मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया, सरकार हंगामा कर स्थगित कर देगी कार्यवाही : सज्जन वर्मा

35 महीने का विकास और 15 महीने का बताएंगे विनाश : गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा



भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार के खिलाफ कांग्रेस ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया है। जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि 15 महीने में कांग्रेस ने क्या किया ? 35 महीने में हमारी सरकार ने क्या किया है ? यह पता चल जाएगा। हम विकास के कामों को बताएंगे और कांग्रेस के 15 महीने के विनाश के काम को भी बताएंगे। सदन में पता चलेगा किसकी आंखे खुलती हैं। गृहमंत्री ने कहा कि हमें चर्चा के लिए तैयारी नहीं करनी पड़ती। हम विकास के कामों को सदन में बताएंगे। सारगर्भित चर्चा हो इस ओर ध्यान है।

पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार हमारे खिलाफ षड्यंत्र रचने में लगी हुई है। कांग्रेस विधायक सज्जन सिंह ने विधानसभा की कार्यसूची पर भी सवाल उठाये हैं। अविश्वास प्रस्ताव को लेकर कहा कि सरकार हो हल्ला कर सदन स्थगित करा देगी। कार्यसूची में भी अविश्वास प्रस्ताव को बाद में रखा गया है। ये बजट पास करेंगे। इन प्रतिवेदनों पर चर्चा करेंगे और सदन खत्म कर देंगे। सरकार किसी इश्यू को उठाकर उस पर हो हल्ला कर विरोध और हंगामा करेगी। इसी के बाद सदन की कार्यवाही को स्थगित कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़े -शासकीय कार्यालयों में 5 दिन का कार्य दिवस जारी रहेगा

कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी लेकर सदन में पहुंच गई है। कांग्रेस ने 51 बिंदुओं पर प्रस्ताव और कुल 105 पन्नों का अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई। सज्जन सिंह वर्मा और गोविंद सिंह ने सदन के बाहर अविश्वास प्रस्ताव की कॉपी दिखाई। नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने बीजेपी विधायक के कांग्रेस के संपर्क में होने पर कहा कि हम कुटे पिटे नेताओं को अपनी पार्टी में नहीं लेंगे। गोविंद सिंह ने बीजेपी विधायकों को कुटा पीटा बताया है।



Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय