मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह पहुंचे आष्टा के किलेरामा,कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को दी सामुहिक श्रद्धांजलि !


जनसंख्या नियंत्रण बिल बेरोजगारी,महंगाई से ध्यान भटकाने के अलावा कुछ नहीं -दिग्विजयसिंह 


आष्टा: शुक्रवार को मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजयसिंह आष्टा के किलेरामा में ,आष्टा नगरपालिका अध्यक्ष रहे कैलाश परमार के निज निवास पर सपरिवार पहुंचे,जहां उन्होंने कोरोना काल में दिवंगत हुए लोगों को सामुहिक श्रद्धांजलि दी I

 जहां मीडिया से रुबरु  हुए,मीडिया ने जब जनसंख्या नियंत्रण बिल के बारे में सवाल किया तो उन्होंने कहा कि  पहले 5,6 बच्चे हुआ करते थे अब  2 बच्चे तक परिवार सीमित हो रहे है मुझे लगता है 2025 तक एक महिला पर 2 बच्चों का एवरेज आ जाएगा और फिर धीरे धीरे अपने आप जनसंख्या नियंत्रित होना शुरू हो जाएगा I  सरकार यह बिल लाकर बेरोजगारी, महंगाई से ध्यान हटा रही है मुद्दा तो बेरोजगारी, महंगाई, वैक्सीन की कमी आदि है I 

वहीं जब उनसे नेमावर हत्याकांड पर सवाल पूछा तो दिग्विजयसिंह ने कहा कि अभी जो जांच चल रही है हम उससे संतुष्ट नहीं है I  इस मामले मे तीन जिलों से सम्बंध है देवास, हरदा, और खण्डवा I  कईं दिनों तक आरोपी पुलिस के साथ घूमता रहा I  हम सरकार से चाहते हैं कि इस मामले मे सीबीआई या SIT गठित कर सिटी हाई कोर्ट जज की निगरानी में जांच हो I 


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय