Posts

Showing posts with the label sehore

उपार्जन केन्द्र में गुणवत्ता परीक्षण में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करें- कलेक्टर प्रवीण सिंह

Image
• उपार्जन के लिए गठित गुणवत्ता जांच दल का प्रशिक्षण आयोजित भारत सागर न्यूज/सीहोर - जिले में 16 मार्च से रबी उपार्जन का कार्य प्रारंभ होने जा रहा है । राज्य सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप उपार्जन की कार्यवाही संचालित करने के लिए गुणवत्ता जांच के लिए गठित जांच दल कर्मचारियां के लिए प्रशिक्षण आयोजित किया गया। कलेक्टर प्रवीण सिंह द्वारा जिले के 162 खरीदी केंद्रों पर पंचायत सचिव, पटवारी एवं सहकारिता विभाग के कर्मचारियों का जांच दल गठित किया गया है। इसे भी पढे - दुकान के बाहर अवैध निर्माण कर खोल ली दुकान, व्यवसाय हो रहा प्रभारी, कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त से की शिकायत प्रशिक्षण के दौरान कलेक्टर प्रवीण सिंह ने गुणवत्ता जांच दल के कर्मचारियों से कहा कि गेहूं खरीदी में सरकार के मापदण्ड का पालन सुनिश्चित किया जाए । गुणवत्ता परीक्षण के समय इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि जिस गेहूं का उपार्जन किया जा रहा है वह अच्छी गुणवत्ता का हो । उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा खरीदा गया गेहूं ही अपने जिले एवं प्रदेश में हिग्राहियों शासकीय उचित मूल्य राशन दुकानों के माध्यम से वितरित किया जाता है ।

पीएम किसान सम्मान निधि योजना से खुश है किसान

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव प्रदेश के किसानों की बहुत चिंता करते है और उनकी उन्नति के लिए सदैव प्रयासरत हैं। खेती के विकास और किसानों के कल्याण और उनकी आर्थिक उन्नति के लिए सरकार द्वारा अनेक योजनाएं चलाई जा रही है जिससे लाखों किसान लाभान्वित हो रहे हैं । यह कहना है जानपुर बावड़िया निवासी मुकेश वर्मा का। इसे भी पढे - पूर्व पार्षद मनोज राय पुन: भाजपा में शामिल, संगठन कार्यालय पर दिलाई सदस्यता किसान मुकेश वर्मा भी उन हितग्राही किसानों में से एक हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि और मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ मिल रहा है । उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के तहत उन्हें हर साल दो किश्तों में चार हजार रुपए तथा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत तीन समान किश्तों में छः हजार रुपए, इस प्रकार साल भर में कुल 10 हजार रू की राशि मिलती है । इसे भी पढे - दुकान के बाहर अवैध निर्माण कर खोल ली दुकान, व्यवसाय हो रहा प्रभारी, कलेक्टर, महापौर एवं आयुक्त से की शिकायत मुकेश वर्मा ने कहा कि हम जैसे छोटे किसानों के लिए 10 हजार रूपए बहुत

महिला पॉलिटेक्निक में मानक निबंध प्रतियोगिता आयोजित

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर - भारतीय मानक ब्यूरो की भोपाल शाखा द्वारा शासकीय महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज में मानक निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई। निबंध प्रतियोगिता का शीर्षक प्रेशर कुकर रहा। प्रतियोगिता में 92 छात्राओं ने भाग लिया। इसे भी पढे -  चाय की गुमटी का ताला तोडकर चोरी करने वाले आरोपी को न्यायालय ने दी सजा भारतीय मानक ब्यूरो के रिसोर्स पर्सन अविनाश कैधौरिया ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्राओं को मानकों की जानकारी तथा प्रोडक्ट की गुणवत्ता के बारे में जागरूक करना है । प्रतियोगिता में छात्राओं द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया। निबंध प्रतियोगिता में प्रथम पुरुस्कार छात्रा प्रतिज्ञा जोंजारे एवं सोनम राकेशिया, ‌द्वितीय पुरुस्कार निशा बड़ोदिया एवं संगीता सिलोरिया, तृतीय पुरुस्कार आरती कोरी एवं स्वेता अहिरवार, एवं सांत्वना पुरुस्कार मोनिका शितोले एवं रिया सिलावट को दिया गया । प्रतियोगिता के दौरान संस्था प्रमुख डी आर वर्मा एवं विभागाध्यक्ष डॉ पंकज जैन उपस्थित रहे। इसे भी पढे -  महापौर जनसुनवाई में महिला ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल

उपार्जन की अवधि में बिना अनुमति अवकाश एवं मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर - जिले में उर्पाजन का कार्य 20 मार्च से प्रारंभ होने जा रहा है। उपार्जन का कार्य सुचारू रूप से संचालित करने की दृष्टि से कलेक्ट प्रवीण सिंह ने उपार्जन अवधि के दौरान संबंधित अधिकारी, कर्मचारियों को बिना अनुमति अवकाश तथा मुख्यालय छोड़ने पर प्रतिबंध लगाया है। इसे भी पढे - महापौर जनसुनवाई में महिला ने अपने ऊपर डाला पेट्रोल कलेक्टर प्रवीण सिंह के जारी आदेश के अनुसार उपार्जन अवधि के दौरान जिला, खण्ड उपार्जन समिति के सभी सदस्य एवं उपार्जन कार्य संबंधी समस्त विभागीय अधिकारी, कर्मचारी बिना अनुमति के कार्यदिवस एवं शासकीय अवकाश में मुख्यालय नहीं छोड़ेंगे और न ही अवकाश पर जाएंगे। उपार्जन संबंधी कार्य को दृष्टिगत रखते हुए आवश्यकता अनुसार कार्यालय में उपस्थित रहेंगे। इसे भी पढे - कलेक्‍टर गुप्‍ता ने देवास जिले को "जल अभावग्रस्त क्षेत्र’’ घोषित किया, जिले में जल स्त्रोतों से किसी भी साधन से सिंचाई करना प्रतिबंधित इसे भी पढ़े -  6 थाने के थाना प्रभारियों की अदला बदली ... प्रमोशन के बाद खाली हुए थाने पर भी नए प्रभारी ...

नियुक्ति पत्र मिलने पर श्रद्धा ने मुख्यमंत्री डॉ यादव को दिया धन्यवाद

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर - मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेश भर के चयनित हुए अभ्यार्थियों को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में नियुक्ति पत्र प्रदान किए। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में उपस्थित नव नियुक्त पटवारी एवं ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों को कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने नियुक्ति पत्र प्रदान किए। इसे भी पढे - विहिप मालवा प्रांत की बैठक इंदौर में आयोजित, विहिप बजरंग दल देवास के नवीन दायित्व की घोषणा ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर चयनित होने के बाद अपना नियुक्ति पत्र लेने आई सीहोर जिले के ग्राम बढ़ियाखेड़ी निवासी श्रद्धा तिवारी ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को धन्यवाद दिया । श्रद्धा तिवारी को कृषि विकास एवं किसान कल्याण विकास विभाग सीहोर में पदस्थ किया गया है। इसे भी पढे -   6 थाने के थाना प्रभारियों की अदला बदली ... प्रमोशन के बाद खाली हुए थाने पर भी नए प्रभारी ... इसे भी पढे -     त्रिलोक नगर गृह निर्माण सहकारी संस्था के भ्रष्ट दोषियों पर कार्यवाही हेतु दिया आवेदन

ग्राम भारती शिक्षा समिति जिला सीहोर द्वारा संचालित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर टिगरिया में संकुल स्तरीय बैठक का आयोजन किया गया

Image
भारत सागर न्यूज/सीहोर/जावर/रायसिंह मालवीय 78287-50941 - कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती, प्रणवाक्षर ॐ एवं भारतमाता के समक्ष दीप प्रज्वलन कर बैठक का शुभारंभ किया गया। बैठक में जिला प्रमुख  दुर्गाप्रसाद चक्रधारी द्वारा विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। विद्यालय में अधिक से अधिक नवीन प्रवेश हो, समर्पण, विद्यारम्भ संस्कार एवं भैया-बहन संस्कारित शिक्षा प्राप्त करें।  इसे भी पढे -  नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 5 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार इस हेतु प्रशिक्षण वर्गों का आयोजन हो एवं प्रशिक्षण में जिले के समस्त सरस्वती शिशु विद्या मंदिर के आचार्य,दीदी उपस्थित रहे। ऐसी योजना बनाई गई जिले से आए प्रश्नपत्र प्रधानाचार्य बंधुओ को उपलब्ध करवाये। इस अवसर पर कजलास एवं टिगरिया संकुल के संकुल प्रमुख एवं सभी प्रधानाचार्य उपस्थित रहे, कल्याण मंत्र के साथ बैठक का समापन हुआ। इसे भी पढे -  6 थाने के थाना प्रभारियों की अदला बदली ... प्रमोशन के बाद खाली हुए थाने पर भी नए प्रभारी ...

नाबालिग बालिका से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने 5 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार

Image
  सीहोर/रायसिह मालवीय - पुलिस अधीक्षक सीहोर मंयक अवस्थी के निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं आकाश अमलकर एस.डी.ओ.पी. आष्टा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को दुष्कर्म के आरोपी को तत्काल गिरफ्तारी हेतु दिशा निर्देश दिये थे । उपरोक्त दिशा निर्देश के पालन में थाना पार्वती पुलिस द्वारा धारा 363,366,376(3),323,342,506 भादवि ¾ पॉक्सो एक्ट में आरोपी की गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है।  घटना क्रम – दिनाँक 12.03.24 को फरियादीया/ पीड़िता ने रिपोर्ट की थी कि आरोपी निवासी दुपाडिया नें दिनांक 11.03.24, नें अपने कमरे में ले जाकर जबरन गलतकाम (बलात्कार) किया व किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी । न मानने पर नाबालिग बालिका के साथ थप्पड मुक्को से मारपीट किया, नाबालिग पीडिता की रिपोर्ट पर तत्काल थाना पार्वती पर अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। उक्त प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी की तलाश हेतु टीम गठीत की गई तथा आरोपी की तलाश हेतु मुखवीर लगाए गये । मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई की आरोपी अपने घर पर सो रहा है सूचना की तस्दीक हेतु आरोपी के

भाजपा संकल्प पत्र बनाने के पूर्व देश के 1 करोड़ नागरिको से लेगी उनके सुझाव - रवि मालवीय

Image
भारत-मोदी की गारंटी आकांक्षा संग्रहण का किया लांचिंग भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय - भाजपा लोकसभा चुनाव 2024 में अपना संकल्प पत्र जारी करेगी, संकल्प पत्र जारी करने के पूर्व उसे बनाने के लिये पूरे देश के 1 करोड़ नागरिको से उनके सुझाव मिस्ड कॉल, लिखित में सुझाव एवं नमो एप्प के माध्यम से प्राप्त कर जनता के सुझावों के आधार पर संकल्प पत्र बनायेगी ओर जनता के सुझावों पर आधारित उक्त संकल्प पत्र को चुनाव में जारी करेगी। इसे भी पढे -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 पंकजसिंह गुर्जर निलंबित विकसित भारत-मोदी की गारंटी आकांक्षा संग्रहण का आज जिला भाजपा द्वारा आष्टा में एक पत्रकारवार्ता आयोजित कर उसको लॉंच किया गया। आयोजित पत्रकार वार्ता में सीहोर जिला भाजपा के महामंत्री धारासिंह पटेल ने पत्रकारो को जानकारी देते हुए बताया की भाजपा पूरे देश के सभी जिला एवं विधानसभा कार्यालयों में सुझाव पेटी और पत्रक रखे जायेंगे जनता इसके माध्यम से अपने सुझाव लिख कर सुझाव पेटी में डाल दे आये सभी सुझावों के आधार पर ही लोकसभा चुनाव 2024 का संकल्प पत्र बनाया जायेगा। आज प

ओबीसी समाज अपना इतिहास भुला। आधी आबादी भी बदल जाए तो राजनीतिक परिवर्तन संभव :जगदीश द्रविड़ सामाजिक कार्यकर्ता

Image
  भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय - देश को आजाद हुए 77 वर्ष बीत जाने के बाद भी देश की आधी आबादी को शिक्षा, नौकरी, और व्यवसाय में और जीवन जीने की बुनियादी जरूरत से रोज जूझना पड़ता है। कहनें को तो जनसंख्या में ओबीसी समाज ज्यादा है किंतु शासन प्रशासन में हिस्सेदारी के मामलों में यह बहुत परेशानियों से गुजरता नजर आता है। यह समाज मुख्ता कृषि कार्यों से जुड़ा  है देश मे 4.% कृषि भूमि का यह मालिक है।ज्यादातर पुरानी कृषि प्रणाली से खेती करता है। आधुनिक खेती के बारे में बहुत कम जानकारी है। वैसे हमारी सरकार कहती है कि हम कृषि को लाभ का धंधा बनाएंगे जिसमें किसानों के आय दोगुना करने की बात की गई थी किंतु आज भारतीय किसान की विकास दर 3.5 से घटकर 1.2% रह गई है। इसे भी पढे -  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 पंकजसिंह गुर्जर निलंबित किसानों के बच्चे नौकरियों के लिए भटक रहे हैं 2021 से अब तक 2.5 करोड़ से अधिक लोग नौकरी गवा चुके हैं। गरीबी रेखा से नीचे उभरने के जगह 7.5 करोड़ लोग गरीबी रेखा पर पहुंच चुके हैं। जिसमें बहुत बड़ा हिस्सा मध्य वर्गी लोगों का भी है। भारत

नेशनल लोक अदालत में 8,42,84,492 राशि के 2593 प्रकरणों का हुआ निराकरण

Image
वर्ष की प्रथम नेशनल लोक अदालत आयोजित सीहोर - जिला एवं तहसील स्तर पर नेशनल लोक अदालत आयोजित की गई । नेशनल लोक अदालत का शुभारंभ प्रधान जिला न्यायाधीश एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री सतीश चंद्र शर्मा द्वारा किया गया। प्रधान जिला न्यायाधीश शर्मा ने कहा कि नेशनल लोक अदालत सुलभ और सस्ते न्याय का एक अच्छा माध्यम है। इससे समय और पैसा भी बचता है। अधिकांश प्रकरणों का निराकरण लोक अदालत के माध्यम से कराया जाना चाहिए । यह हमारे समाज के लिए सबसे ज्यादा आवश्यक है कि, हम सभी अपने विवाद न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से निराकृत करें । इसमें लोक अदालत एक महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है क्योंकि लोक अदालत के माध्यम से प्रकरणों के त्वरित निराकरण से पक्षकारों का न्यायिक प्रक्रिया के प्रति विश्वास बढ़ता है, जिससे और अधिक न्याय प्राप्ति के लिए इच्छुक पक्षकार अपने वाद लेकर न्यायालय के समक्ष आने के लिए प्रेरित होते है । न्यायालय परिसर में बैंक, नगर पालिका, विद्युत मण्डल एवं बीएसएनएल के स्टालों का निरीक्षण किया गया । आमजन की समस्याओं को सुनकर त्वरित यथोचित निराकरण के निर्देश दिये गये। प्रधान जिला न्याया

लोग स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अंतर्गत चल रहे नल जल योजना के कार्यों की आष्टा विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने की समीक्षा

Image
कार्य की धीमी गति को लेकर ठेकेदारों को लगाई कड़ी फटकार, चार माह का कार्य पूर्ण करने के लिए दिया समय, जिन गांवों में योजना हो गई है पूर्ण जल्द होगा उनका लोकार्पण,जिन ठेकेदारों को कार्य में आ रही थी परेशानी उनका किया निराकरण  भारत सागर न्यूज/सीहोर/आष्टा/रायसिंह मालवीय 78287 50941 -  आष्टा विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक गोपालसिंह इंजीनियर अब अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यो के प्रति पूरी तरह से एक्शन मूड में नजर आने लगे हैं। उन्होंने केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं के ग्रामीण क्षेत्रों में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा का सिलसिला शुरू किया। सर्वप्रथम आज विधायक गोपालसिंह इंजीनियर ने स्थानीय विश्राम गृह पर आष्टा विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की सबसे महती योजना हर घर नल से जल के तहत चल रहे नल जल योजना के कार्यों की समीक्षा के लिए लोके स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के समस्त अधिकारियों एवं नल जल योजना के ठेकेदारों की उपस्तिथि में समीक्षा की।  इसे भी पढे -  विद्युत कर्मचारियों की मांगों के संबंध में फेडरेशन की इंदौर प्रबंध निदेशक के साथ बैठक

पिछले वर्ष की तुलना में दुगनी संख्या में कथा का श्रवण करने पहुंचे श्रद्धालु, छह लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने के लिए आठ पंडाल लगे

Image
पंडाल छोटे पडऩे के कारण शनिवार को दो पंडाल ओर लगाए जाऐंगे कथा के दूसरे दिन पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान और प्रदेश के मंत्री विश्वास सारंग आदि ने लिया गुरुदेव का आशीर्वाद 70 क्विंटल साबूदाने की खिचड़ी के साथ 10 क्विंटल फलहारी लड्डूओं का किया वितरण भगवान शिव सभी प्राणियों के लिए प्रिय एवं पूजनीय, इसलिए भगवान शिव आशुतोष कहलाए: पंडित प्रदीप मिश्रा भारत सागर न्यूज/सीहोर/रायसिंह मालवीय 7828750941। सफलता और संतोष दो अलग-अलग चीजें है। आप अपनी मेहनत से सफलता तो प्राप्त कर सकते है, लेकिन संतोष प्राप्त करने के लिए आपको कठिनाईयों का सामना करना पड़ेगा।  भगवान भोले की भक्ति करने के बाद भी आपको सफलता प्राप्त होगी। आशुतोष का अर्थ शीघ्र प्रसन्न होने वाला होता है। देवों के साथ सभी दानवों ने भी भगवान शिव की स्तुति की है, सभी युगों में दानवों ने कभी भगवान शिव से दुश्मनी नहीं की न ही भगवान शिव ने दानवों सहित किसी प्राणी के साथ कभी विपरीत भाव रखा। इसलिए भगवान शिव सभी प्राणियों के लिए प्रिय एवं पूजनीय हैं, इसलिए भगवान शिव आशुतोष कहलाए। उक्त विचार जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुर