Posts

संविदा, आउटसोर्स कर्मियो को बेहतर सुविधा एवं विद्युत दुर्घटनाएं रोकने हेतु संकल्पित कम्पनी

Image
देवास।   मप्र विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक की विद्युत कर्मियो की समस्याओ को लेकर 16 सूत्रीय मांग पत्र पर कम्पनी के मुख्य महाप्रबंधक अतिरिक्त कलेक्टर संतोष टेगौर के साथ कम्पनी सभागार में सम्पन्न हुई। संयुक्त सचिव तरूण उपाध्याय भी उपस्थित थे। विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन इंटक के रिजनल सेके्रटरी शहर जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष मकसूद पठान ने बताया कि बैठक में फेडरेशन के साथ नियमित बैठक आयोजित करना, कर्मचारियो से संबंधित आदेशो की प्रति फेडरेशन को उपलब्ध करवाना, राष्ट्रीय त्यौहारो पर किए जा रहे भुगतान में किए जा रहे भेदभाव का 15 दिवस में निराकरण, 300 दिवस अवकाश नगदीकरण के आदेश, ओव्हर हेड परीक्षा उत्तीर्ण आउटसोर्स कर्मचारी को कुशल श्रमिक के वेतन का भुगतान करना, संविदा एवं आउटसोर्स कर्मचारियो को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के साथ विद्युत दुर्घटनाओ को पूर्ण रूपेण समाप्त करने हेतु कम्पनी प्रशासन कटिबद्ध है। इसी के साथ विद्युत दुर्घटनाओ के लिए जिम्मेदार दोषियो के विरूद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही की जा रही है। सुरक्षा साधनो को लेकर हर महीने होने वाली मासिक कीट परेड का कड़ाई से पालन करवाया जाए

रामदयाल जी महाराज का मंगल प्रवेश 30 नवंबर को

Image
-रामस्नेही समुदाय पीठाधीश्वर की पधरावणी एवं सत्संग का घर-घर जाकर दिया निमंत्रण देवास। रामद्वारा में महाप्रभु स्वामी रामचरण प्राकट्य त्रिशताब्दी 2020 के अंतर्गत जगद्गुरू अंतर्राष्ट्रीय श्री रामस्नेही सम्प्रदाय शाहपुरा पीठाधीश्वर स्वामीजी श्री 1008 श्रीश्री रामदयाल जी महाराज के भव्य सत्संग का आयोजन 30 नवंबर से 5 दिसंबर तक होना है। आयोजन को लेकर रामद्वारा में संत श्री रामनारायण महाराज के सानिध्य में सम्पूर्ण तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। रामद्वारा सत्संग समिति प्रभारी लोकेश विजयवर्गीय ने बताया कि परमपूज्य आचार्य श्रीजी की पावन पधरावणी 30 नवंबर को प्रात: 9 बजे श्री खेड़ापति हनुमान मंदिर से प्रारंभ होकर छत्र चंवर घोड़े, बैण्ड-बाजे, भजन मण्डली एवं पूर्ण शाही लवाजमो के साथ नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए रामद्वारा पहुंचेगी। नगर के समस्त धर्मप्रेमी जनता को रामस्नेही सम्प्रदाय के महंत श्री रामनारायण महाराज के सानिध्य में सभी समाजजनो की ओर से घरो-घर, दुकान-दुकान एवं राहगिरो को रोकर आत्मीय भावभरा निमंत्रण पत्र दिया एवं निकलने वाली पधरावणी के स्वागत की अपील की। इस अवसर पर माँ चामुण्डा सेवा समिति

बीएनपी द्वारा दिव्यांगजनों को नि:शुल्क सहायक उपकरण उपलब्ध कराने हेतु परीक्षण शिविर 30 को 

देवास। बैंक नोट प्रेस द्वारा कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व (सीएसआर) के अंतर्गत देवास जिले के दिव्यांगजनो के लिए नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम का आयोजन  किया जा रहा है। बीएनपी के सीएसआर कार्यक्रम प्रभारी संजय भावसार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम, कानपुर की उज्जैन स्थित उत्पादन इकाई और जिला प्रशासन के सहयोग से यह कार्यक्रम हो रहा है। श्री भावसार ने बताया कि बीएनपी के मुख्य महाप्रबंधक राजेश बंसल के निर्देशों के अनुरूप दिनांक 30 नवंबर को देवास के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय परिसर में कार्यक्रम के पहले चरण में दिव्यांगजनों के लिए परीक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। उनकी दिव्यांगता के परीक्षण पश्चात उनके अनुकूल सहायक उपकरणों को चिन्हित कर दिसंबर माह में इन उपकरणों का  वितरण किया जाएगा। देवास के समस्त दिव्यांगजन से अपील की है कि समस्त दस्तावेजों के साथ शिविर में उपस्थित होकर अवसर का लाभ उठाएं।

राज्य आनंद संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन

Image
देवास। पायोयिन पब्लिक स्कूल मुखर्जी नगर देवास में राज्य आनंद संस्थान द्वारा विद्यार्थियों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित अतिथि डॉ. समीरा नईम जिला कार्यक्रम अधिकारी, समन्वयक विक्रांत द्विवेदी, गगन अवस्थी कोटिल्या संस्थान इंदौर, दीपक पोरवाल,  आशीषसिंह, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते एवं स्कूल संचालकगण द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। उद्बोधन में विद्यार्थियों को आनंद का कार्य बताते हुए उन्हें तनाव मुक्त रहने के तरीके बताए गए। अपनी समस्याएं दूसरों को बताना, दूसरों की मदद करना, मित्रों का सहयोग करना, प्रत्येक समस्या से निपटने के लिए तैयार रहना सिखाया गया । स्वयं को जानना तथा दूसरों की मदद करकेे आनंद का अनुभव करना, तनाव मुक्त रहना सिखाया गया। अंत में आभार विद्यालय की प्राचार्य ने माना।

चिमनाबाई की छात्रा कुं. अंजली ठाकुर ने ओपन कराते प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक 

Image
देवास। संस्था महात्मा द्वारा आयोजित जिला स्तरीय ओपन कराते प्रतियोगिता में सफलता प्राप्त करने वाली शासकीय महारानी चीमनाबाई उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की कक्षा 9वी की छात्रा कुं. अंजली ठाकुर ने प्रतियोगिता में भाग लेकर ऑवर आल चैम्पियन गल्र्स केटेगरी में स्वर्ण पदक जीता। छात्रा की इस उपलब्धि पर चिमानाबाई विद्यालय प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारी एफ. बी. मानेकर के मुख्य उपस्थिति में संस्था महात्मा संचालक मण्डल सदस्य सहज सरकार, अभिमन्यु यादव,वर्षा नेगी, विवेक बजारे कराते कोच, विद्यालय शिक्षक आदेश निगम, सुनीता खाबिया, रागिनी व्यास, आतिश कनासिया, गिरीश चोरे द्वारा विद्यालय परिसर में सम्मानित किया एवं सभी बालिकाओं को आत्मरक्षा हेतु कीरते कोचिंग प्राप्त करने सहित अपने व्यक्तित्व विकास की बात कही। जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताएं ओपन मंच के रूप में आयोजित करवाए जाने पर संस्था महात्मा संचालक मण्डल एवं कराते कोच विवेक सर का आभार माना।

बालश्रम के सम्बंध में जागरूक किया 

  हरसूद:- देखा जाता है  होटलो पर कम उम्र के बच्चे कार्य कर रहे होते है थोड़ी सी पैसो की लालच में बच्चे अपने खेलने कूदने की उम्र में काम करने लग जाते है बाल श्रम को देखते हुए हरसूद ब्लॉक की छनेरा में बालश्रम उन्मूलन की कार्यवाही की गई। इस कार्यवाही में श्रम विभाग से श्रम निरीक्षक अमित कुमार डोडवे, खुशबू मण्डलोई तथा महिला बाल विकास हरसूद से पर्यवेक्षक रमा डोगरे ने कार्यवाही के दौरान नगर के प्रमुख सस्थानों व होटलों पर बच्चों से काम नही कराने की समझाइश दी। और कुछ सस्थानों पर जैसे साई स्वीट , सोनी चाट भंडार, संत सिंगाजी होटल पर बाल श्रमिक प्रतिबंधित स्टीकर चस्पा किए गए। साथ ही नियोजनो को बालश्रम अधिनियम 1986 का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए कार्यवाही के दौरन कोई बच्चे कार्य पर नही पाया गया।

शुद्ध के लिए युद्ध स्कूल व कॉलेज में मिलावटखोरी के प्रति जागरूकता के लिए होगी प्रतियोगिता 

Image
खंडवा:- खाने पीने से लेकर हर वस्तु में मिलावट आने लगी है जिससे जो प्रोटीन मिलना चाहिए वो बराबर मात्रा में मिल नही पाता जिससे कई बीमारियों का सामना करना पड़ता है मिलावट को लेकर लोक स्वास्थ व परिवार कल्याण मंत्री तुलसीराम सिलावट ने खाद्य व औषधी प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि प्रदेश में शुद्ध के  प्रति युद्ध अभियान में मिलावटखोरों के खिलाफ सख्त करवाई निरतंर रखे उन्होंने कहा कि स्वस्थ प्रदेश की परिकल्पना को साकार करने के लिए विगत 19 जुलाई से शुद्ध के लिया युद्ध अभियान शुरू किया गया है जन सामान्य को जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के साथ अन्य प्रचार माध्यमों का उपयोग भी किया जाए। युवाओं को जागरूक करने के लिए स्कूल व कॉलेजो में विद्यार्थियों की प्रतियोगिता आयोजित करें जिससे मिलावट के प्रति जागरूकता आए जिससे हर वर्ग शुद्ध वस्तुओ का उपयोग करे और बीमारियों से दूर रहे ।

जन कल्याण योजना का लाभ लेते ग्रामीणजन

Image
गुजंली:- खण्डवा जिले के ग्राम गुंजली में जन जागरूकता का काम करने वाली बाल ग्राम विकास समिति द्वारा सरकारी लाभकारी योजनाओं का लाभ बताने का काम भी किया जा रहा है साथ ही आम जनो के आयुष्मान कार्ड भी बनाये गए उपस्थित समाजसेवी विशाल राण्डवा ने बताया कि ग्राम में पिछड़े व वंचित वर्गों के बीच जाकर उन्हें जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में बताया गया और  समिति के द्वारा पांच द्विवसीय केम्प लगाया गया शुभम चौहान के सहयोग से कम्प्यूटर के माध्यम से 245 ग्रामीण जनो के आयुष्मान कार्ड बनाये गए इस   बीच ग्रामीण जनो का भी सहयोग मिला और सेवा भाव के रूप से शुभम दोगाया,प्रवीण दोगाया,धर्मेंद्र मलगाया,सुनील,टिंकू खारिया,आदि युवा उपस्थित रहे।

आर्गन डोनेशन,स्वास्थ्य व दोडने के प्रति जागरूकता के लिए आयरन मेन प्रवीण सपकाल व आयरन लेडी नित्यासिंह देवास मे दौड़े

Image
माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी का लिया आशीर्वाद देवास। आयरन मेन के नाम से चर्चित मेराथन रनर प्रवीण सपकाल व आयरन लेडीरनर नित्या सिंह इंदौर से भोपाल तक दोडेंगे । देवास मे 27 नवंम्बर  को कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम दोड़ प्रारंभ की व साथ देवास से संजय जाटव,रमाकान्त पटेल व किशोर सोलंकी की टीम साथ मे दौड़ी । प्रवीण सकपाल व आयरन लेडी रनर नित्या सिंह ने टेकरी पर जाकर माँ चामुण्डा एवं माँ तुलजा भवानी का आशीर्वाद प्राप्त किया। उनका उद्देश्य आर्गन डोनेशन के प्रति जागरुकता बढाना है व दौडऩे के प्रति लोगो को जागरूक करने व भोपाल मे 1 दिसंबर को होने वाली रन भोपाल रन से लोगो को जोडना भी है। इसकी शुरुआत 27 नवंबर को  देवास के कुशाभाउ ठाकरे स्टेडियम  से दोड शुरू हुई रास्ते मे देवास शहर मे कई जगह स्वास्थ्य,आर्गन डोनेशन व दोडने के प्रति लोगो को जागरूक किया । वे देवास, सोनकच्छ,आष्टा व सिहोर होते हुए 30 नवंबर को भोपाल पहुंचेंगे। नित्यासिंह ने बताया की वे बंगलोर मे हुई 24 घंटे दोड़ में भी शामिल हुई है व प्रवीण सपकाल ने बताया कि रोज 40 - 50 कि.मी. तक दौडेगे। इस दौरान 5 दिन मे वो 200 कि.मी. का सफर पूरा कर लेंगे। उ

