Posts

अव्यवस्थाओं की शिकायत मिलने पर स्टेडियम पहुंचे राजानी

Image
एक हफ्ते में होगा शिकायतों का निराकरण, स्वीमिंग पुल रहेगा चालू  देवास। कुछ लोगों ने स्टेडियम की अव्यवस्थाओ एवं स्वीमिंग पूल के बंद होने की सूचना जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी को दी तथा उनसे समस्या का हल करने की गुहार लगाई । 27 जुलाई को मनोज राजानी सुबह 7 बजे पुलिस अधीक्षक चंद्रशेखर सोलंकी एवं खेल अधिकारी रुचि शर्मा के साथ स्टेडियम पहुंचे। वहां बडी तादात मे खेलप्रेमी, युवा खिलाड़ीयो ने स्टेडियम की अव्यवस्था, कीचड़ एवं स्वीमिंग पूल के बंद होने की बात से उन्हे अवगत कराया। जिस पर जिला शहर कॉंग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने पुलिस अधीक्षक से चर्चा कर सभी को आश्वस्त किया कि एक हफ्ते में अव्यवस्था को दूर किया जायेगा और स्वीमिंग पुल सुचारु रुप से चलता रहेगा। इस अवसर पर अनिल श्रीवास्तव, राहुल पंवार, ओ.पी. जगावत, सुनील वर्मा ने प्रबुद्धजनो के साथ मिलकर स्टेडियम मे पौधारोपण किया। 

जिला स्तरीय शालेय कराते प्रतियोगिता में गाडवे एवं चौधरी को मिला गोल्ड 

Image
देवास। 65 वी जिला स्तरीय शालेय कराते क्रीड़ा प्रतियोगिता तुकोजीराव पवार  स्टेडियम में 27 जुलाई को जिला शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित की गई जिसमें जे.आर अकेडमी के मानव गाडवे एवम निर्मल चौधरी ने श्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान (गोल्ड मैडल) हासिल किया दोनों ही खि़लाडी आगामी संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में देवास जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे। खिलाडियो की उपलब्धि एवं कराते कोच विवेक वंजारे को संस्था के संचालक लखन जावरिया, निदेशक संजय जाजोदिया, प्राचार्य सीमा सक्सेना एवं खेल प्रशिक्षक कपिल व्यास ने बधाई देते हुए आगामी प्रतियोगिता के लिये शुभकामनाएँ प्रेषित की ।   

ग्राम भाड़ा पीपल्या की गलियो में फैला कीचड़ का साम्राज्य, स्कूली बच्चो का निकलना मुश्किल

देवास। शहर से 22 किमी की दूरी पर स्थित हाटपीपल्या विधानसभा के ग्राम भाड़ा पीपल्या की गलियो में बारिश के दिनो में कीचड़ का साम्राज्य फैला हुआ है। ग्रामीण अनिल सिसोदिया ने बताया कि गंाव की कई सड़के तो बनी हुई है, लेकिन गांव की मुख्य कालोनी साशी मोहल्ले में वर्षो से सड़क का निर्माण नही हुआ है। स्थानीय रहवासियो द्वारा कई बार सचिव और सरंपच को शिकायत कर अवगत कराया गया, लेकिन सिर्फ आश्वासन देकर टाल दिया गया। बारीश के दिनों में सड़क पूरी कीचड़मय हो चुकी है, स्कूली बच्चो और वाहनो का आना-जाना लगा रहता है, कीचड़ इतना फैला रहता है कि वाहन धस जाते है और बच्चो की यूनिफार्म कीचड़ में हो जाती है। शनिवार को भी ग्रामीणो ने गली की साफ-सफाई करवाने के लिए सरपंच से मांग की थी, लेकिन कुछ समय जेसीबी से सफाई कर कीचड़ एक जगह पर एकत्रित कर दिया, जिससे बारीश होने से कीचड़ पुनरू फैल रहा है। कालोनी के रहवासी पं. संतोष शर्मा, मंगलसिंह चौहान, नगेन्द्र सिसोदिया, गुलाब सिसोदिया, मंगलसिंह सिसोदिया सहित अन्य ग्रामीणो ने विधायक मनोज चौधरी व गांव के सरपंच, सचिव से शीघ्र ही सड़क निर्माण की मांग की है।

दूध प्लाट में नहीं मिली साफ सफाई, कर्मचारियों का भी नहीं करा रहे थे मेडिकल चेकअप

Image
फैक्टी में बन रहे डेयरी प्रोडक्टों की जांच करने पहुंची प्रशासन की टीम . देवास इन दिनों दूध डेयरी व प्लांटों पर प्रदेश शासन के निर्देश के बाद जिला प्रशासन की टीम निरीक्षण कर रही है। इसी कड़ी में बुधवार को इंडस्ट्री क्षेत्र में स्थिति अंबिका पैकिंग में जांच के लिए एसडीएम, तहसीलदार व खादय विभाग के अधिकारी पहुंचे। इस फैक्ट्री में निरीक्षण के दौरान साफ सफाई भी ठीक नहीं मिलने पर एसडीएम जीवनसिंह रजक नाराज हो गए, उन्होंने कहा ये क्या लगा रखा है, नालियों की तरफ इशारा कर उन्होंने फैक्ट्री संचालक को जमकर फटकार लगाई। फैक्ट्री में काम करने वाले कर्मचारियों की जानकारी लेकर एसडीएम ने इनके मेडिकल चेकअप के बारे में पूछा तो फैक्ट्री संचालक कोई जवाब नहीं दे पाए। साफ सफाई व अन्य कमियों को सुधारने के लिए एसडीएम ने सात दिन का समय दिया है। एसडीएम बोले कि सात दिन बाद फिर से निरीक्षण के लिए आऊंगा अगर ऐसी ही स्थिति मिली तो फिर आपका लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा। इन दिनों प्रशासन की टीम के निरीक्षण के चलते दूध व्यवसायियों में हड़कंप मचा हुआ है। ये पहली बार है कि जब दीपावली का सीजन छोड़कर बड़े स्तर पर चेकिंग की का

एक माह के लिए इंदौर-इच्छापुर हाईवे पर भारी वाहन प्रतिबंधित, कावड़ यात्रा के आगे-पीछे तैनात रहेंगे पुलिस अधिकारी

Image
खंडवा/खरगोन। सावन माह में कावड़ यात्राएं निकलना शुरू हो गई हैं। इंदौर-इच्छापुर मार्ग से होते हुए एक महीने तक देशभर से आए हजारों कावड़ यात्री ओंकारेश्वर पहुंचते हैं। पहली बार ट्रैफिक प्लान के साथ ही पुलिस ने कावड़ यात्रियों की सुरक्षा का प्लान भी बनाया ___ एसपी डॉ. शिवदयालसिंह ने बताया शहर की सीमा में प्रवेश होते ही जिले की पुलिस कावड़ यात्रियों को सुरक्षा में लेकर ओंकारेश्वर तक जाएगी। बड़ी कावड़ में आगे व पीछे पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहेंगे। पुलिस के मुताबिक सावन माह के दौरान तीर्थनगरी ओंकारेश्वर में 2 दर्जन बड़ी कावड़ के साथ ही 150 छोटी कावड़ यात्राएं मां नर्मदा का जल भगवान ओंकारजी पर चढ़ाते हैं। इसलिए हाईवे पर सुबह 6 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों पर प्रतिबंधित किया है। कावड़ यात्राओं को ध्यान में रखते हुए इंदौर-इच्छापुर मार्ग पर भारी वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया गया है। कलेक्टर तन्वी सुन्द्रियाल ने प्रतिबंधात्मक आदेश के अनुसार खंडवा से इंदौर जाने वाले भारी वाहन खंडवा जिले के देशगांव से खरगोन, धामनोद होते हुए ए.बी. रोड तक पहचेंगे। इसके अलावा इंदौर से चलने वाले भारी वाहन खरगोन

खंडवा में ग्रामीणों ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकालकर किया टोटका

बारिश नहीं होने से बिगड़े हालात, किसानों ने कहाफसलें हो जाएंगी बर्बाद खंडवा। मानसून सीजन में लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलें बर्बाद होने चिंता सता रही है। उमस और गर्मी से भी लोग परेशान हैं। ऐसे में अब बारिश के लिए लोगों ने टोटकों का दौर शुरू हो गया। खंडवा के नजदीक जसवाड़ी गांव में इंद्रदेव से बारिश के लिए गुहार लगाते ग्रामीणों ने जिन्दा आदमी की अर्थी निकालकर टोटका किया। लोगों द्वारा मंदिर में नारियल फोड़ कर, पूजा -पाठ एवं दरगाह पर चादर चढ़ाकर भी बारिश के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। लंबे समय से बारिश नहीं होने से हालात बिगड़ने लगे हैं। लोगों ने बंद करके रख दिए कूलर, एसी फिर से चालू कर लिए है। पंधाना के हाफिज इमाम मोहम्मद उस्मान मौलाना एवं कारी जनाब मोहम्मद अलमगीर साहब द्वारा नमाजियों के साथ 3 दिन से बारिश के लिए विशेष नमाज अदा कर दुआएं की जा रही है। बैंगावड़ा में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने सोमवार को गांव के माता चौक पर महिलाओं ने देसी घी से बने हलवे का भोग लगाया। इसके बाद भजन- कीर्तन कर प्रसादी वितरित की। अमलपुरा में ग्राम सिवना में बालिकाओं व महिलाओं ने शीतला

कुत्तों के झुंड से घबराकर भागते हुए कुएं में गिरा चिंकारा, मुंडेर से टकराकर गर्दन टूटने से मौत

Image
  सेंगाव (खरगोन)। खरगोन वनमंडल के सेगांव परिक्षेत्र में पानी की तलाश में जंगल से भटककर आए चिंकारा हिरण को कुत्तों के झुंड ने दौड़ा लिया। घबराकर भागे चिंकारा की कुएं में गिरने से मौत हो गई। घटना सोमवार सुबह 8.30 बजे की हैसेगांव क्षेत्र के कमोदवाड़ा में वनक्षेत्र से लगभग डेढ़ साल का चिंकारा पानी की तलाश में भटककर आ गया था। गांव क्षेत्र में कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला किया। जान बचाने की कोशिश में वह गांव के पास स्थित कुएं की मुंडेर से टकराकर नीचे गिर गया। गर्दन टूट जाने से वह तैर नहीं पाया और उसकी मौत हो गई। वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह ने बताया कि सूचना मौके पर पहुंचे एसडीओ वन अशोक सोलंकी, डिप्टी रेंजर मदनलाल सोनी, वनरक्षक राजेंद्र कुशवाह, लक्ष्मण कनोजे व पूजा वास्कले मौके पर पहुंचे। पीएम कराकर चिंकारा को दफना दिया गया। चरवाहे मयाराम ने बताया कि वह गांव से लगे सुंदरलाल के खेत में बकरियां चरा रहा था। उसने तेजी से भागते चिंकारा को देखा। उसके मुताबिक चिंकारा के पीछे कुछ कुत्तों का झुंड पड़ा था। वह दौड़ते हुए सुंदरलाल के खेत स्थित कच्ची मुंडेर के कुएं टकराया। लड़खड़ाकर वह कुएं में गिर गया। चरव