Posts

अभा क्षत्रिय महिला महासभा की महिलाओ ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती

Image
देवास। अखिल भारतीय क्षत्रिय महिला महासभा (1897वांकानेर) की समस्त राजपूत समाज महिला मण्डल जिला देवास द्वारा वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप जी का जन्मोत्सव हर्षोल्लास के साथ विविध रूप मे मनाया गया। महाराणा प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ो की संख्या में राजपूत क्षत्राणियों ने परम्परागत राजपूती परिवेश में भव्य शोर्ययात्रा मे शामिल हुई। यात्रा में जिलाध्यक्ष कल्पना सिंह तंवर (रावला), संवरक्षक रामकन्या चौहान, महामंत्री पुष्पा चौहान, कौशल्या तंवर, उपाध्यक्ष सुशीला तोमर पार्षद, सचिव कांति राजपूत, अमिता झाला, सीमा पवार, सुधा राणा, डॉ.सविता राठौड़, बबली राणावत, लीला राठौड़, उषा ठाकुर, कमला राजपूत, प्रवक्ता अनिता बैस,लाड़ कुँवर बैस,सुगन कुँवर ठाकुर, अर्चना झाला, चन्दा ठाकुर, बबली जनवार, शोभा पंवार, सविता ठाकुर, पल्लवी चौहान, ज्योति ठाकुर, तेजस्विनी खींची, अदिति राणा, राजश्री चौहान, मीरा गौड़,मोनिका गौड़, ममता सोलंकी, निशा गौड़, कुशलकुँवर झाला, गिरिजा राणावत,पुष्पा देवड़ा, सीमा चौहान, परिधि तंवर, नीलम तोमर,रम्भावती बघेल,पवनकुँवर बैस, दुर्गा तोमर, रामकन्या खींची, अनुराधा तोमर,सरिता जादौन,

शहर मे पहली बार पिकलबॉल खेल की वर्कशॉप आयोजित

Image
देवास। मध्यप्रदेश पिकल बॉल एसोसिएशन एवं देवास जिला पिकलबाल एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में जिले मे नए खेल की शुरुआत करने हेतु सरस्वती विद्या मंदिर सीबीएसई मुखर्जी नगर में पिकलबाल की कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें खिलाडियों को खेल की तकनीक और नियमों के विषय में बताया गया तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय खिलाडियों द्वारा खेल का प्रदर्शन किया गया। मध्यप्रदेश पिकलबाल एसोसिएशन के सचिव बलवंत सालुंके ने बताया की पिकल बॉल बैडमिंटन, टेनिस और टेबल टेनिस का मिश्रित खेल है। इसे हर आयु वर्ग का व्यक्ति खेल सकता है। इस वर्कशॉप में लगभग 60 खिलाडियो ने भाग लिया। वर्कशॉप का संचालन मध्य प्रदेश व्हीकल बॉल एसोसिएशन के सचिव बलवंत सालुंके ने किया तथा अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी हरेंद्र डांगी, अभिरुचि बागोरा, देवास की राष्ट्रीय खिलाड़ी दिव्या पवार एवं कृतिका गिरी ने प्रदर्शन किया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अ.भा.वि.प.  के उज्जैन विभाग प्रमुख योगेश रघुवंशी, विकास गोविल, आतिश माली ,सचिन पटेल, राजेश गिरी, सुमित चौधरी, अनिरुद्ध सोलंकी आदि उपस्थित थे। 

ग्रीष्मकालीन शिविर मे बच्चो ने सूखे पौधो को पानी पिलाकर किया हराभरा

Image
हर पर्यावरण दिवस पर पौधे लगाने व सुरक्षा का लिया संकल्प देवास। संस्था श्री विद्धेश्वर द्वारा 15 दिवसीय निशुल्क ग्रीष्मकालीन शिविर के अंतर्गत विश्व पर्यावरण दिवस पर विभिन्न प्रजातियो के पौधो का रोपण किया गया। आयोजक अंकित शर्मा एवं प्रशिक्षक प्रिंस कटेसरिया ने बताया कि संस्था श्री उद्योन मे विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष मे प्रगति को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए शिविर के बच्चो द्वारा इस गार्डन को पहले तो यहां फैला कचरा, कुछ अन्य वस्तु से गार्डन प्रदूषित व दूषित हो रहा था, जिससे कई पेड़ सूख गए थे। जब से ग्रीष्मकालीन शिविर लगा तब से शिविर के बच्चो ने गार्डन को स्वच्छ व पेड़ों को नई जीवन प्रदान किया। बच्चों ने 15 दिन के शिविर में अपना समय निकालकर पौधो को हर रोज पानी दिया। जिससे वह हरे-भरे हो गए। इतनी धूप मे भी यहां उनकी प्रकृति व पर्यावरण का एक अनूठा भाव है। बच्चों के मन मे पर्यावरण को और भी सुंदर स्वच्छ बनाने का उत्साह जागा। यहां पर अधिकतर लोग गार्डन मे घूमने आते है। मगर कई कचरे वह अपने साथ लाई खाने पीने की चीज डस्टबिन होने के बावजूद भी गार्डन में फैला देते हैं, यहां पर बच्चों ने पहले तो पू

स्थापना दिवस पर त्रिवेणी महोत्सव प्रारंभ

Image
देवास। सामाजिक लोक कल्याण को समर्पित संस्था शिखर लोक कल्याण एवं सामाजिक समिति ने अपना सातवां स्थापना दिवस विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को मनाया। उक्त जानकारी देते हुवे संस्था संयोजक एवं भाजयुमो उपाध्यक्ष भरत व्यास ने बताया कि पर्यावरणविद पूर्व केंद्रीय मंत्री अनिल माधव दवे की प्रेरणा से प्रेरित होकर 2012 से पर्यावरण के प्रति जन जागरण का उद्देश्य लिए यह संस्था हर वर्ष 5 जून से विभिन्न बाग बगीचों एवं ग्रामीण अंचलों मे त्रिवेणी लगाने का कार्य आरंभ करती है। संस्था सदस्य नीम, पीपल एव बरगद के पौधे रोपकर त्रिवेणी की देखभाल के लिए जिम्मेदार नागरिकों से संकल्प पत्र भरवाती है जिसके चलते यह त्रिवेणी समय के साथ साथ हरी भरी होकर पर्यावरण की शुध्दता के लिए तैयार रहे इसके अतिरिक्त हम विलुप्त होते बिलपत्र के पौधे भी प्रचुर मात्रा में लगाते है। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर संस्था अपने अभियान को प्रारंभ करती है एवं पूरे वर्षा काल मे यह अभियान सतत चलता है स्थापना दिवस के अवसर पर देवास विधायक राजमाता श्रीमंत गायत्री राजे पवार मार्गदर्शन में ज्यादा से ज्यादा त्रिवेणी लगाने का संकल्प लिया है । महाराज श्रीमं

सर्व समाज विकास मंच ने महाराणा प्रताप की जयंती पर किया माल्यार्पण

Image
देवास। सर्व समाज विकास मंच द्वारा वीर योद्धा महाराणा प्रताप की 479 वीं जयंती मंच संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत एवं अध्यक्ष रामलखन शर्मा के नेतृत्व में भोपाल चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई गई। मंच के सभी पदाधिकारियों ने प्रताप जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। श्री राजपूत ने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर बटते हुए देश केा बचाने के लिए हमें सभी महापुरूषों की जयंती और पुण्यतिथि मिलकर मनाना चाहिए। महापुरूष किसी जाति और धर्म के नही होते। महापुरूषों ने हमें आजादी जाति और धर्म के आधार पर नही बल्कि एक भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बचाने के लिए दिलाई। इस अवसर पर चामुण्डा सेवा समिति के रामेश्वर जलोदिया, अभा पुजारी संघ के गोपालकृष्ण जोशी, राजेश जैन, सरदार ध्यानसिंह छाबड़ा, शिवराजसिंह राणावत, दिलीप शर्मा, रणवीरसिंह ठाकुर, शैलेन्द्रसिंह अरनिया, जितेन्द्रसिंह चौहान, भारतसिंह परिहार, शिवानंद तिवारी,  जनरलसिंह राजपूत, सुरेन्द्रसिंह बैस, एड. एसएन सोलंकी सहित बड़ी संख्या में सर्व समाजजन उपस्थित थे। अंत में आभार संतोष जैन ने माना।

