Posts

हाईवे विस्तार में सावधानियां अपनाई जाएं

आज चीन की यातायात तेज करने वाली परियोजनाएं भी बहुत महंगी हैं। बीजिंग-शंघाई हाई स्पीड लाईन की अनुमानित लागत इस समय 30 अरब डालर है। शंघाई के बीच में से गुजरने वाली एक अन्य तेज (मगलेव) रेल लाईन का बहुत विरोध यहां के नगरवासी इस आधार पर करते रहे कि इस अति तेज रफ्तार की रेल लाईन का उपयोग मात्र कुछ पर्यटक ही करेंगे, जबकि इससे नागरिकों के लिए बहुत सी समस्याएं उत्पन्न होंगी। जहां यातायात तेज करने के नाम पर अरबों डालर के हाईवे बनाए जा रहे हैं, वहां सड़क-शुल्क वसूल करने के लिए जो टोल-बूथ बनाए जाते हैं उनसे यातायात की रफ्तार कम भी होती है। इस शुल्क का भार बहुत बढ़ जाता है तो ट्रक व लारी ओवरलोड करने लगते हैं व इससे दुर्घटनाएं बहुत बढ़ जाती हैं। भारत भी बड़े हाईवे, एक्सप्रेस वे आदि के निर्माण के दौर से गुजर रहा है। कई हाईवे को बहुत जरूरत न होने पर भी किसी व्यापक योजना के अन्तर्गत चौड़ा किया जा रहा है। भारत सहित अनेक देशों के विकास कार्यक्रमों में नए हाईवे बनाने व पहले के हाईवे को और चौड़ा करने को उच्च प्राथमिकता दी गई है और इसे तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। पर इसके जमीनी स्तर पर क्या असर हो रहे हैं

बारात ले जा रहा ट्रैक्टर-ट्राली पलटा, एक की मौत कई घायल

Image
 - कुसमानिया कुसमानिया-हरणगाँव मार्ग पर निवारदी- पटरानी के बीच एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमे एक व्यक्ति की मौके पर मौत हो गई। और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें कुसमानिया एवं जियागांव दोनो डायल 100 की मदद से कन्नौद अस्पताल ले गए। जहाँ घायलो को प्राथमिक उपचार मिला। हादसा मंगलवार दोपहर 3 बजे का बताया जा रहा है। हरणगाँव थाना प्रभारी से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम निवारदी-पटरानी के बीच मंगलवार को दोपहर 3 बजे एक ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें एक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 3 लोगों को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कन्नौद पहुचाया। थाना प्रभारी विरेंद्र सिंह धाकड़ ने बताया कि हरणगाँव के समीप ग्राम रतनपुर के बारेला समाज के लगभग 25 लोग एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए एक ट्रैक्टर ट्राली से सवार होकर पानी गांव क्षेत्र के ग्राम खेड़ी मुआड़ा जा रहे थे तभी ग्राम निवारदी के पास ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई जिसमें गेलसिंह बारेला 45 वर्ष की मौके पर ही मौत हो जबकि सुंदरलाल बारेला निवासी मचवास राजेश बारेला निवासी मचवास अशोक बारेला निव

युवती लापता, युवक के बहनोइयों का अपहरण कर रातभर की मारपीट

सोनकच्छ। युवती के लापता होने से गुस्साए कुछ लोगों ने एक युवक के दो बहनोई का अपहरण कर उनके साथ रातभर मारपीट की। आरोपितों ने जान से मारने की नियत से गोली चलाई। सुबह चार बजे आरोपितों ने दोनों को ग्राम बीसाखेड़ी के रास्ते पर छोड़ दिया। इसके बाद सूचना पर डायल-100 ने दोनों व्यक्तियों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मामले में पूर्व सरपंच सहित चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार जगदीश पिता चंदरसिंह कुशवाह निवासी काछीगुराड़िया ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। उसने बताया कि सोमवार रात नौ बजे उसे साढू अरविंद कुशवाह का फोन आया। अरविंद ने बताया कि निकेश किसी लड़की को लेकर अगेरा फाटे आ रहा है। तुम भी आ जाओ। साढू से फोन पर बात करने के बाद जगदीश मारुति वैन एमपी- 09, एमडी-0313 से अगेरा फाटे की ओर चल दिया। इसी बीच गांव तालोद व काछीगुराड़िया के मध्य रास्ते पर आ रही अन्य मारुति वैन में सवार लोगों ने जगदीश की गाड़ी रुकवाई। जगदीश जैसे ही वैन से उतरने लगा वैसे ही आरोपित व पूर्व सरपंच प्रेमसिंह कुशवाह निवासी ढाबलाजागीर ने गोली चला दीजगदीश झुक गया और गोली उसकी वैन पर जाकर लगीप्रेमसिंह के साथ

देवास, सीहोर तथा शाजापुर जिलों की 01 लाख हेक्टेयर जमीन होगी सिंचित

देवास। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 26 फरवरी 2019 को देवास जिले के सोनकच्छ में आ रहे हैं। वे यहां नर्मदा-कालीसिंध लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना के प्रथम चरण का भूमि पूजन करेंगे। इसके अलावा टेक होम राशन के उत्पादन हेतु नवनिर्मित संयंत्र के लोकार्पण व जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भी भाग लेंगे। प्राप्त कार्यक्रम अनुसार मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ 26 फरवरी को प्रातः 1000 बजे वायुयान द्वारा दिल्ली से प्रस्थान करेंगे। दोपहर 12:00 बजे इंदौर पहुंचेंगे तथा यहां से वे हेलीकॉप्टर द्वारा दोपहर 12-15 बजे सोनकच्छ-देवास आएंगे। यहां वे टेक होम राशन उत्पादन के संयंत्र के लोकार्पण, नर्मदा कालीसिंध-लिंक उद्वहन सिंचाई परियोजना तथा जय किसान फसल ऋण माफी योजना के कार्यक्रम में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ कार्यक्रम उपरांत दोपहर बाद 145 बजे सोनकच्छ से हेलीकॉप्टर द्वारा बड़वानी जिले के लिए प्रस्थान करेंगे। कलेक्टर डॉश्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि नर्मदा- कालीसिंध लिंक प्रथम चरण सिंचाई योजना से एक लाख हेक्टेयर सिंचाई का लाभ पाइप लाइनों के माध्यम से मालवा अंचल के देवास, सीहोर तथा शाजापुर जिले को मिलेगा

'मुरव्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना में युवाओं को मिली वर्ष में सौ दिन रोजगार

देवास। कलेक्टर डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय ने बताया कि शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले 21 से 30 वर्ष की आयुवर्ग के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये व्यवसायिक कौशल प्रशिक्षण प्रदान किये जाने एवं जीवन यापन की तात्कालिक आवश्यकताओं की पूर्ति के लिये राज्य शासन ने 'मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना' प्रारम्भ करने का निर्णय लिया है। युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिये एक वर्ष में निर्धारित अवधि तक युवाओं को सार्थक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराया जायेगा। योजना का उद्देश्य एवं पात्रता मुख्यमंत्री युवा स्वाभिमान योजना के अन्तर्गत नगरीय निकायों में निवासरत 21 से 30 वर्ष की आयुवर्ग के बेरोजगार युवाओं को एक वर्ष में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा। युवाओं की रूचि अनुसार ऐसे ट्रेड में कौशल प्रशिक्षण प्रदाय करवाना है, जिससे भविष्य में उन्हें स्थाई रोजगार प्राप्त हो सके। योजना में पात्रता के लिये युवक के परिवार की समस्त स्त्रोतों से वार्षिक आय 2 लाख रूपये से कम होना चाहिये। मध्य प्रदेश के शहरी क्षेत्र के निवासी होना चाहिये। एक जनवरी 2019 को जिनकी आयु 21 से 30 वर्ष के मध्य हो और मनरेगा योजना क

प्रवयीन में स्टार्ट प्रस्थापित अपार सम्म नगरीय क्षेत्रों में प्लास्टिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में स्टार्टअप की अपार संभावनाएँ सागर इंस्टीट्यूट में पर्यावरण संरक्षण पर हुआ व्याख्यान

देवास। प्लास्टिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के क्षेत्र में युवाओं के लिये स्टार्टअप की अपार संभावनाएँ हैं। युवा वर्ग इस क्षेत्र में बेहतर प्रोजेक्ट बनाकर नई शुरूआत कर सकते हैं। यह बात आज सार्थक सामुदायिक विकास एवं जन-कल्याण संगठन के  इम्तियाज अली ने भोपाल के गांधी नगर स्थित सागर इंस्टीट्यूट में एप्को के सहयोग से आयोजित व्याख्यान में कही। श्री इम्तियाज अली ने बताया कि उनकी संस्था ने प्लास्टिक ठोस अपशिष्ट प्रबंधन वेस्ट पिकर्स उत्थान परियोजना का भोपाल मॉडल प्रस्तुत किया है, जिसकी देश भर में प्रशंसा हुई है। श्री अली ने कहा कि उन्होंने अपने मॉडल में भोपाल शहर को 19 जोन और 85 वार्डों में बाँटा है। इसके लिए उन्होंने 3200 पंजीकृत वेस्ट पिकर्स तैयार किये और इन्हें सार्थक कर्मी का नाम दिया। इनमें महिला और पुरूष दोनों शामिल हैं। आज ये सार्थक कर्मी स्वच्छ पर्यावरण के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। इन्हें कचरा संग्रहण के लिए रिक्शा भी उपलब्ध करवाया गया है। इसके अलावा, इन कर्मियों को परिचय-पत्र भी उपलब्ध कराये गये हैं। प्लास्टिक अपशिष्ट के प्रबंधन के लिए मशीनों का भी उपयोग किया जा रहा है। इनमें फटका और

इंदौर-उज्जैन-देवास का भी मास्टर-प्लॉन बनायें

 देवास। नगरीय विकास और आवास मंत्री श्री जयवर्द्धन सिंह ने कहा है कि भोपाल-सीहोर और इंदौर-उज्जैन-देवास का अलग-अलग मास्टर-प्लॉन के साथ ही इन्हें मिलाकर व्यापक मास्टर-प्लॉन भी बनायें। आवश्यकतानुसार प्लॉनर आउटसोर्स करेंश्री सिंह नगर एवं ग्राम निवेश तथा विकास प्राधिकरणों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। सिंह ने कहाकि विभिन्न प्राधिकरणों में लम्बित प्रस्तावों को पूरा करने के लिये नीति बनायी जायेगी। उन्होंने कहा कि कोई भी नया प्रस्ताव तैयार करने के पहले सर्वे कर वॉयबिलिटी प्लॉन बनायें। इसके बाद ही कार्य शुरू करें। नगरीय विकास एवं आवास मंत्री श्री सिंह ने कहा कि स्टॉफ का युक्ति-युक्तकरण करें। उन्होंने कहा कि कॉमर्शियल प्रोजेक्ट भी बनायेंश्री सिंह ने कहा कि मास्टर-प्लॉन सुविचारित हो। श्री सिंह ने कहा कि वचन-पत्र में शामिल बिन्दु सेटेलाइट टाउनशिप और शहर के बाहर नया रिहायशी क्षेत्र विकसित करने की भी प्लॉनिंग करें। प्रमुख सचिव नगरीय विकास एवं आवास श्री संजय दुबे ने कहा कि प्रोजेक्ट पूरे करने में जो कठिनाइयाँ आ रही हैं, उनकी संक्षिप्त टीप भेजें। इसके आधार पर नयी नीति बनाने पर विचार किया जायेगा। सं