Posts

ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट 2 अप्रैल से Open Tennis Ball Cricket Tournament from 2nd April

Image
भारत सागर न्यूज/देवास।  जय कृपानिधि क्रिकेट क्लब बिजेपुर द्वारा ओपन टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। आयोजक जितेन्द्र सिंह गोहिल ने बताया कि स्वर्गीय मदनसिंह गोहिल की स्मृति में जय कृपानिधि फार्म हाऊस में होने वाले क्रिकेट टुर्नामेंट का शुभारंभ 2 अप्रैल से होगा। जिसके मुख्य अतिथि महाराज विक्रम सिंह पवार, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष विजय सिंह पंवार, मण्डल महामंत्री जीवन सिंह पवार, श्री राजपूत करणी सेना मूल प्रदेशाध्यक्ष सहेन्द्र सिंह दिखित, प्रदेश उपाध्यक्ष ईश्वरसिंह राठौड़ एवं जिलाध्यक्ष विशाल रघुवंशी होंगे। टूर्नामेंट में प्रवेश शुल्क 1000 रूपए रखा गया है।  इसे भी पढे -  उज्जैन कलेक्टर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात, मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश प्रथम विजेता टीम को 20,000 रूपए व ट्राफी एवं द्वितीय पुरूस्कार 10 हजार रूपए दिए जायेंगे। प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच खिलाड़ी को 501, मैन ऑफ द सीरिज खिलाड़ी को 501 एवं बेस्ट बॉलर ऑफ टूर्नामेंट खिलाड़ी को 501 रूपए देकर पुरूस्कृत किया जाएगा। टूर्नामेंट में देवास जिले सहित अन्य जिलों के शहर व कस्बों से टी

कल्याण कमलमय समर्थक समिति ने आदिवासीयों के बीच मिठाई बांट मनाया मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव का जन्म दिवस

Image
भारत सागर न्यूज/नीमच - प्रदेश को करोड़ों की सौगात देने वाले ऊर्जा से ऊर्जस्व प्रदेश के ऊर्जावान मुख्यमंत्री माननीय डॉ. मोहन जी यादव के जन्म दिवस के अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार के नेतृत्व में भगवान पुरा वार्ड क्रं. 08 सिटी थाने के पीछे बसे आदिवासी लोगो के बीच पहुंच कल्याण कमलमय समर्थक समिति के पदाधिकारीयो व कार्यकर्ताओं एंव समाज सेवीयो ने छोटे बच्चों, बुजुर्गो ओर मातृशक्तियों को मिठाई खिला मुंह मीठा करा मिठाई बांट प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री डॉ.मोहन जी यादव का जन्म दिवस ओर होली पर्व मनाया गया। साथ ही जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08) ने शासन के द्वारा जनहित में  निकली योजनाओं से अवगत करा सभी शासन की योजनाओं का लाभ दिलाये जाने कि बात कही। इसे भी पढे -   उज्जैन कलेक्टर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात, मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश इस अवसर पर कल्याण कमलमय समर्थक समिति के राष्ट्रीय संगठन मंत्री चंद्रशेखर जायसवार, जिला अध्यक्ष दुर्गा शंकर दंशाना (पार्षद वार्ड नंबर 08), समाजसेवी चंद्रप्रकाश (मोमू) ला

श्री रंगनाथ राधाकृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव

Image
कलशयात्रा के साथ श्रीमद् भागवत कथा का शुभारंभ 27 से देवास । श्री रंगनाथ राधाकृष्ण मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतर्गत सात दिवसीय श्रीमद् भागवत ज्ञान गंगा महोत्सव का आयोजन चाणक्यपुरी में 27 मार्च से 2 अप्रैल तक किया जाएगा। व्यासपीठ से कथा वाचन पं. अजय शास्त्री करेंगे। आयोजक मंडल की चंदा शर्मा ने बताया, कि कथा शुभारंभ के पूर्व श्री रंगनाथ राधाकृष्ण मंदिर चाणक्यपुरी कथा स्थल से कलश यात्रा सुबह 9 बजे निकाली जाएगी।  नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कलश यात्रा कथा स्थल पर पहुंचेगी। कलश यात्रा में सैकड़ों धर्मप्रेमी माता-बहनें सिर पर कलश धारण कर शामिल होंगी। कथा प्रतिदिन दोपहर एक से चार बजे तक आयोजित की जाएगी। कथा में मुख्य यजमान श्री रंगनाथजी रहेंगे।

अग्नि दुर्घटनाओं पर प्रभावी रोकथाम के लिए सुरक्षा उपाय होंगे मजबूत

Image
कलेक्टर सिंह की सख्त हिदायत ,मंदिर समिति की निर्धारित गाइडलाइन के अनुसार महाकाल मंदिर में रंग पंचमी पर पूजन किया जाए  नियमों के उल्लंघन पर सख्त कार्रवाई की जाएगी  प्रशासन द्वारा मुंबई के फायर विशेषज्ञ से कराई जा रही दुर्घटना की जांच, मजिस्ट्रियल जांच भी जारी  कलेक्टर सिंह ने फायर एक्सपर्ट् से की चर्चा  कलेक्टर सिंह एवं एसपी शर्मा द्वारा महाकाल मंदिर पर व्यवस्थाओं को लेकर की जा रही सतत मॉनिटरिंग   भारत सागर न्यूज़/उज्जैन - श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में हुई अग्नि दुर्घटना के पश्चात जिले में अग्निशमन की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने के कारगर प्रयास किए जा रहे हैं। उज्जैन कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह के दिशा निर्देशन में महाकाल मंदिर में सुरक्षा उपायों को और मजबूत बनाने और बेहतर प्रबंधन के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही हैं। ताकि भविष्य में इस प्रकार की अग्नि दुर्घटना दोबारा न हो। कलेक्टर श्री सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री शर्मा द्वारा लगातार महाकाल मंदिर का मौका मुआयना कर विशेषज्ञों की राय भी ले रहे हैं।      प्रशासन की पहल पर श्री महाकाल मंदिर में हुई अग्नि दुर्घटना पर विस्तृत जांच के लि

उज्जैन कलेक्टर सिंह ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से की मुलाकात, मजिस्ट्रियल जांच के दिए निर्देश

Image
भारत सागर न्यूज़/उज्जैन - श्री महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में सोमवार को हुई आगजनी में घायल पुजारी व अन्य को त्वरित रूप से जिला अस्पताल उज्जैन में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज जारी हैं। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने सोमवार को जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और अस्पताल प्रबंधन को समुचित उपचार उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि सभी घायलों की स्थिति सामान्य हैं। घायलों को बेहतर उपचार मिले यह सुनिश्चित किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया है कि स्थिति सामान्य हैं, श्री महाकालेश्वर मंदिर में पूर्व की तरह दर्शन भी सुचारू रूप से जारी हैं। कलेक्टर ने 3 दिन में जाँच रिपोर्ट देने के दिए निर्देश उज्जैन कलेक्टर श्री सिंह ने मंदिर में हुई आगजनी की घटना की मजिस्ट्रियल जांच के निर्देश दिए हैं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मृणाल मीना और अपर कलेक्टर उज्जैन श्री अनुकूल जैन द्वारा संपूर्ण घटना की जांच की जाएगी। कलेक्टर श्री सिंह ने 3 दिन में जांच समिति को रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर श्री सिंह ने महाकालेश्वर मंदिर में घटनास्थल का किया निरीक्षण कले

7 साल की मासूम शादिया नूर ने रखा पहला रोजा

Image
भारत सागर न्यूज़/हाटपीपल्या/संजू सिसोदिय - रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा हे एक और जहा मुस्लिम समाज के सभी बड़े, बुजुर्ग और महिलाएं इबादत में लगे हैं, वहीं दूसरी तरफ छोटे बच्चे भी इबादत करने में पीछे नहीं हैं ।  नगर हाटपिपलिया के वरिष्ठ शिक्षक, समाजसेवी मुफीद एहमद मंसूरी की नातिन, शोएब मंसूरी की बिटिया शादिया नूर ने 7 वर्ष की आयु में  इस साल रमज़ान के माह में अपना पहला रोजा़ रखा और दिन भर अल्लाह की इबादत की और दुनिया में अमन व चैन की दुआ की उसके बाद शाम को सूर्यास्त के बाद घरवालों के साथ रोज़ा इफ्तार किया । अपना पहला रोजा रखने पर दादा हाजी अशरफ हुसैन (उज्जैन) , नाना मुफीद एहमद मंसूरी, अमान मंसूरी, वकार मंसूरी, रेहान मंसूरी, हुज़ेफा, आयजा़, रीफा नूर, हमदान आदि ने बधाई दी और हार पहना कर दुआओं से नवाजा एवम् साथ ही इनाम देकर हौसला अफज़ाई की । बिटिया शादिया नूर ने छोटी सी उम्र में रोजा रख कर अपने सब्र का बेहरीन परिचय दिया जिसकी सभी ने सराहना की ।  साथ ही नगर हाटपिपलिया के समीपस्थ गांव डेरिया साहू, करनावद, कुलावाड़, लिंबोदा, अरलावदा, नेवरी, बढ़िया मांडू, इस्लामनगर, आमलाताज, रलायती फाटा, सक्त

टीएमयू मेडिकल स्टुडेंट्स का तमाशा में सिर चढ़कर बोला जादू TMU medical students performed magic in the show

Image
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से तमाशा की थीम-रेट्रोबालीवुड में प्रथम आर्य मिस्टर तो भव्या जैन चुने गए मिस फ्रेशर एमबीबीएस लय, सुर और ताल के अनूठे संगम ने जीता सभी का दिल चिराग को मिस्टर और प्रियानी को मिस अटाइअर का खिताब  अंगद परफॉर्मर ऑफ इवेंट तो वंश खिलाड़ी नम्बर वन बने सिजलिंग वॉक का टाइटल मनिक और देवोलिना के नाम भारत सागर न्यूज/मुरादाबाद - तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से एमबीबीएस की फ्रेशर पार्टी- तमाशा में भावी डॉक्टरों ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। मिस्टर और मिस फ्रेशर समेत आधा दर्जन टाइट्ल्स से स्टुडेंट्स को नवाजा गया। तमाशा की थीम-रेट्रोबालीवुड के दौरान मेडिकल के छात्रा-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। लय, सुर और ताल के अनूठे संगम में बालीवुड, भोजपुरी, सिंगिंग जरिए अपने साथियों के संग सभी मेहमानों का दिल जीत लिया। अंततः प्रथम आर्य को मिस्टर फ्रेशर और भव्या जैन को मिस फ्रेशर एमबीबीएस चुना गया। स्टुडेंट्स युविका एंड ग्रुप ने शोले प्ले की प्रस्तुति दी। इसमें गब्बर की भूमिका आदित