Posts

खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में पंचायत मंत्री से मिला प्रतिनिधि मण्डल

Image
देवास। खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन एवं अनुकम्पा नियुक्ति के संबंध में पंचायत एवम ग्रामीण विकास विभाग मंत्री कमलेश्वर पटेल से उनके निवास पर पंचायत सचिव संगठन का प्रतिनिधिमंडल दिनेश शर्मा के साथ राज्यकर्मचारी संगठन प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्रसिंह एवं प्रदेश संगठन मंत्री धर्मेंद्र जोशी की उपस्थिति में मिला। मंत्री श्री पटेल को खाद्यान्न पर्ची के सत्यापन एवं पेंडिंग अनुकम्पा नियुक्ति के प्रकरणों मे ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि पंचायत चुनाव के मद्देनजर ये सर्वे सरकार के लिये अहितकर रहेगा। साथ ही यदि उक्त सर्वे पंचायत सचिवों से कराया जाता है, तो पंचायत सचिवों को भी सर्वे के दौरान एवम बाद में समस्याओं का सामना करना पड़ेगा, वाद-विवाद एवम अनर्गल आरोपों का सामना करना पड़ेगा, क्योंकि इस सर्वे में लगभग 50 प्रतिशत नाम कट जाएंगे। माननीय मंत्री जी ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर चर्चा करने का आश्वासन दिया। विभागीय स्तर पर मुख्यमंत्री के कार्यालय को नोटशीट लिखने के लिए अपने निज सहायक तुरंत निर्देशित किया। मंत्री जी ने कहा कि जब तक शासन स्तर से कोई निर्देश जारी नही हो जाता तब तक आप लोग काम करते रहें। इस संबंध म

कराते प्रतियोगिता का समापन

Image
देवास। जिला स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता  23 नवम्बर को जे .आर एकेडमी में संपन्न हुई। जिसमें देवास जिले के सभी स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया था  और मेडल भी जीते । खिलाडियों की ऊर्जा  बढ़ाने के लिए धर्मेंद्र सिंह बेस , राजेंद्र बेस, रेखा वर्मा एवं जे.आर स्कूल के डायरेक्टर सर लखन जावरिया, निर्देशक संजय जाजोदिया, प्रिंसिपल सीमा सक्सेना उपस्थित थे । कार्यक्रम की रूपरेखा एशियन कराते फेडरेशन के जज प्रवीण ढोबले सर ने बनाई । प्रतियोगिता में संस्था महात्मा के सहज सरकार सर, समर्थन आभा फाउंडेशन ,कृष्णा एकेडमी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम संयोजक शिव  प्रजापत  ,प्रिंस सरोनिया कपिल व्यास, स्वाति  शिंदे ,शुभम  कुशवाहा  ,आनंद राठौर,  नकुल गुर्जर ,दीपक मालवीय, नवीन मालवीय थे। बच्चों के लिए सही निर्णय लेने के लिए निर्णायक इंदौर के आए । उक्त जानकारी कराते कोच विवेक बंजारे ने दी। 

कांटे लगे थे पैर में जख्मी थे रास्ते, सोंचो सफर में किस तरह चलता रहा हूँ मैं 

देवास। कांटे लगे थे पैर में जख्मी थे रास्ते, सोंचो सफर में किस तरह चलता रहा हूँ मैं जब देवास शहर के युवा कवि और शायर देव निरंजन ने ये पंक्तियाँ पढ़ी तो महफिल ने आसमान की बुलंदियों को छू लिया। आयोजन था गंगो जमनी साहित्यिक संस्था परवाजे कलम की मासिक काव्यगोष्ठी और नशिस्त का। जो जोया नगर में संस्था के सदर जनाब मोईन खान मोईन के घर आयोजित की गई। नशिस्त की शुरुआत शायर मोईन खान मोईन ने नाते पाक से की और कवि सुरेन्द्र सिंह हमसफऱ ने माँ सरस्वती की वंदना कर शब्द सुमन प्रस्तुत किये। युवा शायर जनाब राजेश राज ने अपनी मखमली तरन्नुम में दिल का हाल बयाँ करते हुए कहा की - खुशबुओं की तिजारत भी होने लगी कागजी फूल भोरों को भाने लगे, टहनियाँ काट डाली हरे पेड़ की छोड़ कर गाँव पंछी भी जाने लगे। उर्दू के आलिम और वरिष्ठ शायर जनाब विक्रम सिंह गोहिल ने गंगो जमनी तहजीब की मिसाल पेश करते हुए कहा- तमाम उम्र सफर रहा चला न गया, तेरी ही गली तलक ये सिलसिला न गया। थे हिंद के लोग आपकी वफा पे फि़दा, जहन से कभी हमारे कर्बला न गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष के रूप में मोजूद जनाब राधेश्याम पंचाल ने कहा- प्रीतम को पाती लिखने को,

डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्मशताब्दी वर्ष केे उपलक्ष्य में संस्कार भारती ने किया आयोजन, कला संगम प्रबोधन में दिखी सांस्कृतिक समृद्धता की झलक

Image
देवास। संस्कार भारती द्वारा डॉ. विष्णु श्रीधर वाकणकर जन्मशताब्दी वर्ष 2019-20 के अंतर्गत अविश्रांत सांस्कृतिक साधक की स्मृति में शनिवार को कला संगम प्रबोधन का आयेाजन किया गया। मल्हार स्मृति मंदिर में शाम 5 बजे आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम संयोजक विकास गिरी एवं प्रकाश पंवार ने बताया कि वरिष्ठ कलाकार गोपाल पवार, डॉ. रमेशचंद्र सोनी, रमेश आनंद, हुसैन शेख, फोटोग्राफर कैलाश सोनी, डॉक्टर एम व्ही भाले, जीवन सिंह ठाकुर, अशोक जाधव, शंकरगिरी गोस्वामी, देवकृष्ण व्यास ने मुख्य द्वार से लेकर सभागृह व अंदर तक कविता सिसोदिया एवं साथियों द्वारा बनाई आकर्षक कलात्मक रंगोली के साथ दीप प्रज्वलन कर शुभारंभ किया। चित्र एवं मूर्ति प्रदर्शनी में देवास के देश के जाने माने सुप्रसिद्ध वरिष्ठ स्थापित तथा नवोदित कलाकारों ने समरसता के साथ वाकणकर  के प्रति अपनी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ लगभग 80 कलाकारों ने अपने दो दो चित्र मूर्ति प्रदर्शनी में रखी। कला संगम, प्रबोधन का शुभारंभ शाम 6 बजे हुआ। इसकेे अंतर्गत विभिन्न कला विधाओं की प्रस्तुति हुई। शुरूआत में नन्हीं बालिका तनिष्का ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। इसकेे बाद घुंघरू नृ

राज्य स्तरीय सीनियर व्हालीबाल प्रतियोगिता हेतु चयन आज 

देवास। 67वी  मध्यप्रदेश  राज्य स्तरीय सीनियर (महिला एवं पुरुष) व्हालीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन बड़ा मल्हार जिला छतरपुर में 5 से 7 दिसंबर को होने जा रहा है, जिसके लिए जिले के टीम का चयन किया जाना है। जिले की टीम का चयन स्टेशन रोड़ स्थित ओशन इंटरनेशनल स्कूल में 25 नवंबर को शाम 4 बजे देवास जिला व्हालीवाल एसोसिएशन के सदस्य चयन लिए जाएंगे। जिले के सभी खिलाड़ी  प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए ट्रायल दे सकते है। खिलाडिय़ो का चयन जिला वालीबॉल एसोसिएशन सचिव योगेश बघेल, सह सचिव रंजीत गौड़, कोच विकास सांगते एवं विकास केसवाल द्वारा किया जाएगा।   

रोकना है पैसे की बरबादी तो बंद करे खर्चिली शादी- गुर्जर समाज

Image
मूंदी:- श्री गुर्जर समाज सामुहिक विवाह समिति के द्वारा हर वर्ष  सामुहिक विवाह का आयोजन किया जाता है इस वर्ष भी सामुहिक विवाह 30 जनवरी 2020 को किया गया। सामुहिक विवाह के आयोजन को लेकर आज संत बुखारदास बाबा आश्रम पर सभा रखी गयी । सभा में सामुहिक विवाह के अन्य विषयों पर चर्चा की गई। चर्चा में विवाह वैदिक पद्ति से कराए जाएंगे विवाह में वर वधु को 5 बर्तन , मंगलसूत्र,  बिछोड़ि, व पायल समिति की तरफ से दी जायेगी विवाह में वर वधु के साथ 100 100 सदस्य रहेंगे। पंजीयन के लिए वर वधु के आयु प्रमाण पत्र  , समग्र आईडी, शौचालय प्रमाण पत्र, बैंक पासबुक की कॉपी लगेगी सभा मे डॉ चंद्रकांत मंडलोई , नवल सिंह यादव , लक्ष्मीचंद बाराड़ , जालम सिंह डोडे व अन्य गुर्जरबंधु मौजूद रहे ।

अवैध शराब एवं महुआ लहान जप्त किया

Image
देवास। कलेक्टर महोदय डॉ श्रीकांत पांडे के निर्देशन अवैध शराब के परिवहन, बिक्री एवं संग्रहण पर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में हजारों रुपए की महुआ लहान एवं अवैश शराब जप्त कर कार्रवाई की। सहायक आबकारी आयुक्त विक्रमदीप सांगर ने बताया कि  कंट्रोल रूम प्रभारी नागेंद्र सिंह जादोन एवं  सहायक जिला आबकारी अधिकारी राघवेंद्र सिंह कुशवाह के नेतृत्व में आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के संग्रहण,परिवहन और विक्रय के विरुद्ध कड़ी कार्यवाहियां जारी है। इसी कड़ी में वृत सोनकच्छ  प्रभारी आबकारी उपनिरीक्षक दिनेश भार्गव ने को  मुखबिर की सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए,ग्राम अरनिया के पास ओद्योगिक छेत्र में  ग्राम सर्सोदा रोड  की ओर से आ रही मोटरसाईकिल  हीरो एच एफ डीलक्स एमपी 41 एमएन 7177 कोग्राम अरनिया के पास ओद्योगिक छेत्र में नाकाबंदी करके पकड़ा गया। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम अंकित पिता महेश जायसवाल निवासी ग्राम भोरासा  जिला देवास बताया तथा गाड़ी पर दो प्लास्टिक की बोरियां टंगी थी जिसमे दोनों ओर 2 -2 गत्ते की पेटियो में प्रत्येक पेटी में 50-50 पाव कुल 200 पाव प्लेन देशी मदिरा के भरे। बरामद हुए,ब