Posts

भजन कीर्तन कर करेंगे पुल की मांग

देवास। पूर्व जनपद सदस्य एवं ग्राम हिरली चल रहे आंदोलन के सूत्रधार हंसराज मंडलोई ने बताया कि देवास जिले एवं इंदौर जिले के सिमरोल एवं ग्राम हिरली के बीच शिप्रा नदी में पुल ना होने के कारण ग्रामीण व स्कूली छात्र छात्राओं को जुगाड़ की नाव से नदी पार करना पड़ती है।  जिसके कारण हमेशा डूबने का खतरा रहता है ग्राम हिरली के कयूम पठान व फारुख पटेल एवं ग्राम सिमरोल के दिलीप सर ने जानकारी दी कि आज 11 अक्टूबर शुक्रवार को 2 बजे शिप्रा नदी के किनारे छात्रा महक पठान के नेतृत्व में आसपास के गांव की महिलाएं व स्कूल में पढऩे वाली छात्राएं पुल की मांग के लिए गांधी वादी तरीके से  भजन कीर्तन करेगी तथा क्षेत्र की पूर्व सांसद व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन, केंद्र सरकार के मंत्री थावरचंद गहलोत, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के विधायक व प्रदेश सरकार के मंत्री तुलसीराम सिलावट , प्रदेश सरकार के मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ,जिले के प्रभारी जीतू पटवारी, इंदौर जिले के प्रभारी बाला बच्चन , इंदौर लोकसभा क्षेत्र के सांसद शंकर लालवानी, देवास जिले के सांसद महेंद्र सोलंकी , हाटपिपलिया क्षेत्र के पूर्व विधायक व शिक्षा मंत्री दीपक ज

युवक ने दोस्त पर किया रेडियम कटर से हमलारात में साथ में देख रहे थे मोबाइल पर वीडियो

Image
मामला बड़वानी जिले के सेंधवा का, युवक के गले पर गंभीर चोट के निशान बड़वानी। सेंधवा में एक युवक द्वारा साथी पर रेडियम कटर से हमला कर गंभीर घायल करने का मामला सामने आया है। आरोपी घायल और अन्य तीन-चार दोस्तों के साथ बैठकर रात में मोबाइल पर वीडियो देख रहे थे। हमला किस बात को लेकर हुआ, अब तक यह पता नहीं चल पाया है। शहर पुलिस ने केस दर्ज मामले को जांच में लिया है। मिली जानकारी अनुसार सोमवार रात कुछ लोग एक युवक को गंभीर हालत में शासकीय अस्पताल लेकर पहुंचे थे। युवक के गले में धारदार हाथियार से वार के निशान थे। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची शहर पुलिस ने पूछताछ की तो पता चला कि घायल 18 वर्षीय रोशन पिता मकसूद है, जिस पर आरोपी फैजान शेख ने रेडियम कटर से हमला किया है। साथ आए लोगों ने बताया कि रोशन, फैजान अपने अन्य तीन-चार दोस्तों के साथ बैठकर फिल्म देख रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में बहस हुई और फैजान ने रोशन पर रेडियम कटर से गले पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीरू रूप से घायल हो गया। दोस्तों ने तत्काल इसकी सूचना परिजनों को दी और उसे अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां हालत ज्यादा ग

सनावद और खंडवा के लालचौकी पर बनेगा ओवर ब्रिज

Image
खंडवा। ब्रॉडगेज कन्वर्जन के तहत सनावद और खंडवा के लालचौकी क्रॉसिंग पर रेलवे ओवर ब्रिज बनाएगा। इससे इंदौर आने-जाने के दौरान गेट बंद करने की स्थिति में जाम नहीं लगेगा, साथ ही खंडवा की एक बड़ी आबादी को भी राहत मिलेगी। रेलवे के प्रस्ताव में यहां ब्रिज बनाना प्रस्तावित नहीं था। इसकी मांग तेजी से उठ रही थी। पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल कार्यालय में सांसदों के साथ महाप्रबंधक पश्चिम रेलवे की बैठक में सांसद नंदकुमारसिंह चौहान ने खंडवा-महू ब्रॉडगेज ट्रैक पर खंडवा शहर में लाल चौकी व सनावद-ओंकारेश्वर रोड पर ब्रिज का प्रस्ताव रखा। जिसे पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने मंजूरी दे दी। जानकारी के मुताबिक सांसद चौहान ने 32 महीने से अटके खंडवा-महू ब्रॉडगेज कन्वर्जन में तेजी लाने की भी बात कही। उन्होंने पश्चिम रेलवे जीएम गुप्ता से कहा बजट सत्र 2019-20 के समापन तक खंडवा से सनावद 56 किमी तक रेलवे ट्रैक का गेज कन्वर्जन करे। दिसंबर-2019 तक गेज कन्वर्जन खंडवा से सनावद तक पूरा हो जाता है तो भोपाल से सनावद ट्रेन चलाने का प्रयास करेंगे, ताकि खंडवा से व भोपाल की ओर से ओंकारेश्वर आने वाले तीर्थयात्रियों के स

20 दिन की बारिश में 22 हजार किसानों की फसल हुई खराब, 70 प्रतिशत सर्व पूरा

Image
मुख्यमंत्री के निर्देश पर कलेक्टर को सौंपी रिपोर्ट कटाई व उत्पादन गणना के बाद मिलेगा बीमा क्लेम सरकारी सहायता खरगोन। जिलेभर में 20 दिन की अतिवृष्टि में सबसे ज्यादा कपास, सोयाबीन, मक्का फसलों को नुकसान हुआ है। कृषि, राजस्व विभाग के साथ बीमा कंपनियां सर्वे कर रही हैं। मंगलवार तक 70 प्रतिशत तक नजरी सर्वे पूरा कर लेने का दावा करते हुए कृषि विभाग ने मंगलवार को कलेक्टर गोपालचंद्र डाड को रिपोर्ट सौंपी है। रिपोर्ट में 22 हजार से ज्यादा किसानों की 24 हजार 892 हेक्टेयर फसलों की नुकसानी सामने आई है। सुस्त पड़े अफसर किसानों के हंगामे व मुख्यमंत्री कमलनाथ की सख्ती से रिपोर्ट बुलवाने सक्रिय हुई। प्रभावित किसानों का आरोप है कि फिलहाल सुस्ती से सर्वे हो रहा है। कई गांवों में टीमें भी नहीं पहुंची है। अफसरों की माने तो 20 दिन की अतिवृष्टि से रिकॉर्डतोड़ फसलें खराब हुई है। 2013 में अतिवृष्टि से फसलें खराब हुई थी। इसका आंकड़ा कम था। 15 दिन से जिलेभर में 210 टीमें सर्वे कर रही है। कसरावद के कमोदवाड़ा व सहेजला में मंगलवार को सर्वे हुआ। जिलेभर में 2 लाख 4 हजार 594 हैक्टेयर में कपास, 69 हजार हेक्टेयर में मक्

शासकीय विज्ञान महाविद्यालय में तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का शुभारंभ

Image
देवास। स्व. श्रीमंत तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय, देवास में मंगलवार को तीन दिवसीय इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. एन.के श्रीवास्तव ने किया। इस कार्यक्रम की शुरूआत कार्यक्रम संयोजक डॉ. अराधना डिकोना के सम्बोधन से हुई। इसके उपरांत डॉ. मंजू व्यास ने छात्र-छात्राओं को उच्चशिक्षा विभाग का परिचय दिया एवं साथ ही पावर पाइंट प्रजेंटेशन के माध्यम से स्लाईड बनाकर विद्यार्थियों को उच्चशिक्षा विभाग में हो शैक्षणिक गतिविधियों के बारे में अवगत कराया। डॉ. लीना दूबे ने महाविद्यालयीन शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक स्टॉफ का परिचय दिया। मंच का संचालन प्रो. रेणु नामदेव एवं आकृति सिसोदिया ने किया गया। इस अवसर पर डॉ. माधवी माथूर, प्रो. प्रमोद पलाश्या, डॉ. मंजूबाला ठाकुर, डॉ. व्ही.व्ही.एस मूर्ति, डॉ.के.के. साधव, डॉ. ममता शाक्य, डॉ.मेघा मांडलिक, प्रो. निलोफर खान, प्रो. नाजनीन पठान, प्रो. शशि सोलंकी, प्रो. वंदना देशमुख, प्रो.श्याम नायक, प्रो. नाजनीन पठान, प्रो. प्रीति मालवीय, प्रो. संदीप नागर, अंकित सक्सेना, आशीष जायसवाल, श्री नीतिन यादव

भाराछासं ने केन्द्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री का पुतला दहन कर दिया ज्ञापन

Image
देवास। भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष यशवीर सिंह गोयल के नेतृत्व में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने केंद्रीय श्रम एवं रोजगार राज्यमंत्री संतोष गंगवार द्वारा दिए गए बयान के विरोध में मंत्री संतोष गंगवार का पुतला दहन कर राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मंत्री गंगवार को मंत्री परिषद से हटाने की मांग की। श्री गोयल ने बताया कि वर्तमान सरकार की आर्थिक नीतियों के कारण देश मंदी के चपेट में आ चुका है। जिसके कारण देश में बेरोजगारी का वातावरण बढ़ रहा है पिछले 5 वर्षों में 4 करोड़ लोगों का रोजगार छीना जा चुका है ।देश में कर्मचारियों की संख्या जो 45 करोड़ थी घटकर 41 करोड हो गई है । अर्थात 4 करोड लोगों की नौकरियां छीन ली गई है। 2018 के वर्ष में 11000000 लोगों ने अपनी नौकरियां गंवाई है इसकी वजह से 4 करोड़ लोगों के परिवार भुखमरी के कगार पर आ गए हैं और जले पर नमक छिड़कने का काम करते हुए भारत सरकार के संतोष गंगवार ने बयान दिया कि देश में रोजगार के अवसर तो है परंतु योग्य उम्मीदवार नहीं है। यह भारत के युवाओं का अपमान है। भारत सरकार की आर्थिक नीतियों की समीक्षा की जाए तथा इसमे

सरकार द्वारा सूखे मेवे पर मंडी शुल्क लगाए जाने के प्रस्ताव के खिलाफ किराना व्यापारियों ने दिया ज्ञापन

Image
देवास। अभी व्यापारी जीएसटी और नोट बंदी की परेशानियों से पूरी तरह मुक्त भी नहीं हुए हैं कि अब मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार प्रदेश के किराना व्यापारियों पर एक नया मंडी शुल्क थोपने की तैयारी में है। इसके विरोध में किराना व्यापारी एसो. ने तहसील कार्यालय पहुंचकर मप्र किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के प्रमुख सचिव के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मप्र सरकार सभी सूखे मेवे जैसे बादाम, खारक, पिंड खजूर, अखरोट, किशमिश, पिस्ता, अंजीर, चिलगोजे, जरदालु आदि पर 1.5 प्रतिशत मंडी शुल्क लगाने का प्रस्ताव प्रस्तावित किया है। उपरोक्त सभी 16 प्रकार के सूखे मेवे में से अधिकांश सूखा मेवा थोक किराना व्यापारी विदेशो से आयात करते हैं। क्योंकि हिंदुस्तान में उसका उत्पादन न के बराबर होता है। वहीं उक्त सूखा मेवा कृषि उपज की श्रेणी में भी नहीं आता है। अधिकांश सूखे मेवे मप्र तो क्या भारत वर्ष में भी कही भी कृषि उपज की श्रेणी में नहीं है। उक्त विदेशी उपज पर मध्यप्रदेश में मंडी शुल्क प्रस्तावित करना व्यापारियों के साथ-साथ उन उपभोक्ताओं के साथ भी सरकार का अन्याय होगा जो इन ड्रायफूट का सेवन करते

मरुस्थलीकरण रोकने की मुहिम, ताकि बची रहे जमीन

भारत ने 2030 तक 2.1 करोड़ हेक्टेयर बंजर जमीन को उपजाऊ बनाने के अपने लक्ष्य को बढ़ाकर 2.6 करोड़ हेक्टेयर करने का फैसला किया है। इसकी घोषणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में आयोजित यूनाइटेड नेशन्स कन्वेंशन टु कॉम्बैट डिजर्टिफिकेशन (यूएनसीसीडी) के 14वें सम्मेलन को संबोधित करते हुए की। उन्होंने जलवायु परिवर्तन, जैव विविधता और भूमि क्षरण जैसे मुद्दों पर भारत के सहयोग का भरोसा दिलाया और कहा कि सरकार ने ठान लिया है कि भारत में सिंगल यूज प्लास्टिक के लिए कोई जगह नहीं होगी। उन्होंने जानकारी दी कि 2015 और 2017 के बीच भारत में पेड़ों और जंगल के दायरे में आठ लाख हेक्टेयर की बढ़ोतरी हुई है। पर्यावरण की रक्षा को लेकर प्रधानमंत्री का संकल्प एक शुभ संकेत है। उम्मीद करें कि सरकार की नीतियों में यह और भी प्रखर रूप में झलकेगा। उपजाऊ जमीनों का मरुस्थल में बदलना निश्चय ही पूरी दुनिया के लिए भारी चिंता का विषय है। इसे अब एक धीमी प्राकृतिक आपदा के रूप में देखा जाने लगा है। संयुक्त राष्ट्र की जलवायु परिवर्तन संबंधी अंतर-सरकारी समिति (आईपीसीसी) ने पिछले महीने अपनी रिपोर्ट

