Video : Black Fungus पर एक्सपर्ट जानकारी ! क्या कहते हैं डॉक्टर ?

अमलतास हॉस्पिटल के नेत्र रोग विभाग द्वारा ब्लैक फंगस की जानकारी दी गई




अमलतास हॉस्पिटल प्रबंधक विजय जाट द्वारा बताया गया कि नेत्र रोग विभाग के डॉ. दीपशिखा सोलंकी व डॉ.अंजू सिंह द्वारा ब्लैक फंगस की जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश में चिंता का  माहोल बना दिया हैI अभी डॉक्टर कोरोना से लड़ ही रहे थे की कोविड से ठीक होने वाले मरीजो को ब्लैक फंगस यानि काली फफूंद नामक बीमारी का संक्रमण होने लगा जिसे मेडिकल भाषा में म्यूकोमिकोसिस (mucormycosis) कहा जाता हैI

यूएस सेंटर फार डिसीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन(सी.डी.सी.) के अनुसार ब्लैक फंगस एक दुर्लभ फंगल इन्फेक्शन है जो की एक गंभीर संक्रमण हैI यह मोल्ड पुरे वातावरण में रहते है तथा हवा के द्वारा इसका बीजाणु नाक व मुँह के रास्ते से साइनस , आँख व मस्तिष्क में पहुचता हैI यह फेफड़ो में भी संक्रमण करता हैI अगर ठीक समय पर इसका इलाज न किया जाये तो यह जानलेवा हो सकता है I

कोरोना से ठीक हो रहे मरीजो को कुछ दिन बाद काली फफूंद के लक्षण दिखाई देते हैI इस फंगस से सबसे ज्यादा खतरा कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता वाले मरीजो को होता है Iजिनमे से अनियंत्रित शुगर लेवल (मधुमेह) औ रऐसे लोग जिन्हें अन्य स्वास्थ्य सम्बन्धी समस्याए है और जो ऐसी दवाए लेते है जिनसे रोग से लड़ने की क्षमता कम हो जाती हैI जैसे किडनी किडनी ट्रांसप्लांट हुआ हो या कैंसर की बीमारी से पीड़ित मरीज I 

इसके मुख्य लक्षण जैसे आँख में दर्द , सर दर्द , नाक का बंद होना या भारीपन लगना, नाक या  आँख में कोई काला पदार्थ आना , दांतों का ढीलापन , आँखों में सुजन ,लाली आना , रौशनी का कम हो जाना, आँख की पलक गिर जाना, आँख का न घुमना इत्यादि ऐसी किसी भी तरह की समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लेना चाहिए ताकि ताकि सही समय पर रोग का पता लगाकर उसका इलाज किया जा सके I

डॉक्टर इसका पता लगाने के लिए CT SCAN या MRI की सलाह देते है साथ ही नाक से सैंपल लिया जाता है ताकि फंगस  की पुष्टि की जा सके और सही समय पर इलाज हो सके I

ब्लैक फंगस में घर की सावधानियां - 

घर में किसी भी जगह पर काला फंगस दिखाई दे तो उसे साफ करे I

फ्रिज ,कूलर आदि को साफ रखे I

कटे फल फ्रिज में न रखे I

प्याज तजा काट कर खाए I

फ्रिज में रखी ब्रेड कतई इस्तेमाल न करे I

ए.सी. का प्रयोग कम से कम करे I

खेतो में काम करने वाले लोग अच्छे से अपने हाथ धोए I

Comments

Popular posts from this blog

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

करनावद में शौचालय योजना में बड़ा घोटाला, पार्षदों पर भ्रष्टाचार के आरोप....!

आपत्तिजनक अवस्था में पकड़े गये देवास के मोहनलाल को उम्रकैद !