पेंचक सिलाट: भमिका का चयन भारतीय टीम में हआ
देवास। पेंचक सिलाट एसोसिएशन मप्र की होनहार राष्ट्रीय खिलाड़ी कु. भूमिका जैन का चयन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए हुआ। पेंचक सिलाट एसो. मप्र के महासचिव अभय श्रीवास एवं अध्यक्ष अबरार अहमद शेख ने बताया कि युनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी के खिलाड़ी कु. भूमिका पिता जितेन्द्र जैन का चयन अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता जो 26 से 29 सितंबर को मलेशिया में पेंचक सिलाट प्रतियोगिता टुंगल (सेनी इवेंटस) में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेगी। कोच अभय श्रीवास ने बताया कि मलेशिया के बाद 30 सितंबर से 5 अक्टूबर 2019 तक वर्ल्ड बीच गेम पेंचक सिलाट चौम्पियनशीप जो पुहूकेट (थाइलैण्ड) में आयोजित हो रही है। उसमें कु. भूमिका अपने वजन समूह 65 से 70 किग्रा में टैन्डिंग (फाइट) में अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन करेगी। भूमिका 24 सितंबर को दिल्ली एयरपोर्ट से मलेशिया के लिए रवाना होगी।
भूमिका ने 2015 में की थी शुरूआत
भूमिका ने सन 2012-13 से मार्शल आर्ट का प्रशिक्षण यूनिवर्सल मार्शल आर्ट अकादमी में ले रही है और देवी अहिल्या विश्व विद्यालय में अध्ययनरत है। शुरूआत कराते प्रशिक्षण से की व अनेक प्रतियोगिता में राज्य व राष्ट्रीय प्रतियोगिताओ के पदक प्राप्त किए। 2015-16 से पेंचक सिलाट का प्रशिक्षण शुरू किया। तब से लेकर 2019 तक भूमिका ने अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन किया और 2016 में राष्ट्रीय प्रतियोगिता में 2 स्वर्ण, 2017 में 2 स्वर्ण, 2 रजत पदक (टेडिंग व टुंगल) में, 2018 बहुत अहम साल रहा, भूमिका ने इसमें टेडिंग व बीच गेम में 2 स्वर्ण, 1 रजत व 1 कांस्य पदक जीता। 2018 में जी एशियन चौम्पियनशीप जो कि जकार्ता में हुई, उसमें पेंचक सिलाट के भारतीय दल में चयन हुआ और भारत में टॉप थ्री में रेघु (सैनी इवेंट्स) में रही तीन में से दो खिलाड़ी मप्र के थे। भारतीय दल के राष्ट्रीय शिविर में कश्मीर में 45 दिवसीय शिविर में इंडोनेशिया से आए प्रशिक्षक से प्रशिक्षण लिया। अंतिम दिवस में पेंचक सिलाट के खिलाडियो की संख्या मंत्रालय द्वारा कम कर देने से एशियन प्रतियोगिता का हिस्सा नही बन पाई, सिर्फ पेंचक सिलाट के भारतीय दल में 3 खिलाडियो ने ही एशियन चौम्पियनशीप में भाग लिया। भूमिका की इस उपलब्धि पर देवास-शाजापुर विधायक महेन्द्रसिंह सोलंकी, महाराज विक्रमसिंह पवार, महापौर सुभाष शर्मा, खेल एवं युवक कल्याण विभाग की अधिकारी रूचि शर्मा, जिला क्रिड़ा अधिकारी श्रीमती संतोष परिहार, संस्था पदाधिकारी राजीव सूर्यवंशी, हितेन्द्र दांडे, संदीप जाधव, सईद आलम, अमिताभ श्रीवास्तव, विजेन्द्र खरसोदिया, रवि जैन, रितेश सूर्यवंशी, शेहरून निशा अंसारी, पूजा खाटवा, अंकिता जैन, वसीम खान, गौरव पाण्डे, रोहित श्रीवास, जयराव वाद्यमारे, सौरभ गौतम, अक्षय शर्मा, मनोज यादव आदि ने बधाई दी।
Comments
Post a Comment