Posts

Showing posts with the label Sports & Entertainment

कबड्डी प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Image
देवास। सरदाना इंटरनेशनल स्कूल में जिला कबड्डी संघ द्वारा आयोजित खेलो खिलाड़ी खेलो कबड्डी प्रतियोगिता (अंडर-14) बालक वर्ग का आयोजन किया गया। जिसमें ओशन इंटरनेशनल स्कूल की टीम ने स्वर्ण पदक जीता। टीम के खिलाड़ी दीपक पांचाल (कप्तान), राजदीप राव, अंकित राव, साहिल पटेल, रितेश पाल, आर्यन सूर्यवंशी, रोहन परते, अभय चौहान, हर्ष गोस्वामी, सागर प्रजापति, पीयूष पटेल, यश मीना, मोहित बनिया, सुजल अरोरा ने अपने बेहतरीन  प्रदर्शन से प्रथम स्थान प्राप्त किया। ओशन इंटरनेशनल स्कूल प्राचार्य ममता कुशवाह, विकास विश्वकर्मा, एचआर मैनेजर हर्ष सोनी व समस्त स्टाफ ने कोच विकास केशवाल व टीम के सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी। 

जम्प रोप नेशनल के लिए टीम मणिपुर रवाना

Image
देवास। मणिपुर की राजधानी इम्फाल में 27 से 31 दिसम्बर तक आयोजित होने वाली 16वीं जुनियर  राष्ट्रीय जम्प रोप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश की टीम रवाना हुई। उक्त जानकारी देते हुए मध्य प्रदेश जम्प रोप एसोसिएशन के सचिव अबरार एहमद शेख ने बताया कि मणिपुर की राजधानी इम्फाल में आयोजित हो रही 16वीं राष्ट्रीय जूनियर जम्प रोप प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए मध्य प्रदेश से 14 जम्प रोप खिलाड़ी और 3 ऑफिशियल अबरार एहमद शेख के साथ रवाना हुए। प्रदेश की टीम में वाहिबा शेख, तनुश्री दूबे, मन्तशा शेख, शीतल परमार, नंदिनी वैद्य, ऐश्वर्या सेंगर, तनिष्का राव, सिद्धेश मेहरूनकर, ईशान यादव, प्रद्युम्न डुडवे, नवीन बजाज, अथर्व शर्मा, दिव्य गुप्ता, तनिष चौरसिया शामिल हैं । टीम कोच सुशील सोनोने, रोहित यादव हैं । प्रदेश के दुर्गेश यादव प्रतियोगिता में रेफरी रहेंगे। टीम की रवानगी पर देवास जिला जम्प रोप एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, प्रतीक मेहरुनकर, अजीज कुरैशी, अर्जुन सोलंकी, स्वराज पाटिल, अभय श्रीवास, विजेन्द्र खरसौदिया, शेहरुन्निसा अंसारी आदि ने जीत की शुभकामनाएं दी।

दूसरी अंतरविद्यालयीन स्केटिंग प्रतियोगिता मेेंं देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल ओवर ऑल चैम्पियन

Image
देवास। आर बी आरटिस्टरी के माध्यम से दूसरी स्केटिंग प्र्रतियोगिता का आयोजन देवास ग्रीन टाउनशिप भोपाल  रोड पर हुआ। जिसमें विभिन्न विद्यालयों के 70 प्रतियोगियों नेे अपने स्केटिंग के हुनर का शानदार प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में देवास व इंदौर के निजी विद्यालयों केे बच्चों ने भाग लिया जिसमें देहली वल्र्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों नेे सर्वाधिक मेडल प्राप्त कर ओवर ऑल चैम्पियनशिप केे खिताब पर कब्जा किया। दूसरे स्थान पर झंवर इंटरनेशनल स्कूल इंदौर की टीम रही। इस प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग में कक्षा 1 से 9 वीं तक के बालक बालिकाओं ने भाग लिया । जिसमेंं बच्चों द्वारा तीन प्रकार के इवेंट क्लाक वाईज रेस, एंटीक्लाकवाईज रेस व बेक रेस के अंतर्गत लाइनर व रोलर स्केटिंग की विधा का शानदार प्रदर्शन किया गया। प्रतियोगिता के सफल आयोजन में संस्था के भावीश नीम, रश्मी नीम, दीपक बामनिया, स्केटिंग कोच सचिन शर्मा, गोपाल सर का विशेष योगदान रहा। अंत में आभार राजीव चौहान ने माना।

