खंडवा में ग्रामीणों ने जिंदा व्यक्ति की अर्थी निकालकर किया टोटका

बारिश नहीं होने से बिगड़े हालात, किसानों ने कहाफसलें हो जाएंगी बर्बाद खंडवा। मानसून सीजन में लंबे समय से बारिश नहीं होने से किसानों को फसलें बर्बाद होने चिंता सता रही है। उमस और गर्मी से भी लोग परेशान हैं। ऐसे में अब बारिश के लिए लोगों ने टोटकों का दौर शुरू हो गया। खंडवा के नजदीक जसवाड़ी गांव में इंद्रदेव से बारिश के लिए गुहार लगाते ग्रामीणों ने जिन्दा आदमी की अर्थी निकालकर टोटका किया। लोगों द्वारा मंदिर में नारियल फोड़ कर, पूजा -पाठ एवं दरगाह पर चादर चढ़ाकर भी बारिश के लिए दुआएं मांगी जा रही हैं। लंबे समय से बारिश नहीं होने से हालात बिगड़ने लगे हैं। लोगों ने बंद करके रख दिए कूलर, एसी फिर से चालू कर लिए है। पंधाना के हाफिज इमाम मोहम्मद उस्मान मौलाना एवं कारी जनाब मोहम्मद अलमगीर साहब द्वारा नमाजियों के साथ 3 दिन से बारिश के लिए विशेष नमाज अदा कर दुआएं की जा रही है। बैंगावड़ा में अच्छी बारिश के लिए इंद्रदेव को मनाने सोमवार को गांव के माता चौक पर महिलाओं ने देसी घी से बने हलवे का भोग लगाया। इसके बाद भजन- कीर्तन कर प्रसादी वितरित की। अमलपुरा में ग्राम सिवना में बालिकाओं व महिलाओं ने शीतला माता व अन्य देवी-देवताओं को जल से स्नान कराया। भजन- कीर्तन किए


Comments

Popular posts from this blog

मध्यप्रदेश की विधानसभा के विधानसभावार परिणाम .... सीधे आपके मोबाइल पर | election results MP #MPelection2023

हाईवे पर होता रहा मौत का ख़तरनाक तांडव, दरिंदों ने कार से बांधकर युवक को घसीटा

मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक मे प्रबंधक एवं अधिकारीयो ने दिया ईमानदारी का परिचय