Posts

Showing posts with the label Indore

दो बालू रेत ट्रेक्टर अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़े गए, एक पहले भी पकड़ा, अब 3 बालू रेत की ट्राली जिला माइनिंग विभाग ने की जब्त, कन्नौद क्षेत्र में दर्जनों ट्रेक्टर ट्राली बालू रेत का हो रहा अवैध कारोबार, माइनिंग माफिया है इस क्षेत्र में सक्रिय

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर -  हरदा सड़क मार्ग से देवास जिला माइनिंग (खनिज) विभाग द्वारा ठेकेदार की फ्लाइंग स्क्वॉड के सहयोग से दो बालू रेत के अवैध रूप से परिवहन करते हुए ट्रैक्टर ट्राली पकड़े गए। इससे पहले भी एक ट्रैक्टर ट्राली विभाग द्वारा जप्त किया गया था, तीनों बालू रेत् के ट्रैक्टर ट्राली पुलिस अभीरक्षा में पुलिस थाना कन्नौद में खड़े किए गए हैं। कन्नौद क्षेत्र में लंबे समय से बालू रेत का अवैध कारोबार राजनीतिक संरक्षण में खूब फल फूल रहा है। इस कारोबार में कन्नौद क्षेत्र के दर्जनों ट्रैक्टर ट्राली खुलेआम बालू रेत का अवैध परिवहन कर रहे हैं।3 इसे भी पढे -  बागली विकासखण्‍ड में सांसद निधि/विधायक निधि और मनरेगा में चल रहे निर्माण कार्यो की कलेक्‍टर गुप्‍ता ने ग्राम पंचायतवार समीक्षा की                                इस अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए जिम्मेदार माइनिंग विभाग द्वारा कभी कभार एक-दो वाहनों को पड़कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली जाती है। ट्रैक्टरों द्वारा किए जा रहे बालू रेत के अवैध कारोबार से शासन को लाखों रुपए की राजस्व हानि हो रही है। इसे भी पढे -  मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्ज

उद्योग विहीन ग्रामों में उद्योग स्थापित करने की कार्रवाई तेजी से जारी

Image
जिले में अभी तक 92 पंचायतों में उद्योग लगाने के लिये आगे आये 900 से अधिक युवा चयनित युवाओं की कार्यशाला सम्पन्न भारत सागर न्यूज/इंदौर - राज्य शासन द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशानुसार इंदौर जिले की उद्योग विहीन ग्राम पंचायतों में उद्योग स्थापित करने की कार्रवाई तेजी से जारी है। जिले में अभी तक 92 पंचायतों में उद्योग लगाने के लिये 900 से अधिक युवा आगे आये है। इन चयनित युवाओं में से महू क्षेत्र के युवाओं के लिये आज एक दिनी प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महू में सम्पन्न हुआ। इसे भी पढे - देवास में आबकारी की नई नीति को देखते हुए नए ठेको के लिए प्रक्रिया जारी है ... लेकिन क्या अवैध ठेकों का संचालन भी रहेगा जारी.... जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक श्री एस.एस. मण्डलोई ने बताया कि जिले में उद्योग विहीन ग्रामों में उद्योग लगाने के लिये युवाओं को प्रेरित किया जा रहा है। उनका चयन कर उन्हें प्रशिक्षण दिया जायेगा। प्रशिक्षण के उपरांत युवाओं को रोजगारमूलक योजनाओं में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर उद्योग लगाने में मदद दी जायेगी। ग्राम पंचायतों

मध्यप्रदेश में प्रथम रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन 01 एवं 02 मार्च को उज्जैन में आयोजन की तैयारियां शुरू

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - मध्यप्रदेश में प्रथम रीजनल इण्डस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन 01 एवं 02 मार्च 2024 को इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर, उज्जैन में किया जा रहा है। कॉन्क्लेव में बड़ी संख्या में विभिन्न सेक्टर्स के उद्योगपतियों के भाग लेने की संभावना है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश अनुसार प्रदेश में औद्योगिकरण के चहुंमुखी विकास के लिए संभागीय स्तर पर क्षेत्रीय कार्यालय खोले जा रहे हैं। पूर्व में मध्यप्रदेश औद्योगिक विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालय इन्दौर, भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर तथा रीवा में संचालित हो रहे थे जिसके अतिरिक्त पाँच अतिरिक्त क्षेत्रीय कार्यालय उज्जैन, सागर, शहडोल, नर्मदापुरम, चम्बल में प्रारंभ किए जा चुके हैं। मुख्यमंत्रीजी की मंशा है कि अनुसूचित जनजाति बाहूल्य एवं औद्योगिक दृष्टि से पिछड़े जिलों में भी औद्योगिकरण को बढ़ावा दिया जाए। इसे भी पढे -  कलेक्‍टर गुप्‍ता ने देवास और सोनकच्‍छ में हाई स्‍कूल परीक्षा केन्‍द्रों का किया औचक निरीक्षण एमपीआईडीसी के कार्यकारी संचालक प्रतुल चन्द्रल सिन्हा ने बताया कि उज्जैन में आयोजित होने वाले रिजनल