शगुन माली ने किया देवास का नाम रौशन

Image
देवास। जु जित्सु एसोसिएशन ऑफ इंडिया लखनऊ द्वारा के डी स्टेडियम लखनऊ में आयोजित राष्ट्रीय जु - जित्सु गल्र्स फाइटिंग प्रतियोगिता अंडर -14 के 48 किलोग्राम वर्ग में  देवास की शगुन माली ने स्वर्ण पदक प्राप्त कर देवास का नाम रौशन किया । पहली बार किसी राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शगुन माली ने अपना दबदबा बनाते हुए फाइनल में जीत हासिल की । उनकी इस उपलब्धि पर  कार्य समिति बीएनपी देवास एवं बीएनपी के कर्मचारियो ने बधाई दी है । इस प्रतियोगिता में 22 राज्यो के लगभग 550 खिलाडिय़ों ने भाग लिया ।

राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता के लिए जयवर्धनसिंह खींची जोधपुर रवाना

  देवास। 14 वीं अंडर राष्ट्रीय जिमनास्टिक प्रतियोगिता जोधपुर में 25 से 29 दिसंबर तक आयोजित होने जा रही है। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए देवास विश्राम बाग निवासी जयवर्धन सिंह खींची उम्र 14 वर्ष का चयन हुआ है। प्रतियोगिता के लिए जयवर्धन सोमवार को रेल्वे स्टेशन से जोधपुर हेतु रवाना हुए। रवाना होने के पूर्व पुष्पमाला पहनाकर स्वागत करते हुए जीत की कामना की। जयवर्धन मप्र ऐवेचर जिमनास्टिक  ऐकेडमी  इन्दौर में  प्रतिदिन दोपहर 3 से रात 8 बजे तक कड़ी मेहनत का नतीजा है कि आज उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में हुआ है। जयवर्धन पहले ऐसे खिलाड़ी है जो राष्ट्रीय स्तर की जिमनास्टिक प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर देवास का नाम रोशन करेंगे। जयवर्धन के इस मुकाम तक आने में माता-पिता का भी महत्वपूर्ण योगदान है। खींची को नेशनल युनिटी ग्रुप अनिलसिंह ठाकुर,  सुनिलसिंह ठाकुर, हटेसिह दरबार, वीसी पाटीदार, मोहन ढोली, जयसिंह, खाबिर अली, सीताराम योगी, रवि ठाकुर, रोहित उपाध्याय,  सत्यराजसिंह ठाकुर, धीरज सेन को बधाई देते हुए उज्जवल  भविष्य की कामना की।

पहली बार रग्बी में खिलाडिय़ो ने जीता स्वर्ण पदक 

Image
देवास। मिनी वर्ग के बालक राजवीर राजपूत कैप्टन, समीर खान, चिंटू डांगी, अर्पित ठाकुर ने रग्बी प्रतियोगिता में पहली बार स्वर्ण पदक प्राप्त किया है। वही जूनियर में पहली बार तीसरा स्थान प्राप्त कर टीम में आदित्य राजपूत कैप्टन, देवेंद्र चौधरी, अजय डांगी, प्रियांशु पांडे, विनायक घोरपड़े, आदित्य तिवारी, और विवेकसिंह ने कांस्य पदक जीता। कोच संदीप जाधव व समस्त टीम को इस उपलब्धि पर द एवरेस्ट स्कूल के संचालक अतुल मद्धव, पंकज महाजन, हरीश महाजन, लकी महाजन, अमित तिवारी एवं संस्था प्राचार्य तृप्ति जेम्स और समस्त स्टाफ में बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  

वार्र्षिक खेल महोत्सव प्रारंभ

Image
देवास। स्थानीय सिटी कान्वेट हायर सेकण्डरी स्कूल में वार्षिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रारंभ हुआ। सप्ताहभर चलने वाले खेल महोत्सव में कक्षा नर्सरी से 11 वीं तक के बच्चों द्वारा खेल प्रतियोगिताओं में भाग लिया जाएगा जिसमें हर्डल रेस, फ्राग रेस, भाला फेंक, बलून फाईट, गेट रेडी टू स्कूल, डाजबाल, खो- खो, कबड्डी, कैरम, शतरंज, रस्साकसी, क्रिकेट, 400 मीटर रेस, रस्सी कूद, छोटे बच्चों के लिए फ्राग रेस, लेमन रेस, चेयर रेस, टू लेग रेस, थैला रेस, सिम्पल रेस, स्लो साईकिल रेस, 100 मीटर रेस, पेयर रेस आदि प्रतियोगिताएं होगी।  प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल संचालक अजीज कुरेशी द्वारा किया गया। 

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में देवास के खिलाडिय़ों ने जीते स्वर्ण पदक 

Image
देवास। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के सानिध्य मे भोपाल पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा पांचवी राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चेम्पियनशीप 15 दिसंबर को श्री अरविंदो अकादमी न्यू मार्केट भोपाल मे सम्पन्न हुई। मप्र अध्यक्ष अबरार अहमद शेख व महासचिव अभय श्रीवास ने बताया की राष्ट्रीय निर्णायकों की टीम भूमिका जैन, सौरभ गौतम, रोहित श्रीवास, वैष्णवी गोर्डे, दिशा रेड्डी, राघवेंद्र शर्मा, हार्दिक काले, प्रथम श्रीवास, पूजा सेन, शीतल गोस्वामी और टीम कोच चित्राश पुराणिक के नेतृत्व में प्रतियोगिता मे 32 खिलाडिय़ो ने भाग लेकर कुल 14 स्वर्ण, 11 रजत, 7 कांस्य  सहित कुल 32 पदक जीते। विजेता खिलाडिय़ों में स्वर्ण पदक नुपुर बुदानिया, वैष्णवी सूर्यवंशी, दिशा रेड्डी, वैष्णवी गोर्डे, हर्शिल पटरिया, क्रिश अन्नामलाई, रितेश सोलंकी, चिन्मय गौर, प्रांजल बुदानिया, पुलकित श्रीवास, राघवेंद्र शर्मा, ऋषभ जायसवाल, अमर कुशवाहा, रजत पदक रौनक चौहान, महिमा पटेल, आर्य शिवस्वामी, जीत वढेर, अमन पटेल, हर्ष जायसवल, दक्ष गोस्वामी, भुमिका नागर, राजवर्धनसिंह सिसोदिया, कपिल चौधरी, अमन रेतोलिया, कांस्य पदक सुदर्शना शेगोंकर, कनक मालवीय, हितेषी

65 वर राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज

Image
देवास। प्रतियोगिता संयोजक विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते नेे बताया कि 14 से 18 दिसम्बर तक 65 वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस 14,17 वर्ष से कम बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आज 18 दिसम्बर को दोपहर 1 बजे पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर में शहर कांगे्र्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, एसडीएम अरविंद चौहान, प्रेस क्लब अध्यक्ष श्रीकांत उपाध्याय के आतिथ्य में संपन्न होगा। 14 वर्ष बालिका सिंगल मैचों मेें संगठन सचिव एवं जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार खत्री ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया। इस अवसर पर प्रवीण सांगते, गौरव कदम, विपुल चौहान, जितेन्द्र मालवीय, सलीम शेख आदि उपस्थित थे। सिंगल्स मैच बालिका 14 वर्ष में सायली सानप महाराष्ट्र ने चारू हासिनी आंध्रप्रदेश को 2-0, चारू पाटीदार मध्यप्रदेश ने मांसा सीबीएसई को 2-1, याजीनी सीबीएसई ने कशिश दिल्ली को 2-0, निशलिनी तमिलनाडु ने पूजा साहूू छत्तीसगढ को 2-0, युथिका आंध्रप्रेदश ने आयुषी महाराष्ट्र को 2-0, वर्षिनी सीबीएसई ने तेजा श्री तमिलनाडु को 2-1, चैतन्य दिल्ली ने गुजरात को 2-0, शाह मुक्ति गुजरात ने अश्चिनी पांडे

