Posts

Showing posts with the label Indore

वाहनों की चेकिंग अभियान निरंतर जारी, यात्रियों से लिया जा रहा है फीडबैक

Image
  भारत सागर न्यूज/इंदौर - जिले में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय एवं संभागीय परिवहन सुरक्षा स्क्वाड द्वारा लोक परिवहन वाहनों, स्कूली वाहनों सहित अन्य वाहनों की लगातार चेकिंग की जा रही है। जिसमें वाहनों के फ़िटनेश, परमिट बीमा, पीयूसी, कर प्रमाण पत्र भी चेक किये जा रहे हैं। बसों में ओवरलोडिंग, अधिक किराया की भी जांच की जा रही है। यात्रियों से वाहन की स्पीड, चालक परिचालक के व्यवहार के सम्बंध में फीडबैक भी लिया जा रहा है। यात्री वाहनों पर परमिट शर्तों के उल्लंघन होने पर जुर्माना लगाया गया। लोगों को अपने वाहनों पर HSRP नम्बर प्लेट लगवाने के लिए प्रेरित भी किया जा रहा है तथा समझाईस भी दी जा रही है। इसे भी पढे -  शिवराज सरकार में नियुक्त निगम/ मंडल/बोर्ड/आयोग मोहन सरकार में हुए भंग ! जारी हुई सूची क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी ने बताया कि शहर में संचालित ई रिक्शा वाहनों की चेकिंग का विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें इनके फिटनेस, HSRP नम्बर प्लेट, रजिस्ट्रेशन, बीमा, ड्राइवर का लाइसेंस, वाहन में ओवरलोडिंग की जाँच की जा रही है। यात्रियों से फीडबैक भी लिया जा रहा है। इसी दौरान 0

मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना से फैशन डिजाइनर रिया की उड़ान को मिले नये पंख.....

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - युवाओं को बेहतर रोजगार और अच्छा भविष्य मिल सके, इस उद्देश्य से प्रदेश सरकार की कई योजनाएं चल रही है। इन्हीं योजनाओं में से एक योजना मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना है। इस योजना से इन्दौर की एक फैशन डिजाइनर रिया की उड़ान को नये पंख मिले है। रिया ने अब एक स्थापित फैशन डिजाइनर के रूप में स्थापित होने की ओर कदम आगे बड़ा लिए है। इसे भी पढे -  देवास रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या हो रही है कम, रेलवे विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर यात्रियों की समस्या से अवगत कराया ! इंदौर जिले की 29 वर्षीय रिया ढल्ल ने अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद अपना खुद का फैशन डिजाइनिंग ब्रांड बनाने का सपना देखा। अपने ब्रांड को शुरू करने के लिए रिया को एक बड़ी पूंजी की जरूरत थी। रिया के परिवार ने रिया को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के बारे में बताया। रिया ने इस योजना द्वारा ऋण के लिए आवेदन दिया। सिर्फ 10 से 15 दिनों में रिया का आवेदन स्वीकार कर लिया गया। इसे भी पढे -  देवास जिले में हाईस्‍कूल का प्रथम प्रश्‍न पत्र 103 परीक्ष

अखाद्य रंग मिलाकर असुरक्षित सौंफ तैयार करने वाले व्यापारी के विरुद्ध हुई एफआईआर दर्ज.....

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - मिलावटखोरों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने हेतु गठित खाद्य एवं औषधि प्रशासन के दल द्वारा विगत 27 अक्टूबर 2023 को फर्म- अरिहंत ट्रेडर्स, नावदापंथ धार रोड, इन्दौर का निरीक्षण किया गया था। जिसके प्रोपराईटर कमल जैन उर्फ कमल बाफना पिता बाबूलाल बाफना, निवासी-विध्यांचल एयरपोर्ट रोड इन्दौर द्वारा मौके पर अवमानक सौंफ को अभिरंजित कर अच्छी सौंफ दिखने योग्य बनाने एवं प्रसंस्करण उपरांत असुरक्षित सौंफ का विक्रय, संग्रहण, वितरण मानव उपभोग हेतु किया जाना पाया गया। इसे भी पढे -  भोपाल से घर खाली कर इंदौर जा रहे युवक की दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, एक घायल कार्यवाही दिनांक को खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा (1) कलर (लूज) (2) सौंफ (लूज) (3) सौंफ (लूज) (4) सौंफ (लूज) के नमूने खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम, 2006 के अन्तर्गत जांच हेतु लिये गये व जांच के लिये राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, भोपाल को भेजे गये तथा मौके पर शेष खाद्य पदार्थ (1) कलर, 73 किग्रा. कीमत 5840 रूपये (2) सौंफ, 188 किग्रा. कीमत 37600 रूपय

प्रदेश में 275 सीएम राइज स्कूल संचालित, आगामी 10 वर्षों में 9,200 सीएम राइज स्कूल शुरू करने का कार्यक्रम.....

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - प्रदेश में सरकारी स्कूलों में सर्व-सुविधायुक्त वातावरण के साथ विद्यार्थियों को रोचक एवं आनंददायक शिक्षा देने के लिये सीएम राइज स्कूल की स्थापना की गई है। पहले चरण में 275 सीएम राइज स्कूल प्रारंभ किये जा चुके हैं। आने वाले 10 वर्षों में प्रदेश में 9,200 सीएम राइज स्कूल शुरू करने का कार्यक्रम तय किया गया है। इसे भी पढे - लापरवाही से गई थी युवक की जान, गैल गैस उप महाप्रबंधक पर 5 माह बाद प्रकरण दर्ज..... सीएम राइज स्कूल में के.जी. से कक्षा 12वीं तक के संचालन की व्यवस्था के साथ अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण की व्यवस्था की गई है। राज्य में 269 सीएम राइज स्कूलों के नवीन भवन निर्माण के लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने 9 हजार 500 करोड़ रुपये की वित्तीय मंजूरी भी दी है। इन स्कूलों में विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिये डिजिटल कक्षा, पूर्ण रूप से सुसज्जित प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय, कला, नृत्य, संगीत एवं योग शिक्षण की व्यवस्था भी की गई है। इसे भी पढे - जिले के किसान माखन सिंह यादव औषधि खेती से कमा रहे है बेहतर मुनाफा स्कूलों में परिवहन की व्यवस्था......

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव द्वारा आज इंदौर नगर निगम में भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी सभाकक्ष का लोकार्पण किया गया

Image
  भारत सागर न्यूज/इंदौर - मुख्यमंत्री आज इंदौर पहुचे। इंदौर पहुचने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव द्वारा आज इंदौर नगर निगम में भारतरत्न अटल बिहारी बाजपेयी सभाकक्ष का लोकार्पण किया गया। इस कार्यक्रम में कैलाश विजीवर्गीय भी मौजूद रहे। इसे भी पढे -  भोपाल से घर खाली कर इंदौर जा रहे युवक की दुर्घटना में अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत, एक घायल इसे भी पढे -  ग्राम भड़ा पिपलिया में पुलिस एवं आबकारी विभाग के द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध कच्ची मदिरा को जप्त कर किया नष्ठ

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम ने आबिद को बनाया मजदूर से मालिक

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - केन्द्र शासन के सहयोग से राज्य शासन द्वारा युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिये प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम चलाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे है। अनेक ऐसे युवा है, जिनकी मुरादें पूरी हो रही है। अनेक ऐसे युवा सामने आए है, जो कभी मजदूरी करते थे, अब इस योजना के अंतर्गत सहायता प्राप्त कर मालिक बन गये है। ऐसा ही एक बेहतर उधारण आबिद अली का भी है। इसे भी पढे -  जिले में कोटपा अधिनियम के तहत निरन्तर कार्यवाही जारी, जिला अस्पताल में अभी तक 1830 रुपए की हुई चालानी कार्रवाई आबिद अली 42 वर्षीय युवक हैं। पहले वह कारपेन्टर का लेबर जाब करता था। अब उसकी स्वयं की कल्याण मिल रोड पर सुक्ष्म औद्योगिक ईकाई है। आबिद अली ने बताया कि मेरी इच्छा थी कि मेरे द्वारा स्वयं का व्यवसाय शुरू किया जाये। इसके लिये मुझे मशीनरी व कच्चे सामान के लिए पूंजी कि आवश्यकता थी। पूंजी के लिये मैं हमेशा चिंतित रहता था। ऐसे में मुझे प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम की जानकारी मिली। मैने इस योजना के बारे में विस्तार से पता किया और उद्योग विभाग में आवेदन लगाया। बैंक से म

विशेष पिछड़ी जनजाति बहुल 23 जिलों में 7300 करोड़ रूपये की लागत से बनेंगे आंगनवाड़ी केन्द्र, छात्रावास, सड़कें एवं आवास

Image
विशेष पिछड़ी जनजाति वर्ग की बहनों के खातों में 29 करोड़ रूपये से अधिक की राशि हस्तांतरित भारत सागर न्यूज/इंदौर - विशेष पिछड़ी जनजाति के कल्याण में कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश में विभिन्न वर्गों के कल्याण के लिये किये जा रहे प्रयासों एवं नवाचारों के संदर्भ में मध्यप्रदेश सरकार की उपलब्धियों एवं संकल्पों की विस्तृत जानकारी दी है। गणतंत्र दिवस पर जनसंदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि जनजातीय गौरव दिवस के शुभ अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महाअभियान (पीएम जन-मन) प्रारंभ कर विशेष पिछड़ी जनजातियों के समग्र विकास की क्रांतिकारी शुरुआत की गई है। इस अभियान के अंतर्गत प्रदेश के विशेष पिछड़ी जनजाति बाहुल्य जिलों में 7 हजार 300 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से आँगनवाड़ी केन्द्रों, छात्रावासों, बहुउद्देशीय केंद्रों, सड़कों, पुलों और आवासों का निर्माण किया जायेगा। इससे प्रदेश के 23 जिलों की 4 हजार 597 बसाहटों में निवास करने वाले बैगा, भारिया एवं सहरिया जनजाति के 11 लाख से अधिक भाई-बहन लाभान्वित होंगे। मुख्य

