आपराधिक तत्वों से पुलिसवालों के मधुर संबंध ..... आखिर निलंबित हुए देवास के 3 पुलिसकर्मी .. policemen with criminals





क्यों बन्द है व्हाट्सएप और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पढ़ें - सिर्फ http://www.bharatsagar.page/2021/10/fb-1.html Bharat Sagar News

राहुल परमार, देवास। पुलिस से अपराधियों को खौफ में आ जाना चाहिये लेकिन जब वर्दी वाले ही अपराधियों के साथ जन्मदिन मनाने लगे तो क्या कहा जा सकता है ? मामला है देवास के कुछ पुलिसकर्मियों का वीडियो वायरल होने का जिसमें वे एक अपराधी के जन्मदिन पर उसके साथ जश्न मनाते हुए दिखाई दे रहें हैं। यहीं नहीं जानकारी अनुसार उक्त असामाजिक तत्व जन्मदिवस का जश्न भी पुलिस के रायफल से केक काटकर मनाता हुआ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है पूर्व में पंकज कुमावत नामक एक पुलिसकर्मी पर इस संबंध में गाज गिर चुकी है। बाद में वीडियो वायरल होते ही पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयालसिंह ने तीन और पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। जिसमें आरक्षक सुनील राजोरिया, पुलिस लाइन, कार्यवाहक प्रधान आरक्षक अरुण और साजन, थाना सिविल लाइन पर पदस्थ हैं, शामिल हैं। इनमें से एक आरक्षक पुलिस अधिकारी का गनमैन बताया जा रहा है साथ ही एक प्रधान आरक्षक महिला थाना देवास में चालक और एक आरक्षक सिविल लाइन थाने पर कोर्ट मुंशी का कार्य करता है। 


   


 देखना तो यह है कि जब पुलिस का निचला स्तर कुख्यात लोगों से इतने मधुर संबंधो के साथ जुड़ा हुआ है तो उच्च स्तर के क्या हालात होंगे हालांकि उक्त वीडियो में नीमच के एक टीआई के होने की सुर्खियां भी हैं। बता दें वीडियो में एक व्यक्ति जिसका नाम बाबू बताया जा रहा है वह किसी गंभीर मामले में जेल में बंद हैं। लेकिन वीडियो बाद में वायरल हुआ जिसके बाद मामला भोपाल पीएचक्यू तक जा पंहुचा। फिलहाल यह जांच का विषय होना चाहिये कि कहीं उक्त पुलिसकर्मियों ने कुख्यात व्यक्ति के संरक्षण के लिए तो किसी अपराध पर पर्दा नहीं डाला ? या फिर किसी अपराध को खुद ही अंजाम दे आये हों ? 

Video - 








Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय