Posts

Showing posts with the label State / National

हैवान बेटा ! खटिया पर सो रही, दोनो पैरों से दिव्यांग माँ को जिंदा जलाया Devil son! Sleeping on the cot, mother with disability from both legs burnt alive Dewas Udainagar

Image
  दोनो पैरों से दिव्यांग माँ को शराब के नशे में पुत्र ने जिंदा जलाया.... खटिया पर सो रही माता को नीचे गिराकर सुखी मक्का के कड़प डाल कर आग लगा दी... उदयनगर थाना के झूलादड़ गांव 70 वर्षीय भीनका बाई मृतक है... पुलिस उदयनगर ने आरोपी पुत्र धनसिंह 45 वर्षीय को गिरफ्तार कर लिया.. भारत सागर न्यूज उदयनगर, देवास ।  जिले के आदिवासी इलाके से दिल दहलाने वाली खबर आ रही है यहां उदय नगर क्षेत्र के गांव झूलादड़ में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां को जिंदा जला दिया। उदयनगर टीआई बीड़ी बीरा से मिली जानकारी अनुसार मंगलवार के रात करीब 9 बजे की बात है, ग्राम झूलादड़ के धनसिंह झुगला बारेला उम्र 45 साल जो आदत्तन शराबी प्रवृति का बताया जा रहा है।   उसने पारिवारिक समस्या को लेकर अपनी 70 वर्षीय मां बीनाका बाई पति झगला बारेला जो घर के बाहर खटिया पर सोई थी, उसे खटिया के कपास की काठी व कड़प रखकर आग लगा दी, जिससे बीनाबाई की घटना स्थल ही मृत्यु हो गई। आरोपी धनसिंह की पत्नी की मृत्यु हो चुकी है तथा आरोपी के पिता का भी देहांत हो चुका है। वहीं बताया जा रहा है कि आरोपी का बेटा व बहू किसी रिश्तेदारी में बाहर गए  है। इसे भी पढे

देवास में दलित युवक के साथ दबंगों ने की मारपीट, पैर पड़वाए, अश्लील हरकत करने के साथ जान से मारने की भी कोशिश की, वीडियो हुआ वायरल, 4 गिरफ्तार

Image
भारत सागर न्यूज़, देवास ...  देवास बायपास पर 8 फरवरी को चंदेसरा उज्जैन के निवासी दलित रामसिंह को उसका दोस्त शुभम बना अपने दोस्त के जन्मदिन के बहाने ले गये फिर उस युवक को बेरहमी से पीटना शुरु कर दिया। पीटने का वीडियो भी उन्हीं युवकों में से किसी ने बनाया। इसे भी पढे -  कोटवारों की सेवानिवृत्ति पश्चात वारीश को सेवा के लिए नियुक्त किया जा   इसे भी पढे -  गांव की बेटियां करेगी देहरादून में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व मारपीट के दौरान दलित युवक से पैर छूने के लिये कहा गया, यही नही उसे लेटाकर उससे अश्लील हरकत तक कर डाली। पूरे मामले के सामने आने के बाद थाना बीएनपी ने शुभम बना सहित 6 युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया। दलित युवक की पिटाई के वीडियो वायरल में पुलिस ने एक्शन लिया इस मामले में अलग अलग टीमों को लगाकर दोपहर में मुख्य आरोपी शुभम बना सहित 4 लोगो को गिरफ्तार किया। इनमे 2 आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त में आना शेष हैं।                                जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि चंदेसरी उज्जैन निवासी फरियादी ने 17 फरवरी को र

नर्सिंग सिद्धांतों को पहनाएं अमली-जामा: डॉ. प्रज्ञा

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के कॉलेज ऑफ नर्सिंग में पीडियाट्रिक विभाग की ओर से इंटीग्रेटिंग कंटेम्परेरी नर्सिंग थ्योरीज़ इनटू क्लीनिकल प्रैक्टिस पर आयोजित तीन दिनी वर्कशॉप, डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ की डॉ. प्रज्ञा पाठक ने बतौर मुख्य वक्ता की शिरकत भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, लखनऊ की डॉ. प्रज्ञा पाठक ने नर्सिंग स्टुडेंट्स को व्यावहारिक सिस्टम सिद्धांत के बारे में बताते हुए कहा कि इसकी चार प्रमुख अवधारणाएं- मनुष्य, समाज, स्वास्थ्य और नर्सिंग हैं। उन्होंने जॉनसन के व्यावहारिक प्रक्रिया मॉडल के बारे में चर्चा की। डॉ. प्रज्ञा ने जॉनसन के व्यावहारिक प्रक्रिया मॉडल के आठ सब-सिस्टम्स- संवर्धन, निर्भरता, कामुकता, आक्रामक, विलोपन, उपभोग, उपलब्धि, बलवर्धक आदि पर विस्तार से प्रकाश डाला। इसे भी पढे -  देवास रेलवे स्टेशन से लंबी दूरी की ट्रेनों की संख्या हो रही है कम, रेलवे विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर यात्रियों की समस्या से अवगत कराया !                             उन्होंने इन सिद्धान्तों को नर्सिंग प्रक्रिया में ल

शोध डेटा में सांख्यिकी विश्लेषण संजीवनी की मानिंद......

Image
तीर्थकर महावीर विश्वविद्यालय के केन्द्रीय पुस्तकालय, आईक्यूएसी, आईआईसी और आरएंडडी विभागों के ओर से एप्लीकेशन ऑफ स्टेटिकल टूल इन रिसर्च पर आयोजित आर्थर टॉक सीरीज में सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क- इनफ्लिबनेट के वैज्ञानिक श्री हितेश सोलंकी ने बतौर मुख्य वक्ता ऑनलाइन की शिरकत  भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - सूचना और पुस्तकालय नेटवर्क- इनफ्लिबनेट के वैज्ञानिक हितेश सोलंकी ने एप्लीकेशन ऑफ स्टेटिकल टूल इन रिसर्च पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज प्रत्येक शोधार्थी के लिए रिसर्च टूल्स की जानकारी होना आवश्यक हैं। उन्होंने बताया, यह रिसर्च टूल्स में किसी शोध कार्य को करने में प्रयोग होने वाले सांख्यिकीय तरीकों में प्लानिंग, डिजाइजिंग, डेटा कलेक्शन, विश्लेषण, सार्थक व्याख्या और शोध निष्कर्षो की रिपोर्टिंग करना शामिल हैं। सांख्यिकीय विश्लेषण अर्थहीन संख्याओं को अर्थ देता है, जिससे शोध डेटा में जान आ जाती हैै। सांख्यिकीय के टूल्स सटीकता, पूर्वाग्रह और परिशुद्वता को मापने में मदद करते हैं।  इसे भी पढे -   हरदा में पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट की दु:खद घटना के बाद देवास जिले से 6 चिकित्सकों की टीम और 10 एंबुलें

#Dewas को एक पहचान दी #कुमार_गंधर्व ने .. जन्म शताब्दी विशेष पुण्यतिथि , 12 जनवरी Late Kumar #Gandharva birth centenary special death anniversary 12 January

Image
मोहन वर्मा     यह सदी पदमविभूषण कुमार गंधर्व जी की शताब्दी भी है । इसमें कुमार जी की मोहक गायकी    का रस घुला है। देवास जहाँ बहुत सारे देव देवी मिलकर पवित्रता, उच्च जीवन, मूल्यों,             सात्विकता, भक्ति, और कला के अपूर्व संगम से इसे एक अलग रंग देते हैं और हमें गर्व है की      देवासवासी इस परंपरा के वाहक और वारिस है।      जब देश आजाद हुआ उस समय 1948 में कुमार जी ख्याति अर्जित कर चुके थे। इस ख्याल गायक को देवास - इतना भाया, इसके देवत्व ने, सादगी ने इतना प्रभावित किया कि ‘कुमार जी’ देवास में आये मगर सैलानी की तरह नही आत्मीय डोर से जुड़कर देवास वासी हो गये। इस तरह देवास ही नही पूरा मालवा, समग्र मध्यप्रदेश को स्वतंत्रता के पुनीत अवसर पर कर्नाटक, गायकी, संस्कृति के साथ माता सरस्वती ने अप्रतीम भेंट दी और अतंत कुमार जी म.प्र. के हो गये।     कुमार जी पर अनेकानेक टिप्पणियाँ , समीक्षाए हुई है। उनके प्रशंसको और असहमत लोगों ने सभी ने अपने अपने धर्म निभाए लेकिन उनकी साधना,  उपलब्धियाँ, प्रयोगों को सभी ने स्वीकारा। यही उनकी खूबी रही। ‘साधना‘ के सोपान की यात्रा में उन्हें पहले “पद्म भूषण” और कुछ

तो मध्यप्रदेश में ऐसी हो पुलिस व्यवस्था ? बैठक में पुलिस अधिकारियों को मुख्यमंत्री के निर्देश So should the police system be like this in Madhya Pradesh? Chief Minister's instructions to police officers in the meeting . dr. Mohan Yadav Madhyapradesh Cm MP

Image
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज पुलिस मुख्यालय सभा कक्ष में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों की बैठक में निर्देश दिए कि मध्यप्रदेश में अपराधों के नियंत्रण और प्रधानमंत्री जी की स्मार्ट पुलिसिंग की अवधारणा को मूर्तरूप देने के लिए ऐसा कार्य हो जो उदाहरण बन सके। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि पुलिस कर्मी अपना कार्य अधिक अच्छे ढंग से कर सकें, इसके लिए उन्हें प्रोत्साहन दिया जाना चाहिए। पुलिस कर्मियों के लिए आवास व्यवस्था का कार्य प्रत्येक स्तर पर सहयोगी रूख से आसान बनाया जाए। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि कुछ ऐसे समुदाय हैं जिनके कुछ लोग अपराधिक प्रवृति से जुड़े हैं, उन्हें भी मुख्य धारा में लाने का प्रयास हो। जिन जिलों में अपराध दर अधिक है वहां विस्तृत कार्य योजना बनाई जाए। अवैध हथियारों की तस्करी और शराब माफिया पर प्रभावी कार्यवाही हो। खनिज माफिया के विरूध भी सख्त कार्यवाही खनिज विभाग के समन्वय से की जाए। आगामी 20-25 वर्ष की आवश्यकताओं को देखते हुए आवश्यक कार्य योजना बनाकर क्रियान्वयन प्रारंभ किया जाए।  मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि उच्च पद के प्रभार और राज्य पुलिस सेवा से अखिल भारतीय सेवा में अधि

प्रदेश की कमान अब "शिव" से "मोहन" के हाथों में, स्वयं शिवराजसिंह ने रखा प्रस्ताव ? जानिये नये मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की बायोग्राफी ..The command of the state is now in the hands of Mohan from Shiv, Shivraj Singh himself made the proposal? Know the biography of the new Chief Minister Dr. Mohan Yadav..

Image
शिवराजसिंह चौहान ने रखा प्रस्ताव, डॉ. मोहन यादव चुने गए विधायक दल के नेता, भाजपा प्रदेश कार्यालय में केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में हुई विधायक दल की बैठक भोपाल। उज्जैन दक्षिण से हाल ही में निर्वाचित भारतीय जनता पार्टी के विधायक डॉ. मोहन यादव को पार्टी विधायक दल ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों की उपस्थिति में अपना नेता चुन लिया है। उनके नाम का प्रस्ताव मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने किया, जिसका समर्थन पार्टी नेताओं ने किया।       भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों की बैठक सोमवार को पार्टी के प्रदेश कार्यालय में संपन्न हुई। इस दौरान पार्टी पर्यवेक्षक व हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ, के लक्ष्मण, पार्टी की राष्ट्रीय सचिव सुश्री आशा लाकड़ा उपस्थित रहीं। बैठक के शुभारंभ के अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने केंद्रीय पर्यवेक्षकों, बैठक में उपस्थित वरिष्ठ नेताओं एवं नवनिर्वाचित विधायकों का स्वागत किया। इसके उपरांत केंद्रीय पर्यवेक्षक मनोहरलाल खट्टर ने बैठक की प्रस्तावना रखी। इस दौरान मुख्यमंत्री  शिवराजसिंह चौहान ने व

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

Image
       -------------------------------------------------------------------- बीजेपी को मध्यप्रदेश में इन सीटों पर मिली सफलता .... S.No Constituency Winning Candidate Total Votes Margin Status 1 Sabalagadh (3) Smt. Sarla vijendra Rawat 66787 9805 19/19 2 Sumawali(5) AIDAL SINGH KANSANA 72508 16008 22/22 3 Dimani (7) NARENDRA SINGH TOMAR 79137 24461 19/19 4 Bhind (10) NARENDRA SINGH KUSHWAH 66420 14146 15/15 5 Lahar (11) AMBRISH SHARMA "GUDDU" 75347 12397 19/19 6 Mehgaon(12) RAKESH SHUKLA 87153 22010 18/18 7 Gwalior(15) PRADHUMAN SiNGH TOMAR 104775 19140 15/15 8 Gwalior South(17) NARAYAN SiNGH KUSHWAH 82317 2536 18/18 9 Bhitarwar(18) MOHAN SINGH RATHORE 97000 22354 13/13 10 Sewda(20) PRADEEP AGRAWAL 43834 2558 12/12 11 Karera(23) KHATIK RAMESH PRASAD 99304 3103 20/20 12 Shivpuri(25) DEVENDRA KUMAR JAIN 'PATTE WALE' 112324 43030 19/19 13 Pichhore(26) PREETAM LODHI 121228 21882 19/19 14 Kolaras (27) MAHENDRA RAMSINGH YADAV KHATORA 108685 50973 19/19 15 Guna (29) PANNA LAL