Posts

संविधान के संवैधानिक मूल्यों की शपथ लेकर नवनियुक्त पदाधिकारियों को दिए मनोनयन पत्र

Image
देवास। अखिल भारत अनुसूचित जाति परिषद देवास द्वारा भारत रत्न डॉॅ. भीमराव अम्बेडकर को श्रद्धासुमन अर्पित कर संविधान के संवैधानिक मूल्यों के लिए शपथ ली तथा परिषद के नियुक्त पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र परिषद के प्रदेश संरक्षक डॉ. जे.एन. खाण्डेगर के मुख्य आतिथ्यमें सौंपे गए। कार्यक्रम में विशेष अतिथि जिला कार्यकारी अध्यक्ष कांगे्रस चंदरसिंह अमलावतिया तथा कांगे्रस सेवादल नगर अध्यक्ष राधाकिशन  सोलंकी थे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आत्माराम परिहार नेे की तथा संचालन राजेश चौहान ने किया। इस अवसर पर अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण की प्रशासनिक समिति में नियुक्त सदस्य प्रमोद सुमन एवं चिंटू घारू का स्वागत कर बाबा साहेब के प्रतिक चिन्ह भेंट किए गए। अतिथियों ने अपने उद्बोधन में अजा वर्ग के लिये लागू योजनाओं का लाभ गांव गांव तक पहुंचानेे और प्रचलित योजना की जानकारी अजा वर्ग के लोगों तक पहुंचाने एंव उनका लाभ दिलाने की बात कही। आपने कहा कि सरकारी नौकरी के बजाय स्वरोजगार की ओर युवाओं को आकर्षित किया जाए। इस संबंध में शासन द्वारा प्रशिक्षण आयोजित किए जाते है उसमें सम्मिलित होने, रोजगारोन्मुखी शिक्षा प्राप्त कर स्

वार्ड 21 में इंंजीनियर, ठेकेदार एवं पार्षद ने मिलकर किया लाखो का भ्रष्टाचार  !

Image
-विकास कार्य के नाम पर हुए भ्रष्टाचार की भौतिक सत्यापन की जाँच की मांग देवास। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन एवं सर्वसमाज विकास मंच ने संयुक्त रूप से देवास नगर निगम के अधिकारियो द्वारा लापरवाही एवं ठेकेदार को आर्थिक लाभ पहुंचाए जाने की जाँच की मांग को लेकर निगम आयुक्त संजना जैन के नाम उपायुक्त श्रीवास्तव से प्रतिनिधि मण्डल ने मिलकर ज्ञापन सौंपा। प्रदेश संगठन सचिव राजेश जैन एवं मंच संयोजक ईश्वरसिंह राजपूत ने बताया कि नगर पालिका देवास के अंतर्गत आने वाले वार्ड क्रमांक 21 की कालोनी ओम साई विहार, अनिल श्री नगर, गंगा नगर, बजरंग नगर, मिश्रीलाल नगर एक्स के अंदर पिछले 4 वर्ष के अंदर निगम द्वारा विकास किए गए, उस बीच ठेकेदारो को बिना कार्य करे राशि प्रदान की गई एवं लाखो रूपए का भ्रष्टाचार किया गया। जिससे निगम के संबंधित अधिकारी की लापरवाही नजर आती है। वार्ड के स्थानीय निवासी एवं हमारे एडव्होकेट द्वारा दिनांक 31.05.2019 एवं इसके पूर्व में भी जानकारी मांगी गई, परंतु निगम के अधिकारियो ने सूचना के अधिकार ने नियम को ताक पर रख दिया व जानकारी नही दी। इसलिए दोनो संगठन ने निगम से विकास कार्य के भौतिक

अरस्तु धुरंदर दादू को राजनीति मूर्ख समझती है

Image
- रामसिंह राजपूत   मोबा. नं. 9977066249 शपथ समारोह को हंसी का हवाई जहाज समझते है सत्ता सुंदरी के स्वयंवर में सुंदर सितारे सजाते है घट-घट भ्रष्ट, पग-पग रिष्वत पथ भ्रष्ट होके कु्रर, कुटील, कामी क्रोधी, कांटे ही कांटे बोके रक्षक बन भक्षक, महंगाई में मस्त समस्त होके मस्तिष्क में त्रासदी, अपराधि, बुद्धि, दुष्टी बनके सलाखो वाले सियासी शासकीय सत्ता संभालते है सत्ता सुंदरी के स्वयंवर में सुंदर सितारे सजाते है गिरगट जैसे रंग, लोमड़ी के प्रसंग, विचार में उतारके केकड़ो से कतरनी, चमगादढ़ो से चमचागिरी भी धारके कबूतर से गुटूर गू, दो मुहे कोबरे के जहर निकालके उल्लू से लक्ष्मी प्राप्त कर उंट से करवटें बदलकर  बुद्धि बल से बिरबल की बास पे खिचड़ी पकाते है सत्ता सुंदरी के स्वयंवर में सुंदर सितारे सजाते है बैठक में गठबंधन चोरो से छेड़ागाठन बंधाकर लोकतंत्र की हत्याकर ताज हेतु मुमताज मारकर पराये धन के परिधान धारकर कुरूक्षेत्र तैयारकर धमकती सांसे, रूकती धड़कने, कीर्तिमान बनाकर जन-गण-मन, वंदे मातरम भी दिखावे मंे गाते है सत्ता सुंदरी के स्वयंवर में सुंदर सितारे सजाते है अन्नदान, वस्त्रदान, स्वर्णदान से बड़ा है

