निगम के विरोध में सड़क पर उतरे सफाईकर्मी, जानें क्या है इनकी मांग !

देवास - मध्यप्रदेश  में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 से पहले देवास में नगर निगम के सफाई कर्मचारियों ने अपनी नाराजगी को जाहिर करते हुए निगम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल मंगलवार को नगर निगम के कर्मचारियों ने वेतन कटौती को लेकर जमकर हंगामा किया।इसके अलावा उन्होंने अपनी मांग को लेकर निगम का घेराव भी किया साथ ही निगम के विरोध में जमकर नारेबाजी भी की। ज्ञात हो कि कर्मचारियों को दिए गए वेतन में देवास में नगर निगम द्वारा कटौती की गई, जिससे नाराज सफाईकर्मियों ने निगम के खिलाफ नाराजगी ज़ाहिर करते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इससे पहले भी (करीब 1 साल) देवास नगर पालिक निगम में कार्यरत समस्त सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि देकर सम्मानित करने सहित अन्य मांग को लेकर कर्मचारियों ने निगम कार्यालय का घेराव व नारेबाजी करते हुए आयुक्त  के नाम अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था।इस दौरान सफाई कर्मचारियों का कहना था कि कुछ माह पहले निगम आयुक्त ने घोषणा की थी कि सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन स्वरूप 10-10 हजार रुपये का इनाम दिया जाएगा, लेकिन हमें अब तक प्रोत्साहन राशि नहीं मिली, जबकि प्रदेश के कई शहरों में सफाई कर्मचारियों को प्रोत्साहन राशि मिल चुकी है। देवास को स्वच्छ बनाने में निगम के सफाई कर्मचारियों ने अहम भूमिका निभाई है।मप्र सरकार द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण देवास के बेहतर प्रदर्शन को लेकर छह करोड़ रुपये की राशि पुरस्कार के लिए दी गई, लेकिन अब तक सफाई कर्मचारी अपने सम्मान से वंचित हैं। सफाई कर्मचारियों ने अनियमित कर्मचारियों को नियमित किए जाने सहित अन्य मांगें भी ज्ञापन में शामिल की गई। ज्ञापन के दौरान सरपंच अनिल घारू, विक्की लाला, शिव भैरवे, सुनील टांक, सुरेश डुमाने, राजू घावरी, विकास चौहान, नरेश खत्री, मीराबाई, दिनेश सिंह, सुनीता, संजय, राधाबाई, सुनील, जितेंद्र सहित बड़ी संख्या में सफाई कर्मचारी उपस्थित रहे।


Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

शासकीय भूमि पर किया जा रहा पक्का निर्माण...!

भाजपा ने अपने ही विधायक को कारण बताओं नोटिस थमाया