Posts

Showing posts with the label State / National

Video : Black Fungus पर एक्सपर्ट जानकारी ! क्या कहते हैं डॉक्टर ?

Image
अमलतास हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग द्वारा ब्लैक फंगस की जानकारी दी गई

15 मई तक पूरे प्रदेश में बढ़ाया गया कोरोना कर्फ्यु ! जानिये किसे और कब मिलेगी छूट ....?

Image
 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें, संक्रमण की चेन तोड़ दें- मुख्यमंत्री श्री शिवराज‍ सिंह चौहान देवास के एनआईसी कक्ष में प्रभारी मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, सांसद महेंद्रसिंह सोलंकी, कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला, पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह ने मुख्यमंत्री के संबोधन को देखा व सुना  कड़ाई से जनता कर्फ्यू का पालन करें, गाँवों और शहरों में प्रभावी रूप से चलायें किल कोरोना अभियान गरीब और आम आदमी का होगा मुफ्त इलाज, मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता का किया आह्वान, सभी से सहयोग का आग्रह  देवास। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश की जनता से आह्वान करते हुए कहा है कि कोरोना मानवता पर बड़ा संकट है। कोरोना को नियंत्रित करने का एकमात्र उपाय संक्रमण की चेन तोड़ना है। यह कार्य सभी के सहयोग के बिना संभव नहीं है। हम लंबे समय तक बंद नहीं रख सकते, जन-जीवन सामान्य भी करना है। अतः आगामी 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। जनता कर्फ्यू का कड़ाई से पालन करें और संक्रमण की चेन तोड़ दें। शादी विवाह आगे बढ़ा दें। जिस गाँव में एक भी कोरोना मरीज़ है, वहाँ मनरेगा के कार्य बंद कर दें। मुख्यमंत्री  चौहान ने इस कार्य में सभी के सहयोग की अ

MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक !

Image
देवास। कोरोना काल में प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री ने विवादित बयान दे दिया जिसके बाद राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मिडिया पर मंत्रीजी खूब ट्रोल हो रहे हैं। पहले तो उनके दमोह चुनाव में सक्रियता और प्रदेश में संबंधित विभाग में निष्क्रियता के कारण प्रदेशभर में खूब चर्चे हुए और अब देवास में अल्प प्रवास पर आने पर ऑक्सीजन पर दिये बयान पर खूब चर्चे जारी हैं। बता दें अपने अल्प प्रवास पर पहली बार देवास आए प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभु राम चौधरी ने इतना गैर जिम्मेदाराना बयान दिया जिसमें उन्होनें कहा था कि प्रदेश में किसी भी मरीज की मौत ऑक्सीजन से नही हुई है। साथ ही यह भी कहा कि ऑक्सीजन की कमी होती है और लोग पेनिक होकर इधर-उधर दौड़ने लगते हैं।  जबकि सत्य धरातल पर कुछ और ही है। बता दें कई मौतों में मुख्य कारण ऑक्सीजन की कमी बताया गया है। यही नही जब स्वास्थ्य मंत्री देवास आये तब भी एक दिन पहले ही एक मौत ऑक्सीजन की कमी से होना बताया गया था। खास बात तो यह है कि वह मृत व्यक्ति अस्पताल के ही एक कर्मचारी थे और कोरोना योध्दा के रुप  में कार्यरत थे।  इधर सोशल मिडिया पर देवास जिले के भाजपा के जिलाअध्यक्ष

बड़ी ख़बर ! Dewas- 3 मई तक देवास होगा पूर्ण लॉक डाउन ! 3 घंटे की छूट भी अब समाप्त !

Image
इस खबर का अपडेट पढ़िए यहाँ -  7 मई तक टोटल लॉकडाउन पर आया कलेक्टर का संशोधित आदेश ! जानिये क्या रहेंगे नियम ? भारत सागर न्यूज़, देवास । जिले में पूर्ण लॉक डाउन लगने जा रहा है। इससे पहले लॉक डाउन के तहत सुबह 7 से 10 बजे तक कोरोना कर्फ्यू में ढील दी गई थी साथ ही शाम 6 से 8 तक दूध डेयरी वालों को छूट मिली थी। आज जिला क्राइसेस की बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से जिले के मुख्य अधिकारियो और जन प्रतिनिधियों की बैठक हुई। बैठक के बाद देवास विधायक श्रीमंत गायत्रीराजे पवार ने बताया कि कल से 3 मई तक पूर्ण लॉक डाउन रहेगा। इस संबंध में कलेक्टर देवास शीघ्र ही एक संशोधित आदेश भी जारी करेंगे। बता दें कोरोना के संक्रमितों की संख्या देवास में लगातार बढ़ रही है। फिलहाल जिले में किस स्तर का यह पूर्ण लॉक डाउन होगा यह आदेश आने के बाद ही स्पष्ट होगा। इसमे शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्रो में क्या भूमिका या फिर सीमा रहेगी यह भी आदेश पर ही निर्भर करेगा। MADHYAPRADESH - स्वास्थ्य मंत्री के बेतुके बोल....जिलाअध्यक्ष के साथ हुए ट्रोल....? कांग्रेस ने बताया कलंक ! इधर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

ऑनलाइन क्लास पर कोरोना की मार - 10वीं-12वीं को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 31 मई तक नहीं लगेंगी !

Image
मध्य प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार ने 10वीं और 12वीं को छोड़कर सभी कक्षाओं की ऑनलाइन क्लासेज 1 महीने के लिए निरस्त कर दी हैं। अब कक्षा 1 से लेकर 9वीं और 11वीं के विद्यार्थी 31 मई तक ऑनलाइन क्लास में नहीं पढ़ पाएंगे। इस संबंध में लोक शिक्षण संचालनालय ने मंगलवार को आदेश जारी कर दिया है। आदेश में कहा गया है, वर्तमान में कोविड-19 संक्रमण लगातार फैलने के कारण स्टूडेंट में भय व तनाव की स्थिति निर्मित हो रही है। इस कारण 10वीं और 12वीं बोर्ड को छोड़कर अन्य कक्षाओं की ऑनलाइन कक्षाएं 1 मई से 31 मई 2021 तक के लिए निरस्त की जा रही है।

मन की बात की 76वीं कड़ी में प्रधानमंत्री के सम्बोधन का मूल पाठ

Image
मेरे प्यारे देशवासियो, नमस्कार । आज आपसे ‘मन की बात’, एक ऐसे समय कर रहा हूँ जब कोरोना, हम सभी के धैर्य, हम सभी के दुःख बर्दाश्त करने की सीमा की परीक्षा ले रहा है । बहुत से अपने, हमें, असमय, छोड़ कर चले गए हैं । कोरोना की पहली वेव का सफलतापूर्वक मुकाबला करने के बाद देश हौंसले से भरा हुआ था, आत्मविश्वास से भरा हुआ था, लेकिन इस तूफ़ान ने देश को झकझोर दिया है । साथियो, बीते दिनों इस संकट से निपटने के लिए, मेरी, अलग-अलग sectors  के expert के साथ, विशेषज्ञों के साथ लम्बी चर्चा हुई है । हमारी farma- industry के लोग हों, vaccine manufacturers हों oxygen के production से जुड़े लोग हों या फिर medical field के जानकार, उन्होंने, अपने महत्वपूर्ण सुझाव सरकार को दिए हैं । इस समय, हमें इस लड़ाई को जीतने के लिए, experts और वैज्ञानिक सलाह को प्राथमिकता देनी है । राज्य सरकार के प्रयत्नों को आगे बढ़ाने में भारत सरकार पूरी शक्ति से जुटी हुई है । राज्य सरकारें भी अपना दायित्व निभाने की पूरी कोशिश कर रही हैं ।       साथियो, कोरोना के खिलाफ इस समय बहुत बड़ी लड़ाई देश के डॉक्टर और health workers लड़ रहे हैं । पिछले एक