Posts

पेड न्यूज व विज्ञापन प्रमाणीकरण के संबंध में मीडिया कार्यशाला आयोजित

देवास। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. श्रीकान्त पाण्डेय के मार्गदर्शन में शनिवार को पेड न्यूज एवं विज्ञापन प्रमाणीकरण से संबंधित प्रावधानों पर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में मीडिया कार्यशाला आयोजित की गई। इसके साथ ही कार्यशाला में केबल नेटवर्क विनियमन अधिनियम 1995 तथा प्रिटिंग प्रेस संचालकों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 127 (क) के तहत पैम्पलेट, पोस्टर आदि के मुद्रण पर प्रतिबंध संबंधी प्रावधानों की जानकारी दी गई। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डॉ. एसपीएस राणा द्वारा पावर पाइंट प्रेजेन्टेशन के माध्यम से उक्त संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई। इस अवसर पर एडीएम नरेंद्र सूर्यवंशी, सचिव एमसीएमसी श्रवणकुमारसिंह भदौरिया, उपायुक्त वाणिज्यिक कर अधिकारी रीता चतुर्वेदी, मास्टर ट्रेनर प्रो. एसपीएस राणा, प्रो. अजय काले तथा प्रो. समीरा नईम के अलावा प्रिंट व इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधिगण, केबल ऑपरेटर तथा प्रिटिंग प्रेस के संचालकगण मौजूद थे। मीडिया कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर डॉ. एसपीएस राणा ने बताया कि विज्ञापन प्रमाणीकरण के लिए जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन एवं अनुवीक्षण समि?ति ग

होली में यादें-यादों में होली

Image
होली हमारी सतरंगी संस्कृति का एक मस्तीभरा त्यौहार है । आती फरवरी में वासंती हवाओं के संग और जाती फरवरी और मार्च में फिर फागुनी बयार के संग बौराए झूमते मन को शब्दों में बाँधना कई बार कठिन लगता है । इधर खेतों में लहराती पीली पीली सरसों,पेड़ों पर बौराते आम,मन को मोहते टेसू-पलाश,खेतों मे हवाओं संग झूमते सोने सी गेंहू की सुनहरी बालियों संग रंगबिरंगी प्रकृति पत्थरदिलों को भी खिलने को और खिलखिलाने को मजबूर कर देती है। __आज के बदलते समय में यों ही हर त्यौहार अपना मूल स्वरूप खोता जा रहा है और उसपर पानी बचाने.पर्यावरण को सहेजने,सूखे रंगों से होली खेलने जैसे संदेशों के बीच अब होली कब हो ली पता ही नही चलता। टीवी-मोबाईल, में जकड़ा कथित अभिजात्य वर्ग तो बच्चों के इम्तहान पास त्यौहार से दूर होता जा ही रहा है आमजन में र भी त्योहार कालानी आता आज के समय में मोबाईल फेसबकवाटसअप से भेजे जाने वाले होली के शभकामना संदेशों के साथ रंगबिरंगी टुमेजेस ही त्यौहार का पर्याय हो चली है। अब तो बस होली में यादें और यादों में होली बाकी नजर आती है। यादों के झरोखे से देखें तो आज से चार दशक पहले तक मस्ती के इस त्यौहार का इ

किसकी चौकीदारी?

News Source : Media Reports राहुल गांधी को कुछ न मानने वाली भाजपा ने इस बार अपना चुनावी नारा उनके उठाए मुद्दे पर ही तैयार किया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी खुद को कई बार देश का चौकीदार कहते रहे हैं। इस पर रफाएल सौदे में भ्रष्टाचार का जिक्र करते हए राहल गांधी ने नारा दिया कि चौकीदार चोर है। उनकी रैलियों में ये नारा बहत गूंजता है और अब तो हालत ये है कि राहल गांधी केवल चौकीदार बोलें तो जनता की ओर से जवाब आता है-चोर है। इस नारे और उस पर जनता की प्रतिक्रिया से भाजपा ऐसे परेशान हई कि मोदी है तो मुमकिन है, जैसे नारे को छोडकर मैं भी चौकीदार पर उतर आई। प्रधानमंत्री ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर नाम के आगे चौकीदार जोडा, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह समेत कई मंत्रियों और नेताओं ने उनका अनुसरण किया। कुछ मंत्रियों ने चौकीदार नहीं लिखा, तो सवाल उठने लगे कि क्या भाजपा की भ्रष्टाचार के विरुद्ध लड़ाई में ये साथ नहीं हैं? एम.जे.अकबर और बी एस येदियुरप्पा ने चौकीदार विशेषण साथ में जोड़ा, उनका मजाक भी बना। इस तरह सरकार चुनने जैसे गंभीर काम में एक बार फिर सस्ती जुमलेबाजी ने अधिक जगह घेर ली और मुद्दों के लिए क

वैश्विक आतंकवाद पर कब साफ होगी नीति और नीयत

  चीन के इस फैसले के बाद भारत में बेहद गुस्सा है। इस पर राजनीति भी शुरु हो गयी है। लेकिन इस तरह के मसलों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। प्राथमिकता में पहले राष्ट्र है फिर राजनीति है। कहा जा रहा है कि चीनी वस्तुओं का बहिष्कार कर उसे सबक सिखाया जाए। क्योकि चीन के व्यापारिक हित को जब नुकसान पहुंचेगा तो उसकी नींद खुलेगीफिलहाल इस नीति से चीन पर बहुत अधिक प्रभाव पड़ने वाला नहीं है। क्योंकि भारत चीन को सिर्फ 20 हजार करोड़ का सामान निर्यात करता है यानी कुल व्यापार का यह चार फीसदी है जबकि चीन का कुल निर्यात 16 फीसदी है। ___ वैश्विक आतंकवाद पर दुनिया कितनी संजीदा है इसका अंदाजा संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में चीन की चालों से चल गया है। परिषद के स्थायी स्दस्य देशों अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस और रूस को ठेंगा दिखाते हुए चालबाज चीन ने यह बता दिया ___कि ग्लोबल आतंकवाद पर दुनिया के आंसू सिर्फ घड़ियाली हैं, जमीनी हकीकत दूसरी है। चीन चौथी बार वीटो का इस्तेमाल करते हुए भारत की कूटनीति पर पानी फेर दिया। भारत और उसका मित्र राष्ट्र अमेरिका चाह कर भी पाकिस्तानी आतंकी एंव जैश-ए-मोहम्मद के संस्थापक अजहर मसूद को अ