1 दिसम्बर को कैलादेवी मंदिर स्थापना दिवस पर रामजन्म भूमि पर बनने वाले रामलला के मंदिर निर्माण के पूर्व देवास में ऐतिहासिक आयोजन

दो करोड़ इक्कावन लाख से अधिक रामनाम का अभिषेक देवास। भक्तों की आस्था का प्रमुख केन्द्र माँँ कैलादेवी मंदिर परिसर में स्थापित संकटमोचक सिद्ध हनुमान मंदिर में विगत 2 वर्षो सेे चल रहे 108 राम नाम की पर्ची के अनुष्ठान में प्रभु राम के प्रति अपार आस्था का प्रत्यक्ष प्रमाण दो करोड इक्कावन लाख से अधिक राम नाम लिखी गई पर्चियो का संग्रह हैै जिसका दर्शन मनोरथकारी होगा। माँ कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट के संस्थापक समाजसेवी मन्नुलाल गर्ग ने बताया कि विगत वर्षो से अयोध्या में रामलला के मंदिर निर्र्माण हेतु अदालत में चल रहे केस का फैसला हमारी आस्था के पक्ष में इस संकल्प के साथ मंदिर परिसर में प्रतिष्ठित भगवान हनुमानजी के मंदिर में एक पर्ची में 108 राम नाम की अर्र्जी समर्पित करने के इस अनुष्ठान में देवास सहित बाहर से पधारे लाखों दर्शनार्थियों ने हिस्सा लिया। राम नाम की पर्ची में संग्रहित दो करोड इक्कावन लाख से अधिक राम नाम का यह बड़ा संग्रह राम नाम की बैंक के रूप में भक्तों के दर्शनार्थ स्थापित हो इस श्रद्धा भाव के साथ राम जन्म भूमि पर मंदिर निर्माण के उपलक्ष्य में एवं माँ कैलादेवी मंदिर स्थापना के 25 वें

30 नवम्बर तक प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों की समस्याओं हल नहीं हुआ तो लौटाएंगे आवंटन पत्र सुनवाई नहीं होने पर करेंगे भूख हड़ताल

Image
देवास। शहर ब्लाक कांगे्रस कमेटी के ब्लाक अध्यक्ष दीपेश कानूनगो ने चाणक्यपुरी स्थित प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों  की समस्याओं के लिए निगम आयुक्त को ज्ञापन दिया था। दीपेश कानूनगो ने 27 नवम्बर को पुन: चाणक्यपुरी स्थित आवास योजना के हितग्राहियों से मुलाकात की लेकिन उन लोगों की मूलभूत पीने का पानी, सड़क, साफ सफाई आदि में कोई सुधार नहीं किया गया है। कानूनगो ने बताया कि 30 नवम्बर शनिवार तक अगर इन लोगों की समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है इन सभी लोगों के द्वारा आवंटन पत्र वापस किए जाएंगे तथा नगर निगम से जमा राशि वापस की जाने की मांग की जाएगी। क्योंकि नगर निगम प्रशासन ने मकानों का आवंटन तो कर दिया है लेकिन वहा पर मूलभूत समस्याओं का अभाव है ऐसे में यहां रहना नर्क में रहने के बराबर है। कानूनगो ने बताया कि अगर इसके बाद भी सुनवाई नहीं होती है तो मेरे एवं रहवासियों द्वारा भूख हड़ताल की जाएगी। इस अवसर पर अखिलेश मल्होत्रा, विश्राम मीणा, रवि बालोदिया,सुमित गुप्ता, अब्बू भाई एवं बड़ी संख्या में रहवासी उपस्थित थे।