संपादकीयः घाटी के हालात

मीर में हालात सामान्य बनाने के लिए सुप्रीम कोर्ट के कदम से यह उम्मीद बंधती है कि घाटी के जिलों में जनजीवन जल्द पटरी पर लौटेगा। हालांकि सर्वोच्च अदालत ने केंद्र सरकार को कोई निर्देश नहीं दिया है, लेकिन जो कहा है वह भी कम महत्त्वपूर्ण नहीं है। प्रधान न्यायाधीश की अध्यक्षता वाले पीठ ने कुछ याचिकाओं पर सनवाई के दौरान कहा कि आंतरिक सुरक्षा और राष्ट्रहित को देखते हए सरकार को ऐसे कदम तत्काल उठाने चाहिए, जिनसे जनजीवन सामान्य हो सके। पिछले महीने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के बाद से राज्य में बनी स्थिति को लेकर लगातार सवाल उठ रहे हैं। रोजाना खबरें आ रही हैं और टीवी चैनलों की रिपोर्टों में भी देखने को मिल रहा है कि घाटी में सब बंद जैसा ही है। पूरा क्षेत्र एक तरह से कैदखाने में तब्दील हो चुका है। घाटी में लंबे समय से संचार सेवाएं ठप-सी हैं। सडकों पर सन्नाटा है। काम-धंधे भी बंद हैं। स्कूल खुल नहीं रहे। सड़कों पर फौज और सुरक्षा बल चप्पे-चप्पे पर गश्त दे रहे हैं। अखबार छप तो रहे हैं, लेकिन जर्बदस्त प्रतिबंधों के बीच। ये सारी स्थितियां बता रही हैं कि घाटी में सब कछ सामान्य

निजता और नियंत्रण

सुप्रीम कोर्ट ने आधार को सोशल मीडिया प्रोफाइल से लिंक करने के मामले में केंद्र सरकार से 24 सितंबर तक जवाब मांगा है। उसने यह जानना चाहा है कि सोशल मीडिया को नियंत्रित करने के लिए सरकार के पास क्या योजना है। उसने यहां तक टिप्पणी की कि अगर सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है तो हमें ही कुछ करना होगा। ___ गौरतलब है कि तमिलनाडु सरकार ने सोशल मीडिया प्रोफाइल को आधार से लिंक कराने की पहल की है। उसकी दलील है कि ऐसा होने से सोशल मीडिया के जरिए राष्ट्रविरोधी और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देने वालों पर नकेल कसी जा सकेगी लेकिन इस कदम पर फेसबुक ने . आपत्ति जताते हुए कहा है कि आधार को सोशल मीडिया अकाउंट से लिंक करने पर यूजर्स की प्राइवेसी खत्म हो जाएगी। इस सिलसिले में मद्रास, बॉम्बे और मध्य प्रदेश हाई कोर्ट में मामले चल रहे हैं। फेसबुक ने याचिका दाखिल करके मांग की थी कि इन मामलों को सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर किया जाए। केंद्र सरकार ने कहा है कि उसे इस पर कोई आपत्ति नहीं है। दरअसल, पिछले कुछ वर्षों से सोशल मीडिया के रुपयोग के एक से एक खतरनाक मामले इतनी तेजी से सामने आ रहे हैं कि इस पर नजर रखने की जर

पेंचक सिलाट: भमिका का चयन भारतीय टीम में हआ

Image
देवास। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र की होनहार राष्ट्रीय खिलाड़ी कु. भूमिका जैन का चयन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। पेंचक सिलाट एसो. मप्र के महासचिव अभय श्रीवास एवं अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि युनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ी कु. भूमिका पिता जितेन्द्र जैन का चयन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो 26 से 29 सितंबर को मलेशिया में पेंचक सिलाट प्रतियोगिता टुंगल (सेनी इवेंटस) में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगी। कोच अभय श्रीवास ने बताया कि मलेशिया के बाद 30 सितंबर से 5 अक्टूबर 2019 तक वर्ल्ड बीच गेम पेंचक सिलाट चौम्पियनशीप जो पुहूकेट (थाइलैण्ड) में आयोजित हो रही है। उसमें कु. भूमिका अपने वजन समूह 65 से 70 किग्रा में टैन्डिंग (फाइट) में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। भूमिका 24 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से मलेशिया के लिए रवाना होगी। भूमिका ने 2015 में की थी शुरूआत  भूमिका ने सन 2012-13 से मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी में ले रही है और देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में अध्ययनरत है। शुरूआत कराते प्रशिक्षण से की व अनेक प्रतियोगिता में राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगि