हाटपीपल्या में बना इतिहास भाजपा कांग्रेस पार्षदों ने पहली बार ली साथ में शपथ...

विधायक मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष खंडेलवाल, रायसिंह सेंधव, नंदकिशोर पाटीदार के आतिथ्य में श्रीमती चंद्रकांता अरुण राठौर नप अध्यक्षा व पार्षदों ने किया प्रण...



हाटपीपल्या । (संजू सिसोदिया) नगरीय निकाय चुनाव प्रारंभ से ही रोचकताओं से ओतप्रोत रहा हैं । उसी कड़ी मे रोचकताओं को सार्थकता में परिणित करते हुए ऐतिहासिक क्रम में बढ़ते हुए । नगर में प्रथम बार भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के पार्षदों एवं अध्यक्षा द्वारा एक साथ नगर विकास में शपथ ली । कार्यक्रम में सर्वप्रथम भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण करने के पश्चात विधायक मनोज चौधरी, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकिशोर पाटीदार, पूर्व मध्य प्रदेश पाठ्य पुस्तक निगम रायसिंह सेंधव, जिला अध्यक्ष कांग्रेस अशोक पटेल, मंडल अध्यक्ष बलवान सिंह उदावत, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष कपिल तंवर आदि अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में श्रीमती संगीता राजेश तंवर, मदन बुंदेला, उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलाया, श्रीमती रानो हारुन मंसूरी, महेंद्र यादव, विनोद जोशी, श्रीमती सोनू बंसीलाल तंवर, दीपक धौसरिया, श्रीमती दीपिका भुज राम जाट, श्रीमती पिंकल अजीत राजावत, पिंटू जमोड़िया, राहुल तंवर, श्रीमती किरण राजकिशोर जायसवाल, श्रीमती ज्योति संदीप मालवीय को शपथ दिलाई । प्रशासनिक कार्य को गति देते हुए मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज कुमार मोर्य, लेखापाल अजय कुमार पथरोड़ द्वारा नवनिर्वाचित अध्यक्षा श्रीमती चंद्रकांता अरुण राठौर से प्रथम बार हस्ताक्षर करा कर विधिवत काबिज करवाया । 


















उपरोक्त कार्यक्रम में दुलीचंद कुंभकार, देवास पार्षद शीतल गहलोत, महामंत्री प्रवीण सक्सेना, डॉक्टर के के दत्ता, डॉक्टर जीवन यादव, जिला कांग्रेस महामंत्री राजेश तंवर, पूर्व पार्षद हारून मंसूरी, बंशीलाल तंवर, भूजराम जाट, राजकिशोर जायसवाल, संदीप मालवीय, अनिल तिवारी, विजय सिंह शक्तावत, शंभू अग्रवाल, अमर अवस्थी आदि उपस्थित थे ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !

सतपुड़ा एकेडमी में हुआ देवी स्वरूपा कन्याओं का पूजन