देश का पहला ईंक प्लांट देवास में : मनोहर उंटवाल

Image
भाजपा देवास,शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की मिडिया कार्यशाला देवास। आगामी चुनाव हेतू देवास-शाजापुर लोकसभा क्षेत्र की एक दिवसीय मिडिया कार्यशाला रविवार 17 मार्च को देवास भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई। शुभारंभ पंडित दिनदयाल उपाध्याय व पंडित श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दिप प्रज्वलन कर किया। कार्यशाला में मार्गदर्शक के रूप में भाजपा प्रदेश प्रवक्ता श्री राजपाल सिंह सिसोदिया, उपस्थित थे। साथ ही भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श्री मनोहर उंटवाल, लोकसभा प्रभारी श्री पंकज जोशी, सह प्रभारी श्री गोविंद मालु, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री नंदकिशोर पाटीदार, संयोजक रायसिंह सेंधव, संभागीय मिडिया सह प्रभारी श्री दिनेश जाटवा भी अतिथी के रूप में उपस्थित थे। कार्यशाला में देवास शाजापुर लोकसभा क्षेत्र में निवासरत जिला मिडिया प्रभारी, विधानसभा, मंडल एवं मोर्चों के मिडिया प्रभारी उपस्थित थे। ___भाजपा लोकसभा मिडिया प्रभारी शंभू अग्रवाल ने बताया कि कार्यशाला में केंद्र सरकार एवं सांसद रहते किये गये विकास कार्यों पर प्रकाश डालते हुए भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं विधायक श्री मनोहर उंटवाल ने कहा कि देवास,

जिला शिक्षा अधिकारी की उच्च स्तरीय जांच हो आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय को की शिकायत

देवास। भारतीय जनता पार्टी पूर्व जिला महामंत्री एवं देविप्रा पूर्व उपाध्यक्ष दुर्गेश अग्रवाल ने आयुक्त लोक शिक्षण संचालनालय से जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रभानसिंह केवट के विरूद्ध अनियमितता की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। श्री अग्रवाल ने बताया कि 1 मार्च 2019 से कक्षा 10 वीं एवं 12 वीं की बोर्ड परीक्षाएं संचालित की जा रही है। विश्वस्त सूत्रों से ज्ञात हुआ कि देवास के जिला शिक्षा अधिकारी चंद्रभानसिंह केवट एवं परीक्षा प्रभारी राहुल निलोत्से सहायक ग्रेड 3 द्वारा बड़े पैमाने पर अनियमिताएं की गई है। माध्यमिक शिक्षा मण्डल भोपाल द्वारा बोर्ड परीक्षाओं हेतु जो केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष नियुक्त किए गए थे उनमें से जिला शिक्षा अधिकारी देवास द्वारा 60 से 70 प्रतिशत तक केन्द्राध्यक्ष एवं सहायक केन्द्राध्यक्ष परिवर्तित कर दिए गए है जिसमें जिलाधीश का अनुमोदन नहीं लिया गया या लिया भी गया है तो केवल कुछ नामों का ही अनुमोदन लिया गया है। इससे यह प्रतीत होता है कि जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा कलेक्टर को भ्रम में रखकर बडे पैमाने में संशोधन कर भ्रष्टाचार किया गया है। साथ ही बडे पैमाने पर ले

वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन

Image
देवास। प्रकृति के सानिध्य का सुख समझें। अपने आसपास छोटे पौधे हो या बड़े वृक्ष लगाएं। धरती की हरियाली बढ़ाने के लिए कृतसंकल्प हो तथा लगे हुए पेड़-पौधों का अस्तित्व बनाए रखने का प्रण ले सहयोग करे । देवास भोपाल फोर लेन महाप्रबंधक आशीष थिटे व किरण बाबू के निर्देश एवं सरपंच जामगोद विष्णु बर्मा के सहयोग से आज मुक्ति धाम (समसान घाट) मे वृक्षारोपड कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम की सुरूवात सी.एस.आर. मैनेजर उमा शंकर पांडे,व टोल मैनेजर योगेश भडांगे ने उपस्थित पंचायत कर्मचारियों एवं ग्रामीणो को पर्यावरण का महत्व समझाते हुवे सामाजिक जबाबदारीयो से अवगत कराया। मैजिक बस एन. जी.ओ. के आर. पी. राय सिंह बेगाना व बहादुर जी , ने पढने वाले बच्चो के साथ पौधारोपण करते हुवे खेल द्वारा जागरूकता के लिए नाटक प्रस्तुति दी । परियोजना संचालक आशिष थिटे व मेन्टनेन्स ईन्चार्ज मनोज श्रीवास्तव ने बताया की कम्पनी का उद्देश्य पर्यावरण, स्वास्थ्य और सुरक्षा के प्रति लोगों को संवेदनशील व मानव जीवन के लिए अनुकूल पर्यावरण मुहैया करवाना है और इसी उद्देश्य से देवास भोपाल फोर लेन प्रबन्धन द्वारा व्यवसायिक सामाजिक दायित्व न