Posts

Showing posts with the label Ujjain

PM MODI ने उज्जयिनी की धरा पर जीवाजी वैधशाला के पास पहली विक्रमादित्य वैदिक घड़ी सहित उज्जैन के 681 विविध विकास परियोजनाओं का वर्चुअल लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

Image
मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव वैदिक घड़ी सहित विविध विकास परियोजनाओं के वर्चुअल भूमि पूजन एवं लोकार्पण कार्यक्रम में भोपाल में शामिल हुए भारत सागर न्यूज/उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 29 फरवरी को प्रदेश में 17 हजार करोड़ की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास, समस्त जिलों में साइबर तहसील का शुभारम्भ एवं उज्जयिनी की धरा पर जीवाजी वेधशाला के पास विक्रमादित्य वैदिक घड़ी का वर्चुअल लोकार्पण किया। वर्चुअल कार्यक्रम में भोपाल में राज्य स्तरीय कार्यक्रम में राज्यपाल मंगुभाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम में उज्जैन जिले के 682 विकास परियोजनाओं (लागत 1819.549 करोड़) का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें मप्र जल निगम मर्यादित विभाग के नर्मदा-गंभीर समूह जल प्रदाय योजना अन्तर्गत 1462.21 करोड़ रुपये की परियोजना तथा उज्जैन विकास प्राधिकरण की 137.53 करोड़ रुपये की लागत से टीडीएस-03 एवं 04 के निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया।  इसे भी पढे -  इंदौर भोपाल राजमार्ग पर भारी वाहनों के मार्ग का डायवर्सन प्लान            

रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव की सफलता के लिए महाकाल को चढ़ाए सवा छह क्विंटल लड्डू

Image
एमपीआईडीसी उज्जैन के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर टीम के साथ पहुंचे भोले बाबा के दरबार में, कॉन्क्लेव में आने वाले निवेशकों को दिया जाएगा विशेष प्रसाद भारत सागर न्यूज/उज्जैन - उज्जैन में होने वाली रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की सफलता के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुसार एमपीआईडीसी की टीम मंगलवार को महाकाल मंदिर पहुंची और महाकाल को 6.25 क्विंटल लड्डुओं का भोग अर्पित किया। उज्जैन में एक और 2 मार्च को होने वाली इन्वेस्टर समिट को रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का नाम दिया गया है। इस कॉन्क्लेव में डेयरी, फूड प्रोसेसिंग, मेडिकल एवं धार्मिक पर्यटन जैसे सेक्टर पर फोकस किया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव की मंशा है कि इस कॉन्क्लेव के जरिए रीजनल इंडस्ट्रियल ग्रोथ को बढ़ावा मिले और उज्जैन में अधिक से अधिक निवेश आ सके। चूंकि कॉन्क्लेव में अब दो दिन शेष बचे हैं। इसे भी पढे -  ‘मेरी शाला सम्पूर्ण शाला” अभियान के तहत ग्रामीण क्षेत्र के तीन स्कूलों के बच्चों को मिली फर्नीचर सौगात                                          निवेशकों के काफी रजिस्ट्रेशन भी हो चुके हैं, कॉन्क्लेव की सफलता के लिए एमपीआईडीसी उज्जैन

उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले की सभी तैयारियां तेजी से जारीकला,निवेश एवं व्यापार को मिलेगा प्रोत्साहन

Image
गैर परिवहन वाहनों तथा छोटे परिवहन वाहनों पर पंजीयन शुल्क एवं रोड टैक्स में मिलेगी 50 प्रतिशत की छूट कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा की जा रही मॉनिटरिंग भारत सागर न्यूज/उज्जैन। 1 मार्च से 9 अप्रैल तक उज्जैयनी विक्रम व्यापार मेले का आयोजन उज्जैन में सूक्ष्म लघु और मध्यम उद्योग विभाग, उद्योग नीति और निवेश प्रोत्साहन विभाग, जिला प्रशासन उज्जैन और नगर पालिका निगम उज्जैन के माध्यम से किया जा रहा है। मेले के लिए नगर पालिका निगम उज्जैन को नोडल एजेंसी बनाया गया है। मेले का आयोजन कुल 8 हेक्टेयर भूमि पर किया जाएगा। इसे भी पढे - सरस्वती शिशु मंदिर खामखेड़ा जत्रा का वार्षिक उत्सव कार्यक्रम सम्पन्न जिसमें ऑटोमोबाइल्स इलेक्ट्रॉनिक्स एवं फूड जोन दशहरा मैदान पर, व्यावसायिक दुकान ,ऑटोमोबाइल्स झूला एवं फूड जोन पीजीबीटी मैदान पर और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कालिदास अकादमी त्रिवेणी संग्रहालय पॉलिटेक्निक मैदान में किया जाएगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह द्वारा कार्यक्रमों की सतत मॉनिटरिंग की जा रही हैं। सभी अधिकारियों को समय से पहले सौपे गए दायित्व को पूरा करने की निर्दे

बड़ी कार्रवाई - बिना लायसेंस के चल रहा मिर्च कारखाना किया सील, 17 लाख 47 हजार 300 रुपए की खाद्य सामग्री सीज

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन - मिलावट के विरुद्ध जिले में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देशानुसार निरंतर प्रभावी कार्रवाई की जारी हैं। इसी क्रम में खाद्य सुरक्षा प्रशासन के खाद्य सुरक्षा अधिकारियों की टीम द्वारा रविवार को पिंगलेश्वर रोड़ स्थित मिर्च कारखाना पर कार्यवाही की गई। मौके पर मिर्च कारखाना का संचालन निवासी फ्रीगंज करते मोहित आहुजा पाए गए। परिसर में लगभग 25 क्विंटल से अधिक मिर्च पावडर एवं खड़ी मिर्च पाई गई। इसे भी पढे -  देवास जिले में मिलावट से मुक्ति अभियान के तहत नमूना लेने एवं निरीक्षण की कार्यवाही लगातार जारी खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा मौके पर सागर इण्डस्ट्रीज के अखाद्य रंग के रेपर जप्त किये गए और मैजिक बाॅक्स की सहायता से प्राथमिक जांच कर देखा,अखाद्य रंग की आशंका होने पर मिर्च पावडर के 7 नमूनें तथा खड़ी मिर्च के 2 नमूनें लिये गए और राज्य खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। समस्त खाद्य सामग्री जिसकी अनुमानित कीमत 17 लाख 47 हजार 300 रुपए है, को सीज किया गया। मौके पर वैध खाद्य लायसेंस न होने पर परिसर को सील बंद कराया गया। कार्यवाही में खाद्य सुरक्षा अधिकारी बसंतदत्त

उज्जैन में 9 अप्रैल को दीपोत्सव कार्यक्रम में 27 लाख दीप प्रज्वलित किये जायेंगे बनेगा विश्व रिकार्ड

Image
  सनातन संस्कृति को आगे बढ़ाने में सब सहभागी बनें : मुख्यमंत्री डॉ.यादव दीपोत्सव कार्यक्रम की परामर्शदात्री समिति की बैठक में मुख्यमंत्री ने की अपील भारत सागर न्यूज/उज्जैन - जिले में आगामी 9 अप्रैल को दीपोत्सव कार्यक्रम में 27 लाख दीप प्रज्वलित किये जायेंगे। इसमें 25 हजार वॉलेंटियर, 200 से ज्यादा सामाजिक संगठन, एनएसएस, एनसीसी के छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता, आमजन मिलकर क्षिप्रा नदी के सभी घाटों पर दीप प्रज्वलन करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने उज्जैन में कार्यक्रम के लिये गठित परामर्शदात्री समिति की बैठक में तैयारियों की समीक्षा के बाद अपने संबोधन में कहा कि अच्छे काम की शुरूआत होते ही लोग जुड़ते चले जाते हैं। इसे भी पढे -  दो बालू रेत ट्रेक्टर अवैध रूप से परिवहन करते हुए पकड़े गए, एक पहले भी पकड़ा, अब 3 बालू रेत की ट्राली जिला माइनिंग विभाग ने की जब्त डॉ.मोहन यादव ने कहा कि भारतीय संस्कृति में दीप प्रज्वलन की परम्परा है दीप ज्योति परमात्मा से जोड़ती है। उन्होने नागरिकों से अपील की कि आगामी 9 अप्रैल को गुड़ी पड़वा एवं उज्जैन गौरव दिवस के अवसर पर शिवज्योति अर्पणम कार्यक्रम में सहभागी बनकर धार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने उज्जैन में किया विकास कार्यों का भूमि पूजन- लोकार्पण

Image
भारत सागर न्यूज/उज्जैन - मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को उज्जैन में विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन और लोकार्पण किया। उन्होंने 91.962 लाख रुपये की लागत से शासकीय महाविद्यालय तराना में विश्व बैंक परियोजना के अन्तर्गत प्रयोगशाला भवन का निर्माण और जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण, विकास खण्ड खाचरौद के अन्तर्गत 8.31 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम लुसड़ावन, केसरिया, डोडिया, सकतखेड़ी, बनबना, बोरखेड़ा पित्रामल, जलोदिया जागीर, पिपल्याशीष, हताई एवं अंतरालिया की नल जल योजना (जल जीवन मिशन) का लोकार्पण, विकास खण्ड उज्जैन के अन्तर्गत 83 लाख रुपये की लागत से ग्राम करोंदिया की नल जल योजना (जल जीवन मिशन) का लोकार्पण किया। इसे भी पढे -  शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरुद्ध जन जागरूकता भूमि-पूजन                                   मुख्यमंत्री नगरीय अधोसंरचना तृतीय चरण के अन्तर्गत छह करोड़ रुपये की लागत से सिंधी कॉलोनी से हरिफाटक ओवर ब्रिज तक सेंट्रल लाईटिंग रोड डिवाइडर कार्य, क्षिप्रा विहार स्थित नक्षत्र उद्यान में एक करोड़ रुपये की लागत से विकास कार्य, त्रिवेणी स्थित शन

पोषण पुनर्वास केन्द्र में पूर्ण उपचार प्राप्त कर स्वस्थ्य हुई रिद्धिमा

Image
  भारत सागर न्यूज/उज्जैन - जिले के ग्राम नांदेड़ निवासी करण व श्रीमती बुलबुल की बेटी रिद्धिमा उम्र 15 माह को स्वास्थ्य खराब हो जाने के कारण उसके माता-पिता उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तराना लेकर आये। जहां पर चिकित्सक द्वारा रिद्धिमा के माता-पिता को बताया गया कि रिद्धिमा का कुपोषण के लक्षण है। उसका वजन 4 किलो 350 ग्राम था व खून की अत्यंत कमी थी। उन्हें बताया गया कि कुपोषण का पूरा उपचार जाता है तो रिद्धिमा को कुपोषण से दूर किया जा सकता है। चिकित्सक द्वारा समझाने से प्रेरित होकर रिद्धिमा के माता-पिता रिद्धिमा को भर्ती कराने के लिए मान गये। इसे भी पढे - जिले का कोई भी किसान शासन की योजना के लाभ पाने से वंचित न रहे - कलेक्टर सिंह चिकित्सक द्वारा रिद्धिमा को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तराना मे संचालित पोषण पुनर्वास केन्द्र में भर्ती किया गया, जहां पर रिद्धिमा की आवश्यक जांच करवाई एवं उपचार प्रारंभ किया। पोषण पुनर्वास केन्द्र मे रिद्धिमा को दो सप्ताह भर्ती रख आवश्यक उपचार एवं पोष्टिक आहार प्रदान किया गया एवं डॉ.अनिस गौरी व पोषण प्रशिक्षक क्षमा यदुवंशी

महाशिवरात्रि पर्व पर पार्किंग स्थलों एवं दर्शन व्यवस्था के रूट पर स्ट्रीट लाईट के अलावा पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की जाये, गर्मी को देखते हुए ठण्डा पेयजल उपलब्ध कराने के निर्देश, कलेक्टर एवं एसपी ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ महाशिवरात्रि पर्व की व्यवस्थाओं का मुआयना किया

Image
    भारत सागर न्यूज/उज्जैन - महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को मनाया जायेगा। शिव नवरात्रि पर्व 29 फरवरी से 9 मार्च तक मनाया जायेगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह एवं नवागत पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पर्व की तैयारियों की व्यवस्थाओं एवं स्थलों का मुआयना किया। कलेक्टर ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि महाशिवरात्रि पर्व पर आरती स्थल एवं दर्शन व्यवस्था के रूट पर स्ट्रीट लाईट के अलावा पर्याप्त विद्युत व्यवस्था की जाये। पार्किंग स्थल की लेवलिंग कर शौचालय, लाईट, पेयजल आदि की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। गर्मी को देखते हुए पेयजल टेंकर में दर्शनार्थियों को पीने का ठण्डा पानी उपलब्ध कराया जाये। कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों को निर्देश दिये कि दर्शनार्थियों की सुलभ, सुगम दर्शन व्यवस्था हेतु आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाये। इसे भी पढे - अर्थदंड न भरने पर मावे की दो दुकानें सील, अमानक मावा मिलने पर कोर्ट के आदेश की अवहेलना पड़ी भारी कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने सर्वप्रथम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कर्कराज पार्कि