Posts

Showing posts with the label Dewas

लाडली बहना योजना के क्रियान्वयन के लिए दी ट्रेनिंग !

Image
देवास - म.प्र. शासन की महत्वकांक्षी योजना लाडली बहना योजना का शीघ्र ही शुभारंभ होना है। शासन निर्देशानुसार 15 से 24 मार्च तक प्रथम स्थिती मे दस्तावेजो का सत्यापन होना है इस हेतु कलेक्टर के निर्देशानुसार निगम की टीम के साथ आंगनवाडी,आशा कार्यकर्ता तथा शिक्षको की ड्युटी लगाई गई है। शहर मे निगम द्वारा सुविधा शिविर भी लगाये जा रहे है। योजना हेतु हितग्राही महिलाओ को समग्र पोर्टल पर दस्तावेजो मे सुधार कार्य करवाकर उनके समग्र पोर्टल पर ई— केवायसी करवाना होगा। अधार के साथ समग्र आईडी मे समान रूप से उनका नाम, मोबाईल, नम्बर जेन्डर (लिंग अनुपात) के साथ बैंक मे खाता होना अनिवार्य होगा साथ ही बैंक खाते को डीबीटी करवाना अनिवार्य होगा। इस हेतु ड्युटीरत कर्मचारियो को लिंक भी दी गई है। दस्तावेज सुधार सुविधा शिविर व एमपी आनलाईन के साथ लिंक के माध्यम से घर बैठे भी करवा सकते है। दस्तावेज सुधार कार्य नि:शुल्क रहेगा। शासन की इस येजना का प्रारंभिक कार्य 15 मार्च से 24 मार्च तक सुविधा शिविर मे दस्तावेजो की जांच होकर सूची तैयार की जावेगी। दस्तावेजो की जांच मे मास्टर ट्रेनर राघवेन्द्र सेन द्वारा निगम बैठक कक्ष म

9 जलकर उपभोक्ताओ के नल कनेक्शन विच्छेद किये !

Image
देवास - निगम संबंधी बकाया करो की वसुली हेतु सख्ती से कार्यवाही की जा रही है। सख्ती से कार्यवाही के दौरान जलकर उपभोक्ताओ द्वारा जलकर की राशि जमा नही करने पर वार्ड क्रमांक 6 निवासी गोपाल पूरनलाल पर 15 हजार, महेश योगी पर 15 हजार,  वार्ड 12 निवासी बगदीराम राजाराम पर 5 हजार, रामचन्द्र मांगीलाल पर 13 हजार, सुनिता प्रेमनारायण पर 10 हजार, संतोष शर्मा पर 12 हजार, वार्ड 35 निवासी राधेश्याम भागीरथ पर 21 हजार 537,वार्ड 37 निवासी आशाराम बालुजी पर 17 हजार 166, कन्हैयालाल सोनी पर 20 हजार 195 जलकर की राशि बकाया होने पर  निगम की टीम द्वारा मौके पर ही नल कनेक्शन विच्छेद किये गये। निगम संबंधी समस्त करदाताओ से अपील है कि वे अपने करो का भुगतान कर नल कनेक्शन विच्छेद व कुर्की की कार्यवाही से बचें। इस खबर को भी पढ़े -  जावरा में मोबाइल टावर लगाने के नाम पर दस लाख रुपये की धोखाधड़ी !

नवनिर्वाचित न्यायाधीशों का जिला अभिभाषक संघ ने किया सम्मान !

