अखिल भारतीय वैष्णव बैरागी समाज ने,वैष्णव संप्रदाय के धर्मगुरु रामानंदाचार्य का जन्मदिन मनाया



रायसिंह मालवीय/सीहोर 7828750941

आष्टा: भारतीय संस्कृति में गुरु को भगवान के समान दर्जा दिया गया है। गुरु ही महिमा को अपरम्पार बताया गया है। शिष्य अपने गुरु के प्रति सच्ची श्रद्धा और विश्वास के साथ गुरु के बताए हुए मार्ग पर चलता है ।उसी कड़ी में आगे बात करे तो वैष्णव बैरागी ब्राह्मण समाज ने अपने गुरु महाराज रामानंदाजाचार्या जो कि वैष्णव समाज के सबसे बड़े गुरु माने जाते है, का जन्मदिन आष्टा में बड़े ही भक्तिभाव के साथ मनाया गया। जिसमे महंत वल्लभ दास, गणेश मंदिर पुजारी आष्टा, महंत रामचरण दास, राम मंदिर पुजारी आष्टा, महंत द्वारिका दास बैरागी पुजारी बजरंग मंदिर आष्टा, महंत रतन दास जी बैष्णव हाजीपुर, कुंवर मनोज दास बैरागी हाजीपुर सहित वैष्णव समाज के अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

टोंकखुर्द में कुंड में नहाने गये युवक की डूबने से मौत