13 वर्ष बाद ग्राम कालूखेड़ी मे गांव गेर माता पूजन सम्पन्न, सुरक्षा व्यवस्था के रहे पुख्ता इंतजाम

Image
देवास। नगर निगम के वार्ड क्रमांक 5 ग्राम कालूखेड़ी मे लगभग 13 वर्ष बाद गांव गेर माता पूजन का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत प्रातः 6 बजे से शोभायात्रा के साथ हुई। शोभायात्रा ने पूरे गांव मे भ्रमण किया, जिसमे ग्रामीणजनो ने हिस्सा लिया। गांव गेर माता पूजन समरसता के भाव से सभी जाति समाज के लोग गाँव उपस्थित रहे। गांव के मुखिया बद्रीलाल पटेल द्वारा पूजन सम्पन्न कराई गई। इस अवसर पर गांव के प्रत्येक घर बाहर से मेहमानो का आगमन हुआ। यजमान एवं मेहमान द्वारा गांव गेर माता पूजन के दौरान व्यवहारिक एवं मांगलिक रस्मे निभाई गई। यह जानकारी देते हुए इंदरसिंह गौड़ ने बताया कि नगर पालिक निगम एवं पुलिस प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओ को किसी प्रकार समस्या ना हो, इस हेतु साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश, चिकित्सा व्यवस्था तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। इस अवसर पर बद्रीलाल पटेल, छतरसिंह गौड़, आचार्य पं. भूपेन्द्र व्यास, रामचंदर, श्रीराम, चेनसिंह पटेल सहित बड़ी संख्या मे ग्रामीणजन उपस्थित थे।    

अहंकारी को पूजने से उसका अहंकार बढ़ता है- रक्षा ररस्वती

Image
देवास। जो प्रभु से प्रेम नहीं करता वो कितना भी प्रिय क्यों न हो उसे त्याग देना चाहिये, दुष्ट प्रकृति उसी की होती है जो ईश्वर से प्रेम नहीं करता। ईश्वर से प्रेम नहीं करने वाला कभी इंसान नहीं बन सकता। प्रेम और करूणा मनुष्य के दो मानवीय आधार हैं। अहंकारी पूजा योग्य नहीं होता, अहंकारी को जितना पूजोगे उससे उसका अहंकार और अधिक बढ़ेगा वो अपने आप को ईश्वर तुल्य मानने लगेगा। इसलिए द्वापर में श्री कृष्ण ने इंद की पूजा बंद करवाकर गिरिराज पूजन करवाई, अहंकारी की पूजा से किसी पत्थर की पूजा करना । यह आध्यात्मिक जवाहर नगर में हो रही श्रीमद भागवत कथा में भागवत रत्न रक्षा सरस्वती ने श्री$कृ ष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन करते हुए कहे। आपने गोवर्धन पूजा के महत्व का सुंदर चित्रण किया। पूतना वध के प्रसंग में बताया कि पूूतना का अर्थ है अविद्या, अविद्या बुराई को अपना लेती है उसका बाहरी स्वरूप सौंदर्यमय होता है किंतु मन मलीन होकर कपट, द्वेष और ईर्षा से भरा रहता है। विष देने आई पूतना को भी भगवान ने मां का रूप माना और उसका उद्धार किया। भगवान के द्वारा राक्षस प्रवृत्ति ने भी स्वर्ग में स्थान पाया। भगवान की सुंदर ली