अनुसूचित जाति के 700 युवाओं को स्वरोजगार के लिये मिलेगा लोन

Image
20 हजार रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक की दी जायेगी आर्थिक मदद ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित भारत सागर न्यूज/इंदौर - राज्य शासन द्वारा अनुसूचित जाति के युवाओं को स्वरोजगार स्थापना में मदद देने के लिये संत रविदास स्वरोजगार तथा डॉ. भीमराव अम्बेडकर आर्थिक कल्याण योजनाएं संचालित की जा रही हैं। अनुसूचित जाति के युवाओं को व्यापार-व्यवसाय, उद्योग तथा सेवा ईकाईयों की स्थापना के लिये 20 हजार रूपये से लेकर 50 लाख रूपये तक का ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। इसके लिये इच्छुक युवाओं से ऑनलाइन आवेदन मंगाये गये हैं। जिले में अनुसूचित जाति के 700 युवाओं को लाभान्वित करने का लक्ष्य है। इसे भी पढे -  कलेक्‍टर गुप्‍ता ने देवास और सोनकच्‍छ में हाई स्‍कूल परीक्षा केन्‍द्रों का किया औचक निरीक्षण जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति इंदौर के कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि मध्यप्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम भोपाल से अनुसूचित जाति के युवाओं को लाभान्वित करने के लिये विभिन्न योजनाओं के तहत लक्ष्य प्राप्त हो गये हैं। इसे भी पढे -  कोटवारों की सेवानिवृत्ति पश्चात वारीश को सेवा के लिए नियुक्त किया जाए

समय सीमा में करें राजस्व प्रकरणों का निराकरण - कलेक्टर आशीष सिंह ने की राजस्व प्रकरणों की समीक्षा

Image
राजस्व प्रकरण लंबित पाये जाने पर एसडीएम के 7 दिवस का वेतन काटने के दिए निर्देश नागरिकों की बातों और आंकड़ों में दिखना चाहिये राजस्व अधिकारियों का काम भारत सागर न्यूज/इंदौर - कलेक्टर आशीष सिंह ने आज कलेक्टर कार्यालय में राजस्व प्रकरणों की समीक्षा की। समय सीमा से अधिक समय तक राजस्व प्रकरणों का निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए सभी एसडीएम के 7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने जिले में अविवादित नामांतरण, विवादित नामांतरण, अविवादित बंटवारा, सीमांकन, नक्शा तरमीम के प्रकरणों की तहसीलवार समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि यह अत्यंत चिंता का विषय है कि जिले में राजस्व प्रकरणों के निराकरण की रेंकिंग बढ़ने की बजाय घट रही है। उन्होंने सख्त हिदायत दी कि सभी राजस्व अधिकारी राजस्व प्रकरणों के निराकरण में तेजी लायें अन्यथा कठोर कार्यवाही के लिए तैयार रहें। उन्होंने एसडीएम से कहा कि वे तहसीलदार, पटवारी, आरआई सहित सभी निचले स्तर के अमले से गंभीरतापूर्वक कार्य करायें। इसे भी पढे - अर्थदंड न भरने पर मावे की दो दुकानें सील, अमानक मावा मिलने पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना पड़ी

पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 में चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 24 फरवरी को

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - कर्मचारी चयन मण्डल द्वारा पटवारी भर्ती परीक्षा-2022 का परिणाम अंतिम रूप से जारी कर दिया गया है। परिणाम कर्मचारी चयन मण्डल की वेबसाइट https://esb.mp.gov.in पर उपलब्ध है। इस परीक्षा के संबंध में चयनित अभ्यर्थियों की काउंसलिंग अभ्यर्थी को आवंटित जिले में 24 फरवरी, 2024 को आयोजित की जायेगी। इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने देवास और सोनकच्‍छ में हाई स्‍कूल परीक्षा केन्‍द्रों का किया औचक निरीक्षण अपर कलेक्टर रोशन राय ने बताया है चयनित पटवारियों के दस्तावेजों के सत्यापन हेतु मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय की अंकसूची, जाति प्रमाण पत्र, विकलांगता प्रमाण पत्र, मूल निवासी प्रमाण पत्र, CPCT परीक्षा उतीर्ण प्रमाण पत्र, आयु से छूट सम्बंधित प्रमाण पत्र, बोनस प्राप्त हो तो उसका प्रमाण पत्र, संविदा प्रमाण पत्र और भूतपूर्व सैनिक हो उसका प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य हैं। इंदौर में दस्तावेज सत्यापन का कार्य कलेक्टर कार्यालय में होगा। दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत नियुक्ति आदेश मुख्यमंत्रीजी द्वारा 1 मार्च को होने वाले कार्यक्रम में प्रदाय किये जायेंगे

