Posts

Showing posts with the label Shajapur

कालापीपल के रनायल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन !

Image
कालापीपल के रनायल में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजन  मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम हुआ प्रारंभ  विधायक कुणाल चौधरी की पहल से जीके और कम्प्युटर कक्षाओं का संचालन ? छात्रों के शिक्षा से और तकनीकी से संबंधित जटिलताओं को दूर करने के टिप्स   R.B.(सोनू) मीणा,  कालापीपल । महिला दिवस के अवसर विधायक कुणाल चौधरी की पहल के अनुरूप कंप्यूटर शिक्षा जनरल नॉलेज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के  आरम्भ में छात्र छात्राओं के बीच मां सरस्वती जी की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए कई विषयों के जानकार अविरल जैन इंदौर ने बच्चों का कुशल मार्गदर्शन किया। साथ ही बताया कि कालापीपल विधानसभा के बालक-बालिकाओं का सर्वांगीण विकास, कंप्यूटर से संबंधित जटिलताओं को दूर करना और दसवीं के बाद सही विषय चयन के संबंध में जानकारी दी। विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि कालापीपल  विधानसभा के छात्र-छात्राओं के लिए इस प्रकार के अभियान की प्रेरणा निरंतर जारी रहेगी । भविष्य में संपूर्ण कालापीपल विधानसभा के सभी ग्रामों में बहुत जल्द छात्र-छात्राओं के बीच इस प्रकार के आयोजन किए जाने चाहिये। कार्यक्रम में श

#शाजापुर में किसानों के सम्मान में कांग्रेस ने निकाली सम्मान यात्रा

Image
R B (सोनू)मीणा, शाजापुर  । कांग्रेस ने बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल की बढ़ी कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए शाजापुर  के ट्राफिक पॉइंट से रैली के रूप में शाजापुर आजाद चौक पर थे जहां पर सभा के रूप में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मोदी सरकार महंगाई को कम करने में नाकाम हुई है वही मोदी सरकार गाय गोबर एवं श्री राम के नाम पर राजनीति करती आ रही है एवं देश का युवा आज बेरोजगार दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है लेकिन भाजपा को इस से कोई लेना-देना नहीं है । भाजपा को सिर्फ हिंदू मुस्लिम की राजनीति करने से फुर्सत नहीं है । वही देश की जीडीपी लगातार गिर रही है लेकिन भाजपा सरकार को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता । किसान आंदोलन पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि लगातार 200 किसान शहीद हो चुके हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट तक नहीं किया जो कि सरासर गलत है इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

अवैध रूप से हथियारों का जखीरा ले जाते हुए आरोपी को कालापीपल पुलिस ने पकड़ा 18 तलवारें जप्त !

Image
शाजापुर से संवाददाता आर बी(सोनू) मीणा रिपोर्ट शाजापुर पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक पंकज श्रीवास्तव, अति पुलिस अधीक्षक आर एस प्रजापति, अनु अधि, पुलिस शुजालपुर विजय शंकर द्विवेदी के मार्ग निर्देशन थाना पुलिस द्वारा सूचना प्राप्त होने पर निपानिया खंजर छोटी खरगोन खुर्द जोड़ के पास व्यक्ति को एक बोरी में अवैध रूप से रखी हुई लोहे की तलवारों के साथ पकड़ा । पुलिस को सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति जो कि एक बस में से उतरा और एक बोरी में तलवारों को रख कर ले जा रहा है । सूचना पर थाने के टीम ने मुखबिर द्वारा बताए हुलिए के व्यक्ति को निपानिया खंजर छोटी खरगोन खुर्द जोड़ के पास पकड़ा गया जो कि साथ में एक बोरी लिए हुए था ।  जिस बोरी में सामान के बारे में पूछने पर सही नहीं बताया बोरी को खोल कर देखा लोहे की बनी 18 तलवार थी । इस व्यक्ति ने अपना नाम जाकिर खा पिता कादर खान उम्र 36 साल निवासी सत पिपलिया थाना इछावर जिला सीहोर का रहने वाला बताया गया जिसके विरुद्ध धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। उक्त कार्रवाई में थाना  कालापीपल के निरीक्षक राजेश सिन्हा, सउनि  दिनेश नागर, स

पेट्रोल,डीजल, गैस की जमकर बढ़ती महंगाई को लेकर कालापिपल में रहा बंद का पूर्ण असर ?

Image
कालापिपल, R B (सोनू) मीणा पेट्रोल,डीजल, गैस कि जमकर बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कालापिपल बाजार बंद का आहवान किया था । जिसका कालापिपल में असर देखने को मिला तमाम व्यपारीयो द्वारा दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को समर्थन दिया । इस अवसर पर  विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पहले इन्हें महंगाई डायन लगती थी और अब महंगाई डार्लिंग हो गई है वही विकास पूरे तरीके से पागल हो चुका है । बंद में मुख्य रूप से पूर्व जनपद अध्यक्ष सूरजसिह कक्कू, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सोनी, जिला महामंत्री भोजराज पंवार, पूर्व जनपद सदस्य नीलू शर्मा, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद धीरज सोनी, बाबा पार्षद, मुकेश कारपेंटर, बनेसिंह परमार फौजी सहित अनेक काँग्रेसजन शामिल हुये ।