रहवासी क्षेत्र व मंदिर के पास बन रहा मुर्दाघर,रहवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश !


मंदिर के पास बन रहा मुर्दाघर,रहवासियों में शासन-प्रशासन के खिलाफ जनाक्रोश !  


शाजापुर -शुजालपुर सिटी स्थित सिविल हॉस्पिटल के पीछे मुर्दा घर के पास में स्थानीय प्रशासन द्वारा ऑक्सीजन प्लांट बनाया जा रहा है यह प्लांट प्रशासन द्वारा बिना किसी प्लानिंग के बनाया जा रहा था इस कारण शुरू से ही यह  प्लांट विवादों में रहा और बीच में ही इस प्लांट का काम प्रशासन को रोकना पड़ा क्योंकि जहां प्लांट बन रहा था वहां मंदिर था और प्लांट से हॉस्पिटल में अंदर जाने का कोई रास्ता भी नहीं था,पहले वँहा स्थित मंदिर प्रशासन द्वारा तोडा गया फिर प्लांट का काम शुरू हुआ,इतनी तोड़फोड़ करने के बाद में प्रशासन को  समझ आया की प्लांट का रास्ता कहां से देंगे तो फिर मुर्दाघर तोड़ने की योजना बनाई गई और वहां से प्लांट का रास्ता बनाने की कवायद शुरू हुई उसके बाद इस मुर्दाघर को मंदिर व रहवासी क्षेत्र में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रहे  स्व. मोतीराव देशमुख के घर के मुख्य द्वार से चिपका कर बनाया जा रहा है जिससे स्थानीय निवासी संदीप राव देशमुख का एकमात्र रास्ता भी पूरी तरह से बंद हो जाएगा और पास के ही बागरी समाज के मंदिर के लोगों को भी इस पर कड़ा एतराज है कि मंदिर की दीवार से चिपका कर मुर्दा घर की दीवार बनाना कहां तक उचित है,और कहा कि यदि यँहा मुर्दाघर बनता है तो हम इसका घोर विरोध करेंगे और इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे !

 स्थानीय निवासी संदीप राव देशमुख ने कहा कि मेरा 100 बाय 100 का प्लाट है जिसका इकरारनामा उन्होंने मीडिया के सामने पेश किया इसमें स्पष्ट लिखा हुआ है कि मेरे प्लाट के बाद उत्तर दिशा में 15 फुट का रोड एवं उसके बाद हॉस्पिटल की जगह है और मैं अपनी निजी स्वामित्व की जगह पर ही काबिज हूँ,फिर भी प्रशासन तानाशाही पूर्वक जबरदस्ती यहां मेरे मुख्य द्वार से चिपका कर मुर्दा घर बना रहा है जो की कतई जायज़ नहीं है यदि ऐसा होता है तो में और मेरा पूरा परिवार बच्चो सहित प्रशासन के खिलाफ भूख हड़ताल पर बैठेंगे और आमरण अनशन करेंगे !

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय