Posts

Showing posts with the label sehore

अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समाज ने,वैष्णव संप्रदाय के धर्मगुरु रामानंदाचार्य का जन्मदिन मनाया

Image
रायसिंह मालवीय/सीहोर 7828750941 आष्टा: भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान के समान दर्जा दिया गया है। गुरु ही महिमा को अपरम्पार बताया गया है। शिष्य अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलता है ।उसी कड़ी में आगे बात करे तो वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज ने अपने गुरु महाराज रामानंदाजाचार्या जो कि वैष्णव समाज के सबसे बड़े गुरु माने जाते है, का जन्मदिन आष्टा में बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया। जिसमे महंत वल्लभ दास, गणेश मंदिर पुजारी आष्टा, महंत रामचरण दास, राम मंदिर पुजारी आष्टा, महंत द्वारिका दास बैरागी पुजारी बजरंग मंदिर आष्टा, महंत रतन दास जी बैष्णव हाजीपुर, कुंवर मनोज दास बैरागी हाजीपुर सहित वैष्णव समाज के अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

Video : कथा के दौरान मुग्ध हुए भक्त, देखें कैसे भजनों पर थिरके पांव !

Image
जावर में सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा  भगवान श्री कृष्ण लला का बड़ी धूम-धाम से मनाया जन्मोत्सव  भगवान श्री गिरीराजधरण को लगेगा 56 प्रकार के व्यंजनो का भोग  कथा सुनने के लिए उमड़ रहा है आसपास के लोगों का तांता कथा के दौरान मुग्ध हुए भक्त, देखें कैसे भजनों पर थिरके पांव ! रायसिंह मालवीय/7828750941 सिहोर जिले के जावर नगर में अन्नपूर्णा नगर मंडी रोड सरस्वती विद्या मंदिर प्रांगण में चल रही श्रीमद् भागवत कथा प्रेम यमुना महोउत्सव परम पूज्य राष्ट्रीय संत महेश गुरुजी उज्जैन द्वारा  चतुर्थ दिवस की कथा में भगवान श्री कृष्ण लला का जन्मोत्सव बड़ी धूम-धाम से मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में करण सिंह पड़ियार कुंडिया धाँगा घासीराम माड़साहब , विरेंद्र सिंह, टी आई रूपाहेड़ा, बाबूलाल पटेल, पूर्व मंडल अध्यक्ष जय सिंह, कल्याण सिंह खजुरिया, तेज सिंह कप्तान, मनोज वेध, धर्मेंद्र ठाकुर, मदन विश्वकर्मा मंडी संघ समिति के सदस्य राधेश्याम माहेश्वरी पप्पू सेठ, छोटू सेठ माहेश्वरी मामाजी, ऋषि पटेल मेहतवाड़ा पधारे। शुक्रवार को कथा पंचम दिवस रहेगा जिसमें भगवान श्री गिरीराजधरण को 56 प्

Sehore News- शिवराज के गृह जिले में ,सरकारी योजनाओं से वंचित महिलाएं !

Image
रायसिंह मालवीय , 7828750941       सीहोर कलेक्टर मे जनसुनवाई के दौरान ग्राम महोडिया की महिलाएं पहुंची ,ज्ञापन देते हूए महिलाओं ने बताया कि अनुसूचित जाति-जनजाति कि गरीब महिलाओं को प्रधानमंत्री आवास योजना,आवासीय पट्टे का लाभ,  पेंशन योजना, राशन कार्ड योजना से हम सभी महिला वंचित हैं  । सरपंच सचिव  गांव में आते हैं सर्वे कराते हैं ,उसके बाद कोई कदम नहीं उठाते अभी तक हमें सरकार की किसी भी प्रकार की योजनाओं का  लाभ नहीं मिल रहा है । अजा,अजजा एवं आदिवासी महिलाओं को  जो कि इस गांव में वर्षों से निवास कर रही हैं  इनके पास  राशन कार्ड तक नहीं है । 60 साल से ऊपर हो चुकी महिलाओं को नहीं मिल रही  वृद्धावस्था व  विधवावस्था पेंशन का लाभ मामला सीहोर के ग्राम पंचायत पंचायत महोबिया जनपद पंचायत सीहोर का  ।  महिलाओं का कहना है कि जिला पंचायत सीहोर द्वारा जानबूझकर इन महिलाओं की सुनवाई नहीं की जाती है । अगर शासन की योजनाओं का लाभ नहीं मिलता है तो हम 15 दिन बाद कलेक्ट्रेट के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे । 

प्रसपा ने जावर में की सभा,किसान बिल का किया विरोध

Image
प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने जावर में की सभा,किसान बिल का किया विरोध । सीहोर/आष्टा/जावर : रायसिंह मालवीय               केंद्र सरकार द्वारा किसानो के लिए कृषि बिल के विरोध में देश भर में विरोध प्रदर्शन किए जा रहे है। टिकरी बॉर्डर पर पिछले दो माह से भी अधिक समय से किसानों का धरना प्रदर्शन हो रहा है। इसी बिल के विरोध में पिछले दिनों 26 जनवरी 2021 को दिल्ली में ट्रैक्टर रैली और लाल किले पर धार्मिक झंडा फहराया गया था। उसी कड़ी में आगे बात करे तो सीहोर के जावर में प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी ने भी इसी कृषि बिल के विरोध में जावर में एक सभा आयोजित की।  जिसमे  प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमल सिंह चौहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जल्दबाजी में और किसानों से बगैर सलाह लिए यह बिल पारित किया गया है। इस बिल से केवल अडानी अंबानी व इन जैसे अन्य पूंजी पतियों को लाभ पहुंचाया जा सकता है,निजी मंडियों के खुलने से बना किसी पंजीकरण व बगैर जवाब देही के कृषि उपज के क्रय विक्रय सरकारी कृषि उपज   मंडियां बंद हो जाएगी। इसी प्रकार कांटेक्ट फार्मिंग के माध्यम से उद्योगपतियों व निजी कंपनियों के मालिक गरीब किसान

नपा अध्यक्ष दावेदारों को सस्ती लोकप्रियता पड़ी महंगी, नगरपालिका ने थमाए नोटिस

Image
सस्ती लोकप्रियता पर नगरपालिका का डंडा रायसिंह मालवीय आष्टा - वर्तमान परिदृश्य में राजनीतिक दलों के नेताओ में होर्डिंग पोस्टर के जरिये प्रचार प्रसार का तरीका बना हुआ है जिससे इन नेताओं को सस्ती लोकप्रियता हासिल हो जाती है । और जब मौसम चुनाव को हो तो बात ही क्या । फिर तो चवन्नी छाप से लेकर अंगूठा टैग तक होर्डिंग पोस्टर के जरिये सस्ती लोकप्रियता प्राप्त करने लग जाते हैं लेकिन कभी कभी यह सस्ती लोकप्रियता ऐसे नेताओं को भारी पड़ जाती है । ऐसे ही एक मामले में आष्टा नगरपालिका ने कांग्रेस भाजपा की दो महिला नेत्रियों को नोटिस जारी कर कार्यवाही की चेतावनी दी है । बिना अनुमति लगाए थे होर्डिंग पोस्टर | इन दिनों शहर के चाक चौबंद चौराहो,डिवाइडरों पर बिजली के खम्बो पर नगरपालिका अध्यक्ष पद से लेकर पार्षद पद के दावेदारों ने नगरपालिका आष्टा से बिना अनुमति प्राप्त किये होर्डिंग पोस्टर लगा रखे थे जिसे नगरपालिका आष्टा के मुख्य नगरपालिका अधिकारी नंद किशोर परसनिया के सख्त रुख के बाद नोटिस जारी कर बिना अनुमति होर्डिंग पोस्टर लगाने पर कार्यवाही की चेतावनी दी है वही नियम अनुसार शुल्क जमा करवाने की सख्त हिदायत दी

Sehore Superintendent of Police SS Chauhan promised in front of Karthikeya Chauhan! Kidnapped girl discovered in 30 hours सीहोर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने कार्तिकेय चौहान के सामने किया वादा ! अपह्रत बालिका को 30 घंटे में खोज निकाला

Image
रायसिंह मालवीय/7828750941,9399715340  सीहोर:  31 जनवरी को नसरुल्लगंज में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान के सुपुत्र कार्तिकेय चौहान के सामने नसरुल्लागंज थाना क्षेत्र के ग्राम पांगरी निवासी गोसाई ने गुहार लगाई कि मेरी पुत्री (नीमा बदला हुआ नाम) घर से कहीं चली गई थी। जिसकी सूचना मेरे द्वारा 24/11/2020 को पुलिस चौकी लाड़कुई थाना नसरुल्लागंज में कर दी गई थी। कई बार चौकी एवं थाने से संपर्क किया परन्तु पुलिस द्वारा मेरी बेटी की गुमशुदी के आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। उक्त मामले को कार्तिकेय चौहान ने गंभीरता से लेकर पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान को अवगत करवाया जो कि वहीं उपस्थित थे । पुलिस अधीक्षक एसएस चौहान ने कार्तिकेय चौहान के सामने ही अपह्रत बालिका के पिता से वादा किया की दो दिन में आपकी बालिका को खोज लिया जाएगा आप निश्चित रहे। एसपी ने सक्रियता दिखाते हुए  तत्काल वाट्सअप पर जानकारी देकर टीम गठित की। टीम ने भी अपने आला अधिकारी के निर्देश पर अमल करते हुए  गठित 30 घंटे में ही अपह्रत बालिका को गुजरात के से बरामद कर लिया है और इसी तरह एसपी ने  एक पिता से किया वादा पूरा

10 years later, the abducted bones found in the cemetery 10 साल बाद, कब्रिस्तान से निकली मिली अपहृत की अस्थियां

Image
रायसिंह मालवीय /7828750941,9399715340 सीहोरः जिले में नाबालिग बालिकाओं के अपहरण से संबंधित प्रकरणों में पुलिस मुख्यालय द्वारा विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिए गए थे । इसी श्रृंखला में थाना मंडी जिला सीहोर में अपहृत नाबालिग बालिका निवासी ग्राम मनाखेडा की तलाश में खुलासा हुआ है  ।       पुलिस अधीक्षक सीहोर एस एस चौहान ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर  समीर यादव के मार्गदर्शन मे जिले में नाबालिग बच्चियों की दस्तयबी हेतु अभियान चलाया गया । इसी क्रम में मंडी पुलिस को मामले की बारीकी से विवेचना कर करीब 10 वर्ष से लापता बच्ची का पता लगाने में सफलता प्राप्त हुई । विस्तृत तथ्य यह थे कि नाबालिग बालिका बर्ष 2011मे घर से बिना बताये दो बार गायब हुई दूसरी बार उसे परिजन भोपाल से लेकर आए परंतु रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई गई । पूछताछ पर शव को साक्ष्य छिपाने की नियत से कब्रिस्तान मे दफनाना पाया गया । जिसमे विधिवत एसडीएम सीहोर की अनुमति से  बताए गए स्थान पर एफएसएल टीम सीएसपी एवं मजिस्ट्रेट एवं मनोज मिश्रा थाना प्रभारी मंडी की उपस्थिति में खुदाई कराई गई जहां से मानव अस्थियों को संकलित किया गया। अस्थियों को रासा

प्रसपा लगी सभा की तैयारी में, 2 फरवरी को जावर में होगी सभा

Image
रायसिंह मालवीय / सीहोर, 7828750941,9399715340                 जावर : केंद्र सरकार द्वारा जब से कृषि बिल लाया गया है तभी से पूरे देश में कई किसान संगठन ,कई पार्टियां इस बिल का विरोध कर रहे है। आष्टा में भी कांग्रेस इस बिल का विरोध पड़े पैमाने पर कर चुकी है । साथ ही प्रजातांत्रिक समाधान पार्टी प्रसपा भी पिछले दिनों 15 जनवरी को इस बिल के विरोध में आष्टा में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर चुकी है । अब प्रसपा जावर में 2 फरवरी को किसानों के हित में  ,कृषि बिल के विरोध में सभा करने की तैयारी में जुट चुकी है। खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष अपनी टीम के साथ क्षेत्र के ग्रामों का दौरा कर पार्टी के कार्यकर्ताओं और किसानों से इस सभा  को सफल बनाने के लिए संपर्क कर रहे है  । पार्टी के  रामचरण दवरिया जी की माने तो अभी तक लगभग 32 गांवों में संपर्क हो चुका है और अभी यह संपर्क जारी है।इसी कड़ी में जावर के ग्राम हाजीपुर में प्रसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रसपा के कार्यकर्ताओं से चर्चा करते  हुए।

Sehore - हिन्दू संगठनों ने तांडव वेब फिल्म को बेन करने की मांग की

Image
रायसिंह मालवीय  7828750941               सीहोर/आष्टा : सीहोर के आष्टा में वेब सीरीज तांडव के खिलाफ आज हिन्दू संगठनों ने इंदौर भोपाल बायपास चौपाटी से बाइक रैली निकाली जिसमें बजरंग सेना और राष्ट्रीय  राजपूत करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तांडव फिल्म बंद करो के नारों के साथ आष्टा के प्रमुख मार्गो से रैली निकाली और मंत्री प्रकाश जावड़ेकर  सूचना और प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार  के नाम तहसीलदार आष्टा को ज्ञापन सौंपा। सभी कार्यकर्ताओं ने वेब सीरीज फिल्म तांडव के निर्माता  निर्देशक और अभिनेता मुर्दाबाद के नारे लगाए। और कहा कि अमेजॉन प्राइम द्वारा चलाई जा रही वेब सीरीज तांडव पर रोक लगे। कुछ समय से यहां देखा गया है कि अब ओटीटी (ओवर द टॉप ) मंच युवाओं में विशेष रूप से लोकप्रिय हो रहा है। यह प्लेटफार्म सभी सेंसरिंग प्राधिकरण से मुक्त है और इनके लिए कोई विशेष कानून नहीं है जिसकी वजह से कभी कभी निर्देशक अनुचित लाभ उठा रहे है। ओटीटी प्लेटफार्म या डिजिटल प्लेटफार्म में कोई विशेष कानून नहीं है।अब ओटीटी प्लेटफार्म को विशेष कानून के अंतर्गत नियमित करने की तत्काल आवश्यकता है।ओटीटी प्लेटफार्म पर लाइव प्रोग्र

CM की सभा में आत्मदाह का प्रयास करने वाला एक शातिर अपराधी ! सिहोर पुलिस भी कर रही खुलासे !

Image
विभिन्न माध्यमों से ज्ञात हुआ है एक व्यक्ति ने जावर पुलिस पर  आरोप लगाए हैं और घासलेट डाल लिया है। यह सर्वथा गलत है जिसकी वास्तविकता यह है कि इसके विरुद्ध  थाना जावर में संपत्ति संबंधी  अपराध डकैती की योजना बनाने का एवं  थाना पीपलरावां में विभिन्न धाराओं के तहत  मारपीट एवं अपहरण कर फिरौती मांगने का मामला दर्ज विभिन्न धाराओं के तहत  ( 04 ) अपराध थाना जावर, पिपलरवा में पंजीबद्ध है । वस्तुतः यह एक आदतन अपराधी है,तथा इसका पूरा परिवार  अपराधी गतिविधियों में संलिप्त है ।   आष्टा अनुभाग में वाहन चोरी व पानी की मोटरों की चोरी की वारदातें हो रही है,  यह जानकारी मिली थी कि इन वारदातों के पीछे इसका हाथ है इसलिए  दबिश दी गई थी, इसी दौरान अनुभाग छैत्र मे लावारिस हालत  ट्रेक्टर एवं मोटरसाइकिलो के मिलने पर चोरी के संदेह में जप्त कर आष्टा, जावर, पार्वती में धारा 102 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत कार्रवाई की गई है। इस व्यक्ति के विरुद्ध थाना जावर जिला सीहोर में अपराध क्रमांक 106/2008 धारा 399, 402 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट ।  थाना पीपलरावां जिला देवास में अपराध क्रमांक 51/ 96 धारा 365 भादवि, 

आयुष्मान योजना में उत्कृष्ट कार्य करने पर जावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डॉ अमित माथुर हुए पुरस्कृत

Image
 रायसिंह मालवीय /सीहोर 7828750941,9399715340    जावर: 72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीहोर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम के मुख्यअतिथि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एवं सीहोर विधायक सुदेश राय भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय, कलेक्टर अजय गुप्ता, पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान सहित जिले के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण की मौजूदगी में आयुष्मान योजना के उत्कृष्ठ कार्य करने पर सीहोर जिला अस्पताल, राणा उदय अस्पताल सीहोर ,इछावर सामु.स्वास्थ केंद्र और जावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हुए पुरस्कृत । पुरस्कार लेते जावर के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ अमित कुमार माथुर ।  जावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रामप्रसाद मालवीय आयुष्मान मित्र  पदस्थ हैं।

Sehore News - उत्कृष्ट पुलिस सेवा के लिए जावर थाना प्रभारी हुए सम्मानित

Image
रायसिंह मालवीय / सीहोर                       72वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर सीहोर जिला मुख्यालय पर कार्यक्रम के मुख्यातिथि मध्य प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग एवं सीहोर विधायक सुदेश राय भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय कलेक्टर अजय गुप्ता पुलिस अधीक्षक एस एस चौहान सहित जिले के गणमान्य नागरिक एवं अधिकारीगण की मौजूदगी में ध्वजारोहण के पश्चात पुरस्कार वितरित किए गए । अपने अपने क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने पर पुरस्कारों से नवाजा गया। उसी कड़ी में जावर थाना प्रभारी मदन इवने जी को भी उत्कृष्ठ सेवा देने के लिए नवाजा गया।

फिल्म तांडव के अभिनेता और निर्माता,निर्देशक का फुका पुतला।

Image
 फिल्म तांडव के अभिनेता और निर्माता निर्देशक का फुका पुतला।

सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत वाहन से प्रचार प्रसार ।

Image
 सामाजिक संस्था केयर इंडिया द्वारा महिला एवं पानी  परियोजना के अंतर्गत वाहन से प्रचार प्रसार ।     रायसिंह मालवीय    सीहोर -  सीहोर जिले के इछावर व आष्ठा ब्लॉक के 100 से भी अधिक गांवों में प्रचार प्रसार वाहन  के माध्यम, से गांव में पहुंच कर महिलाओं को संस्था से जुड़ने के लिए प्रेरित किया जा रहा है । महिला एवं पानी परियोजना के अंतर्गत  संवाद, समस्या समाधान, साफ सफाई स्वच्छता ,वित्तीय साक्षरता जीवन कौशल का निशुल्क प्रशिक्षण  देकर महिलाओं को  सामाजिक व आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर  बनाने के लिए  जागरूक किया जा रहा है  प्रचार प्रसार के दौरान केयर इंडिया के  ब्लॉक समन्वयक संदीप सिंह दीखित व मास्टर ट्रेनर शुभम ठाकुर, घनश्याम जाट, रंजना खेलवाल, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Sehore News- सड़क सुरक्षा सप्ताह 2021 का शुभारंभ

Image
दुर्घटना कहकर नहीं होती  कई लोग दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं लेकिन अगर समय पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाए जाए तो काफी हद तक दुर्घटनाएं रोकी जा सकती है। इसी कड़ी में आगे बात करे तो  देवास भोपाल फोरलेन प्रबंधन की  तरफ से दिनांक 18/1/ 2021 से 23/1/ 2021 तक सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है । जिसमें रोड से गुजरने वाले मोटरसाइकिल चालकों को DBCPL प्रोजेक्ट के PM आशिष थेटे द्वारा हेलमेट खरीदवाया जा रहा है साथ ही यातायात नियम पालन करने वालों राहगीरों  को पेन, फेस मास्क और प्रशंसा पत्र  देकर सम्मानित किया जा रहा है । जिसकी शुरुआत पुलिस चौकी प्रभारी आमलाहा मनोज कुमार मालवीय ,आरक्षक संजू वर्मा ,गजराज वर्मा , सीएसआर मैनेजर उमा शंकर पांडे द्वारा परियोजना संचालक  अनिल कुमार सिंह   के मार्गदर्शन में किया जा रहा है । इस मौके पर दिनेश कुमार पवार, नंदकिशोर वर्मा ,सुनील चौरसिया ,प्रदीप बातव, धर्मेंद्र वर्मा ,सचिन पांडे, बबलू  मौजूद रहे ।

सीहोर मे परिजनों से साथ छूट जाने पर रास्ता भटका 05 वर्षीय बच्चा डायल-100 सेवा ने माँ से मिलवाया

Image
 डायल-100 सेवा ने बेटे को माँ से मिलवाया । 

फिल्मी अंदाज में ड्रोन कैमरे की मदद से पकड़ी गई हजारों रुपए की अवैध शराब 5000 किलो महुआ लाहन सहित 185 लीटर अवैध शराब जप्त।

Image
जहरीली शराब  रायसिंह मालवीय  सीहोर -   मुरैना में हुए जहरीली शराब के कांड से सबक लेते हुए सीहोर पुलिस ने भी देसी और कच्ची शराब बनाने वालों के खिलाफ मुहिम छेड़ दी है इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक सीहोर शशिन्दर सिंह चौहान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव के मार्गदर्शन में सुबह के 5:00 बजे 100 से अधिक का बल जावर थाने पर एकत्रित हुआ बल को अधिकारियों के निरीक्षण में 4 हिस्सों में बांटा गया जब तक टीमें बनी तब तक किसी पुलिस कर्मचारी को यह नहीं पता था कि आखिर बल क्यों बनाया गया है कुछ देर में एसडीओपी मोहन सारवान जावर थाने से बाहर आए और उन्होंने सभी टुकड़ियों को अलग-अलग वाहनों में बैठा दिया टुकड़ियों के प्रभारी को पता था कि उन्हें क्या करना है | 10 से अधिक वाहन आगे बढ़े और पहुंचे पुंजापुरा जहां पहुंचते ही अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया सभी टुकड़िया अलग-अलग दबिश देने लगी शुरुआत में तीन घरों से बड़ी मात्रा में महुआ लाहन और अवैध शराब जप्त की गई जिसके बाद कई ऐसे इलाके मिले जहां पर महुआ लाहन के डिब्बों को जमीन में गाड़ कर रखा गया था एसडीओपी मोहन सारवान के निर्देश पर उन जगहों पर खुदाई शुरू कर दी गई

मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रहण के लिए निकली भगवा वाहन रैली।

Image
मंदिर निर्माण हेतु निधि संग्रहण के लिए निकली भगवा वाहन रैली। 

सीहोर जिले में अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही !

Image
रायसिंह मालवीय/सीहोर  सीहोर:  पुलिस एवं आबकारी की टीम द्वारा अलग-अलग स्थानों पर संयुक्त दविश, 66 क्विंटल महुआ (लहान) एवं 375 लीटर अवैध शराब कीमती 03 लाख 35 हजार जप्त, 09 आरोपी गिरफ्तार पकडे गये अपराधियों में आदतन के विरूद्ध 03 के विरूद्ध एन.एस.ए एवं 01 के विरूद्ध जिलाबदर की कार्यवाही पृथक से पुलिस ने बनाया फूल-पू्रफ प्लान, निगरानी के लिऐ लगाने ड्रोन एवं बैक-अप में आर्म्ड पार्टी भी रही अलर्ट ।    प्रदेश में  मुख्यमंत्री, म.प्र.शासन द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की मंशा जाहिर कर जिलों को कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है । इसी क्रम में पुलिस मुख्यालय, भोपाल एवं जोन/रेंज स्तर से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में पुलिस अधीक्षक,सीहोर एस.एस.चौहान द्वारा अति.पुलिस अधीक्षक,सीहोर  समीर यादव के दिशा-निर्देशन में जिले में अवैध शराब बनाने, विक्रय करने एवं परिवहन के लिये लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है।   इस अभियान के अंतर्गत प्राप्त सूचनाओं पर योजना बनाई जाकर,ड्रोन से लोकेशन एवं निगरानी कराई गई, दविश के दौरान ड्रोन का हुआ उपयोग सुरक्षा के लिहाज से बैक-अप आर्म्स गार्ड को भी एलर

मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे हाईवे पर चक्काजाम, कृषि बिल के विरोध में जंगी प्रदर्शन ?

Image
ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दी चेतावनी मांगे पूरी नहीं हुई तो करेंगे हाईवे पर चक्काजाम, वहीं प्रसपा ने भी जंगी प्रदर्शन कर जताया विरोध