Sehore - खरगोश के साथ गश्त में धराये बंदूक से लैस शिकारी ?

3 शिकारी को किया गिरफ्तार,,,,, जीप, 2 बंदूक, मृत खरगोश के साथ





भारत सागर न्यूज के लिए रायसिंह मालवीय की रिपोर्ट 

आष्टाः- सिहोर में शिकारियों की सक्रियता लगातार जारी है। पिछले दिनों एक शिकारी को वन विभाग की टीम ने काले हिरण के अंगो के साथ पकड़ा था और अब फिर से 3 शिकारी पुलिस और वन विभाग के हत्थे चढ़े हैं। 

दरअसल जावर पुलिस और वन विभाग की टीम बीती रात गश्त कर रही थी तभी पुलिस को एक जीप संदिग्ध अवस्था में तेजी से जाती हुई दिखाई दी जिसे टीआई मदन एवने एवं उनकी टीम द्वारा घेराबंदी कर रोका गया। जांच की गई तो चौंकाने वाला मामला सामने आया । संदिग्ध लोगों पास मृत अवस्था में एक खरगोश दिखाई दिया। यही नही साथ में दो बंदूक भी उनके पास पाई गई। 

मामले में पुलिस ने तीन व्यक्तियों को पकड़ा और पूछताछ की । पूछताछ करने पर उनके द्वारा जंगल से खरगोश का शिकार करना बताया गया टीआई मदन एवने द्वारा रेंजर सुभाष शर्मा को इस संबंध में तत्काल सूचना दी जिसके आधार पर रेंजर सुभाष शर्मा अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और आरोपी सहित खरगोश के शिकार में उपयोग की गई जीप, दो बंदूक, एक खरगोश के साथ तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया।  

मामले में रेंजर सुभाष शर्मा ने बताया कि खरगोश के शिकार में आरोपी रघुनंदन सिंह निवासी गड़खजुरिया तहसील सोनकच्छ, पुष्पराज निवासी रजापुर तहसील सोनकच्छ, चेतन निवासी रजापुर तहसील सोनकच्छ को गिरफ्तार किया है । 

बहरहाल पुलिस और वन विभाग की संयुक्त कार्यवाही से शिकारियों के पास से शिकार में उपयोग की गई उक्त सामग्री जप्त कर आरोपियों के विरुद्ध वन्य प्राणी संरक्षण अधिनियम 1972 की विभिन्न धाराओं के तहत वन अपराध पंजीबद्ध किया गया है एवं अभिरक्षा में लिए तीनों व्यक्तियों को माननीय न्यायालय आष्टा के समक्ष प्रस्तुत किए जाने की कार्रवाई की जा रही है। लेकिन देखना होगा कि विभाग शिकारियों पर नकेल कसने में कहां तक सफल होते हैं या फिर इसी प्रकार मूक जीव शिकारियों का शिकार होत रहेंगे। 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय