को नए सदस्य बनाया गया। समिति के सदस्यों ने मिलकर यह तय किया कि आने वाले दिनों में समिति शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार के मुद्दों पर काम करेंगी और लोगों के सामाजिक न्याय हेतु काम करेंगी ।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय