Posts

Showing posts with the label Dewas

खेत पर बनी तलाई में दोस्तों के साथ गया था नहाने, बालक की डूबने से हुई मौत

Image
डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तलाई में मिला बालक देवास। शासकीय योजना के अंतर्गत खेत में खोदी गई तलाई में दोस्तों के साथ एक बालक नहाने गया, जहां वह नहाते हुए गहरे पानी पानी में चला गया जिससे डूबने से उसकी मौत हो गई। बालक के दोस्तों ने उसके घर जाकर परिजनों को बताया तो वह लोग ग्रामीणों के साथ तलाई पर पहुंचे और उसे करीब डेढ़ घंटे तलाशने के बाद निकाला गया। जिसके परिजन शहर के निजी अस्पताल में लेकर आए जहां उसे मृत घोषित कर दिया जिसके बाद परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए। यहां पर उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार निखिल पिता नवीन चौहान उम्र 15 वर्ष निवासी ग्राम कडिय़ा जिला राजगढ़ वर्तमान निवासी  भीलाखेड़ा तहसील बरोठा अपने दोस्तों के साथ रविवार दोपहर करीब 12 बजे के दरमियान गांव में खेत पर बने शासकीय योजना के अंतर्गत तलाई में नहाने के लिए गया था। जहां नवीन नहाते हुए गहरे पानी में चला गया और डूब गया था। इसकी सूचना नवीन के दोस्तों ने उसके परिजनों को दी जिस पर परिजन तलाई पर पहुंचे जहां करीब डेढ़ घंटे तक उसे ढूंढा उसके बाद परिजन उसे देवास के निजी अस्पताल लेकर आए जहां उ

लडक़े के ससुराल में नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे बुजुर्ग दंपत्ति, यात्री बस ने मारी टक्कर

Image
पति की मौके पर व पत्नी की उपचार के दौरान हुई मौत देवास। बाइक पर सवार होकर बुजुर्ग दंपत्ति लडक़े के ससुराल में नुक्ते के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ग्राम नेवरी फाटे के पास भोपाल की ओर से आ रही यात्री बस ने इनकी बाइक को टक्कर मार दी जिसमें बुजुर्ग की मौके पर मौत हो गई, उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें उपचार के लिए 108 एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें इंदौर रैफर कर रहे थे उसी दरमियान उनकी पत्नी की भी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही परिजन जिला चिकित्सालय पहुंचे थे। परिजनों ने बताया कि इनकी तीन लड़कियां व दो लडक़े हैं। जिला चिकित्सालय में दोनों दंपत्ति का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार बाबुलाल पिता प्रहलाद सिंह उम्र 60 वर्ष, इनकी पत्नी अहिल्या बाई पति बाबुलाल 55 वर्ष निवासी मेढिया तहसील हाटपिपल्या शनिवार को इनकी लडक़ी के ससुराल सोनकच्छ तहसील के ग्राम सरसौदा मिलने के लिए गए थे। वहां से वह रविवार सुबह लौट रहे थे उसी दरमियान

बप्पा की विदाई ! निगम द्वारा की गई श्री गणेश जी की मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था, इन स्थानों पर होगा संग्रहण, जानें कौन सा स्थान है आपके घर के समीप

Image
देवास। प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी घर-घर विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किये जाने हेतु नगर निगम द्वारा कालूखेड़ी तालाब पर गहराई बढ़ाकर उसमे विसर्जित करने का निर्णय लिया गया है। मीठा तालाब एवं अन्य स्थलों पर माननीय राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण एवं केन्द्रीय पर्यावरण विभाग के दिशा निर्देश अनुसार मूर्तियों का विसर्जन प्रतिबंधित किया गया है। घर-घर विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किये जाने के लिए निगम द्वारा निर्धारित स्थानो मे छोटी मूर्तियों के संग्रहण हेतु मण्डूक पुष्कर के समीप धरना स्थल, उज्जैन रोड ईटावा बस स्टेण्ड, बालगढ़ चौराहा, विकास नगर चौराहा वीर सावरकर जी की मूर्ति के समीप, मीरा बावड़ी के पास, जवाहर नगर राजा टॉवर के पास, आवास नगर कॉम्प्लेक्स, गजरा गियर्स चौराहा एवं मेंढ़की रोड चौराहा कर्मदीप स्कुल के पास स्थित इन स्थानो पर मूर्ति संग्रहण स्थल बनाये गये हैं। जहां पर अपने घरों में विराजित भगवान श्री गणेश जी की प्रतिमाओं/मूर्तियों के विसर्जन हेतु सम्मान पूर्वक आरती पूजन कर रखें।

यहां नदी में तैरती है 7.5 किलो की पाषाण प्रतिमा, हजारों लोग आते हैं दर्शन करने | Hatpipliya | Dewas News | Narsinh bhagwan pashan pratima

Image
हाटपिपल्या, संजू सिसोदिया डोल ग्यारस पर पुजारी ने भगवान नृसिंह की साढ़े 7 किलो वजनी मूर्ति को 3 बार भमोरी नदी में छोड़ा,,,, दो बार तैरी मूर्ति,आने वाला वर्ष रहेगा अच्छा,,,, देवास। डोल ग्यारस के अवसर पर जिले हाटपीपल्या में नृसिंह घाट पर भगवान नृसिंह की साढ़े सात किलो वजनी पाषाण मृर्ति भमोरी नदी में डाली गई। मृर्ति तैरने लगी। ऐसा तीन बार किया गया। लेकिन मूर्ति दो बार तैरती रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि प्रतिमा तैरने का अर्थ है कि आने वाला साल अच्छा रहेगा। मृर्ति के तैरते ही घाट पर मौजूद हजारों लोगों ने भगवान नृसिंह के जयकारे लगाए। मंगलवार को नृ़सिंह मंदिर के सभी मंदिरों के डोल घाट पर एकत्रित हुए,जहां सभी पुजारियों ने स्नान कर नदी की पूजा की।  उसके बाद पंडित  सुरेश वैष्णव ने दीपक जलाकर नदी में छोड़ा। मूर्ति को इस बार पंडि़त द्वारा मंत्रोच्चार के साथ तीन बार नदी में डाला गया। दो बार मूर्ति तैरने लगी। हाटपीपल्या में दोपहर 3 बजे से ही घाट पर श्रद्धालु जुटने लगे थे। घाट पर करीब 8 से 10 हजार लोग आसपास से यह नजारा देखने के लिए पहुंचे थे। किवदंती के अनुसार हर वर्ष डोल ग्यारस पर मूर्ति को तीन ब

अनामय स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन

Image
देवास। अनामय स्कूल में शिक्षक दिवस पर भव्य आयोजन किया गया। कक्षा 11वी एवं 12वी के छात्र-छात्राओं ने सभी शिक्षकों के लिये बहुत उत्तम कार्यक्रम आयोजित किया।  नृत्य, गीत व संगीत की त्रिवेणी बहाकर मिडिल कक्षाओं के छात्र-छात्राओं ने शिक्षकों का मन लुभा लिया। समारोह में शिक्षक दिवस पर देवास के सम्मानीय राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्री देवकृष्ण व्यास जी को सम्मानित किया गया जिन्होने देवास ही नहीं राष्ट्रीय स्तर पर गौरव बढ़ाया हैं, एवं स्कूल के सभी शिक्षकगणों का सम्मान किया गया।शिक्षक बच्चों के चरित्र व भविष्य के निर्माता होते हैं। शिक्षक गुरु ब्रह्मा, विष्णु व महेश के समान होते हैं। इसीलिए अध्यापक सदैव आदर व सम्मान के योग्य होते हैं। इस बात को चरितार्थ करते हुए और अपनी संस्कृति का अनुपालन कर विद्यार्थियों ने पूरा समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश जन्म नाट्य प्रस्तुति एवं गणेश वंदना से की गई। शिक्षको के लिए विशेष गीत भी प्रस्तुत किये गए। मुख्य अतिथि श्री देवकृष्ण व्यास जी ने विद्यार्थियों को स्वामी विवेकानंद एवं डॉ. राधाकृष्णन जी के बारे में बताया। विद्यालय के संचालक श्री आशीष

भाजपा नेता और महिला अधिकारी के बीच तीखी बहस, कार्रवाई रुकवाने पंहुचे थे नेताजी !

Image
पार्षद व परिवहन अधिकारी के बीच स्कूल बस पर कार्रवाई करने के दौरान हुई बहस बाजी  देवास। परिवहन विभाग के द्वारा पिछले दिनों से नियमों की धज्जियांं उड़ा रही यात्रियों बसों पर कार्रवाई की गई थी। साथ ही ऐसी स्कूली बसें जिसमें नियमानुसार ना तो फायर सिस्टम लगे हैं ना ही बसों का फिटनेस था। जिसके चलते परिवहन विभाग ने कार्रवाईयां की थी। इसी के तहत मंगलवार को भी परिवहन अधिकारी ने कुछ यात्री बसों पर कार्रवाई की थी। इसके बाद दोपहर में निजी स्कूलों में कार्रवाई करने के लिए पहुंची जहां एक स्कूल में पार्षद व भाजपा नेता ने खुद का स्कूल बताकर परिवहन अधिकारी पर आरोप भी लगाए साथ ही कार्रवाई नहीं करने दी।  परिवहन विभाग के द्वारा लगातार नियमों की धज्जियां उड़ाने वालों पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार भी स्कूली बसों की जांच कर कार्रवाई की जा रही है। मंगलवार को भी परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा कार्रवाई के चलते मुखर्जी नगर स्थित पायोनियर स्कूल पहुंची जहां उन्होनें बसों की जानकारी ली ही थी उसी दौरान पार्षद व भाजपा नेता राजेश यादव पहुंचे और उन्होनें अपना स्कूल बताते हुए परिवहन

Dewas - डिजीटल से फिजीकल मिले एक्टीव सोशल मीडिया के लाइक, कमेंट करने वाले / Digital to Physical

Image
सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट करने वाले मिले रूबरू  मिलन समारोह हुआ आयोजित, कलेक्टर, निगम आयुक्त ने की कार्यक्रम की प्रशंसा Bharat Sagar News | देवास। उज्जैन रोड स्थित एक निजी होटल में रविवार को एक अनूठा आयोजन हुआ, जिसमें सोशल मीडिया पर लाइक-कमेंट के जरिये पहचान रखने वाले युवा एक मिलन समारोह में एकत्रित हुए। एफबी सोशल मीडिया संघ द्वारा रविवार को सोशल मीडिया पर एक्टिव यूजर्स का एक मिलन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। तत्पश्चात स्वागत भाषण सोशल मीडिया संघ के संरक्षक अनिलराजसिंह सिकरवार ने दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला उपस्थित थे, जिन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि सोशल मीडिया के वर्तमान में महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने सोशल मीडिया ग्रुप से शहर व देश हित के कार्यों में भागीदारी करने का आह्वान किया। साथ ही देवास में नवरात्रि के दौरान नगर गौरव दिवस की रूपरेखा से भी अवगत कराया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे निगम आयुक्त विशालसिंह चौहान ने इस अनूठे आयोजन की तारीफ क

भगवती विहार कालोनी के नक्शे में झोल ? कालोनाइजर की अपील निरस्ती के बाद जांच के लिए पंहुचा राजस्व दल, बनी विवाद की स्थिति !

Image
राहुल परमार, भारत सागर न्यूज देवास । शहर के मेंडकी क्षेत्र में स्थित भगवती विहार कालोनी पर शनिवार को राजस्व की टीम पंहुची। इस दौरान किसान के आवेदन अनुसार उक्त कालोनी में किसान भागीरथ पिता भेरुलाल का हिस्सा भी बताया गया है। किसान भागीरथ का आरोप है कि उक्त कालोनी में उनकी कुछ जमीन भी शामिल है जिसे कालोनाइजर ने अवैध कब्जा कर ली है। किसान ने यह भी बताया कि उक्त कालोनी को गलत नक्शे के साथ धोखे से पास कराया गया है। किसान ने इस जमीन के संबंध में कई शिकायतें भी की हैं । इस संबंध में कालोनाइजर द्वारा अपर आयुक्त उज्जैन तथा देवास अपर कलेक्टर कार्यालय में अपील भी की गई थी। अपर आयुक्त उज्जैन कार्यालय द्वारा कालोनाइजर की अपील को निरस्त किये जाने के बाद किसान ने नगर तथा ग्राम निवेश को फर्जी नक्शे के संबंध में शिकायत की है जिसमें भगवती विहार कालोनी के कालोनाइजर दीपेन्द्र भदौरिया को नगर तथा ग्राम निवेश ने अपना स्पष्टीकरण देने के लिए अगस्त 31 तक का समय दिया है। इसी मामले में अनुविभागीय अधिकारी देवास द्वारा जनवरी 2021 में एक आदेश भी जारी किया गया था जिसे की गई अपीलों में यथावत रख अपीलों के निरस्त किये जा

देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन अध्यक्ष के निर्वाचन में निर्विरोध चुने गए नवीन सोलंकी (मातोश्री)

Image
भारत सागर न्यूज, देवास। देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया शुक्रवार को संपन्न हुई। निजी गार्डन में संपन्न साधारण सभा की बैठक में पूर्व अध्यक्ष डीके जोशी द्वारा नवीन सोलंकी के नाम का प्रस्ताव रखा गया और वर्तमान अध्यक्ष सर्वेश राठौर सहित मौजूद सभी सदस्यों ने नवीन सोलंकी के नाम पर सहमति दी। इसी तरह नवीन सोलंकी को बिना किसी विरोध के देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन का अध्यक्ष चुना गया। बता दें देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन में 11 स्थायी सदस्य एवं 120 अन्य सदस्य शामिल हैं। लगभग 100 सदस्यों ने इस प्रक्रिया में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। बताते चलें नवीन सोलंकी देवास में विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से समाजसेवा में भी काफी सक्रिय हैं और क्षेत्र में अलग-अलग प्रकार से अपनी सेवाएं प्रदान करते हैं। अध्यक्ष के निर्वाचन पर नवीन सोलंकी के ईष्ट मित्रों द्वारा शुभकामनाएं प्रेषित की गई है। निर्वाचित होने के बाद नवीन सोलंकी ने कहा कि हम देवास प्रॉपर्टी ब्रोकर एसोसिएशन के सभी सदस्यों को साथ लेकर एक परिवार की भांति कार्य करेंगे। सोलंकी ने बताया कि आगामी दिनों में वे अपनी कार्यक

कांग्रेस जनो ने धूमधाम से मनाया वर्मा का जन्मदिन,प्रवेश अग्रवाल कार्यक्रम में रहें मुख्य रूप से उपस्थित

Image
     देवास। पूर्व मंत्री, विधायक सज्जन सिंह वर्मा का जन्मदिन 24 अगस्त को कांग्रेस जनों ने धूमधाम से उत्साह के साथ मनाया एवं श्री वर्मा के दीर्घायु जीवन की कामना की। सर्वप्रथम ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल गोस्वामी के नेतृत्व में केक काटा गया पश्चात शहर जिला कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष जीतेंद्र सिंह मोंटू एवं एजाज शैख के नेतृत्व में वृद्धा आश्रम में वृद्ध जनो को भोजन कराया गया एवं नीलेश वर्मा एवं मुकेश मुखिया द्वारा पौधारोपण किया गया । पश्चात काग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा के द्वारा भगवान हनुमान जी की आरती हनुमान चालीसा का पाठ कर प्रसाद वितरण किया गया।                      इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल विशेष रूप से उपस्थित थे इसी के साथ प्रदेश कांग्रेस महामंत्री शौकत हुसैन वरिष्ठ कांग्रेस नेता पंडित जयप्रकाश शास्त्री, भगवान सिंह चावड़ा, रेखा वर्मा, नजर शेख़, विक्रम मुकाती, रमेश व्यास, कैलाश पटेल, विक्रम पटेल, नरेंद्र यादव, आबिद खान, अजित भल्ला, विजय सिंह ठाकुर, योगेंद्र भारतीय, कमल, रामेश्वर मुकाती, प्रह्लाद मिस्त्री, कन्हैया पटेल, जाकिर उल्ला शेख, संतोष

ठेकेदार ही करवा रहे क्षेत्रों में अवैध शराब का परिवहन और विक्रय ? Transportation and sale of illicit liquor in the areas being done by the contractor?

Image
राहुल परमार, देवास। जिले में आबकारी विभाग के कप्तान के बदलने के बाद कार्यवाहियों से जुड़े पारंपरिक प्रेस नोट तो आ रहे हैं लेकिन शराब के अवैध परिवहन और विक्रय पर लगाम फिर भी नही लगाई जा सकी है। इसका प्रमाण आपको आबकारी विभाग द्वारा मिलने वाले पारंपरिक प्रेस नोट के समाचार हैं। आये दिन विभाग द्वारा जारी किये जाने वाले प्रेस नोटों में उन क्षेत्रों में दबिश का समाचार होता है जहां पूर्व में भी विभाग द्वारा कार्रवाई की जा चुकी होती है। प्रश्न का विषय तो यह है कि जब कार्रवाईयों की पुनरावृत्ति हो रही है तो अवैध काम करने वालों को अवैध परिवहन और विक्रय की अनुमति आखिर कहां से मिलती है ? इनमें सीधे बनने वाले ठेकेदार भी शामिल हैं। सुत्रों से मिली जानकारी अनुसार तो कुछ अहाते तक शहर में अवैध संचालित किये जा रहे हैं। खैर बात हम परिवहन और विक्रय में ठेकेदारों की भूमिका की कर रहे थे तो बता दें यदि ठेकेदार के क्षेत्रों में शराब का अवैध परिवहन और विक्रय हो रहा है तो ठेकेदार उन पर आपत्ति क्यों नही ले रहे हैं ? जबकि इस प्रकार अवैध शराब के विक्रय और परिवहन से सर्वाधिक नुकसान ठेकेदार का ही होना है क्योंकि आसपास

अज्ञात कारणों के चलते महिला की हुई मौत......

Image
खाने खाते-खाते अचानक से हुई थी बेहोश देवास। नाहर दरवाजा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले रेवाबाग क्षेत्र में एक युवती की अपने घर पर अचानक तबीयत खराब हुई उसके बाद उसका पति उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचा जहां डॉक्टरों ने युवती को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया जहां पोस्टमार्टम करने के पश्चात शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।  जानकारी के अनुसार अलका पति राजकुमार मालवीय उम्र 24 वर्ष निवासी रेवाबाग की अपने घर पर अचानक तबीयत खराब हुई। हालत बिगड़ती देख उसका पति उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिला अस्पताल के डॉक्टर शैलेन्द्र ओरिया ने बताया की अलका पति राजकुमार को मेरे पास मृत अवस्था में लाया गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी की युवती की मौत कैसे हुई। बताया गया है कि बालगढ़ की रहने वाली अलका की शादी करीब 1 साल पहले सोनकच्छ के समीप एक गांव में रहने वाले राजकुमार से हुई थी। राजकुमार निजी स्कूल की बस में कंडक्टर है। राजकुमार

Dewas Crime -14 बीघा जमीन के विवाद को लेकर की थी BNP (Bank Note Press) के Retired कर्मचारी की हत्या, आरोपियों ने हत्या कर बाइक के साथ शव को 300 फीट गहरी खाई में फेंका

Image
दुर्घटना दिखाने के लिए आरोपियों ने हत्या कर बाइक के साथ शव को 300 फीट गहरी खाई में फैंका था, पुलिस ने दो कार सहित 5 आरोपियों को किया गिरफ्तार, एक आरोपी फरार देवास। शहर के आदर्शनगर में रहने वाले बीएनपी के सेवानिवृत्त कर्मचारी की विगत दिवस हत्या जमीन विवाद को लेकर की गई थी। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने बुधवार को खुलासा कर बताया कि मृतक को मुख्य आरोपी अपने चार साथियों के साथ हत्या वाले दिन उज्जैन रोड़ आवेर ब्रिज से कार में बैठाकर सिया घाट ले गया था। जहां बीच रास्ते में आरोपियों ने मृतक की गला दबाकर हत्या कर शव को जिले के कन्नौद के जंगल में 300 फीट गहराई में इस ताह फैंक दिया था जिससे दुर्घटना प्रतीत हो। प्रकरण की जांच के दौरान यह बात सामने आई की मृतक ने एक महिला रिश्तेदार को 28 वर्ष पूर्व 1994 में एक मकान दिलवाया था, जहां मृतक का आना-जाना रहता था। महिला के ससुर के नाम एक 14 बीघा जमीन थी उस जमीन को लेकर पिछले कुछ दिनों से विवाद भी चल रहा था। उस विवाद के कारण ही हत्या को अंजाम दिया था। पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या करने में प्रयुक्त कार सहित गमछा, बेल्ट व मृतक की बाइक जब्त की है

चिकित्सकों व पत्रकारों को किया सम्मान

Image
हाटपिपल्या। नगर परिषद द्वारा आयोजित गरीमा मेय शपथ ग्रहण समारोह व सम्मान समारोह में नगर हित में अपनी सेवा प्रदान कर रहे नगर के चिकित्सकों व समाजसेवी संस्थाओं के पदाधिकारी व पत्रकारों का नगर परिषद के द्वारा उक्त कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक मनोज जी चौधरी ,जिला बीजेपी अध्यक्ष राजीव जी खंडेलवाल, पूर्व पाठ्य पुस्तक निगम अध्यक्ष रायसिंह सेंधव ,नगर मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह उदावत, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष कपिल तंवर की उपस्थिति में सभी को पुष्प माला पहनाते हुए वह प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 

हाटपीपल्या में बना इतिहास भाजपा कांग्रेस पार्षदों ने पहली बार ली साथ में शपथ...

Image
विधायक मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष खंडेलवाल, रायसिंह सेंधव, नंदकिशोर पाटीदार के आतिथ्य में श्रीमती चंद्रकांता अरुण राठौर नप अध्यक्षा व पार्षदों ने किया प्रण... हाटपीपल्या । (संजू सिसोदिया) नगरीय निकाय चुनाव प्रारंभ से ही रोचकताओं से ओतप्रोत रहा हैं । उसी कड़ी मे रोचकताओं को सार्थकता में परिणित करते हुए ऐतिहासिक क्रम में बढ़ते हुए । नगर में प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के पार्षदों एवं अध्यक्षा द्वारा एक साथ नगर विकास में शपथ ली । कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात विधायक मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पूर्व मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम रायसिंह सेंधव, जिला अध्यक्ष कांग्रेस अशोक पटेल, मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह उदावत, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष कपिल तंवर आदि अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में श्रीमती संगीता राजेश तंवर, मदन बुंदेला, उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलाया, श्रीमती रानो हारुन मंसूरी, महेंद्र यादव, विनोद जोशी, श्रीमती सोनू बंसीलाल तंवर, दीपक धौसरिया, श्रीमती दीपिका भुज राम जाट, श्रीमती पिंकल अजीत राजावत, प