पेट्रोल,डीजल, गैस की जमकर बढ़ती महंगाई को लेकर कालापिपल में रहा बंद का पूर्ण असर ?



कालापिपल, R B (सोनू) मीणा

पेट्रोल,डीजल, गैस कि जमकर बढ़ती महंगाई को लेकर प्रदेश कांग्रेस के निर्देश पर आज ब्लॉक कांग्रेस द्वारा कालापिपल बाजार बंद का आहवान किया था । जिसका कालापिपल में असर देखने को मिला तमाम व्यपारीयो द्वारा दोपहर तक अपने प्रतिष्ठान बंद रखकर बंद को समर्थन दिया । इस अवसर पर  विधायक कुणाल चौधरी ने कहा कि पहले इन्हें महंगाई डायन लगती थी और अब महंगाई डार्लिंग हो गई है वही विकास पूरे तरीके से पागल हो चुका है । बंद में मुख्य रूप से पूर्व जनपद अध्यक्ष सूरजसिह कक्कू, ब्लॉक अध्यक्ष बाबूलाल सोनी, जिला महामंत्री भोजराज पंवार, पूर्व जनपद सदस्य नीलू शर्मा, पूर्व सरपंच दिनेश शर्मा, पूर्व पार्षद धीरज सोनी, बाबा पार्षद, मुकेश कारपेंटर, बनेसिंह परमार फौजी सहित अनेक काँग्रेसजन शामिल हुये ।

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

होटल कर्मचारी ने दिया ईमानदारी का परिचय, लोटाया पैसों और गहनों से भरा बैग