नया भारत नया विधान विषय पर लगायी गई आकर्षक प्रदर्शनी

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - गणतंत्र दिवस के नेहरू स्टेडियम में आयोजित मुख्य समारोह में जनसम्पर्क विभाग द्वारा नया भारत नया विधान विषय पर आकर्षक प्रदर्शनी लगायी गई। इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में तीन मूलभूत कानूनों में हुए परिवर्तन को प्रदर्शित किया गया। साथ ही केन्द्र और राज्य शासन की विकास संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों की प्रगति तथा उपलब्धि संबंधी चित्रों को भी प्रदर्शित किया गया। इसे भी पढे - उज्जैन में 1 मार्च से शुरू होगा व्यापार मेला प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश पुलिस द्वारा किये गये नवाचारों के संबंध में भी जानकारी प्रदर्शित की गई। प्रदर्शनी में बताया गया कि भारत की 150 वर्ष पुरानी आपराधिक न्याय प्रणाली पहली बार प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारतीयता, भारतीय संविधान और आम जनता के हित की परवाह करने वाली व्यवस्था के रूप में लागू होने जा रही है। नए कानूनों में महिलाओं और बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों में त्वरित न्याय और तुरंत दंड मिलने की सुदृढ़ व्यवस्था है। नागरिकों में कान

अभा बलाई महासभा के अध्यक्ष मनोज परमार को मिला मालवा रत्न सम्मान

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर।  संस्था शांति स्पोर्ट्स एंड वेलफेयर फाउंडेशन तथा फिजिकल एजुकेशन एंड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन ऑफ इंडिया ने अभा बलाई महासभा के अध्यक्ष मनोज परमार को देवास जिले के देहरिया साहू में उत्कृष्ट समाजसेवा के लिए मालवा रत्न सम्मान प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम के अतिथि इंदौर सहकारी दुग्ध संघ चैयरमेन मोतीसिंह पटेल, जनपद अध्यक्ष रामेश्वर गुर्जर और कोच विजेंद्रसिंग खरसोदिया थे।  इसे भी पढे -  कबीर दिनोदय मासिक पत्रिका का विमोचन आज                     देवास जिला भाजपा उपाध्यक्ष प्रीतमसिंह राजपूत, देवास दुग्ध संघ के डायरेक्टर कृपालसिंह सोंधिया, सरपंच सुभाष मालवीय,  मालवा पाटीदार ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश पाटीदार, जितेंद्र पाटीदार,सरपंच राजेश चक्रवती, परमानंद पिपलोदिया, पार्षद अमित धुलिये सहित गणमान्य मौजूद थे। इसे भी पढे -  जिला जेल में आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर इसे भी पढे -  भारतीय वायु सेना(अग्निवीर) के लिए आवेदन 06 फरवरी तक

जिला जेल में आयोजित हुआ विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जिला जेल इन्दौर में विशेष स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश बी.पी. शर्मा द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने अपने उद्‌बोधन में बंदियो को बंदीगृह में रहते हुये योग एवं मेडिटेशन नियमित रूप से करने पर विशेष बल दिया। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जिला इन्दौर के सचिव एवं जिला न्यायाधीश आसिफ अहमद अब्बासी द्वारा बंदियो हेतु नियमित रूप से जेल में आयोजित किये जा रहे विधिक सहायता शिविरो की चर्चा की। साथ ही जेल में 18 वर्ष से कम आयु के बंदियो, यदि कोई हो तो उसकी जानकारी प्राप्त कर विधिक सेवा प्राधिकरण को तत्काल सूचित करने के निर्देश दिये। इसे भी पढे - भारतीय वायु सेना(अग्निवीर) के लिए आवेदन 06 फरवरी तक जिला जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि बदियो के स्वास्थ्य परीक्षण एवं उपचार शिविर हेतु जिला अस्पताल से डॉ. सुनील गंगराडे, मेडिसिन विशेषज्ञ, डॉ. कोमल विजयवर्गीय, स्त्री रोग विशेषज्ञ, नर्सिंग ऑफीसर सोनाली मण्डलोई, फार्मासिस्ट दिनेश साहू तथा राकेश डागर जिल