Image
देवास -  नवनिर्वाचित न्यायाधीशों का जिला अभिभाषक संघ ने सोमवार को समारोह आयोजित कर सम्मान किया। संघ अध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि संघ के सदस्य रहे राजेश भण्डारी जी ए डी जे, एव क्षितिज पंवार, हर्षवर्धन राठौड़ एवं दीपक सोनी बागली, यश शर्मा कन्नौद ने सिविल जज की परीक्षा उत्तीर्ण कर इंटरव्यू में पास होने के पश्चात नवनिर्वाचित न्यायाधीश बनने पर जिला अभिभाषक संघ के सभा हाल में एक समारोह आयोजित कर प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रभात कुमार मिश्रा एवं जिला न्यायालय के समस्त न्यायाधीशों की उपस्थिति में गुलाब की कली एवं प्रतिक चिन्ह भेंटकर समस्त नवनिर्वाचित न्यायाधीशों का सम्मान किया गया। समस्त नवीन न्यायाधीशों ने इस उपलब्धि की खुशी जाहिर करते हुए अपने-अपने विचार प्रकट किए। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने अपने उद्बोधन में नवनिर्वाचित न्यायाधीशों को बधाई देकर आगे न्यायाधीश बनकर किस प्रकार कार्य करना के बारे में जानकारी दी। संघ अध्यक्ष श्री सूर्यवंशी ने अपने स्वागत भाषण में सभी नवीन न्यायाधीशों को बधाई दी। संचालन संघ सचिव चंद्रपाल सिंह सोलंकी ने किया एवं आभार संघ कोषाध्यक्ष राजेश जायस

कलेक्‍टर गुप्ता ने एक आरोपी को छ: माह के लिए किया जिलाबदर !

Image
देवास -  13 मार्च 2023/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्ता ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी गोविन्‍द पिता अशोक राव उम्र 22 साल निवासी देवास को छ: माह के लिए जिला बदर किया है।कलेक्‍टर श्री गुप्ता ने आदेश दिया है कि आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्‍व सीमाओं से बाहर चला जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेगा। इस खबर को भी पढ़े -  आग लगने से आबकारी विभाग के कार्यालय में रखे कंप्यूटर दस्तावेज जले !

पंचमुखी धाम आगरोद में यज्ञ के लिए भूमि पूजन एवं यज्ञ पताका फहराई !

Image
देवास -  परम पूज्य गरुड़ दास महाराज ध्यान साधना एवं सेवा न्यास के तत्वाधान में पंचमुखी धाम आगरोद में होने वाले 11 कुंडीय श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के निमित्त रविवार को रंगपंचमी के शुभ अवसर पर भूमि पूजन एवं यज्ञ पताका फहराने का कार्यक्रम संतो की पावन उपस्थिति में संपन्न हुआ। भूमि पूजन पंचमुखी धाम के महंत  कृष्ण गोपाल दास जी महाराज निष्कलंक केश्वर आश्रम के स्वामी परमानंद पुरी महाराज। यज्ञ के मुख्य यजमान विशाल शुक्ला एवं आगरोद के वरिष्ठ नागरिक शंभू सिंह चावड़ा के कर कमलों द्वारा भूमि पूजन कर यज्ञ पताका का पूजन भी किया गया। तत्पश्चात उपस्थित सभी भक्तों जनों ने यज्ञ पताका को यज्ञ मंडप के ईशान कोण में विधिवत स्थापित किया। इस अवसर पर सत्संग को संबोधित करते हुए परमानंद पुरी महाराज ने कहां की यज्ञ में केवल यजमान ही नहीं अपितु यज्ञ कार्य में सेवा देने वाले प्रत्येक कर्मवीर की आहुति सभी 33 करोड़ देवी देवता स्वीकार करते हैं एवं तदनुसार उनको भी पुण्य प्राप्त होता है। यज्ञ कर्मों में दान के महत्व को भी प्रतिपादित करते हुए महाराज श्री ने कहा की यज्ञ में दिया गया दान हजार गुना होकर वापिस हमको प्राप्

रंग पंचमी पर शहर में निकली भव्य राधा कृष्ण फाग यात्रा !

Image
ऐतिहासिक फाग यात्रा में जमकर उड़ा रंग गुलाल, बड़ी संख्या में हुए लोग शामिल   सामाजिक समरसता मंच के बैनर तले निकली राधा-कृष्ण फाग यात्रा में सभी दलों, वर्ग, समाजों के लोग हुए शामिल महिलाएं भी हुई फाग यात्रा में बड़ी संख्या में सम्मिलित देवास-  रंग पंचमी पर उत्साह के साथ राधाकृष्ण फाग यात्रा निकली। जिसमें बड़ी संख्या में लोग सम्मिलित हुए। सामाजिक समरसता मंच के बैनर तले निकली भव्य राधाकृष्ण फाग यात्रा जवाहर चौक पर भगवान कृष्ण की महाआरती के साथ शुरू हुई। जानकारी देते हुए सामाजिक समरसता मंच के जिला संयोजक संजय शुक्ला ने बताया यात्रा में जमकर रंग गुलाल उड़ा। दो गुलाल की तोपों से और एक टैंकर से जमकर रंग गुलाल उड़ाया गया , ढोल धमाके और डीजे की धुन पर युवाओं की टोली नाचते गाते निकली। वहीं इस बार प्रमुख रूप से बड़ी संख्या में महिलाएं भी यात्रा में शामिल हुई और भगवान के भजनों पर नाचते गाते यात्रा में सम्मिलित हुई। यात्रा पूर्ण अनुशासन के साथ निकली। पूरा देवास रंग पंचमी के रंग में रंगा नजर आया। राधा कृष्ण फाग यात्रा में देवास की विधायक गायत्री राजे पवार , सांसद महेंद्र सोलंकी, भाजपा जिलाध्यक्ष राजी

शादी में गये परिवार के घर में हुई चोरी !

Image
देवास -  चोरियों की वारदातों का सिलसिला थम नहीं रहा। ऐसा ही एक मामला आया। शादी में गये एक परिवार के यहाँ चोरी की हो गई। लक्ष्मणनगर में रहने वाला एक परिवार शादी में गया था और जब वह घर वापस आये तो चोरी हो चुकी थी।  फरियादी सद्दाम पटेल का परिवार लक्ष्मणनगर में रहता है।  कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई। शनिवार को जब परिवार शादी में से आया और देखा कि चोरी हुई है तो उन्होंने कोतवाली थाने में सुचना दी। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी सद्दाम पटेल का परिवार लक्ष्मणनगर में रहता है। गुरुवार को पटेल अपने परिवार सहित नरवल में शादी के कार्यक्रम में शामिल होने गया था ।  चोर ने सुने मकान को देखकर हाथ साफ कर लिया। चोरी लगभग 1.45 लाख रूपए और दो मोबाइल व बाइक चुरा ले गये ।  पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ केस दर्ज किया है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि चोरों का कुछ सुराग लग सके।  इस खबर को भी पढ़े -  तहसीलदार के शासकीय आवास में दिनदहाड़े चोरी......!   

तहसीलदार के शासकीय आवास में दिनदहाड़े चोरी......!

Image
मास्क लगाकर घुसा चोर, टॉमी से 8 ताले तोडक़र चुराए 80 हजार रुपए देवास -  शहर की पॉश कॉलोनियो में शुमार व अधिकारियों तथा सांसद के बंगले के समीप रहने वाली देवास की प्रभारी तहसीलदार  के शासकीय आवास पर रविवार को दिनदहाड़े चोर ने उस समय धावा बोल दिया जब परिवार रंगपंचमी पर रिश्तेदार के यहां इंदौर गया था। वारदात का पता चलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। सूचना मिलने पर एसडीएम, नगर पुलिस अधीक्षक भी मौके पर पहुंचे जहां पुलिस ने मौका मुआयना कर सीसीटीवी फुटेज खंगाले फुटेज में एक चोर नजर आया है जिसने सिर पर टोपी पहन रखी है जबकि उसका मुंह मास्क से ढंका हुआ है। उसने मकान के बाहर से लेकर अंदर तक करीब 8 जगह के ताले तोडक़र वारदात को अंजाम दिया। तहसीलदार ने बताया कि जिस कमरे में अलमारी रखी थी उस कमरे का ताला चोर ने काफी मशक्कत के बाद खोला और अलमारी की तिजोरी में रखे नगदी 80 हजार रूपए लेकर चोर फरार हो गया। पुलिस ने कागजी कार्रवाई के बाद अज्ञात आरोपी के खिलाफ नकबजनी का अपराध दर्ज किया है। एक और पूरा शहर रंगपंचमी का त्यौहार बना रहा था वहीं दूसरी और सांसद के बंगले पर भी रंगपंचमी का त्यौहार बनाया जा रहा था। उस