65 वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश का विजयी आगाज

Image
देवास। 14 से 18 दिसम्बर तक पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास में खेली जा रही 65 वीं राष्ट्रीय शालेय साफ्ट टेनिस 14,17 वर्ष से कम बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता में सॉफ्ट टेनिस संघ पंजाब के सचिव नरिन्दर पालसिंह, गुजरात केे सचिव हॅसमुख वेगड़ा, राष्ट्रीय सॉफ्ट टेनिस कोच विकास डोरिया एवं चंड़ीगढ के राजिन्दरसिंह ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर शुभकामनाएँ दी। प्रतियोगिता संयोजक सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी ने बताया कि सॉफ्ट टेनिस के मैच प्रात: 8 से 12 बजे तक एवं दोपहर 3 से 8 बजे तक फ्लड लाईट में खेलेे जा रहे हैं। आज के मैच में टीम इवेंट्स बालिका 14 वर्ष में मध्यप्रदेश ने जम्मू काश्मीर को 3-0, महाराष्ट्र ने तमिलनाडू को 3-1, दिल्ली ने सी.बी.एस.ई को 3-1, गुजरात ने छत्तीसगढ को 3-1 सेट से परास्त किया। प्रथम सेमीफायनल में मध्यप्रदेश एवं गुजरात के मध्य तथा दूसरा सेमीफाइनल मैच दिल्ली एवं महाराष्ट्र के मध्य होगा। टीम इवेंट बालक 14 वर्ष महाराष्ट्र ने तमिलनाडू को 3-1, मध्यप्रदेेश ने जम्मू काश्मीर को 3-1, महाराष्ट्र ने विद्या भारती को 3-2, छत्तीसगढ ने आंध्रप्रदेश को 3-1 सेट से परास्त किया।

राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चेम्पियनशीप के लिए टीम रवाना

Image
देवास। भोपाल मे पांचवी राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चेम्पियनशीप जो श्री अरविंदो अकादमी भोपाल मे 15 दिसंबर को पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के नेतृत्व मे आयोजित की जा रही है । महासचिव अभय श्रीवास ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे अपने-अपने वजन समूह मे सब जूनियर जूनियर और सीनियर बालक व बालिका वर्ग मे भाग लेकर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। शेहरून निशा अंसारी के  नेतृत्व मे राष्ट्रीय निर्णायक दल भी प्रतियोगिता निर्णायक की भुमिका निभाएगा। भोपाल मे चयनित खिलाड़ी जनवरी माह मे देवास मे आयोजित दुसरी वेस्ट जोन चेम्पियनशीप मे भाग लेकर मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम के रवाना होने से पूर्व संस्था के पदाधिकारी अबरार अहमद शैख, राजीव सुर्यवंशी, प्राचार्या चंद्रावति जाधव, मिर्जा सर, संदीप जाधव, पवन पाटिल, पालकगण व प्रशिक्षको ने बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। 

65 वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह  सम्पन्न

Image
  देवास  पायोनियर पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास में दिनांक 14 से 18 दिसम्बर 2019 तक आयोजित होने वाली 65 वी राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस 14,17 वर्ष से कम बालक/बालिका क्रीडा प्रतियोगिता का उद्घाटन प्रभारी कलेक्टर एवं सीईओ जिला पंचायत शीतला पटले के मुख्य आतिथ्य तथा पुलिस अधीक्षक चन्द्रशेखर सोलंकी की अध्यक्षता में हुआ। विशेष अतिथि  संजना जैन आयुक्त नगर पालिका निगम देवास एवं पूजा शर्मा पर्यवेक्षक एस.जी.एफ.आई., खेल गुरू राधेश्याम सोलंकी थे। प्रारंभ में अतिथियों द्वारा मॉ सरस्वतती के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्जवलित किया।     प्रभारी कलेक्टर ने अपने संबोधन में कहा कि खेल जीवन का अभिन्न अंग होता है समर्पण के बिना जीवन में कोई लक्ष्य प्राप्त नही किया जा सकता। विभिन्न प्रदेशो से आए खिलाडियों को शुभकामना दी। कार्यक्रम पुलिस अधीक्षक ने अपने उद्बोधन में कहा कि खेल उर्जा और अनुशासन का प्रतीक है, जीवन खेल में महत्वपूर्ण आयाम होता है। विशेष अतिथि संजना जैन ने कहा कि देवास के लिए राष्ट्रीय प्रतियोगिता का आयोजन करना बहुत ही सौभाग्य  की बात है।  खिलाडियों को खेल भावना की शपथ अंतर्राष्ट्रीय साफ्ट टे

नेशनल कराते प्रतियोगिता में अक्षिता ने जीता स्वर्ण पदक, सांसद की पत्नी ने किया सम्मानित

देवास। 65वीं राष्ट्रीय एसजीएफआई कराते खेल प्रतियोगिता विगत दिनों जबलपुर में सम्पन्न हुई। प्रतियोगिता में शहर की बालिका अक्षिता भोदिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर स्वर्ण पदक जीता। अक्षिता के श्रेष्ठ प्रदर्शन पर सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी की धर्मपत्नी प्रीति सोलंकी ने शाल-श्रीफल से स्वागत कर उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर कुलदीप सिंह राजपूत, उषा झाला गरासिया, अंकित गोस्वामी, राधे पटेल, कमल भोंदिया आदि ने अक्षिता को बधाई दी। उक्त जानकारी कुलदीपसिंह खटाम्बा ने दी।   

जिला स्तरीय योग का आयोजन

Image
देवास। म.पु.रा.प.शासकीय कन्या महाविद्यालय देवास में मध्यप्रदेश शासन द्वारा निर्देशित वार्षिक क्रीड़ा गतिविधि के अंतर्गत योग विधा का आयोजन किया गया । मुख्य अतिथि एवं निर्णायक के रूप में योगाचार्य महेेश कुमार शर्मा एवं विशेष अतिथि के रूप में बद्रीलाल मालवीय ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। महाविद्यालय की प्रभारी प्राचार्य डॉ. वंदना मिश्रा नेे मंचासीन अतिथियों का पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम का आरंभ माँ सरस्वती के चित्र पर मल्यार्पण के साथ हुआ। संभाग स्तरीय योग विधा के लिए क्षमा साहू, तमन्ना यादव, दीपिका जगताप, मुस्कान शेखावत, प्रार्थना इवने, विपाशा शर्मा का चयन किया गया। जिले के तीन महाविद्यालय की टीम सम्मिलित हुई। योगाचार्य शर्मा ने योग की बारीकियों सेे छात्राओं को अवगत कराया। श्री शर्मा ने छात्राओं को राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने के लिए प्रेरित किया एवं योग की गतिविधियां बताई। क्रीड़ा प्रभारी डॉॅ. हरीश मिमरोट ने कार्यक्रम कासंचालन किया। आभार डॉ. शर्मिला काटे ने माना। 

कश्मीर की सॉफ्ट टैनिस टीम का आयोजकों द्वारा भव्य स्वागत

Image
देवास। 14 से 18 दिसम्बर तक पायोनियर पब्लिक स्कूल देवास में होने वाली 65 वीं राष्ट्रीय शालेय सॉफ्ट टेनिस 14.17 वर्ष से कम बालक बालिका क्रीड़ा प्रतियोगिता की तैयारी अंतिम चरण में हो रही है। कश्मीर से पहली बार आई सॉफ्ट टेनिस टीम का भव्य स्वागत किया गया। प्रतियोगिता सफलतापूूर्वक सुचारू रूप से संपन्न हो इस हेतु विभिन्न समितियां, कंट्रोल रूम, अवास, सांस्कृतिक कार्यक्रम, उद्घाटन एवं समापन, यातायात, सुरक्षा एवं स्वागत कार्यालयीन एवं पात्रता प्रमाण पत्र, प्रचार प्रसार, क्र्रीड़ांगन समिति का गठन किया गया। प्रतियोगिता संयोजक सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी ने बताया कि उक्त प्रतियोगिता में लगभग 14 राज्यों के 300 खिलाडी एवं आफिशियल्स भाग ले रहे हैं। जिनकी आवास व्यवस्था नगर के विभिन्न शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में की गई है।

जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता सम्पन्न

Image
देवास। जिला पेंचक सिलाट एसोसिएशन द्वारा आयोजित छठवीं जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता का आयोजन उत्कृष्ट विद्यालय में किया गया। प्रतियोगिता में 105 खिलाडियों ने भागेदारी की। उक्त जानकारी देते हुए पेंचक सिलाट एसोसिएशन प्रदेशाध्यक्ष अबरार एहमद शेख एवं सचिव अभय श्रीवास ने बताया कि जिला स्तरीय प्रतियोगिता से चयनित खिलाड़ी 15 दिसम्बर को भोपाल में आयोजित होने वाली राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिला स्तरीय पेंचक सिलाट प्रतियोगिता के समापन अवसर पर विजेता खिलाडियों को विद्याकुंज इंटरनेशनल स्कूल के संचालक प्रयास गौतम, पेंचक सिलाट एसोसिएशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष अबरार एहमद शेख, सांईनाथ मेमोरियल स्कूल के संचालक शकील कादरी एवं ब्राइट स्टार हायर सेकंडरी स्कूल के मौखिर अली ने मेडल, ट्राफी प्रदान किए। प्रतियोगिता में रेफरी जयराव वाघमारे, गौरव पांडे, सौरभ गौतम, हार्दिक काले, रोहित श्रीवास, राघवेन्द्र शर्मा, वैष्णवी गौर्डे, पूजा सेन, वृद्धि खट्टर एवं आमिर शेख थी। कार्यक्रम का संचालन रितेश सूर्यवंशी ने किया एवं आभार शेहरुन्निसा अंसारी ने माना। प्रतियोगिता के समापन अवसर पर दक्ष गोस

द हिमालय एकेडमी की छात्रा ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक

Image
देवास। द हिमालय एकेडमी की छात्रा अक्षिता कमल सिंह भौंदिया ने राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। संस्था प्राचार्य प्रतीक्षा राठौर ने बताया की 65वीं राष्ट्रीय शालेय कराते प्रतियोगिता स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा दिनांक 1 से 6 दिसम्बर तक रानीताल स्टेडियम, जबलपुर में आयेाजित की गई। इस प्रतियोगिता में सभी प्रदेश, सी.बी.एस.ई., विद्या भारती आदि टीमों ने हिस्सा लिया। मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए द हिमालय एकेडमी से अक्षिता कमल सिंह भौंदिया, प्रिया राजेन्द्र पटेल एवं कोच प्रिंस सरोनिया सम्मिलित हुए जिसमें अक्षिता कमल सिंह भौंदिया ने अंडर 17, -40 किलो वर्ग में आसाम, वेस्ट बंगाल, गुजरात, तमिलनाडु, गोवा, महाराष्ट्र, बिहार, अरूणाचल प्रदेश सहित कई राज्यों की टीमों को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त कर जिले, संभाग व राज्य का नाम रोशन किया।

मप्र जूनियर फुटबॉल टीम की घोषणा

Image
देवास। मप्र फुटबॉल एसोसिएशन उपाध्यक्ष बिद् युत मालाकर ने मंगलवार को मप्र जूनियर फुटबॉल टीम की घोषणा की। इसमें चयनित खिलाड़ी हिमाचल प्रदेश में राज्य फुटबॉल टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। मप्र जूनियर फुटबॉल टीम में सलामुद्दीन खान सीहोर, शिवम विश्वकर्मा धार, असर पिटर भोपाल, प्रियांशु चोपरा रतलाम, दुपेश कौशल सीहोर, नयनदीप राय रतलाम, लक्ष्मण ठाकुर बालाघाट, मोहम्मद आयान रतलाम, सचिन शर्मा भोपाल, संकित मेहतो जबलपुर, अमनराय भोपाल, अरशद कुरैशी बड़वानी, राज पटेल जबलपुर, सिद्धार्थ कलम देवास, अनुराग कवाड़ी सीहोर, जीतसिंह होरे धार, शुभम कुलील इंदौर, अभिषेक धर बालाघाट, पीयुष बैस देवास, चंदन गायकवाड़ खंडवा को चुना गया। टीम कोच रघुनाथ डे एवं मैनेजर आशीष पिल्ले होंगे। 

आर्य ने जीता स्वर्ण पदक 

Image
देवास। सोतोकान रियु चिदोकाई कराते फेडरेशन द्वारा आयोजित तीसरी अन्तर्राष्ट्रीय सोतोकान रियु चिदोकाई कराते चम्पियनशीप 6 से 8 दिसंबर तक सैग स्टेडियम मपुसा गोआ मे एससीकेएफआई प्रेसीडेंट महेश कुशवाहा के नेतृत्व मे  कराते फेडरेशन ऑफ़ इंडिया (केएआई) भरत शर्मा के मुख्य अतिथि मे संपन हुई। सेन्साई अभय श्रीवास ने बताया की कोच भुमिका जैन थी। देवास के पांच खिलाड़ी ने भारत का प्रतिनिधित्व कर एक स्वर्ण पदक और दो कांस्य पदक जीते। आर आर्य शिवस्वामी ने 8 वर्ष समूह के वजन वर्ग मे स्वर्ण पदक और महिमा पटेल और रोनक चौहान ने अपने-अपने वजन वर्ग मे कांस्य पदक जीता। आर क्रिश अन्नामलाई और हितेशी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन किया। खिलाडिय़ों की इस उपलब्धि पर प्राचार्या चंद्रावति जधाव, अबरार अहमद शेख, शेहरून निशा अंसारी, रितेश सूर्यवंशी, संदीप जधाव, मिर्जा सर, जयराव वाघमारे, गौरव पांडेय, पूजा खाटवा, रोहित श्रीवास, आमिर शेख, सौरभ गौतम, दिशा रेड्डी, वैष्णवी गोर्डे, राघवेंद्र शर्मा, वृद्धि खटटर, रिया सचान व अकादमी के सभी कोच व खिलाडिय़ो ने शुभकामनाएं दी।

संभाग स्तर  एथलेटिक्स प्रतियोगिता में अंकित आमजरिया ने जीता गोल्ड 

Image
देवास। उज्जैन में सोमवार को गुरू नानक देव प्रांतीय ओलंपिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन संभाग स्तर पर किया गया जिसमें देवास, उज्जैन, रतलाम, नीमच, मंदसोर, शाजापुर जिले के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। 200 मीटर में अंकित आमजरिया ने प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीता। अंकित की इस उपलब्धि पर देवास कार्पोरेेशन एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेन्द्रसिंह गौड़, सेकेट्री मनोजसिंह, जाईंट सेकेट्री अनुपम टोप्पो, रेणुसिंह, अनिल श्रीवास्तव, अजय सिंह  राठौड़ ने बधाई दी।