इंदौर में सफाई कर्मचारियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की दी जायेगी नि:शुल्क कोचिंग

Image
आवासहीन सफाई कर्मचारियों के लिए बनाया जायेगा आवासीय संकुल सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों की पूर्ति और उन्हें स्थाई करने की कार्यवाही शीघ्र की जायेगी राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष करोसिया द्वारा सफाई कर्मचारियों के संबंध में ली गई समीक्षा बैठक भारत सागर न्यूज/इंदौर - जिले में सफाई कर्मचारियों के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की निःशुल्क कोचिंग दी जायेगी। आवासहीन सफाई कर्मचारियों के लिए आवासीय संकुल भी बनाया जायेगा। सफाई कर्मचारियों के रिक्त पदों की पूर्ति और उन्हें स्थाई करने की कार्यवाही शीघ्र की जायेगी। बर्खास्त/निलंबित सफाई कर्मचारियों को अपना पक्ष रखने के लिए एक ओर अवसर दिया जायेगा। इसके लिए शिविर आयोजित किया जायेगा। यह जानकारी राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष श्री प्रताप करोसिया द्वारा सफाई कर्मचारियों के संबंध में ली गई समीक्षा बैठक में दी गई। बैठक में नगर निगम आयुक्त श्रीमती हर्षिका सिंह सहित अन्य अधिकारी और विभिन्न सफाई कर्मचारी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद थे। इसे भी पढ़े -  शासकीय माध्यमिक विद्यालय महाकाल कॉलोनी में 75वां गणतंत्र दिवस उल्लासपूर्वक मनाया

दिव्यांगों को बस किराये में 50 प्रतिशत छूट

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - राज्य शासन ने प्रदेश की सभी प्रक्रम बस सेवाओं में दिव्यांग व्यक्तियों को 50 प्रतिशत छूट देने के निर्देश दिये हैं। दिव्यांग व्यक्ति को यूडीआईडी कार्ड दिखाने पर यह छूट मिल जायेगी। परिवहन आयुक्त द्वारा प्रदेश के सभी क्षेत्रीय, अतिरिक्त क्षेत्रीय एवं जिला परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये गये हैं। दिव्यांग व्यक्ति को दिव्यांगजन सक्षम प्राधिकारी के प्रमाण-पत्र के रूप में केन्द्र या राज्य शासन द्वारा जारी यूनीक डिसऐबिलिटीज आई.डी. कार्ड प्रस्तुत करने पर किराये में 50 प्रतिशत छूट का लाभ दें। इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता की अध्‍यक्षता में भू-अर्जन के संबंध में बैठक आयोजित केन्द्रीय दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा यूनीक आई.डी. फॉर पर्सन विद डिसऐबिलिटीज (यूडीआईडी) प्रोजेक्ट चलाया जा रहा है। इसमें दिव्यांगों को यूडीआईडी कार्ड दिये जा रहे हैं। कार्ड के माध्यम से दिव्यांग केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं। यूडीआईडी कार्ड निर्माण में मध्यप्रदेश देश में पहले स्थान पर हैं। इसे भी पढे - थाना सोनकच्छ के लिंक रोड पर हए अंधे क़त्ल का खु

आबकारी विभाग द्वारा राजसात 39 वाहनों की होगी नीलामी

Image
भारत सागर न्यूज/इंदौर - आबकारी विभाग द्वारा जब्त एवं सक्षम न्यायालय द्वारा राजसात किए गए 39 वाहनों की नीलामी की जाएगी। यह नीलामी 28 फरवरी को अपराह्न 2:00 बजे होगी। नीलामी के लिए निविदाएं 28 फरवरी को दोपहर 1 बजे तक सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय तथा कलेक्टर कार्यालय में जमा की जा सकती है। इसे भी पढे -  थाना सोनकच्छ के लिंक रोड पर हए अंधे क़त्ल का खुलासा नीलामी के संबंध में विस्तृत जानकारी सहायक आयुक्त आबकारी कार्यालय से कार्यालयीन दिवस में प्राप्त की जा सकती है। इसे भी पढे -  अपार जनसमूह अपने हाथों से कर रहा है देववासिनी की महाआरतीयां इसे भी पढे -  राष्ट्रपिता को याद कर कांग्रेस ने मनाई पुण्यतिथि