स्वर्गीय बाबा साहब पत्रकार सम्मान समारोह देवास- 2023 में हाटपिपलिया के पत्रकार शाकिर मंसूरी हुए सम्मानित !

Image
हाटपीपल्या(संजू सिसोदिया)  - जिला मुख्यालय देवास पर स्वर्गीय वरिष्ठ पत्रकार श्री हिमांशु राठौर बाबा साहब की स्मृति में शुक्रवार को देवास के मल्हार स्मृति मंदिर के, वरिष्ठ नागरिक संस्था सभागृह में पत्रकार सम्मान समारोह 2023 का आयोजन हुवा । सम्मान समारोह में अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी , राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त साहित्यकार राजकुमार चंदन,  प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, मध्यप्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता उपस्थित थे । सभी अतिथियों ने सर्वप्रथम मां सरस्वती और स्वर्गीय बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम में अग्निबाण के वरिष्ठ पत्रकार तरुण मेहता, पत्रिका से वरिष्ठ पत्रकार चंद्रप्रकाश शर्मा, बंसल न्यूज़ से वरिष्ठ पत्रकार अमिताभ शुक्ला और हाटपिपलिया से साधना न्यूज़ चैनल से वरिष्ठ पत्रकार शाकिर मंसूरी का शाल श्रीफल और शील्ड देकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने वरिष्ठ पत्रकार बाबा साहब हिमांशु राठौर द्वारा कुशल व सरल व्यवहार के साथ-साथ देवास जिले में सकारात्मक पत्रकारिता मे उनके योगदान को  याद कि

भव से पार उतरना है तो मन को भगवान के चरणों में लगाएं- घनश्याम दास !

Image
भगवान कृष्ण का जन्मदिन मनाया धूमधाम से देवास -  मन को भगवान के श्री चरणों मे लगाएं। भगवान की भक्ति ही इस भव से पार उतरने का सरल मार्ग है। इस चंचल मन पर भक्ति रूपी अंकुश लगाएं। जिसका नाम लेने से भगवान का नाम का स्मरण हो वही नाम रखना चाहिए नाम भी भगवान के नाम से मिलता जुलता होना चाहिए। भगवान की भक्ति बैकुंठ प्राप्त करवाती है। कृष्ण का नाम हम लेंगे भगवान का नाम लेगे तो हमारा उद्धार हो जाएगा।यह विचार राधा कृष्ण मंदिर चाणक्यपुरी में 9 मार्च से चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव के चौथे दिन रविवार को व्यास पीठ से घनश्याम दास ने व्यक्त किए। उन्होंने आगे कहा कि जिस प्रकार से मेहंदी को पत्थर पर रगड़ने पर हमारे हाथ भी लाल हो जाते हैं। उसी प्रकार हमारी संगति का भी प्रभाव पड़ता है। संगति से सदगुण उपजे,  संगति से सब गुण जाए। संगति से मन, हमारे विचारों में हमारे आचरण में बैठ जाते है। फिर हम वैसा ही व्यवहार और आचरण करने लग जाते है। वैसे ही हो जाते हैं। इसलिए कभी भी संगति करना हो तो संतों की सद्गुरु की और विद्वानों की करना चाहिए। इस दौरान कथावाचक घनश्याम दास ने कृष्ण कहने से तर जायेगा

खुश खबर ! अग्निपथ भर्ती रैली के लिए 15 मार्च तक युवा कर सकते हैं आवेदन happy news! Youth can apply for Agneepath recruitment rally till March 15

Image
देवास 11 मार्च 2023। एआरओ महू भर्ती निर्देशक कर्नल बलजीत सिंह ने बताया कि पुरुषों के लिए दूसरी अग्निपथ भर्ती रैली की अधिसूचना भारतीय सेना की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। अग्निपथ भर्ती रैली में भाग लेने के लिए युवा 15 मार्च तक http://www.joinindianarmy.gov.in वेबसाइट पर पंजीयन कर सकते है। ऑनलाइन पंजीकरण के लिए शुल्क 250 रुपए होगा। परीक्षा से 15 दिन पहले सेना भर्ती कार्यालय महू द्वारा प्रवेश पत्र जारी किए जाएंगे। उज्जैन और इंदौर में नामित केंद्रों पर इंदौर और उज्जैन संभाग के 15 जिलों के उम्मीदवारों के लिए पहला ऑनलाइन सीईई 17 अप्रैल से शुरू होगा।         उन्होंने बताया कि सेना भर्ती परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। रजिस्ट्रेशन और ऑनलाइन सीईई में शामिल होने के वीडियो जॉइन इंडियन आर्मी की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। रजिस्ट्रेशन से पहले कैंडिडेट्स वीडियो देख लें ताकि रजिस्ट्रेशन में कोई गलती न हो। यदि उम्मीदवारों को पंजीकरण में कोई समस्या आती है तो वे सेना भर्ती कार्यालय महू आ सकते हैं, पंजीकरण और ऑनलाइन सीईई के वीडियो भी उम्मीदवारों के लाभ के लिए एआरओ महू द्वारा स्कूलों/कॉलेजों के प्रधा

कोटवारों ने शुरू की अनिश्चितकालीन हड़ताल, बोले- हमें चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का मिले दर्जा !

Image
देवास।   चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी का दर्जा देने, कलेक्टर दर पर वेतन, सेवा भूमिधारी कोटवारों को भूमि का मालिकाना हक देने सहित राजस्व विभाग में रिक्त पदों पर भर्ती में कोटवारों को प्राथमिकता देने की मांग को लेकर मप्र कोटवार संघ भोपाल के बैनर तले जिले के कोटवारों ने अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। जिलाध्यक्ष अम्बाराम मालवीय ने बताया कि वे कई वर्षों से अपनी मांगें सरकार के समक्ष रखते आ रहे हैं, पर उनकी मांगों का यथोचित निराकरण नहीं किया गया है। ऐसे में अब चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है, 14 फरवरी को इसकी सूचना ज्ञापन देकर दे दी गई थी। कोटवारों ने कहा कि अभी वे जिला मुख्यालय पर अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं। मांगों का निराकरण नहीं होने पर 20 मार्च से प्रदेशभर के 38 हजार कोटवार भोपाल में जेल भरो आंदोलन के अलावा सीएम हाउस के सामने परिवार सहित आमरण अनशन करेंगे। बता दें कि देवास जिले में करीब 950 कोटवार काम कर रहे हैं, जो राजस्व, पुलिस सहित अन्य सरकारी कार्यों में मैदानी तौर पर सहयोगी के रूप में काम करते रहे हैं। हड़ताल के दौरान जिला उपाध्यक्ष विजय देवड़ा, मदन पवार, जिला कोषाध्यक्ष नागुलाल पचला

मप्र पंजा कुश्ती संघ की जिला कार्यकारिणी गठित, वीरू ठाकुर अध्यक्ष, शाहबाज खान सचिव बने !

Image
देवास।  मध्यप्रदेश पंजा कुश्ती संघ भोपाल के बैनर तले पंजा कुश्ती संघ देवास इकाई के पदाधिकारियों की बैठक शनिवार को चामुण्डा कॉम्पलेक्स स्थित आईसीएस में सम्पन्न हुई। बैठक में पत्रकारों को भी आमंत्रित किया गया। पत्रकारों के समक्ष संघ द्वारा वर्षभर किए जाने वाले कार्यो की रूपरेखा बताई साथ ही देवास जिले में प्रथम बार संघ के पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई। संघ संवरक्षक विक्रम सिंह पवार के मार्गदर्शन में प्रदेशाध्यक्ष एड. सैयद साजिद अली एवं सचिव एड. अनवर पाशा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र ठाकुर (वीरू भैय्या), उपाध्यक्ष अजय पटेल, शाहिद शेख (रजा), गोल्ड मेडलिस्ट सचिव शाहबाज खान, सहसचिव इरशाद खान, आमिर खान, कोषाध्यक्ष मो. इमरान शेख, लीगल सलाहकार एड. नईम खान, तकनीकी सलाहकार तोसीफ खान (सोनू), स्वास्थ्य सलाहकार डॉ. इसरार अली, मीडिया प्रभारी मोहित सोनवाने, सोशल मीडिया प्रभारी अनिक सदर, सदस्य हाजी जहीन, रिजवान मंसूर, आजम कुरैशी, जलाल शेख, डॉ. अकरम खान, अरशद खान, इशान शेख, अनस रजा, सैयद अदनान अली को नियुक्त किया गया। सभी नवीन पदाधिकारियों का कार्यकारिणी सदस्यों ने पुष्पमाला प

न्यायालय का आदेश नहीं मानने वाले आरोपी को 06 माह का सश्रम कारावास।

Image
मनासा। श्रीमान् सक्षम नरूला, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, मनासा के द्वारा न्यायालय का आदेश नहीं मानकर सुपुर्दगी पर सौपी गई गाय को न्यायालय में प्रस्तुत न कर अमानत में खयानत करने वाले आरोपी अनिल पिता लालाराम गायरी, उम्र-36 वर्ष, निवासी-ग्राम घोटा पिपल्या, मनासा, जिला-नीमच को धारा 406 भारतीय दण्ड संहिता, 1860 के अंतर्गत 06 माह के सश्रम कारावास व 500रू. अर्थदण्ड से दण्डित किया। प्रकरण में शासन की ओर से पैरवी करने वाली एडीपीओं श्री रमेश नावड़े द्वारा घटना की जानकारी देते हुए बताया कि डिक्रीदार जगदीशचंद्र ने आरोपी अनिल गायरी के विरूद्ध 5856रू. की वसूली के लिये प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-02, मनासा के न्यायालय में वाद प्रस्तुत किया था, जिसमें आरोपी के विरूद्ध वसुली का कुर्की वारंट जारी होकर आरोपी से एक लाल रंग की गाय को कुर्क की जाकर इस शर्त पर उसको सुपुर्दगी पर दी गई थी, कि जब भी न्यायालय उक्त संपत्ति (गाय) तलब करेगा वह उसे न्यायालय के समक्ष पेश करेगा, किन्तु न्यायालय द्वारा नोटिस दिये जाने के बावजूद भी आरोपी द्वारा गाय को न्यायालय में प्रस्तुत नहीं किया गया। इस प्रकार आरोपी द्वारा न्या

कार्यकल्प योजना के अन्तर्गत होने वाले विकास कार्यो को लेकर विधायक ने ली बैठक !

Image
देवास - आज शनिवार को निगम आयुक्त कक्ष मे विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार के द्वारा महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, आयुक्त विशालसिह चौहान एवं निगम अधिकारियो के साथ विकास कार्यो को लेकर बैठक आहूत की गई। रीडेन्सीफीकेशन के तहत नगर निगम द्वारा किये जाने वाले बडे विकास कार्य एवं कायाकल्प योजना के तहत किये जाने वाले है को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु चर्चा हुई इसी के साथ आयुक्त ने उपस्थितो को प्रोजेक्टर के माध्यम से आय.एस.बी.टी. का दूसरा चरण तथा भगवती द्वार सराय का नविन विकास कार्य के साथ निगम के 3 झोनल कार्यालय एवं एमआर रोड निर्माण कार्यो को लेकर विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही शहर मे कायाकल्प योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले सडक निर्माण कार्य के साथ अन्य विकास कार्यो को शीघ्र प्रारंभ किये जाने पर चर्चा कर निर्देश दिये गये। बैठक मे निगम लोक निर्माण विभाग प्रभारी गणेश पटेल, कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, सहायक यंत्री जगदीश वर्मा आदि उपस्थित रहे। इस खबर को भी पढ़े -  रतलाम के पास बांसवाड़ा हाईवे पर चलती कार में आग लगी, बड़ा हादसा टला !

निगम द्वारा कुर्की मे एक्टीवा गाडी जप्त की !

Image
देवास -  नगर निगम द्वारा निगम संबंधि बकाया करो को जमा कराये जाने हेतु सख्ती कार्यवाही की जा रही है तथा संपत्तिकर की राशि बकाया होने पर चल,अचल संपत्तियो पर कुर्की की कार्यवाही भी सख्ती से की जा रही है। जिसके अन्तर्गत चन्द्र शेखर आजाद मार्ग निवासी मांगीलाल पिता नारायण पर संपत्तिकर की राशि बकाया होने पर उनके द्वारा बकाया संपत्तिकर की राशि जमा नही कराने पर एक्टीवा वाहन निगम की टीम द्वारा कुर्की के दौरान जप्त की गई। इस खबर को भी पढ़े -  रतलाम के पास बांसवाड़ा हाईवे पर चलती कार में आग लगी, बड़ा हादसा टला !

जिला अस्पताल में नहीं एंटी रेबीज इंजेक्शन, 65 से ज्यादा लोग लौट रहे रोजाना !

Image
देवास -   शहर सहित आसपास के अंचल के 50 से अधिक गांवों में श्वान के काटने पर लगने वाले एंटी रेबीज इंजेक्शन की जिम्मेदारी संभालने वाले जिला अस्पताल में दो-तीन दिनों से इंजेक्शन ही नहीं हैं। ऐसे में श्वान द्वारा काटे व्यक्ति सहित परिजनों को जहां दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है वहीं उनको मेडिकल से अपने खर्च पर इंजेक्शन का इंतजाम भी करना पड़ रहा है। जिला अस्पताल में जब इंजेक्शन उपलब्ध था तब औसतन 65 लोग रोजाना इंजेक्शन लगवाने आते थे। अब ये पूछताछ करके खाली हाथ लौट रहे हैं। जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से समस्या बढ़ती जा रही है। एंटी रेबीज इंजेक्शन का बाजार मेंं एक डोज 350 रुपए के लगभग आता है। इंजेक्शन जिला अस्पताल में नहीं होने के मामले में चर्चा के लिए सिविल सर्जन डॉ. एसके खरे व आरएमओ डॉ. अजय पटेल से मोबाइल पर संपर्क किया गया लेकिन बात नहीं हो सकी।श्वान के द्वारा काटने के बाद जिला अस्पताल आने पर संबंधित व्यक्ति के घाव वाली जगह की डॉक्टर द्वारा जांच की जाती है। घाव की गहराई, गंभीरता आदि के हिसाब से एंडी रेबीज इंजेक्शन की डोज तय की जाती है, सामान्यत 4 डोज लगाए जाते हैं।जिला अस्पताल से मिल

सकारात्मक पत्रकारिता के लिए हमेशा पहचाने जाएंगे बाबा साहब !

Image
स्व. हिमांशु राठौर (बाबा सा.) की स्मृति में पत्रकार सम्मान समारोह 2023 का आयोजन हुआ देवास।   देवास पत्रकारिता जगत का एक ऐसा नाम जो हमारे दिलों में आज भी जिंदा है, वो नाम है स्व. हिमांशु राठौर बाबा साहब का। उन्होंने देवास की पत्रकारिता को एक नया आयाम देते हुए कई युवाओं को पत्रकारिता जगत के लिए आगे बढ़ाया। स्व. बाबा साहब की स्मृति में पत्रकार सम्मान समारोह 2023 का आयोजन शुक्रवार को वरिष्ठ नागरिक संस्था सभाकक्ष में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य कलमकारों का सम्मान किया जाना है, वे पत्रकार जो पत्रकारिता के क्षेत्र में अपना शत प्रतिशत देकर समाज को एक नई दिशा देने का कार्य कर रहे हैं। इसमें अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, साहित्यकार राजकुमार चंदन, प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर, मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ के जिला अध्यक्ष आनंद गुप्ता व आईबीसी 24 ब्यूरो इंदौर दीपक यादव उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं स्व. बाबा साहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर गई। सभी मंचासीन अतिथियों द्वारा अपने-अपने शब्दों के माध्यम से स्व. ब

आनंद मन की अनुभूति है- प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन संजीव झा !

Image
देवास।  आनंद मन की अनुभूति है। प्रत्येक मनुष्य को आनंद का अनुभव करना चाहिए। यह विचार आनंद एवं धर्मस्व विभाग के प्रमुख सचिव मप्र शासन  संजीव झा ने शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में प्रकट किए। प्रधानाध्यापक महेश सोनी ने बताया कि विद्यालय में संचालित आनंद केंद्र एवं निर्माणाधीन कंप्यूटर लैब का भी अवलोकन संजीव झा ने किया। जिला आनंद विभाग कोऑर्डिनेटर डॉक्टर समीरा नईम ने आनंद विभाग की गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। विद्यालय में आनंद विभाग के अंतर्गत नेकी की दीवार एवं आनंद केंद्र का सफल संचालन पिछले 2 वर्षों से किया जा रहा है। श्री झा ने कहा कि मध्य प्रदेश के प्रत्येक जिले में आनंद विभाग अपनी गतिविधि से सभी नागरिकों को प्रसन्न रहने एवं आनंदित रहने के उपाय बता रहा है। इसके सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं। इस अवसर पर  प्रियंका गौड़, सुश्री सूर्य बाला बघेल, राजेश चौहान  मोहिनी शिंदे एवं विद्यार्थियों के पालक एवं माताएं उपस्थित थे। इस खबर को भी पढ़े -  निगम के विरोध में सड़क पर उतरे सफाईकर्मी, जानें क्या है इनकी मांग !

निगम के विरोध में सड़क पर उतरे सफाईकर्मी, जानें क्या है इनकी मांग !

Image
देवास - मध्यप्रदेश  में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले देवास में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल मंगलवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने वेतन कटौती को लेकर जमकर हंगामा किया।इसके अलावा उन्होंने अपनी मांग को लेकर निगम का घेराव भी किया साथ ही निगम के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। ज्ञात हो कि कर्मचारियों को दिए गए वेतन में देवास में नगर निगम द्वारा कटौती की गई, जिससे नाराज सफाईकर्मियों ने निगम के खिलाफ नाराजगी ज़ाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले भी (करीब 1 साल) देवास नगर पालिक निगम में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करने सहित अन्य मांग को लेकर कर्मचारियों ने निगम कार्यालय का घेराव व नारेबाजी करते हुए आयुक्त  के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।इस दौरान सफाई कर्मचारियों का कहना था कि कुछ माह पहले निगम आयुक्त ने घोषणा की थी कि सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप 10-10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा, लेकिन हमें अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, जबकि प्रदेश के कई शहरों में सफा