अज्ञात वाहन से बाईक सवार घायल

टोककला।  गुरूवार को सुबह 10 बजे एबी रोड़ पर पिपल्या सड़क के पास अज्ञात वाहन ने बाईक सवार  को टक्कर मार दी। जिससे बाईक सवार घायल हो गया। प्राप्त जानकारी अनुसार कमल सिंह पिता गंगाराम निवासी कृष्ण देहरिया जिला आगर बाईक से बालगढ़, देवास जा रहे थे।तभी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे बाईक सवार घायल हो गये। सूचना पर सौ डायल ने घायल को जिला अस्पताल पहुचाया।

पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 22 नवंबर को की गई चोरी में तीन चोर गिरफ्तार , 5 .5 किलोग्राम चांदी की जब्त 

Image
खरगोन :- खरगोन जिले के अन्तर्गत आने वाले अवनी ग्राम निवासी मनोज पिता नरेन्द्र महाजन अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई थी वह उसके परिवार के साथ हैदराबाद गया था इसका मौका उठा कर चोरो ने उसकी दुकान ईशिका ज्वेलर्स से रात्रि में चोरो के द्वारा ताला तोड़ कर दुकान से चांदी की पायजप बिछोडी मंगलसूत्र ,चेन ,पोची, क्लिप , अंगुठी , सिक्के ,कान की बाली सहित करीब 5.5 किलोग्राम चांदी के जेवर चुरा के ले गए इसकी सूचना मनोज महाजन ने खरगोन पुलिस को एफआईआर दर्ज करवाई खरगोन पुलिस द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध क्रमाकं 583/19धारा 457, 380, भादवी का पंजिबन्द कर विवेचना में लिया। इस प्रकरण में पुलिस अधीक्षक सुनील पांडेय ने तत्काल टीम का गठन कर कार्यवाही का निर्देश दिये। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना प्रभारी डागुर द्वारा टीम बनाकर कार्यवाही शुरू की ।   मुखबीर के द्वारा पता लगा चोरो का  थाना प्रभारी डागुर ने बताया कि उन्ही करणराज सिंह जोधा को अपराध की विवेचना के दौरन मुखबीर की सूचना पर हमराही फोर्स के साथ बावड़ी बस स्टेंड पर एक व्यक्ति को पकड़ा, जिसके पास चाँदी का समान बरामद हुआ । पुलिस

पूण्यतिथि पर स्कूली बच्चों को गणवेश वितरण

रोहित सोलंकी टोककला। शा. मा.वि. सिन्दनी  वि. खं.टोंक खुर्द देवास के प्रधान अध्यापक शिव नारायणसिंह मौर्य ने अपने गृह ग्राम पाड़ियादेह खातेगांव कि शा.प्राथमिक एवं शास. माध्यमिक शाला में अध्ययनरत 80 बालिकाओं को राजकुमारी मौर्य कि प्रथम पुण्य तिथी पर गणवेश वितरण किया गणवेश वितरण विधायक श्री आशीष शर्मा, विरेंद्र राजावत नरेन्द्रसिंह राजावत एवं मौर्य  के ज्येष्ट भ्राता ठा. गोविन्दनारायणसिं मौर्य    द्वारा किया गया। आभार संस्था प्रधान जितेन्द्र सिंह शेखावत ने माना।

पनडुब्बी मोटर सहित विधुत तार चोरी

रोहित सोलंकी  ------------------------------------------------------------------------ टोककला। टोककला में टोक खुर्द रोड़ पर शुक्रवार रात टोक खुर्द रोड़ पर किसान ईश्वर लाल चौधरी की रोड़ किनारे तालाब है। खेत में पलेवा करने के लिए तालाब में पनडुब्बी थी। रात को अज्ञात चोर तालाब में से पनडुब्बी, विधुत तार, सहित स्टार्टर चोरी कर ले गये। ईश्वर लाल चौधरी के अनुसार लगभग पन्द्रह हजार का सामान चोरी हो गया। इश्वरलाल ने बताया कि इस तालाब से पिछले वर्षों में तीसरबार सिचाई सामान चोरी हुआ परंतु अब तक किसी भी चोरी के मामले में पुलिस खुलासा नहीं कर पाई। गौरतलब है कि पिछले एका पखवाड़े से क्षैत्र में लगातार चोरी की वारदात हो रही।

विगत दिनों से चल रहा वयस्क पुत्रो का धरना प्रदर्शन, ऊर्जा मंत्री से मुलाकात की मान्धाता विधायक ने 

Image
जल्द ही इस समस्या का निराकरण किया जाएगा-  ऊर्जा मंत्री    दोगालिया:- विगत दिनों से श्री सिंगाजी ताप परियोजना से प्रभावित किसानों के वयस्क पुत्रो को नोकरी देने के लिए धरना प्रदर्शन चल रहा है अब उनका धरना प्रदर्शन भूख हड़ताल पर उतर आया भूख हड़ताल को करीब चार दिन हो गए जिससे उनकी तबियत खराब होने लगी है पिछले दिनों विधायक उनके धरना प्रदर्शन पर पहुचे थे और उहोंने वयस्क पुत्रो को उनका हक दिलाने की बात कही थी उसी को लेकर मान्धाता विधायक ने ऊर्जा मंत्री से मुलाकात के दौरान स्पष्ट रूप से कहा कि परियोजना प्रभावित बेरोजगार युवकों को उनका हक मिलना चाहिए। ऊर्जा सचिव मोहम्मद सुलेमान ने कहा कि जरूर इनका अधिकार मिलना चाहिए। इसके लिए में दो चार दिन में टीम को भेजता हूँ ओर जाँच कर आता हूं की ऐसे कितने बेरोजगार युवक है विधायक ने ऊर्जा सचिव को बताया कि आपको 3000 बेरोजगारो की जानकारी मिली है वह जानकारी गलत है इस परियोजना में सिर्फ 480 परिवार प्रभावित है इन परिवारो में से एक एक सदस्य को नोकरी देने की बात कही थी पर 480 परिवारों में से सिर्फ 40 बेरोजगार युवकों को नोकरी मिली है ऊर्जा सचिव ने कहा मुझे पता नही था

स्वास्थ्य मिशन परीक्षण शिविर से वर्ध महिलाओं का हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

Image
खंडवा:- राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत स्थानीय सीड संस्था के द्वारा खंडवा में ओल्ड एज होम में स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर के आयोजन में 22 वर्द्ध महिलाओं की  जाँच की गई। तथा उन्हें उपचारित भी किया गया। वर्द्ध महिलाओं की जाँच में रक्तचाप, मधुमेह का परीक्षण किया गया। तथा उन्हें दवाइया भी प्रदान की गई। साथ ही वर्द्ध महिलाओं को शॉल व श्रीफल भेंटकर सम्मनित भी किया गया। शिविर आयोजन में डॉ संजय इंगले मनोरोग चिकित्सक व उनकी टीम तथा नर्सिंग छात्र मौजूद रहे।

दिव्यांग बच्चों की जनपद शिक्षा केंद्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता की गई आयोजित

Image
रोहित सोलंकी टोकखुर्द। दिव्यांग  बच्चों की जनपद शिक्षा केंद्र स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता जनपद शिक्षा केंद्र टोंकखुर्द पर आयोजित की गई जिस में उपस्थित सभी दिव्यांग छात्र छात्राओं ने भाग लिया प्रतियोगिताओं में खेलकूद प्रतियोगिता दौड़ प्रतियोगिता रस्सी कूद, लंबी कूद, ऊंचीकूद, चित्रकला प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता आदि संपन्न हुई तत्पश्चात बीआरसीसी हेमंत कानूनगो, बीजीसी कमल सिंह टांक,बीएससी मनोज बैरागी, बीएसी राम लखन चौहान,बीएसी सुरेश चौधरी ,सीएसी दिनेश व्यास,एम आय एस राजकुमार उपाध्याय ,एमआरसी  उषा जायसवाल, द्वारा बच्चों को प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर चयन होने वाले बच्चों को प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार समारोह पूर्वक वितरण किया गया।

नगर निगम ने बस स्टेण्ड पर चालू शौचालय को किया बंद, नेशनल यूनिटी ग्रुप ने की शीघ्र शौचालय चालू करने की मांग 

Image
देवास। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण में शहर को नंबर 1 पर लाने के लिए जोर-शोर से साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है। निगम ने प्रशंसनीय कार्य करते हुए बस स्टेण्ड की भी कायाकल्प कर दिया है। चहुंओर साफ-सफाई के साथ दीवारो पर रंगरोगन कर आकर्षक चित्रकला बनाई गई। एक ओर तो नगर निगम स्वच्छता में कोई कमी नही छोड़ रहा है। लेकिन वही एक ओर बस स्टेण्ड में स्थित पुरूष शौचालय को पतरे से बंद कर दिया है। जिसके कारण यात्री एवं व्यापारियो को शौच करने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जिससे पास के शौचालय पर भीड़ जमा हो रही है। नेशनल यूनिटी ग्रुप संस्थापक एवं समाजसेवी अनिलसिंह ठाकुर ने इस संबंध में निगम आयुक्त से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि कुछ समय के लिए शौचालय को बंद किया गया है। अभी हमारे पास इस शौचालय के मरम्मतिकरण का बजट नही है, जैसे ही बजट आएगा वैसे ही इसे पुन: चालू कर दिया जाएगा। श्री ठाकुर ने बताया कि निगम द्वारा करोड़ो रूपए खर्च कर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए विभिन्न जगहो पर शौचालयो का निर्माण किया जा रहा है, लेकिन बस स्टेण्ड जैसे व्यवस्ततम क्षेत्र में जो शौचालय चालू है उस पर पतरे क